Back
रतलाम में ताज़िया निर्माण: परंपरा और तकनीक का अनोखा संगम!
Ratlam, Madhya Pradesh
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/RATLAM
6 जुलाई को मुस्लिम समाज का परंपरागत पर्व मुहर्रम मनाया जाएगा। इस अवसर पर ताज़िये निकालने की वर्षों पुरानी परंपरा भी निभाई जाती है। रतलाम शहर में इन दिनों ताज़िया निर्माण का कार्य अपने अंतिम चरण में है।
एक समय था जब ताज़िए पूरी तरह हाथों से बनाए जाते थे। महीनों की मेहनत, बांस, लकड़ी और कागज़ की बारीक कारीगरी – यही ताज़िए की पहचान हुआ करती थी। पुराने कारीगर पीढ़ी दर पीढ़ी इस कला को जिंदा रखते थे। लेकिन अब वक्त बदल चुका है। तकनीक के दौर में ताज़िया निर्माण में आधुनिक मशीनों और कंप्यूटर डिज़ाइन का उपयोग तेजी से बढ़ा है।
रतलाम के अलग-अलग इलाकों में ताज़िए तैयार हो रहे हैं कहीं हाथों से पारंपरिक तरीके अपनाए जा रहे हैं, तो कहीं कंप्यूटर डिज़ाइन से एसीपीं शीट (एल्युमीनियम कंपोजिट पैनल) पर मशीन से कटिंग कर एक से बढ़कर एक आकर्षक ताज़िए बनाए जा रहे हैं।
उदयपुर निवासी, अब रतलाम में बसे कारीगर महफूज अली कई पीढ़ियों से ताज़िया निर्माण कर रहै है। उनका कहना है कि पहले पूरी तरह हाथ से बनने वाले ताज़िए महीनों और 1 साल में तैयार होते थे, लेकिन अब मशीनों से ढांचे तैयार कर सिर्फ सजावट हाथों से की जाती है।
रतलाम के काज़ीपुरा का ताज़िया लगभग 2 टन वजनी है, जबकि रतलाम मे अन्य ताज़िए भी 1 टन वजन के बन रहे हैं। इन भारी-भरकम ताज़ियों को मुस्लिम समाज के लोग कंधों पर उठाकर मुहर्रम के दिन जुलूस में लेकर निकलेंगे। इनके साथ संतुलन बनाए रखने के लिए पहियों वाली ट्रॉली का सहारा भी लिया जा रहा है।
परंपरा और आधुनिकता का यह संगम, ताज़िए की इस अनोखी कला को आज भी जीवित रखे हुए है।
बाइट - इरशाद खान ( कारीगर 1 टन वजनी ताज़िया निर्माण
WT_TAZIYA_NIRMAN_COMPUTERIZED_R. MP4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jhansi, Uttar Pradesh:
अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से श्रवण मास एवं कांवड़ यात्रा के अवसर पर जनपद में कानून व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में धार्मिक गुरु एवं गणमान्य नागरिकों के साथ कलेक्टर नवीन सभागार में तैयारियों की समीक्षा की।
0
Share
Report
Karauli, Rajasthan:
पैसे लेकर भागते बालक को पकड़ा, पुलिस के किया हवाले,
पीएनबी बैंक में रुपये छीनकर भागने की बालक ने की थी कोशिश, दो साथी फरार,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - टोडाभीम कस्बे के मध्य स्थित पंजाब नेशनल बैंक में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बालक एक उपभोक्ता से पैसे छीनकर भागने लगा। लेकिन शोरगुल सुनकर बैंक में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों ने तत्परता दिखाते हुए बालक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक उपभोक्ता बैंक में पैसे जमा कराने पहुंचा था। वह जैसे ही कैश विंडो के पास पहुंचा, तभी एक बालक उसके हाथ से रुपयों से भरा थैला छीनकर भागने लगा। उपभोक्ता द्वारा शोर मचाने पर बैंक में मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत पीछा कर उसे दबोच लिया।
बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बालक को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बालक मध्य प्रदेश का रहने वाला है और उसके साथ दो अन्य युवक भी थे, जो बाहर मोटरसाइकिल पर खड़े थे। शोरगुल होते ही वे दोनों मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि पीड़ित उपभोक्ता इससे पहले एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर आया था और आरोपी उसका पीछा करते हुए पंजाब नेशनल बैंक तक पहुंचा था।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी बालक को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है और उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - लोसल
