Back
Sunil Rathour
Sultanpur228151blurImage

Sultanpur: ईद के त्यौहार पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया क्षेत्र भ्रमण, लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

Sunil RathourSunil RathourMar 31, 2025 06:15:21
Kurebhar, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर में ईद-उल-फितर त्यौहार पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने पुलिस बल के साथ सुलतानपुर के विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदो तथा मुख्य मार्गों/आवागमन के रास्तों पर भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगातार सतर्क/मुस्तैद रहकर ड्यूटी सम्पादित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। इस मौके पर एएसपी अखंड प्रताप सिंह और एडीएम सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।

1
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - मेडिकल कॉलेज में डॉ. अमोल रिबेलों ने कुल्हाप्रत्यारोपन कर रचा इतिहास

Sunil RathourSunil RathourMar 29, 2025 12:31:03
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर। जनपद सुलतानपुर के सरकारी स्वास्थ्य सेवा के इतिहास में 60 साल के अंतराल पर पहली बार ओर्थोपाएडिक सर्जन डॉ अमोल रिबेलो ने यहाँ पर सम्पुर्ण हिप रिप्लेसमेंट कर इतिहास रच दिया। वही डॉ. अमोल रेबेलो एसोसिएट प्रो. स्वशासी मेडिकल कॉलेज के आर्थो सर्जन ने किया। सम्पूर्ण हिप रिप्लेसमेंट (टीएचआर) का सफल ऑपरेशन स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज मे आयुष्मान कार्ड धारक जगन्नाथ निवासी मकदूमपुर कादीपुर का हिप रिप्लेसमेंट का सफलतापूर्वक हुआ है। जो जनपद में प्रशंसा का विषय बना हुआ है।

1
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - हैलो चैंप्स स्कूल में ग्रेजुएशन-डे समारोह हुआ संपन्न

Sunil RathourSunil RathourMar 29, 2025 11:10:43
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सिविल लाइन्स स्थित हैलो चैंप्स स्कूल में ग्रेजुएशन डे समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संदीप सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रधानाचार्या साक्षी श्रीवास्तव ने भी अपनी उपस्थिति से छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस मोके पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिससे पूरे विद्यालय में उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उनके प्रयासों की सराहना किया।

1
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रमुख राहुल शुक्ला ने की सराहना

Sunil RathourSunil RathourMar 29, 2025 11:07:05
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर जनपद ने जयसिंहपुर ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ला ने मां भगवती शिक्षण संस्थान के वार्षिक महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर मां भगवती शिक्षण संस्थान को अपना आशीर्वचन दिए और हर संभव मदद करने की बात कही। साथ ही बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की खूब सराहना किया। कार्यक्रम बबलू तिवारी, दीपक शुक्ला, राजेंद्र यादव व मां भगवती शिक्षण संस्थान के सभी कर्मचारी और सैकड़ों बच्चे एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।

1
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - जयसिंहपुर विधायक ने कूरेभार में दर्जनों दिव्यांगजनों को बांटा निःशुल्क कृतिम यंत्र

Sunil RathourSunil RathourMar 29, 2025 10:30:02
Sultanpur, Uttar Pradesh:

विकास खंड कूरेभार मुख्यालय पर दिव्यांगजनों को कृतिम यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुँचे जहां सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने 17 ट्राई साइकिल का वितरण जरूरतमंद दिव्यांगजनों को माला पहनाकर किया। इस दौरान बीडीओ श्रीकांत तिवारी, विकलांग विभाग से प्रमोद कुमार पांडेय, एडीओ पंचायत प्रकाश कुमार मिश्रा, एडीओ समाजकल्याण मुदित शंकर, प्रतिनिधि प्रधान राजेश सिंह, राजेन्द्र मौर्य, राम केवल वर्मा, पंकज कुमार कनौजिया, रंजीत कुमार सहित दर्जनों दिव्यांगजन मौजूद रहे।

1
Report
Sultanpur228151blurImage

Sultanpur - सेल्समैन को दबंगों ने जमकर पीटा,हालत गंभीर

Sunil RathourSunil RathourMar 28, 2025 14:32:53
Kurebhar, Uttar Pradesh:

थाना क्षेत्र गोसाईगंज में मनबढ़ दबंगों ने सेल्समैन पर बरपाया कहर। कूरेभार ऑफिस से वापस जा रहे अंग्रेजी शराब ठेका पर कार्यरत सेल्समैन विनोद कुमार पुत्र राम नारायण निवासी ग्राम पाठक का पुरवा थाना बल्दीराय को सफेद रंग की कार में सवार चार दबंगों ने गाड़ी से उतरकर सेल्समैन विनोद कुमार पर प्राण घातक हमला बोला । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गोसाईगंज थाने की पुलिस भी पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। घायल विनोद कुमार को कई गम्भीर चोटें आई है । मैनेजर के अनुसार भटपुरा गांव निवासी बताये जा रहे कार सवार दबंग। छानबीन कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

1
Report
Sultanpur228151blurImage

Sultanpur - हर्षोल्लास से मनाया गया भाजपा का सेवा, सुशासन और सुरक्षा कार्यक्रम

Sunil RathourSunil RathourMar 28, 2025 13:11:58
Kurebhar, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर, यूपी सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरे होने पर जनपद सुलतानपुर के कूरेभार ब्लॉक मुख्यालय पर तीन दिवसीय मेले का सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने समापन किया. इस दौरान विधायक ने परिषदीय बच्चों को प्रसस्ति पत्र, पंचायती राज विभाग में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को प्रसस्ति पत्र. महाकुंभ में सेवा भाव के लिए पुरखीपुर प्रधान राम सुरेश वर्मा को भी प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. स्वास्थ विभाग द्वारा 10 गोंद लिए गए टीबी के मरीजों को किट का वितरण किया गया. समाज कल्याण द्वारा दर्जनों लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे गए. आंगनबाड़ी, जल जीवन मिशन, कृषि विभाग, आजीविका मिशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया।

1
Report
Sultanpur228151blurImage

Sultanpur - दो संदिग्धों को पुलिस ने घेरा, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

Sunil RathourSunil RathourMar 28, 2025 12:47:40
Kurebhar, Uttar Pradesh:

कूरेभार कस्बे में शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे उस समय अफरा - तफरी मच गई. जब चौक पर असलहा धारी शातिर दो अपराधियों की सूचना मिली, कूरेभार पुलिस ने दौड़ाकर एक अपराधी को धर तबोचा, जबकि एक अपराधी कस्बे में ही एक मकान में घुसकर छिप गया. कूरेभार थानाध्यक्ष शारदेन्दु दूबे ने भारी फोर्स के साथ सघन तलाशी लेना शुरू किया. घंटे भर की तलाशी के बाद भी पुलिस को दूसरे अपराधी को पकड़ने में सफलता नही मिल पाई. इस दौरान कस्बे में अफरा - तफरी का माहौल बना रहा. लोगों का मजमा भी घटनास्थल पर लगा रहा।

2
Report