Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271003

गोण्डा- ''संविधान दिवस'' पर रिजर्व पुलिस लाइन में राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की दिलाई शपथ

Nov 26, 2024 07:04:48
Gonda, Uttar Pradesh

आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने ''संविधान दिवस'' के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रुप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।बताया गया कि 26 नवंबर 1949 का दिन आजाद भारत के इतिहास का बड़ा ऐतिहासिक दिन था। इसी दिन संविधान बनकर पूरा हुआ और उसे अपनाया गया। इसी दिन की याद में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 04, 2025 01:15:43
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। रायपुर की एक महिला ने 10 हजार रूपए के लालच में अपना बैंक अकाउंट किसी और को सौंप दिया और वही खाता 20 लाख के साइबर फ्रॉड का जरिया बन गया। अब तीन राज्यों में केस दर्ज हैं और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने उसकी दूसरी जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक बार फिर 20 लाख रूपए के साइबर फ्रॉड मामले में आरोपी महिला ज्योति मिश्रा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि यह गंभीर आर्थिक अपराध है, जिसमें अंतरराज्यीय स्तर पर संगठित नेटवर्क के शामिल होने के सबूत मिले हैं। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की सिंगल बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि मामला सिर्फ एक खाते तक सीमित नहीं है, बल्कि यह साइबर अपराध के बड़े नेटवर्क का हिस्सा प्रतीत होता है। इसलिए आरोपी को फिलहाल राहत नहीं दी जा सकती। रायपुर की पुरानी बस्ती निवासी ज्योति मिश्रा के नाम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खोले गए खाते में कुछ ही समय में 20 लाख 71 हजार रूपए जमा हुए थे। जांच में सामने आया कि यह खाता कथित रूप से म्यूल बैंकिंग नेटवर्क का हिस्सा था, एक ऐसा नेटवर्क जो साइबर अपराध से अर्जित रकम को विभिन्न खातों में ट्रांसफर करके उसका स्रोत छिपाता है। जमानत याचिका में ज्योति मिश्रा ने कहा कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है। उसने बताया कि वह निरक्षर है और प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भरवाने के लिए अपने दस्तावेज किसी व्यक्ति को दिए थे, जिसने उसके नाम पर खाता खुलवा लिया। राज्य सरकार की ओर से जमानत का विरोध करते हुए कहा गया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने अश्विनी विश्वकर्मा नामक व्यक्ति के कहने पर ₹10,000 के लालच में खाता खुलवाया था और उसे बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और पूरी किट सौंप दी थी। इस खाते का उपयोग साइबर ठगों ने फ्रॉड की रकम ट्रांसफर करने के लिए किया। रायपुर की ज्योति मिश्रा पर आरोप है कि उसका बैंक ऑफ महाराष्ट्र का खाता साइबर ठगी नेटवर्क का हिस्सा था जिसके जरिए 20 लाख 71 हजार रुपए ट्रांसफर हुए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ज्योति ने 10 हजार रुपए के लालच में बैंक खाता खुलवाकर उसका एटीएम कार्ड और किट अश्विनी विश्वकर्मा नामक व्यक्ति को सौंप दी थी। इस खाते से जुड़े साइबर फ्रॉड के केस छत्तीसगढ़ के रायपुर, दिल्ली के द्वारका और उत्तरप्रदेश के संभल में दर्ज हैं। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने माना कि मामला गंभीर और अंतरराज्यीय है, इसलिए महिला की दूसरी जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई।
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Nov 04, 2025 01:15:28
