खजनी के बरी बंदुआरी गांव में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु रथ, हाथी, घोड़े और बैंड-बाजे के साथ जयकारे लगाते हुए क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माता कोटही मंदिर परिसर से पवित्र जल भरकर सभी पुनः कथा स्थल पर लौटे। इस यात्रा में अयोध्या से आए कथा व्यास अखिलेशानंद जी महाराज के नेतृत्व में मुख्य यजमान विष्णु देव त्रिपाठी, कंचन देवी त्रिपाठी सहित दर्जनों श्रद्धालु शामिल हुए।

Gorakhpur: श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
देर रात 11:30 बजे गौरीगंज मुख्यालय जेठू मवई स्थित माता मवाई धाम के पास ,जहां चैत्र नवरात्रि में दर्शन करने आए संत महात्मा को दबंगों ने जमकर पीटा. दबंगों ने संत से उसके पैसे भी छीन लिए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची 112 पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। संत महात्मा की स्थिति गंभीर देखते हुए ग्रामीणों ने संत को जिला गौरीगंज अस्पताल पहुँचाया, जहां संत का ईलाज चल रहा है. सूचना के बाद भी गौरीगंज पुलिस ने अभी तक मामले का संज्ञान नहीं लिया है व दबंगों पर अभी तक कोई कार्यवाही भी नहीं की है।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक में तरकुलही देवी चौराहे पर महिलाओं ने देशी शराब की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं लाठी, डंडे और झाड़ू लेकर पहुंचीं और नारेबाजी की। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर दुकान दोबारा खुली तो वे विरोध करेंगी। उनका आरोप है कि दुकान के पास स्कूल और मंदिर हैं, जिससे शराब पीने वाले राहगीर छेड़छाड़ करते हैं। यहां दो लोगों की जान भी जा चुकी है, और सड़क पर शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। प्रदर्शन के दौरान जवाहिर चौराहन, मनजीत जायसवाल, कन्हैया पासवान, त्रिलोकी निषाद, परवंश निषाद और कई अन्य लोग मौजूद थे।
सुलतानपुर में ईद-उल-फितर त्यौहार पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने पुलिस बल के साथ सुलतानपुर के विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदो तथा मुख्य मार्गों/आवागमन के रास्तों पर भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगातार सतर्क/मुस्तैद रहकर ड्यूटी सम्पादित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। इस मौके पर एएसपी अखंड प्रताप सिंह और एडीएम सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।
कादीपुर में रमजान के बाद आज ईद के खास मौके पर सुबह 8 बजे से ही कादीपुर नगर क्षेत्र की ईदगाह में नमाजियों का जमावड़ा लगने लगा। सुबह 8:30 बजे मौलाना मोहम्मद सईद अंसारी ने सभी नमाजियों को ईद की नमाज पढ़ाई। इस दौरान मदरसा इस्लामिया के मैनेजर और समाजसेवी अब्दुल हक समेत हजारों लोगों ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
झांसी प्रेमनगर नगरा ईद की नमाज अदा की गई. माहे रमजान के रोजे रखने,नमाज पढ़ने और तरावीह व तिलावत कुरान ए पाक की उजरत यानी मेहनताने के रूप में मनाई गई ईद-उल-फितर के मौके पर सभी मुस्लिम भाई- बहन और सभी समुदाय के लोगों गले मिले और सबको ईद मुबारक की बधाई दी. प्रेमनगर ईदगाह पर हाफिज हसनैन रहमानी ने नमाज अदा कराई, कारी मसीहउद्दीन ने इस त्यौहार की अहमियत बयान की और मुल्क व कौम की खुशहाली की दुआएं की गई।
राजधानी की सब्जी मंडी स्थित जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। मौलाना शमीम साहब ने नमाज पढ़ाई। नमाज के बाद देश की तरक्की, अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई। नमाज खत्म होने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आला अधिकारी और भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की और ईद की खुशियां मनाईं।
अंबेडकर नगर जिले में मनोरंजन का एक नया केंद्र खुल गया है। चैत्र नवरात्र के अवसर पर पिपरी सैदपुर (बरियावन बाजार के पास) में हंगामा वाटर वर्ल्ड का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पानी में मस्ती का आनंद लिया। अब अंबेडकर नगर के लोगों को लखनऊ जैसे बड़े शहरों की तरह रोमांचक वाटर पार्क का मजा अपने जिले में ही मिलेगा। यह वाटर पार्क अकबरपुर-बसखारी रोड पर बरियावन बाजार से कुछ ही दूरी पर स्थित है और मुख्य हाईवे से सिर्फ 200 मीटर अंदर पिपरी सैदपुर गांव में बना है।
सोमवार को अकीदत के साथ ईदगाहों,मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। रोजेदारों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इटियाथोक कस्बा के बाबागंज रोड स्थित ईदगाह पर बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। परसिया बहोरीपुर, नौशहरा, बसंतपुर राजा, भवानीपुर कला, हिंंदू नगरखास, पूरेबसालत, वरडाण्ड,सरकांड, मकदूमपुरवा, निशारूपुर, करमडीह, मदारनगर, बेलभरिया, एकडंगा, बैजपुर, धर्मेई, रैगांव, कुकुरिहा, निर्वाहनजोत, पारासराय सहित पूरे क्षेत्र में ईद की नमाज के बाद रोजेदारों की भारी भीड़ रही। स्थानीय प्रशासन अलर्ट रहा।
औरैया में ईद के मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने औरैया में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। SP ने इस दौरान ड्यूटी को भी परखा साथ ही ईद की बधाई दी।
ईद उल फितर के मौके पर सोमवार को कस्बे से लेकर ग्रामीण अंचलों में स्थित ईदगाह और मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज पढ़ी गई। इसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर मुस्लिमों ने ईद उल फितर की मुबारकबाद दी ईद उल फितर के मौके पर नमाज पढ़ने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पहले ही ईदगाह व मस्जिदों में पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ईदगाह व मस्जिदों के आसपास पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गश्त करते रहे। देश में अमन चैन कायम रखने के लिए ईदगाह में पहुंचे नमाजियों ने दुआ की। बच्चों में त्योहार को लेकर खासा उत्साह दिखा। बच्चे पिता के साथ ईदगाह पहुंचे।