नगर पालिका परिषद पर एक बार फिर भ्रष्टाचार का एक बड़ा आरोप लगा है, जिसमें नगर पालिका के द्वारा तहसील रोड और यतीम खाना चौराहे के पास बनी पुरानी दुकानों को तोड़कर नई दुकान बनाकर पुराने किनारे किराएदारों को पुनः दुकान आवंटित करना था, लेकिन किराएदारों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका के द्वारा उनसे 6 लाख 20 हजार रुपये मांगे गए और जब वह नगर पालिका को पैसे देने पहुंचे तो नगर पालिका ने उन्हें दुकानें आवंटित करने से मना कर दिया। आरोप है कि 10 से 12 लाख रुपए लेकर रासुकदारों को दुकान आवंटित किया जा रहा है।
गोंडाः दुकानदारों ने लगाया नगर पालिका परिषद पर भ्रष्टाचार का आरोप
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
खजनी थाना क्षेत्र के नंदापार तिराहे से बीते 6 जनवरी को दुकान का शटर तोड़ कर बैटरी चुराने वाले दो युवकों को खजनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते 6 जनवरी को नंदापार तिराहे पर स्थित ज्ञानमती इंटरप्राइजेज इन्वर्टर बैटरी की दुकान के शटर का ताला तोड़ कर महंगी बैटरी और नकद रूपए चुराने वाले और उसे खरीदने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बरवार बंधे और ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों की आरोपियों की शिनाख्त प्रह्लाद निषाद (32) निवासी ग्राम बरवार थाना गीडा और श्याम राठौर (30) निवासी सेक्टर 5 थाना गीडा के रूप में की गई। चोरी की घटना में खजनी पुलिस ने वादी सुनील यादव की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी स्थित मेट्रो नर्सिंग होम के सामने एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया। आसपास के लोगों ने स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका और चालक की थप्पड़ों से मारकर पिटाई कर दी। इसी दौरान मौका पाकर चालक गाड़ी लेकर ललितपुर की ओर चला गया। घायल बाइक सवार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इसी दौरान गाड़ी चालक की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
गोरखनाथ क्षेत्र के मोहल्ला नौरंगाबाद में ग्रामीण लोग जल निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं। मोहल्लावासियों ने बताया कि एक रास्ता है। इसलिए इसी रास्ते से आना-जाना मजबूरी है। आरोप लगाया कि यहां हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
बिसवां तहसील सभागार में बार एसोसिएशन के देखरेख में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप मे जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना और विशिष्ट अतिथि के रूप मे सीजीएम सीतापुर गौरव प्रकाश, सिविल जज जूनियर डिविजन बिसवां सुभाष मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद सरस्वती शिशु मन्दिर के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये | कार्यक्रम मे बिसवां बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.एन. सिंह और सचिव नीरज श्रीवास्तव ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथियों का बैज अलंकरण कर और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
कर्नलगंज के भंभुआ में अज्ञात वाहन की चपेट में एक बाइक आ गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे फिलहाल इलाज के लिए सीएचसी कर्नलगंज में भर्ती कराया गया। हादसे में मरने वाले युवक का नाम मोहम्मद तौहीद बताया जा रहा है जो नई बाजार करनैलगंज का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ब्लॉक अध्यक्ष राम बनारस वर्मा के नेतृव में विकास खंड बलहा परिसर में बैठक कर खंड विकास अधिकारी को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा गरीब निराश्रितों को कंबल वितरित किया गया।
थाना खुटार क्षेत्र के लखपेड़ा मोहल्ले में खाना बनाते समय निकली चिंगारी से झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग लगने से घरेलू सामान और नगदी जलकर खाक हो गई। हादसे में पति-पत्नी बाल बाल बचे हैं। फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया है।
जनपद कानपुर के नौबस्ता से ईको चालक से पैसेंजर किराए पर लेकर कन्नौज आ रहा था .रास्ते में चालक व पैसेंजर ने शराब व बिरयानी का सेवन किया ।चालक नशे में होने के बाद पैसेंजर ने ईको चलाने लगा ,इसके बाद इको चालक को उल्टियां होने लगी ।जिस पर बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के म्योरा गांव के पास चालक उतरकर उल्टियां करने लगा ।इसी बीच पैसेंजर इको लेकर मौके से फरार हो गयाश मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और उसके बाद मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी युवक को ईको के साथ गिरफ्तार किया है।
घुघली थाना क्षेत्र के पकड़ियार बिशनपुर गांव मे भैंस और पड़िया की चोरी मामले में पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है। पीड़ित दहारी यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि बुधवार की भोर में अज्ञात चोरों ने उसके घर से भैंस और पड़िया को चुरा लिया है। मंगलवार की रात में भोजन करने के बाद वह अपनी भैंस और पड़िया को बांध दिया। रात दो बजे तक दोनों पशु थे। सुबह जब वह भैंस को नाद पर लाने के लिए पहुंचे तो देखा दोनों पशु गायब थे।