Raebareli, Uttar Pradesh:बालाघाट जिले के लालबर्रा थाना अंतर्गत एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिग युवती से गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एक 15 वर्षीय नाबालिक युवती से 26 अक्टूबर 2025 को 2 नाबालिग सहित 4 युवकों द्वारा जबरन गैंगरेप करने की शर्मनाक घटना सामने आई थी। डरी सहमी युवती ने देर से अपनी आपबीती परिजनों को बताई जिसके बाद परिजनों के साथ एक नवंबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। लालबर्रा पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पहले ही दिन दो आरोपियों एवं आरोपी को आज गिरफ्तार कर पूछताछ की, जहां पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों में- दानिश खान, अय्यूब कुरैशी एवं दो नाबालिक युवक शामिल हैं। यह चारों आरोपी ग्राम अमोली थाना लालबर्रा के निवासी बताये गये हैं। ग्रामीणों सहित सर्व समाज ने रैली निकालकर थाना पहुंच एसडीओपी अभिषेक चौधरी को ज्ञापन सौंपा जिसमें सभी आरोपियो को फांसी दिए जाने की मांग की गई है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 04, 2025 01:15:14
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमें अवैध रूप से नशीली गोलियां और प्रतिबंधित औषधि बेचने आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल दुर्ग पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि नशीली गोलियों पर कैप्सूल की सरेआम बिक्री की जा रही है जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने टास्क टीम बनाकर अलग-अलग थानों में इसकी पतासाजी शुरू की, तभी पुलिस को पता चला कि कुर्सी पार के ITI ग्राउंड में नशीली कैप्सूल और टैबलेट के साथ कुछ युवा ग्राहक तलाश रहे हैं, तभी मौके पर पुलिस पहुंची और घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया और उनसे पूछताछ की गई. पहले तो सभी ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब उनके सख्ती बरती तो उनके पास से नशीली कैप्सूल और प्रतिबंधित औषधि 2,500 पत्ते की संख्या में बरामद की गई. पुलिस ने सभी आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 04, 2025 01:05:49
Thane, Maharashtra:कल्याण-नगर महामार्गावर अपघात व वाहतूक कोंडीची वाढती समस्या. रस्ता निर्मिती कंपनीकडून पर्यायी मार्गाची योग्य व्यवस्था नसल्याचा फटका. प्रवासी व नागरिकांतून नाराजीचा सूर. कल्याण-नगर महामार्गावर मामनोली गावा जवळील तिडक्या मोरवी पासून ते पोटगाव पर्यंत रात्री वाहतूक कोंडी निर्माण झाली होती. जवळ-जवळ दोन ते तीन तास ही समस्या निर्माण झाल्या वाहनांच्या लांबच लांब तीन ते चार किलो मीटरपर्यंत रांगा लागल्या होत्या. मुरबाडहून कल्याणच्या दिशेने जाणाऱ्या मार्गावर टेंपो रस्त्यावरील चिखलात अडकल्याने ही समस्या निर्माण झाली होती. यामुळे वाहन चालक व नागरिकांना याचा नाहक त्रास सहन करावा लागला. अशा प्रकारची समस्या या मार्गावर रोजच निर्माण होत असल्याचे प्रवासी व वाहन चालकांतून बोलले जाते. रस्ता निर्मिती प्रशासनाकडून बनविण्यात आलेल्या पर्यायी रस्त्यावर मोठ्या प्रमाणात खड्डे पडले असल्याने या ठिकाणी रोजच अपघात व वाहतूक कोंडी होत आहे. यामुळे या मार्गावरून प्रवास करताना वाहनं चालक व प्रवाशांना मोठी कसरत करावी लागत असल्याने संबंधीत प्रशासनाविरोधात संताप व्यक्त केला जात आहे.
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 04, 2025 01:05:17
Thane, Maharashtra:शहापूर “सिटीझन फर्स्ट पोलीसींग” मुद्देमाल हस्तांतरण व गुणगौरव सोहळा उत्साहात संपन्न। शेकडो पोलिस अधिकारी व कर्मचारी झाले होते सहभागी। शहापूर येथील जोंधळे काॅलेज येथे ठाणे जिल्हा ग्रामीण पोलीस दलाच्या व “सिटीझन फर्स्ट पोलीसींग” मुद्देमाल हस्तांतरण व गुणगौरव सोहळा कार्यक्रम मोठ्या उत्साहात संपन्न झाला। या सोहळ्याला डॉ.डी.एस.स्वामी (भापोसे) पोलीस अधीक्षक, ठाणे ग्रामीण, अनमोल मित्तल (भापोसे) अपर पोलीस अधीक्षक, ठाणे ग्रामीण यांची प्रमुख उपस्थिती लाभली होती। या वेळी जिल्ह्यातील विविध पोलिस ठाण्यांतील पोलिस अधिकारी व कर्मचारी यांनी केलेल्या उल्लेखनीय कामगिरीची सन्मान करत त्यांना गौरविण्यात आले. तसेच विविध गुन्ह्यातील चोरी झालेला मुद्देमाल मालकाला हस्तांतरित करण्यात आला। या कार्यक्रमाला मोठ्या प्रमाणात पोलिस अधिकारी, कर्मचारी व नागरिक उपस्थित होते.
