सोमवार की शाम मौसम में अचानक बदलाव के कारण तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया लेकिन तेज आंधी के वजह से कहीं बिजली के खंभे गिरे तो कहीं पेड़ टुटकर हाई वोल्टेज तार पर गिर गए। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में 17 घंटे बिजली सप्लाई बाधित रही। बिजली न होने की वजह से रोजमर्रा के कार्यों में उपयोग होने वाली जरूरी उपकरणों का उपयोग नहीं करने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Gorakhpur - सत्रह घंटे बिजली कटने से ग्रामीणों का पानी के लिए हुआ बुरा हाल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
भारतीय जनता पार्टी मंडल सलकनपुर की नई कार्यकारिणी का शुक्रवार को ऐलान किया गया था जिसके बाद मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक रमाकांत भार्गव ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शाहगंज विधायक निवास पर बुलाया। यहां, मंडल अध्यक्ष बनवीर चंद्रवंशी सहित सभी पदाधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। सलकनपुर मंडल के अध्यक्ष बनवीर चंद्रवंशी ने विधायक रमाकांत भार्गव का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सफा पहनाकर और बड़ी माला से सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक रमाकांत भार्गव ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है हमें ईमानदारी और निष्ठा से संगठित होकर काम करना होगा।
हाथरस के कोतवाली चन्दपा क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। यहां सवारियों से भरी एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर खाई में पलट गई। कार के खाई में गिरने से कार सवारों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बाहर निकाला और सभी को अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को कलवारी सर्किल क्षेत्र के नगर थाना के सामने महिला सुरक्षा के उद्देश्य से पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया। इस पिंक बूथ का उद्घाटन नगर पंचायत नगर बाजार की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने फीता काटकर किया। नीलम सिंह ने कहा कि यह पिंक बूथ महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस बूथ पर केवल महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी ताकि महिलाएं बिना किसी संकोच के अपनी शिकायत दर्ज कर सकें। क्षेत्राधिकारी कलवारी, प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने महिलाओं को इस बूथ का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया और इसे महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण के लिए एक अहम कदम बताया।
झांसी के प्रेमनगर नगरा क्षेत्र, रेलवे कॉलोनी अंबेडकर मार्ग पर हज़रत गैस वाले बाबा राहतुल्लाह अलैह के 30वें उर्स के मौके पर लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर शेखू भाई, गुलरेज भाई, खान, शाकिर कुरैशी, मुबीन खान, इनायत मुजाविर, मो. शादाब खान (लईक भाई) सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हुए भोजन वितरित किया गया।
गोरखपुर से बस्ती की ओर सरिया ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को मंगलवार को चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया। ये ट्रैक्टर अंकुर उद्योग लिमिटेड, गीडा सहजनवां, गोरखपुर से बस्ती जा रहे थे और इनका व्यवसायिक उपयोग प्राइवेट नंबर पर किया जा रहा था। शासन को राजस्व नुकसान और आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इन ट्रैक्टरों को थाना नगर के फुटहिया चौकी में रोका गया है। प्रत्येक वाहन पर लगभग ₹70,000 का जुर्माना लगाया गया है। प्रशासन ने सभी वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे प्राइवेट वाहनों का व्यवसायिक कार्यों में इस्तेमाल न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
झांसी मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सुरक्षित और सुगम ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए झाँसी मंडल के स्टेशनों पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली लगाई जा रही है। इसी कड़ी में उदयपुरा-टीकमगढ़ खंड पर LPGCL साइडिंग को जोड़ने के लिए नया 'ईआई स्टेशन (LPGCL केबिन)' तैयार किया गया। इसका निर्माण कार्य पूरा कर 6 मई 2025 को दोपहर 3 बजे इसे सफलतापूर्वक शुरू कर दिया गया। यह EI प्रणाली 32 रूट की क्षमता से लैस है। साथ ही, LPGCL केबिन को उदयपुरा और टीकमगढ़ स्टेशनों से जोड़ने के लिए डेलट्रॉन मेक UFSBI ब्लॉक प्रणाली भी कमीशन की गई है।
आज झांसी स्टेशन के यात्री शेड में ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम की झांसी यूनिट की ओर से यात्रियों के बीच मुफ्त में भोजन वितरित किया गया। इस सेवा कार्य में मुफ्ती इमरान नदवी, अयाज भाई, मोहम्मद अकील अहमद, राजकुमार राव, हाजी मुजाहिद, सैफ अली खान, मोहम्मद रजम, मोहम्मद इलियास अली, अयाज खान, सामी भाई, सलीम भाई और अफजल खान समेत कई लोग शामिल रहे। फोरम के इस प्रयास की यात्रियों और स्थानीय लोगों ने सराहना की।
अमेठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी की भरमार है जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। शौचालयों में दुर्गंध फैली हुई है, टोंटियां टूटी हैं और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। गंदगी और अव्यवस्थाओं के कारण अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जल्द सुधार की मांग की है।
गाजीपुर के भुडकुंडा कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में 18 मार्च को विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के पति दीपक राम को मंगलवार शाम 4 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दीपक को जखनियां रेलवे स्टेशन के बाहर से पकड़ा गया। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि मृतका का शव 18 मार्च को घर के अंदर संदिग्ध हालात में मिला था और परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था।
धनबाद जिले के कालूबथान ओपी थाना क्षेत्र के संगामहल जंगल में अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। केलियासोल सीओ के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में जंगल के कुआं जैसे अवैध मुहानों से कोयला निकालने की पुष्टि हुई। इस दौरान एक पंप मशीन, 50 से 60 बोरे कोयला और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। कार्रवाई के बाद अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के समय ईसीएल की सिक्योरिटी टीम, CISF और कालूबथान पुलिस भी मौजूद रही।