गोरखपुर का शाहपुर रैन बसेरा अब डिटेंशन सेंटर – 50 बेड, खाना-इलाज-सुरक्षा की व्यवस्था
गोरखपुर के शाहपुर इलाके में स्थित रैन बसेरे को डिटेंशन सेंटर में बदलने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। सेंटर में 50 बेड की क्षमता रखी गई है, जहां सभी detainees के लिए भोजन, स्वास्थ्य जांच, दवाइयाँ और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। प्रशासन का कहना है कि यह सेंटर उन लोगों के लिए है जिनकी पहचान प्रक्रिया पूरी नहीं है या जिन पर स्थानीय स्तर पर मुकदमे लंबित हैं। CCTV कैमरे और सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। सेंटर के संचालन के लिए एक अलग टीम भी बनाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि यहां सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग लगातार की जाएगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|