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 04, 2025 01:05:00
Thane, Maharashtra:15 दिनोंांपासून बेपत्ता असलेल्या तरुणाचा मृतदेह झुडुपात सापडला... भिवंडीत खळबळ... भिवंडीतील शांतीनगर परिसरात एक धक्कादायक घटना उघडकीस आली आहे. मिळालेल्या माहितीनुसार, शांतीनगरमधील बिलाल नगर येथील रहिवासी रोहुल्ला अन्सारी (मुकादम), वय अंदाजे ७५, गेल्या १५ दिवसांपासून बेपत्ता होता. आज संध्याकाळी शांतीनगर पाईपलाईनच्या मागे असलेल्या झुडुपात त्याचा मृतदेह आढळून आला. स्थानिक रहिवाशांनी दुर्गंधी येत असल्याची माहिती पोलिसांना दिली. त्यानंतर शांतीनगर पोलिसांनी घटनास्थळी धाव घेत पाणी केली असता, मृतदेह आढळला. मृतदेहाचा पंचनामा करून शवविच्छेदनासाठी पाठवला. प्राथमिक माहितीनुसार, मृत्यूचे कारण अद्याप अस्पष्ट आहे. पोलिसांनी गुन्हा दाखल करून पुढील तपास सुरू केला आहे. या घटनेमुळे परिसरात घबराटीचे आणि शोकाचे वातावरण निर्माण झाले है.
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Nov 04, 2025 01:02:28
Delhi, Delhi:दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही पड़ रही है, लोगों की सांसों पर भारी पड़ रहा प्रदूषण. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया था: BS3 डीजल कमर्शियल गाड़ियां दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकतीं. दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर टीमें तैनात की गईं, जिनमें ट्रैफिक डिपार्टमेंट और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीमें शामिल हैं, जो लगातार अपनी ड्यूटी निभा रही हैं. वहीं दूसरी ओर, नरेला के सफियाबाद बॉर्डर की चर्चा अलग है. जी मीडिया की टीम रात 12:30 बजे सफियाबाद बॉर्डर पहुंची तो वहां न तो ट्रैफिक पुलिस मिली और न ही डिपार्टमेंट का अधिकारी; खाली बेरी गेट पर बोर्ड लगा दिए गए थे और उनकी ड्यूटी की फॉर्मेलिटी कर दी गई थी. इस बॉर्डर से रात को गाड़ियां दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश करती हैं. यही वह बॉर्डर है जहां लॉकडाउन के समय चोरी-छिपे गाड़ियां दिल्ली में प्रवेश करती थीं और आज भी यही हाल है. नरेला ट्रैफिक सर्किल के पुलिसकर्मी नदारद हैं और दिल्ली का AQI भी खतरेनाक श्रेणी की ओर बढ़ता जा रहा है, जिसकी एक वजह यह भी हो सकती है.
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Nov 04, 2025 01:01:05
Etah, Uttar Pradesh:लोकेशन - एटा (यूपी) रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा। एटा ब्रेकिंग... एटा में 4 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई रफूचक्कर, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, ससुर और पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को 25 दिन बाद किया बरामद, महिला ने पति पर शराब पीकर अन्य लोगों को रात में घर लाकर मेरे साथ उनसे छेड़छाड़ कराते थे, वो बोली अब में साथ नहीं रहूंगी, वही पति पर लगाए गम्भीर आरोप, एसडीएम कोर्ट के सामने ससुर और बच्चे रोते रहे लेकिन उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और चली गई, नौ वर्ष पूर्व युवती की युवक से एटा के झकरई गांव में हुई थी शादी, सात सालों से इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, फिर पति को छोड़ प्रेमी के साथ बिना तलाक के रहने का लिया निर्णय, एंकर - खबर एटा जनपद से है जहां तहसील अलीगंज क्षेत्र के झकरई गांव में एक महिला मनीषा पच्चीस दिन पहले अचानक घर से 4 बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई थी पति और ससुर की शिकायत पर पुलिस ने 25 दिन बाद आरोपी महिला मनीषा को बरामद कर लिया और अलीगंज SDM कोर्ट में पेश किया तो उसने हर किसी व्यक्ति को हैरत में डाल दिया कि वो चार बच्चों की मां मनीषा जब मजिस्ट्रेट के सामने प्रेमी संग जाकर रहने की बात कहने लगी और वो निर्दई मां रोते बिलखते हुए बच्चों को कोर्ट में ही छोड़कर प्रेमी साथ चली गई …
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Nov 04, 2025 01:00:39
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी में देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार देर रात बिशुनपुर कस्बे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और बिना नंबर की अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई। मृतकों में ड्राइवर श्रीकांत शुक्ला, प्रदीप सोनी और उनकी पत्नी माधुरी सोनी के अलावा उनका बेटा नितिन निवासी फतेहपुर कस्बा शामिल हैं। जबकि एक मृतक अभी अज्ञात है। वहीं जबकि घायलों में प्रदीप सोनी का बेटा नैमिष और एक अज्ञात शामिल है। सभी अर्टिगा सवार कानपुर के बिठूर में गंगा स्नान करके वापस आ रहे थे। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे। मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां हालत गंभीर देख सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार के चलते हादसा होना प्रतीत हो रहा है। छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था। क्रेन से वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि घायलों को स्थानीय सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है。
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 04, 2025 01:00:24
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी खबर: पुरानी रंजिश में एक ग्रामीण पर 3 दबंगों ने तालिबानी कहर ढाया. घर से सामान लेने बाजार जा रहे विद्या प्रसाद यादव नाम के ग्रामीण को 3 दबंगों ने घर में बंधक बनाकर घंटों पीटा. लाठी, डंडों, ईंट और पानी के इंजन की हैंडिल से पीटकर बुरी तरह घायल. पीड़ित की दोनों आंखों से लेकर पूरे बदन पर बर्बरता के निशान साफ नजर आ रहे. घर में रस्सी से बांधकर दबंगों ने उसकी हैवानियत की इंतहा की. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दरवाजा तोड़कर दबंगों के कब्जे से पीड़ित की बचाई जान. गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. मोबाइल फोन और एक लाख रुपये छीनने का आरोप पीड़ित ने लगाया. थाना मोतीपुर में 3 दबंगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में FIR दर्ज हुई. थाना मोतीपुर क्षेत्र के रामपुर छगड़हवा गांव की घटना. पुलिस जांच में जुटी.