विधानसभा - धोद
स्थानीय रिपोर्टर - रामगोपाल सैनी
Skr 05
9414665435
स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में सहायक अभियंता कार्यालय पर विरोध कर सैंपा गया ज्ञापन।
खबर सीकर जिले के लोसल कस्बे से है जहां पर विद्युत निगम की ओर से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों ने विरोध जताया। इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ,किसान सभा के नेताओं सहित लोसल व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने सहायक अभियंता कार्यालय पर पहुंचकर स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया और नारेबाजी कर विरोध जताते हुए सरकार से योजना को बंद करने की मांग की। ज्ञापन देने आए लोगों का आरोप है कि राजस्थान की भाजपा सरकार अडानी अंबानी की कंपनियों को स्मार्ट मीटर लगाने के ठेके देकर आम जनता को लूटने का काम कर रही है जिसको कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । निगम के द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर सहित सरकार की नीतियों को लेकर पूरजोर विरोध किया जाएगा तथा स्मार्ट मीटर लगाना बंद नहीं किया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में इलाके के लोग मौजूद रहे।
बाइट - पुखराज बेरवा, सहायक अभियंता विद्युत विभाग , लोसल
बाइट - भागीरथ नेतड़, माकपा नेता
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र से राहत भरी खबर सामने आई है, जहां रूपारेल बांध लबालब भर चुका है। बीते दो दिनों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर रहे, जिससे बांध में पानी की आवक तेज हुई। सिंचाई विभाग के अनुसार बांध की कुल भराव क्षमता 6.5 मीटर है, जो अब पूरी तरह भर चुकी है। बांध छलकने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि इससे खरीफ की फसल के लिए पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध रहेगा। सहायक अभियंता कन्हैया लाल धाकड़ ने स्थिति को पूरी तरह सुरक्षित बताया है।
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
नागौर
नागौर जिले मे ग्रीष्मकालीन अवकाश पूर्ण होने के साथ ही अब सरकारी स्कूलो मे प्रवेशोत्सव मनाये जा रहे है. वही आज थलांजू गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यालय में नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का तिलक और माँ सरस्वती के का दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया गया. विद्यालय प्राचार्य पवन माँजू ने बताया कि
आज विद्यालय में एक साथ लगभग 13 बच्चों ने प्रवेश लिया अभिभावकों से विद्यार्थियों को प्रवेश करवाने के लिये लगातार सम्पर्क किया जा रहा है. नव प्रवेशित विद्यार्थियों का व्याख्याता रामनारायण गोदारा वरिष्ठ अध्यापक पदमाराम जाणी , खुश्बू शर्मा ,मंजुला भादू, शिमला चौधरी, रामजोत कवर ,अध्यापक गोविंदराम लोयल,संतोष चौधरी,
चोखाराम,पूरबाराम,चेनाराम
शारीरिक सुमित्रा व कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश सहित सभी ने अभिनंदन कर स्वागत किया व विद्यालय की महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी ।।
0
Share
Report
Karauli, Rajasthan:
लोकेशन-हिण्डौन सिटी(करौली)
इन्फॉर्मर-राकेश अग्रवाल
मोबाइल-9414394780
twitter-@ rakeshagrawal99
हिण्डौन। पूर्व सीएम अशोक गहलोत पहुंचे हिण्डौन के बाढ गांव,
महात्मा ज्योतिबाफुले एवं सावित्रीबाई फुले की मूर्ति का किया अनावरण,
मंच पर गहलोत के साथ सांसद भजन लाल जाटव, विधायक अनीता जाटव, शोभारानी कुशवाह व कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराज मीना भी रहे मौजूद,
