Back
Gonda271202blurImage

Gonda: अकीदत के साथ अदा की गई ईद की नमाज, प्रशासन रहा अलर्ट

NAGESHWER NATH SINGH
Mar 31, 2025 05:32:16
Itia Thok, Uttar Pradesh

सोमवार को अकीदत के साथ ईदगाहों,मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। रोजेदारों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इटियाथोक कस्बा के बाबागंज रोड स्थित ईदगाह पर बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। परसिया बहोरीपुर, नौशहरा, बसंतपुर राजा, भवानीपुर कला, हिंंदू नगरखास, पूरेबसालत, वरडाण्ड,सरकांड, मकदूमपुरवा, निशारूपुर, करमडीह, मदारनगर, बेलभरिया, एकडंगा, बैजपुर, धर्मेई, रैगांव, कुकुरिहा, निर्वाहनजोत, पारासराय सहित पूरे क्षेत्र में ईद की नमाज के बाद रोजेदारों की भारी भीड़ रही। स्थानीय प्रशासन अलर्ट रहा।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|