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 03, 2025 19:31:10
Jasa, Bihar:अधौरा थाना क्षेत्र के दहार गांव में खेत में काम कर रही 65 वर्षीय महिला को जहरीले सांप ने डंस लिया, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वियो - कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के दहार गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां खेत में काम कर रही एक महिला की सांप के डंसने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, दहार गांव निवासी 65 वर्षीय फूलवंती कुवर अपने खेत में धान की फसल की रखवाली कर रही थीं। उसी दौरान खेत के किनारे झाड़ियों में छिपे एक जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया। अचानक हुई इस घटना से महिला घबरा गई और घर पहुंचकर परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों ने पहले स्थानीय स्तर पर झाड़-फूंक कराने की कोशिश की और उसे उत्तर प्रदेश के एक गांव में ले गए। हालांकि, वहां उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। कुछ ही घंटों में महिला की हालत और ज्यादा बिगड़ने लगी। तब परिजन उसे सोमवार को कैमूर जिले के सदर अस्पताल भभुआ लेकर पहुंचे। लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही hospital प्रशासन ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार, फूलवंती कुवर गांव में मेहनती और मिलनसार स्वभाव की महिला थीं। वे प्रतिदिन अपने खेतों की देखभाल करने जाती थीं और अकेले ही फसल की रखवाली करती थीं। गांव के लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में खेतों में सांप-बिच्छू का डर बना रहता है, लेकिन अधिकतर किसान सावधानी नहीं बरतते。 स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सांप काटने की स्थिति में प्राथमिक उपचार और एंटी-वेनम दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से लोगों की जान बचाई जा सके।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 03, 2025 19:30:52
Hajipur, Bihar:वैशाली के राजापाकर विधानसभा क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय मैदान मे कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित चुनावी सभा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित किया और लोगो से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिमा कुमारी को जिताने की अपील की।खड़गे ने कहा कि यह चुनाव जीतना बेहद जरूरी है लेकिन हमारा दुर्भाग्य है कि गठबंधन में दो ही सीट जिले में मिला है।वहीं सभा मे मौजूद लोगों को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान करने की अपील की। इस दौरान खड़गे ने लोगों को इस चुनाव की महत्ता को समझाया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया ताकि भाजपा को किसी भी प्रकार का फायदा न पहुंचे इस अवसर पर खड़गे ने लोगों को पार्टी के नीति सिद्धांतों से अवगत कराते हुए बिहार मे कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाये जाने की अपील की जिससे आने वाले समय मे बिहार मे रहने वाले लोगों का समुचित विकास संभव हो सकें ।
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Nov 03, 2025 19:30:28
Danapur, Bihar:दानापुर में लालू प्रसाद यादव का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब दानापुर से बड़ी खबर है — आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन के प्रत्याशी रीतीलाल यादव के समर्थन में भव्य रोड शो किया। इस दौरान सड़क किनारे और छतों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, लोगों ने फूलों की बारिश कर लालू प्रसाद यादव का जोरदार स्वागत किया। रोड शो में दीघा विधानसभा की प्रत्याशी दिव्या गौतम भी मौजूद रहीं। जगह-जगह लालू यादव के स्वागत में नारे गूंजते रहे रोड शो के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार महागठबंधन भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा और तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मोदी जी की रैली में लोग बुलाए जाते हैं, लेकिन हमारे रोड शो में जनता खुद उमड़ पड़ती है — यही असली जन समर्थन है。” दानापुर की सड़कों पर आज लालू यादव का पुराना जादू एक बार फिर देखने को मिला — समर्थकों में उत्साह और जोश चरम पर रहा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top