Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

दिल्ली देहात में यमुना किनारे जलता स्क्रैप, प्रदूषण का नया हॉटस्पॉट!

Nasim Ahmad
Jul 04, 2025 06:03:31
Delhi, Delhi
स्लग :- दिल्ली देहात में प्रदूषण का नया हॉटस्पॉट: यमुना किनारे जलता स्क्रैप। एंकर दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर एक गंभीर मुद्दा बन गया है, और इस बार इसकी एक नई वजह सामने आई है जो बेहद चिंताजनक है। हम बात कर रहे हैं बुराड़ी विधानसभा के जगतपुर गाँव की, जहाँ यमुना नदी के किनारे फ़ैक्टरियों से निकले स्क्रैप में धड़ल्ले से आग लगाई जा रही है। जिसकी वजह से आसपास का वातावरण प्रदूषित होता हुआ नजर है। इस आग के चलते को जल ,स्थल ,वायु प्रभावित होती हुई नजर आ रही है। वीओ 1 आप अपनी स्क्रीन पर इन तस्वीरों को देख सकते हैं। काले धुएं का गुबार आसमान में छा रहा है, जो ये साफ़ बताता है कि कैसे इस आग से हमारे पर्यावरण को गंभीर नुक़सान पहुँच रहा है। ये आग सिर्फ़ हवा को ही प्रदूषित नहीं कर रही, बल्कि इसके धुएं से निकलने वाले ज़हरीले तत्व जल और स्थल दोनों को भी दूषित कर रहे हैं। सोचिए, हर रोज़ लगाई जाने वाली इस आग की वजह से आसपास का पूरा वातावरण कितना ज़हरीला होता जा रहा है। बाईट / स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वीओ 2 आपको बात दे ये सब ऐसे समय में हो रहा है जब दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए कई बड़े फ़ैसले लिए हैं। हमें याद है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए ही सरकार ने पुराने डीज़ल और पेट्रोल वाहनों को ईंधन न देने जैसा कड़ा फ़ैसला लिया था। लेकिन सवाल ये उठता है कि जब सरकार प्रदूषण के ख़िलाफ़ इतनी गंभीर है, तो यमुना किनारे कूड़े के ढेर और स्क्रैप में लगने वाली इस आग पर दिल्ली सरकार का फ्लड विभाग आख़िर क्यों ख़ामोश है? वाकथरु - नसीम अहमद वीओ 3 फिलहाल क्या इस गंभीर समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा, या फिर इसे जानबूझकर नज़रअंदाज़ किया जा रहा है? ये आग सिर्फ़ पर्यावरण को ही नहीं, बल्कि यहाँ रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को भी सीधे तौर पर प्रभावित कर रही है। सरकार को इस पर तुरंत ध्यान देना होगा और ठोस कदम उठाने होंगे ताकि दिल्ली को इस ज़हरीले धुएं से मुक्ति मिल सके। बाईट / स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वीओ 4 आपको बता दें जगतपुर गांव के पास यमुना किनारे करीब 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है जो निजी फैक्ट्री से स्क्रैप व कूड़ा करकट लाकर डाला जाता है और फिर उसमें नजर बचते की आग लगा दी जाती है। जगतपुर गांव में रहने वाले लोगों को इस बारे में जब पता चलता है तब कई किलोमीटर दूर तक आसमान में धुंए का काला गब्बर दिखाई पड़ता है जरूरत है संबंधित विभाग के अधिकारी स्क्रैप पर लगे मार्क की जांच कर फैक्ट्री मालिक तक पहुंचे और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ताकि प्रदूषण से ग्रामीण इलाकों को महफूज रखा जा सके। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया जगत पुर , बुराड़ी दिल्ली
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement