Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271504

Pilibhit - श्रीमद्भागवत कथा उपरांत आयोजित हुआ हवन पूर्णाहुति

Mar 12, 2025 10:04:22
Gonda, Uttar Pradesh

सुभागपुर डीहा गांव में आठ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण कथा बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित किया गया. नित्य प्रति विधिविधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा हवन पूजन किया गया. साथ ही कथा प्रवाचक ने सनातन धर्म के श्रीराम कृष्ण, भगवान शंकर के मार्मिक प्रसंग कथा प्रवचन सुनाया. ग्रामीण मंगल गौतम ने कहा श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिये प्रतिदिन ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ी. बुधवार को हवन पूर्णाहुति के उपरांत प्रसाद वितरण भण्डारा कार्यक्रम आयोजित हुआ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Dec 03, 2025 16:03:00
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण नियंत्रण पर सभी संबंधित विभागों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। सख्त निर्देश दिए गए हैं कि प्रदूषण नियंत्रण के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी सरकार प्रदूषण को इमरजेंसी मिशन की तरह लेकर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई कर रही है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को निर्देश दिया गया है कि प्रदूषण और सफाई में कोताही बरतने वाले सरकारी संस्थानों पर तत्काल चालान काटकर भारी जुर्माना वसूला जाए। बिना अनुमति रोड कटिंग करने और उसे समय पर न भरने वाले संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। संबद्ध विभागों को आदेश जारी किए गए हैं कि अगले 72 घंटों के भीतर शहर के सभी गड्ढों (पॉटहोल्स) की पहचान कर उन्हें भरा जाए। डीडीए को कहा गया है कि वह अपनी सड़कों पर सफाई व्यवस्था को मजबूती से लागू करे, अपनी खाली पड़ी जमीनों से कूड़ा तुरंत हटाए और अपनी मार्केटों को शीघ्र एमसीडी को हस्तांतरित करे ताकि सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। दिल्ली मेट्रो को निर्देश दिया गया है कि अपनी एलिवेटिड लाइनों के नीचे की सड़कों की मरम्मत तत्काल करे और धूल नियंत्रण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करे। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तथा आईआईटी एवं पर्यावरण से जुड़े विशेषज्ञों की एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जा रहा है, जो लगातार प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए कार्य करेगी। दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में कैबिनेट सहयोगी श्री मनजिंदर सिंह सिरसा जी एवं संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। #प्रदूषण_के_विरुद्ध_दिल्ली_का_युद्ध #मेरी_दिल्ली_मेरी_ज़िम्मेदारी
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 03, 2025 16:01:50
Noida, Uttar Pradesh:Indigo provided the following summary of recent operational performance: Flight Cancellations A total of 1,232 flights were cancelled during the period: • Crew / FDTL constraints: 755 • ATC system failure: 92 • Airport / airspace restrictions: 258 • Others: 127 A large share of cancellations arose from crew / FDTL compliance and airport/ airspace / ATC-related factors, many of which lie beyond the operator’s direct control. On-Time Performance (OTP) Overall OTP for November was 67.70% v/s. 84.1% in October. Key contributors to delays were: • ATC: 16% • Operations – Crew: 6% • Airport facility issues: 3% • Others: 8% Pre-emptive Measures: DGCA provided further clarification to the Operator for streamlining the implementation of the revised FDTL norms. Corrective Measures - M/s. Indigo is: • Strengthening crew planning and rostering while adhering to FDTL norms. • Enhancing coordination with ATC and airports to manage capacity constraints. • Improving turnaround and disruption-management processes. The inconvenience caused to passengers is regretted. Travellers are advised to verify flight status through official channels before departure. The Directorate General of Civil Aviation is currently investigating the situation and evaluating measures along with the airline, to reduce cancellations and delays, in order to minimise inconvenience being caused to passengers. M/s. Indigo has been asked to report to DGCA, Headquarters, to present the facts leading to the current situation along with plans to mitigate the ongoing delays & cancellations.
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 03, 2025 16:01:34
Jhunjhunu, Rajasthan:लाडूंदा गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने गैर मुमकिन जोहड़ की भूमि से बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल रहा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 150 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए। नायब तहसीलदार हरीश यादव ने बताया कि हाईकोर्ट में कंटेम्प्ट केस के बाद आदेश मिलने पर यह कार्रवाई की गई। कुल 76 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे, जिनमें से 20 पर स्टे ऑर्डर लागू है, जबकि शेष अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों की वैकल्पिक व्यवस्था कर किसी को बेघर किए बिना कार्रवाई की जा रही है। जेसीबी मशीनों से कच्चे-पक्के ढांचे हटाए गए। कार्रवाई देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ भी मौके पर जुटी रही लेकिन प्रशासन ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में रखा। प्रशासन का कहना है कि जोहड़ की मूल संरचना बहाल करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 03, 2025 16:01:15
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र से है जहाँ महात्मा गांधी सेतु के निकट एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट से एलईडी लिक्विड ट्रक में भीषण आग लग गई. आग इतना भयानक था कि देखते-देखते ही देखते अग्नि मिक्सिंग पॉइंट को चपेट में ले लिया. इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस फायर टीम के साथ पहुंची लेकिन आग इतना भयावा था कि ट्रक के साथ-साथ एसपी सिंगला के रखे हुए सामान में भी भयंकर आग लग गई जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. इसके बाद जिले के सभी दमकल टीम को बुलाया क्या लेकिन उससे भी आग पर काबू नहीं पाया गया जिसके बाद पटना सिटी से भी दमकल की गाड़ी 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया गया तब तक ट्रक के साथ-साथ एसपी सिंगला के रखे हुए सामान भी धू-धू कर जल गया. आग की लपेटे इतनी तेज थी कि 2 किलोमीटर से ही दिखाई दे रहा था.
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 16:01:04
Jhansi, Uttar Pradesh:आज मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया I इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा पिछले निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन की ग्राउंड रिपोर्ट को देखा I श्री अनिरुद्ध ने मेला शेड में पर्याप्त पानी की उपलब्धता की स्थायी व्यवस्था तथा पे एंड यूज़ टॉयलेट निर्माण कार्य की प्रगति को देखा तथा जल्द से जल्द पूर्ण करने के आदेश दिए स्टेशन पर सफाई व्यवस्था देखा और बेहतरी हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया चित्रकूट स्टेशन निरीक्षण उपरान्त श्री अनिरुद्ध ने चित्रकूट से बांदा स्टेशन के मध्य रेलखंड का फुट प्लेट निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल संचालन से जुड़े विभिन्न संरक्षा मानकों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए बाँदा स्टेशन से पुनः मोटर ट्राली के माध्यम से डिंगवाही तथा खुरहंड स्टेशन का निरीक्षण हुआ ।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 03, 2025 15:53:57
Jhunjhunu, Rajasthan:उदयपुरवाटी में डीएसटी व पुलिस थाना की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 क्विंटल 17.95 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये आंकी गई है। साथ ही एक ट्रक कंटेनर भी जब्त किया गया है। गश्त के दौरान जानकारी मिली कि कंटेनर RJ 18 GC 8088 को खंडेला–श्रीमाधोपुर मार्ग से रोककर जांच की गई। छत पर गुप्त कम्पार्टमेंट में गांजा अलग-अलग पैकेटों में मिला। गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र कुमार सैनी निवासी उदयपुरवाटी है। उसने बताया कि गांजा असम से तस्करी कर शेखावाटी क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। पुलिस इस नेटवर्क की फंडिंग और अन्य आरोपियों की जांच में जुटी है।
88
comment0
Report
DSDeepesh shah
Dec 03, 2025 15:53:25
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा की सड़कों पर आज बेहद ही रोचक दृश्य देखने को मिला जब अपनी ही पार्टी के पार्षद भ्रष्टाचार और शहर में रुके हुए विकास कार्यों को लेकर सड़कों पर उतर आए.... शहर के समाजसेवियों के साथ विदिशा के पार्षदों ने भ्रष्टाचार की एक अर्थी बनाई और ढपलों के साथ शहर के प्रमुख बाजार से होते हुए तिलक चौक पहुंचे....पार्षदों के हाथों में तख्तियां थी जिन पर शहर की कुछ प्रमुख मांगों के साथ लिखा हुआ था कि "विदिशा की सड़कों पर धूल है विधायक हमारा कूल है", "सड़कों पर है कीचड़ गड्ढे, नेताजी मना रहे अपना बर्थडे".... भ्रष्टाचार की अर्थी को लेकर जब विदिशा के पार्षद तिलक चौक पर पहुंचे तो एक दूसरे के गले से लिपटकर जमकर रोए और शहर के जनप्रतिनिधियों को भी कोसा.... पार्षदों ने नगर पालिका के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं... समाजसेवी संतोष जैन ने कहा कि पार्षद पिछले 22 दिनों से विदिशा की समस्याओं के बारे में धरने पर बैठे हैं जो अनिश्चितकालीन जारी रहेगी यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वहां दिल्ली तक कूच करने को तैयार है.....पार्षदों का कहना है कि कई तरह के गंभीर आरोप लगने के बाद भी जनप्रतिनिधि अपने पदों से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं कहीं ना कहीं उनको इस कुर्सी का मोह है... पार्षद प्रतिनिधि राजेश लोधी ने कहा कि ये प्रदर्शन नहीं शहर की पीड़ा है, विदिशा का विकास मर चुका है उसकी अर्थी निकालकर आज अंतिम संस्कार किया गया है.... पार्षद धर्मेंद्र सक्सेना ने कहा कि विदिशा के बड़े नेता विकास को बड़ी उम्मीद के साथ शहर में लेकर आए थे और उसको अकेले छोड़कर चले गए.... विकास तड़प तड़प कर मर गया, उसका कोई उत्तराधिकारी नहीं था इसलिए पार्षदों ने उसका अंतिम संस्कार किया है.....
83
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 03, 2025 15:52:50
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:वक़्फ़ संपत्तियों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीद पोर्टल के सिर्फ 48 घंटे बचे हैं जिसमें यदि हम मध्य प्रदेश की बात करते हैं तो 15012 वक़्फ़ संपत्तियाँ हैं जिसमें से 7985 वक़्फ़ संपत्तियों का अभी तक रजिस्ट्रेशन हो पाया है भारत सरकार के अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट ने उम्मीद पोर्टल की शुरुआत वक़्फ़ संपत्तियों की जानकारी के लिए शुरू की थी जिसे अपलोड करके पता किया जा सके कि कितने देश भर में वक़्फ़ प्रॉपर्टी है लगभग 15 लाख देश में प्रॉपर्टी है जिसमें से 15012 प्रॉपर्टी मध्य प्रदेश में है MP वक़्फ़ कमेटी के अध्यक्ष अनवर पटेल ने बताया कि प्रदेश घर में 15012 वक़्फ़ संपत्ति है जिसमें से 7985 वक़्फ़ संपत्तियों प्राथमिक स्तर पर दर्ज हुई है वक़्फ़ कानून में स्पष्ट उल्लेख है राज्य अपने ट्यूबवेल में जाकर 6 महीने का और समय ले सकता है.. ट्रिब्यूनल के माध्यम से 6 महीने का और समय बढ़ेगा और हमारी संपत्तियों को हम रजिस्टर्ड कर पाएंगे, मेकर, चेकर और अप्रूवल है कुछ टेक्निकल समस्या होने के कारण उन्हें रजिस्टर्ड नहीं किया जा पा रहा