
Gonda - एसडीएम को लेकर अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
झांसी NCRMU TRS/ DSL के शाखा अध्यक्ष जे बी खरे की अध्यक्षता में डीजल तथा ईलेक्ट्रिक लोको शेड में 67 सूत्रीय समस्यायों को लेकर शाखा सचिव बृज मोहन सिंह के नेतृत्व में इलेक्ट्रिक तथा डीजल लोको शेड कार्यक्षेत्र से दिनांक 29.04.2025 से 05.05.2025 तक इलेक्ट्रिक तथा डीजल लोको शेड में लगातार क्रमिक प्रदर्शन किया गया. जिसमें दोनी शेड के कर्मचारियों ने जबर्दस्त नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया जा रहा था तथा इसी क्रम मे SR.DME/DSL ने शाख को पत्राचार करते हुये वार्ता के लिए इच्छा व्यक्त की है, परंतु सचिव स्थाई वार्ता तंत्र के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है. जिससे शाखा में भारी रोष व्याप्त है इसलिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 06.05.2025 को मण्डल रेल प्रबन्धक के मेन गेट पर धरना दिया।
पूरनपुर सीएससी से व्हीलचेयर गायब। व्हीलचेयर न होंने पर घुटनों के बल सरक कर इमरजेंसी तक पहुंचा दिव्यांग मरीज। सी एम ओ के आदेश के बाद सी एच सी में नही सुधर रहीं व्यवस्थाएं। दिव्यांग मरीजों से भी लाचार हो गईं स्वास्थ्य सेवाएं,लोगों में नाराजगी।वीडियो वायरल।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित साकेत कॉलोनी पंचवटी में एक विवाहिता ने अपने ससुराल में जमकर हंगामा किया. पारिवारिक विवाद के चलते महिला सीढ़ी के सहारे मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंच गई और उसने अंदर से मकान का दरवाजा बंद कर लिया. फिरोजाबाद के सुहाग नगर की रहने वाली विनीता की शादी 4 साल पहले प्राइवेट बैंक में कार्यरत देवांशु के साथ हुई थी. विनीता का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वाले उसे परेशान करते हैं. उन्होंने उसे घर से निकाल दिया था. आज विनीता अपने परिवार के साथ ससुराल पहुंची,यहां उसकी सास से उसका विवाद हो गया. सास घर का ताला लगा कर चली गई. इसके बाद विनीता किसी तरह से सीढ़ी लगाकर बंद मकान की दूसरी मंजिल पर चली आप है कि वहां महिला ने तोड़फोड़ भी की पुलिस ने महिला को समझा-बूझाकर मामला शांत कराया।
गोरखपुर खोराबार क्षेत्र मे सड़क पर खूब मचा हाईवोल्टेज ड्रामा,खोराबार क्षेत्र के बिंदटोलिया और करमहीया के बीच का है मामला । एक युवती और युवक के बीच विवाद का वीडियो हुआ वायरल,झगड़ा देख सड़क पर सैकड़ो की भीड़ हुई एकत्र ।फिलहाल मामले को लेकर स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चा हो रही है ।
*बस्ती से बड़ी खबर* CM योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर पानी फेर रहे जिम्मेदार अधिकारी और माफिया, रामनगर क्षेत्र में वन विभाग की सह पर लकड़ी माफिया नष्ट कर रहे हरियाली, वन विभाग और लकड़ी माफियाओ की जोड़ी प्रतिबंधित पेड़ों पर चला रहे आरा ,प्रतिबंधित सागौन के पेड़ों की धड़ल्ले से हो रही कटान ,जिम्मेदार बने अंजान सागौन और शीशम के करीब 20 पेड़ों पर लकड़ी माफिया का चल रहा आरा जब विभाग के लोग फसते नजर आते है तो लगाते है जुर्माना और कटवाते पेड़ राम नगर वन रेंज के रेंजर की सह पर काटे जा रहे हरे भरे प्रतिबंधित सागौन सूचना पाकर मौके पर पहुंचे SO गजेन्द्र सिंह कर रहे पेड़ों के कटान की जांच ।सूचना मिलने के बाद भी अभी तक नहीं पहुंचे वन विभाग के जिम्मेदार लोग।