आयोजकों ने 151 किलो फूलों से बनी माला पहनकर किया पूर्व सीएम का स्वागत,
सूत की माला के साथ हल, पौधा और स्मृति चिन्ह भी किए भेंट,
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
KOTA
हाडोती में नकली खाद बीज और कीटनाशकों की जांच करने को लेकर अतिरिक्त संभाग की आयुक्त ममता तिवारी को दिया ज्ञापन,
हाडोती किसान आंदोलन के संयोजक कुंदन चिता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने दिया ज्ञापन,
हाडोती के बाजार में व्यापारियों के पास डीएपी और खाद किसानों को नहीं मिल रहा,
कृषि मंत्री द्वारा राज्य में बड़े पैमाने पर नकली उर्वरक की 30 से ज्यादा फैक्ट्रियों पर मारे गए छापे,
हाडोती में लगभग 15 लाख हेक्टेयर जमीन पर किस फसल बुवाई करते हैं किसान,
पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता को लेकर कही बात
एंकर - हाड़ौती किसान आन्दोलन के संयोजक कुन्दन चीता के नेतृत्व में हाड़ौती में भी नकली खाद, बीज और किटनाशक उपलब्धता की जाँच कराये जाने की माँग को लेकर एक प्रतिनिधिमण्डल संभागीय आयुक्त की अनुपलब्धता में अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त से शुक्रवार दोपहर 12 बजे मिला, कुन्दन चीता ने उन्हे बताया की अभी हाड़ौती के बाजार में व्यापारियों के पास से डीएपी और खाद किसानों को नहीं मिल रही है, इसकी भी व्यवस्था करवाई जाए । प्रवक्ता श्याम मनोहर हरित ने बताया कि पिछले दिनों राज्य सरकार के कृषि मंत्री ने राज्य में बड़े पैमाने पर नकली उर्वरक की तीस से भी ज्यादा फैक्ट्रियों पर छापे मारे और कथिततौर पर वैद्य उर्वरक ब्रांडों की नकल कर संगमरमर का घोल, पत्थर का चूरा, मिटृी और रंगीन रंगों को मिलाकर नकली उर्वरक बनाये जाने वाली फैक्टरियों का पर्दाफाश किया, उन्होने बताया कि हाड़ौती में लगभग 13 से 16 लाख हेक्टर जमीन पर किसान फसल बुआई करता है और हाड़ौती में भी किसानों में इस प्रकार के नकली खाद, बीज और किटनाशक दवाईयों को लेकर बहुत भय व भ्रम की स्थिति बनी हुई है, हाड़ौती में भी इस प्रकार के नकली खाद, बीज और कीटनाशक कृषि उत्पाद विक्रेताओं के पास हो सकते है, ऐसी आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा इस क्षैत्र में भी अचानक छापेमारी की जाये और यदि किसी खाद व्यापारी के यहां इस प्रकार की नकली सामग्री मिले तो उस पर उचित कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग की गई ।
बाइट - श्याम मनोहर हरित
0
Share
Report
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रूखाबाद,
अरुण सिंह
कावड़ यात्रा को लेकर जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा संयुक्त रूप से श्रंगीरामपुर घाट पर काँवड़ यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा घाट पर बेरिकेडिंग कराने, प्रकाश की व्यवस्था करने व चेतावनी बोर्ड लगाने व पीने के पानी की व्यवस्था के लिये टैंकर लगाने के निर्देश दिये गये, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को यात्रा मार्ग की सड़कों के गड्ढे भरवाने के लिये निर्देशित किया गया,जिला पंचायतराज अधिकारी व खंड विकास अधिकारी कमालगंज को रोड से गंगा किनारे तक के कच्चे मार्ग का समतलीकरण कराने के लिये निर्देशित किया गया,थानाध्यक्ष कमालगंज को सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया।
0
Share
Report
Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पण्डित
शामली
स्लग.. कावड़ मार्ग का दौरा
एंकर:- मुजफ्फरनगर शामली और पानीपत हरियाणा बॉर्डर के पानीपत तक डीआईजी सहारनपुर में कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण।जहां आज उन्होंने लालूखेड़ी मुजफ्फरनगर बॉर्डर से शामली कैराना हरियाणा सीमा तक डीआईजी ने एसपी व पुलिस फोर्स के साथ मिलकर जनपद के 79 किलोमीटर पर चलने वाले कावड़ मार्ग का दौरा किया।और अधिकारियों को दिशा निर्देशित करते हुए कहा कांवड़ यात्रा को सकुशल कराना पुलिस की प्राथमिकता है। 24 घंटे कांवड़ मार्ग पर पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे।
आपको बता दे।की आने वाली 10 जुलाई से जहां सावन मेला शुरू होने वाला है उसी के चलते हरिद्वार से गंगाजल लेकर राजस्थान और हरियाणा के कावड़िया जनपद से होकर गुजरते हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अपनी व्यवस्थाओं में जुट गया है। उसी क्रम में आज डीआईजी सहारनपुर अभिषेक कुमार ने मुजफ्फरनगर और शामली जनपद के यूपी हरियाणा बॉर्डर तक का मार्ग का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीआईजी ने कहा सहारनपुर रेंज में जो हमारे तीनों जनपद है सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली यहाँ पर भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से बड़ी संख्या में जल उठा कर चलते है। हमारे रेंज में हरियाणा और उत्तराखंड के बॉर्डर भी लगते है। इसलिए हमे अंतर्राज्यीय और अंतर जनपदीय समन्वय स्थापित करना पड़ता है। आज शामली से हरियाणा मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है। रोड ठीक रहे शिविरों के स्थान उचित जगहो पर रहे। यदि कोई नहर या नहाने की जगह पर कोई डूबने की घटना ना हो उसके बचाव के लिए उचित व्यवस्था सड़क हादसे ना हो, उन्होंने कहा कि रूट डायवर्ट का पहले ही सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से कांवड़ियों को अवगत कराने का का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि गूगल मैप के माध्यम से अब कावड़िया किस रास्ते पर जाम है इसका पता लगा सकता है उसी के चलते का ऑडियो की सुविधा के लिए तैयारी की जा रही है वहीं उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना होने वाले मामलों में भी अलग से पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और दुर्घटनाग्रस्त जगह पर अतिरिक्त फोर्स को भी तैनात किया जाएगा
बाईट:- अभिषेक (डीआईजी ) सहारनपुर
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
ये इनपुट नेशनल के लिये है
slug....0407ZUP_SRN_TAJIYA_INPUT
Date....4.7.2025
Name... Neena jain
location.... saharanpur
anchor...
योगी सरकार ने ताजिया की ऊंचाई तय कर दी
इसपर मुस्लिमों की राय चाहिए, संभल, मुजफ्फरनगर और लखनऊ जैसे शहरों से
ताजिया 10 फीट या 54...क्या कहता भाईजान का मन?
1- मुस्लिम समाज के लोगों की बाइटें
A- * * * * *जो सरकार के निर्देशों से नाखुश हों औऱ ताइजिय़ा की लंबाई कम करने पर सवाल उठाएं*
B- * * * * *वो लोग जो सरकार के गाइडलाइन को मानते हों, सही बताएं*
, सहारनपुर के मुस्लिम समाज शिया लोगों का कहना है की मुख्यमंत्री योगी के इस फैसले पर उन्हें किसी भी तरह का कोई एतराज नहीं है मुख्यमंत्री योगी ने केवल फैसल मुस्लिम समाज के लिए नहीं लिया है बल्कि कावड़ को भी उन्होंने इसमें बांधा है कावड़ में चलने वाले डीजे की हाइट भी 10 फीट तक निर्धारित की गई है ऐसे में उनके लिए भी ताजिया की ऊंचाई केवल 10 फीट तक निर्धारित की है तो सभी को समान दृष्टि से देखा है मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि ज्यादा ऊंचाई रखने पर यदि कोई हादसा होता है तो उसकी भरपाई भी उन्हें ही करनी होगी ऐसे में मुख्यमंत्री ने यदि यह आदेश दिया है तो इसका हम स्वागत करते हैं और उनकी दी गई गाइडलाइन का पालन करेंगे और उसी के तहत जो मुख्य मोहर्रम जुलूस 6 जुलाई का है उसकी गाइडलाइन के तहत और दिए गए निर्देशों के तहत ही निकल जाएगा उन्हें मुख्यमंत्री से मिली गाइडलाइन से किसी तरह का कोई एतराज नहीं है
बाइट... शिया मुस्लिम समुदाय के लोग
0
Share
Report