है पूरी प्रॉपर्टी की जानकारी मध्य प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड के पास है और बोर्ड की तरफ से ही उन्हें जानकारी के साथ अपलोड किया जा रहा है.. पर इसी के साथ तमाम समस्याएं भी आ रही है जिसके चलते हम ट्रिब्यूनल कोर्ट से रिक्वेस्ट करेंगे की और 6 महीने का समय बढ़ाया जाए जिसके चलते पूरी प्रॉपर्टी का ब्यौरा अपलोड कर दिया जाए.. लोगों से अपील भी हमने की है की पूरी प्रॉपर्टी की जानकारी सही दें जिसे हम सहेज कर केंद्र सरकार को सौंप सके उम्मीद पोर्टल में टेक्निकल समस्याएं भी हमें झेलना पड़ रही है क्योंकि देश भर में ज्यादा रजिस्ट्रेशन के चलते सर्वर डाउन रहता है... सनवर पटेल, अध्यक्ष वक़्फ़ कमेटी.. भोपाल का बड़ा कब्रिस्तान भी वक्फ की संपत्ति है उसका भी रजिस्ट्रेशन किया गया है वहां पर मुतवली नियुक्त किए गए सय्यद असद मकसूद ने बताया हमने पूरी जानकारी वक़्फ़ बोर्ड को सौंपी और वहीं से उसे उम्मीद पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया गया है.. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग स्वयं कर रहे हैं भोपाल में नहीं कर रहे भोपाल में वक़्फ़ बोर्ड की और से किया गया है... सोशल एक्टिविस्ट मोहम्मद आफाक ने बताया 15000 वक़्फ़ संपत्तियां हैं पर इसमें से 90% गवर्नमेंट रिकॉर्ड की है उम्मीद पोर्टल में किस प्रकार का वक़्फ़ है मांगा जा रहा है पर गवर्नमेंट सर्वे को लेकर कोई भी ऑप्शन नहीं दिया गया है टेक्निकल समस्याएं होने के कारण लोग चार-चार बजे रात तक खोलकर वेबसाइट देख रहे हैं पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पा रहा इससे पहले वामसी पोर्टल था उसमें ऑलरेडी सारी प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड है उसी को उम्मीद पोर्टल में अपलोड कर दिया जाए और राज्य सरकार से उसे वेरीफाइड कर लिया जाए लोगों का तनाव कम होगा ... दीपक द्विवेदी की रिपोर्ट
77
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 03, 2025 15:52:12
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur: सरैया थाना क्षेत्र गोपीनाथपुर डोकरा में दिगंबर जैन मुनि उपसर्गजयी श्रमण श्री विशल्यसागर जी मुनिराज के साथ शरारती युवकों द्वारा बदसलूकी की घटना सामने आई है. घटना के बाद मुनिराज NH-722 किनारे मौन होकर ध्यानस्थ अवस्था में बैठ गए. पुलिस मौके पर पहुँची और उनकी यात्रा को करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर मड़वन तक सुरक्षा में पहुंचाया गया. मुनिराज वैशाली में स्वर्ण कलश और स्वर्ण ध्वज स्थापना समारोह में शामिल होने आए थे और बासोकुंड स्थित भगवान महावीर की जन्मस्थली में बने महावीर मंदिर परिसर में ठहरे थे. सोमवार को विहार करते हुए वे सरैया क्षेत्र के दोकड़ा, कांटी टोला स्कूल में रात्रि विश्राम कर रहे थे. आज सुबह मड़वन की ओर जाते समय गोपीनाथपुर दोकड़ा के पास बाइक पर आए युवकों ने उन्हें रोककर बदसलूकी की और नग्न न रहने तथा वस्त्र पहनने की धमकी दी. मुनिराज ने दिगंबर परंपरा का हवाला दिया तो युवकों ने धमकी दे कर फरार हो गए. उसके बाद साथ चल रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद मुनिराज सड़क किनारे मौन साधकर बैठे. मामले की सूचना मिलने पर सरैया पुलिस मौके पर पहुँच कर बदसलूकी की जानकारी ली. थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने कहा कि शरारती युवकों की खोज जारी है; युवक मौके से भाग चुका है. पुलिस ने मुनिराज को समझाकर करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर मड़वन तक सुरक्षा दी और वहीं रात्रि विश्राम के लिए छोड़ा गया. अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है.
56
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Dec 03, 2025 15:51:42
Gumla, Jharkhand:गुमला – 1971 के भारत–पाक युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का की शहादत दिवस पर बुधवार को उनके पैतृक गांव जारी में सादगीपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। अल्बर्ट एक्का स्टेडियम, गुमला के समीप स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता, एलआरडीसी, डीटीओ, डीपीआरओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ सहित कई जिलेस्तरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण कर शत-शत नमन किया। वहीं, चैनपुर मुख्यालय में स्थापित परमवीर अल्बर्ट एक्का की आदिम प्रतिमा पर भी लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसी अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी स्टेडियम के समीप शहीद अल्बर्ट एक्का को श्रद्धांजलि दी। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा, “अल्बर्ट एक्का का बलिदान झारखंड और गुमला ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमें उनके आदर्शों और देशभक्ति की भावना से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए।” सभी उपस्थित लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए शहीद अल्बर्ट एक्का की वीरता, साहस और बलिदान को स्मरण किया। ज्ञात हो कि वर्ष 1971 के युद्ध में अल्बर्ट एक्का ने पाकिस्तान की मोर्चेबंदी को ध्वस्त करते हुए असाधारण वीरता दिखाई। इसी दौरान 03 दिसंबर 1971 को दुश्मनों से लड़ते हुए वे वीरगति को प्राप्त हुए। उनके अद्वितीय शौर्य के लिए उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। गुमला जिला प्रशासन एवं जिलेवासियों की ओर से शहीद परमवीर अल्बर्ट एक्का को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
79
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 03, 2025 15:51:21
Ranchi, Jharkhand:JSSC–CGL परीक्षा को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट के फैसले ने हज़ारों अभ्यर्थियों के चेहरे खिल दिए हैं। कोर्ट ने परीक्षा परिणाम जारी करने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रांची के फ़िरायालाल चौक में अभ्यर्थी बड़ी संख्या में जुटे और फैसले का जश्न मनाया। जगह–जगह आतिशबाज़ी, नाच–गाना और एक–दूसरे को मिठाई खिलाते हुए छात्र अपनी खुशी का इज़हार कर रहे हैं। लंबा इंतज़ार और अनिश्चितता खत्म होने के बाद छात्र इसे अपनी बड़ी जीत मान रहे हैं। कई अभ्यर्थियों ने कहा कि यह फैसला उनके लिए नई उम्मीद लाया है और अब वे रिज़ल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। रांची के कई इलाकों में छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा है। बाइट:छात्र
73
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 03, 2025 15:51:05
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक बड़ी शौगात मिली है, जंहा ख़ासमहल स्थित सदर अस्पताल मे और 100 बेड का अस्पताल का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने किया, इस मौक़े पर पोटका के विधायक संजीव सरदार, विधायक पूर्णिमा दास साहू, विधायक सोमेश सोरेन, जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, सिविल सर्जन साहिल पोल सहित तमाम डॉक्टर मौजूद रहें, यंहा पूर्व से 100 बेड का अस्पताल था, अब इस अस्पताल के उद्घाटन से यंहा 209 बेड की सुविधा मरीजों को मिलेगी, वंही मंत्री ने कहा कि इस अस्पताल के उद्घाटन से क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधा मिलेगी, इस अस्पताल मे गरीब लोगों का इलाज होगा, उन्होंने कहा कि वंही आज सिकल सेल लैब का उद्घाटन हुआ है, जंहा सिकल सेल मरीजों की जाँच होगी, जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। बाईट..... इरफ़ान अंसारी, मंत्री, झारखण्ड सरकार। वंही विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कहा कि अस्पताल का उद्घाटन अच्छी बात है, मगर स्वास्थ्य सुविधा भी बेहतर होना चाहिए, उन्होंने कहा कि आज जो पुराने अस्पताल है वंहा भी स्वास्थ्य सुविधा नग्नय है, अब नए अस्पताल के उद्घाटन के बाद सुविधा कितनी मरीजों को मिलेगी यह आने वाला समय ही बताएगा, उन्होंने कहा कि राज्य मे थैलीसीमिया के मरीज है उनका मुफ्त जाँच होना जरुरी है, यह सरकार अगर थैलीसीमिया के मरीजों की जाँच केंद्र खोल दें तब पीड़ित मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। बाईट..... पूर्णिमा दास साहू, विधायक, जमशेदपुर पूर्वी。 वंही पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि ख़ासमहल सदर अस्पताल मे और 100 बेड के अस्पताल के उद्घाटन से क्षेत्र के गरीब मरीजों को इसका काफी लाभ मिलेगा, यंहा पहले 100 बेड का अस्पताल था, अब 100 बेड के अस्पताल से यंहा कुल 200 बेड का अस्पताल हो गया है, जिससे क्षेत्र के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। बाईट..... संजीव सरदार, विधायक, पोटका。
69
comment0
Report
Advertisement
Back to top