Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

गोण्डाः अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा के गोंडा और बहराइच कार्यकरणी का गठन व शपथ ग्रहण

Dec 01, 2024 15:38:03
सूबेदार, Uttar Pradesh

 मुख्यालय के सरदार पटेल संस्थान ट्रस्ट गोंडा में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के गोंडा और बहराइच में जिला इकाई का गठन किया गया. गठन कर पदाधिकारीयो से शपथ ग्रहण कराया गया. गोंडा में जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा, महामंत्री शिवप्रसाद वर्मा, संरक्षक राम विलास वर्मा,कोषाध्यक्ष विश्वनाथ वर्मा को मनोनीत किया गया, तो वहीं बहराइच में मस्तराम वर्मा जिला अध्यक्ष पेशकार पटेल महामंत्री व धनीराम वर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया.

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 22, 2026 12:57:21
Faridpur, Uttar Pradesh:श्री रामस्वरूप इण्टर कालेज, परातासपुर, बरेली में वार्षिकोत्सव सप्तरंग 2026 वडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई, जिसमें गणपति वन्दना, सरस्वती वन्दना अतिथि स्वागत गीत, देशभक्ति एक्ट, राजस्थानी संस्कृति, शिव ताडव एक्ट, हरियाणवी संस्कृति, परियो की शहजादी, राधाकृष्ण रासलीला, नशा विरोधी एक्ट, पंजावी संस्कृति, कब्बाली, सोशल मीडिया एक्ट, कामेडी एक्ट, सोलो डॉस, किड्स एक्ट की शानदार प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं एंव विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथक श्रेणी के छात्र-छात्राओं एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आवॅला सांसद नीरज मौर्य द्वारा कार्यक्रम की प्रंशसा करते हुए कहा कि छात्र ही देश का भविष्य होते है इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढता है, कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि, ग्रामीण अंचल के बच्चों के द्वारा इतने शानदार कार्यक्रम करते देख मन प्रसन्न हो गया। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के कर्ण धार होगें इनकी प्रतिभाएं मंच के कार्यक्रमों द्वारा ही निखरती है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शुभलेश यादव ने छात्रों को शिक्षा के महत्व, अनुशासन एंव नैतिक मूल्यों पर प्रेरणा दायक विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम मे बच्चों के साथ सैकडो अभिभावक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश्वरी देवी, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य शिल्पी देवी समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, विद्यालय प्रबन्धक सुधीर यादव एवं शिक्षकगण, मीडिया कर्मी आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को देखा एंव उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Jan 22, 2026 12:51:36
Mandla, Madhya Pradesh:खबर के बाद कि गयी जांच। धान खरीदी में पाई गई 77 लाख रुपए की गड़बड़ी। खरीदी केंद्र प्रबंध, केंद्र प्रभारी, सर्वेयर ओर कम्प्यूटर ऑपरेटर पाए गए दोषी। mandla - जिले में एक बार फिर जी मीडिया की खबर का बड़ा असर देखने को मिला जहां मंडला जिले के दानीटोला धान खरीदी केंद्र में लगभग 77 लाख रुपए की धान खरीदी में गड़बड़ी पाई गई है । जहां कल जी मीडिया ने मंडला जिले के दानीटोला धान खरीदी केंद्र में हो रही अनियमितताओं को लेकर खबर दिखाई थी जहां पोर्टल बंद होने के बावजूद भी दानीटोला खरीदी केंद्र में धान खरीदी की जा रही थी । इस खबर को कल जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठित की जिसके बाद जांच में पाया गया कि ऑनलाइन पोर्टल के आधार पर लगभग 77 लाख रुपए की धान कम पाई गई है जिसमें प्रबंधक और खरीदी प्रभारी सहित कम्प्यूटर ऑपरेटर ओर सर्वेयर की मिलीभगत पाई गई जिन पर विभाग सभी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है । आपको बता दे शासन द्वारा प्रदेशभर में धान खरीदी की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 तय की गई थी, लेकिन मंडला जिले के दानीटोला खरीदी केंद्र में नियमों को दरकिनार कर खरीदी की जा रही थी जिसके बाद आज विभाग के दौरा बड़ी कार्यवाही की गई । इस मामले में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी संतकुमार भलावी कहना है कि जी मीडिया के माध्यम से धान खरीद केंद्र दानीटोला में अनियमितताओं की खबर मिली थी जिसके बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रश्मि गौतम सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा जांच की गई जहां जांच ने पाया गया कि 3277 क्विंटल धान कम पाया गया जिसकी कीमत 77 लाख रुपए है जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए समिति प्रबंधक, खरीदी प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सर्वेयर के ऊपर कार्यवाही की जा रही है ।
0
comment0
Report
APANOOP PRATAP SINGH
Jan 22, 2026 12:50:56
Ambad, Maharashtra:अम्बेडकरनगर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुल्तानपुर जनपद से भटक कर आया एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस गया. ग्रामीणों और वन विभाग की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार तेंदुए को पकड़ लिया गया, लेकिन इससे पहले तेंदुआ तीन लोगों को घायल कर चुका था. ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से तेंदुए को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, उसके बाद वन विभाग ने उसे पिंजड़े में कैद किया. ये तस्वीरें अम्बेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव की हैं, जहां सुल्तानपुर जनपद से नदी पार कर एक तेंदुआ गांव में घुस गया. तेंदुए की मौजूदगी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया. इस दौरान तेंदुए के हमले में वन विभाग के एक दीवान समेत तीन लोग घायल हुए. दीवान को तेंदुए के पंजे से गंभीर चोट आई, जबकि दो ग्रामीण भी घायल हुए. घायलों को तत्काल सीएचसी जलालपुर में भर्ती कराया गया, जहां से एक की हालत गंभीर होने पर उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है. तेंदुए का मौके पर पशु चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसके बाद उसे आगे के उपचार और निगरानी के लिए गोरखपुर भेज दिया गया. फिलहाल तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, वहीं वन विभाग की टीम पूरे मामले की निगरानी कर रही है. बाइट - जियालाल निषाद घायल इन्द्रेश का पिता
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 12:50:29
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Jan 22, 2026 12:50:28
Sawai Madhopur, Rajasthan:सवाई माधोपुर जिले के अजनोटी में कल बुधवार को डुंगरी बांध को लेकर हुवे विरोध प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारियों द्वारा पुलिस पर किये गए पत्थराव को लेकर अब पुलिस फूल एक्शन में नजर आ रही है। पुलिस ने पुलिसकर्मियों पर पत्थराव करने वाले एंव ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करने वाले आंदोलनकारियों के खिलाफ सुरवाल थाने में दो अलग अलग एफआईआर दर्ज की है, और अब पुलिस पत्थराव करने वाले आंदोलनकारियों को सबक सिखाने की तैयारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि डुंगरी बांध को लेकर डुंगरी बांध रद्द करो संघर्ष समिति द्वारा बुधवार को ट्रैक्टर रैली निकालने के बाद अजनोटी में आमसभा आयोजित की गई थी,इसी दौरान कुछ उपद्रवी आंदोलनकारियों ने जबरन ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट की तरफ कुच करने का प्रयास किया गया और जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उग्र आंदोलनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया ओर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। आंदोलनकारীদের द्वारा किये गए पथराव में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को चोटें आई,वही पुलिस के कई वाहन भी छतिग्रस्त हो गये, ऐसे में अब पुलिस द्वारा माहौल बिगाड़ने वाले एंव पुलिस पर पथराव करने वाले आंदोलनकारियों के खिलाफ सुरवाल थाने में दो अलग अलग एफआईआर दर्ज की गई है, एक एफआईआर में करीब तीन दर्जन लोगो की पहचान कर नामजद किया गया है,वही दूसरी एफआईआर इतने ही अन्य लोगो के खिलाफ दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर रैली ओर आमसभा से पूर्व पुलिस एंव प्रशासन की संघर्ष समिति से जुड़े लोगों से वार्ता हुई थी और संघर्ष समिति ने आश्वासन दिया था,लेकिन जिस तरह से ट्रैक्टर रैली के बाद आयोजित आमसभा के दौरान अचानक माहौल बदला ओर आंदोलनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया,इस तरह की घटना को किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जायेगा और अब पुलिस द्वारा पथराव करने वाले आंदोलनकारियों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Jan 22, 2026 12:50:01
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:खैरागढ़ जिले में मतदाता सूची से नाम काटने के कथित फर्जी आवेदन का गंभीर मामला सामने आया है। इस मुद्दे को लेकर मुस्लिम समाज और कांग्रेस पार्टी ने संयुक्त रूप से एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। आरोप है कि शहर के अलग-अलग वार्डों में वर्षों से निवासरत मुस्लिम मतदाताओं के नाम विलोपित कराने के लिए फर्जी तरीके से फार्म-7 भरे गए हैं। मामल�ा का असर केवल खैरागढ़ तक सीमित नहीं है, बल्कि खैरागढ़, छुईखदान और गंडई तीनों स्थानों पर ऐसे आवेदन सामने आए हैं। सामाजिक संगठनों का दावा है कि करीब 200 से अधिक मतदाताओं के नाम इस प्रक्रिया से प्रभावित हुए हैं। मुस्लिम समाज ने इसे लोकतंत्र और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ साजिश करार देते हुए दोषियों पर कड़ी आपराधिक कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सभी प्रभावित मतदाताओं के नाम यथावत रखने की अपील की गई है। एसडीएम टी.पी. साहू ने बताया कि खैरागढ़ शहर के विभिन्न वार्डों से मतदाताओं के नाम हटाने के विरोध में जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में फर्जी आवेदनकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और नाम सूची में बनाए रखने की मांग की गई है। प्रशासन ने मामले में नियमानुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिला मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान ने आरोप लगाया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार का नाम तक काट दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज भी यहां का स्थायी मतदाता है और राजनीतिक द्वेष के चलते ऐसी हरकत की गई है।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Jan 22, 2026 12:49:43
Obra, Uttar Pradesh:ANCHOR : सोनभद्र जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र में हाई टेंशन बिजली टॉवर पर चढ़े युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस वक्त और भी गंभीर हो गई जब टॉवर पर चढ़े युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे और लगातार उसे समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद युवक अचानक संतुलन खो बैठा और टॉवर से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि युवक आखिर किन परिस्थितियों में हाई टेंशन बिजली टॉवर पर चढ़ा था। पूरी घटना ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी, टोला खैरटिया की है。 VO : जानकारी के मुताबिक, ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के टोला खैरटिया में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक अचानक हाई टेंशन बिजली टॉवर पर चढ़ गया। युवक को टॉवर पर चढ़ा देख इलाके में दहशत फैल गई और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही ओबरा थाना पुलिस और प्रशासनिक अमला तत्काल मौके पर पहुंच गया। उस वक्त युवक टॉवर की ऊंचाई पर मौजूद था और पुलिस सहित स्थानीय लोग हर संभव तरीके से उसे सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस की ओर से युवक के नशे की हालत में होने की भी आशंका जताई जा रही थी, इसी वजह से पूरे ऑपरेशन में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही थी। लेकिन इसी बीच युवक अचानक असंतुलित होकर टॉवर से नीचे गिर पड़ा। नीचे गिरते ही युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक किन हालातों में टॉवर लाइन पर चढ़ा था, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है。
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Jan 22, 2026 12:49:15
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा जिले के सिरोंज विधानसभा क्षेत्र की लटेरी तहसील से बड़ी खबर सामने आई है। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में नाम कटने से जनता में भारी आक्रोश देखने को मिला। गुस्साए ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। मतदाता सूची से नाम कटने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग लटेरी तहसील परिसर में एकत्र हो गए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिना उचित सत्यापन के पात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए। स्थिति तब और बिगड़ गई जब लोगों को पता चला कि एसडीएम कार्यालय में मौजूद नहीं हैं। इसके बाद प्रदर्शनकारी तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसडीएम की अनुपस्थिति से नाराज कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन देने से इनकार कर दिया और कहा कि वे केवल एसडीएम को ही शिकायत सौंपेंगे。 बाइट - नितिन जैन, एसडीएम। बाइट - मोहित रघुवंशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, विदिशा。
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Jan 22, 2026 12:48:52
Jaipur, Rajasthan:भजनलाल सरकार का मास्ट्रक स्ट्रोक पशोपेश में कांग्रेस वोट बैंक को बचाने की जुगत में जुटी कांग्रेस बीजेपी के चक्रव्यूह में बुरी तरह फंसी कांग्रेस किस किस मुददे पर करे आंदोलन एसआईआर,वीबी जीरामजी के बाद अब डिस्टर्ब एरिया बिल ने बढाई कांग्रेस की मुश्किलें बीजेपी के डबल इंजन अटैक से कांग्रेसी खेमे में खलबली मच गई है अपना वोट बैंक बचाने की के लिए कांग्रेस को कई मोर्चों पर संघर्ष करना पड़ रहा है भजनलाल कैबिनेट के डिस्टर्ब एरिया बिल को मंजूरी देने के बाद सूबे में सियासी पारा गर्म है कांग्रेस अपने वोट बैंक को बचाने की मुहिम में जुट गई है,,,तो बीजेपी आश्वस्त है कि इससे बहुसंख्यक समुदाय उसके साथ और मजबूती से खड़ा होगा,,,दिनभर आज कांग्रेस बीजेपी में सियासी तीर चलते रहे,,,, एक तरफ गुटबाजी,तो दूसरी ओर डबल इंजन सरकार के अटैक पहले वोट चोरी के मुददे पर कांग्रेस सड़कों पर उतरी फिर एसआईआर के बहाने लंबा आंदोलन चलाया इससे पार्टी बाहर ही नहीं निकल पाई थी कि मोदी सरकार ने बीवी जीरामजी की घोषणा कर दी मनरेगा के खात्मे और अपना परंपरागत वोट बैंक दरकने के डर से कांग्रेस को फिर सड़कों पर उतरना पड़ा आंदोलन चल ही रहा था कि भजनलाल सरकार ने कांग्रेस को डिस्टर्ब एरिया बिल को इसी सत्र में विधानसभा में लाने का एलान कर उसकी मुश्किलों में इजाफा कर दिया मुस्लिम वोट बैंक का समर्थन बरकरार रखने के लिए पार्टी को फिर सरकार के विरोध में मोर्चा खोलना पड़ा है प्रहलाद गुंजल बोले,सामाजिक ताना बाना खराब कर बहुसंख्यक मतदाताओं की गोलबंदी करना चाहती है भाजपा सीएम भजनलाल शर्मा के मास्टर स्ट्रोक से कांग्रेस बेहाल है जब से भजनलाल कैबिनेट ने विधानसभा के इस सत्र में डिस्टर्ब एरिया बिल लाने का एलान किया है,,,कांग्रेस पार्टी के नेता बेचैन हैं,,,,अपना बचा खुचा वोट बचाने की जुगत में कांग्रेस के नेता पूरी ताकत से बिल के विरोध में जुट गये हैँ,,,,इससे सामाजिक ताना बाना बिगड़ने तक की आशंका जता रहे हैं,,,बिल के प्रावधानों को कांग्रेस लोगों के बीच दीवार खड़ी करने की सरकार की कोशिश करार देकर अल्पसंख्यकों की हिमायत हासिल करने में जुट गई है अल्पसंख्यक वोटों के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने वाली पार्टी के लिए इस बिल का विरोध मजबूरी है,,,,इसलिए कांग्रेस सरकार से दो दो हाथ करने की चेतावनी देती नजर आ रही है कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा,ये बिल समाजों के बीच में दीवार खड़ी करेगा जो लोग सदियों से साथ साथ रहते आये हैँ उनमें एक दूसरे के प्रति भरोसा घटेगा सरकार किसी भी क्षेत्र को अशांत घोषित कर लोगों के आत्म सम्मान को चोट पहुंचायेगी इस बिल से लोगों में घबराहट है सरकार पिछड़े इलाकों को विकसित एरिया में तब्दील करे,न कि अशांत इलाके घोषित कर आम जनता के बीच साम्प्रदायिक सदभाव को खत्म् करने की कोशिश गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम बोले,दंगाइयों पर लगेगी लगाम साम्प्रदायिक ताकतों के मंसूबे होंगे नाकाम,सरकार देगी सख्त सजा इस बिल के विधानसभा में पारित होने के बाद भजनलाल सरकार उन इलाकों पर सरकार पैनी निगाह रखेगी,,जहां साम्प्रदायिक तनाव की घटनायें होती हैँ,,,दंगों की नौबत आती है,,और असुरक्षा की भावना के चलते लोग अपनी प्रॉपर्टी को औने पौने दामों में बेचकर दूसरी जगहों पर चले जाते हैँ,,,, गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम का तर्क है कि डिस्टर्ब एरिया बिल के पारित होने से लैंड जिहाद पर अंकुश लगेगा,,, प्रदेश में ऐसे बहुत से इलाके बन गये हैं,,जहां समुदाय विशेष की आबादी तेजी से बढी है,,,वहां हिंदू अल्पसंख्यक होकर रह गया है,,, वहाँ न उनकी जिंदगी महफूज है,और न ही उनकी संपति कभी भी दंगा भड़कने की आशंका में दिन का चैन और रातों की नींद गायब रही है,,लिहाजा ये बिल लोगों को जान और माल की सुरक्षा की गारंटी देगा,,,,दंगाईयों पर कठोर कार्यवाही होगी,,,,हिंदुओं को तंग कर उनकी प्रॉपर्टी हथियाने की साजिश करने वाले बेनकाब होंगे,,,,और गुनाह करने पर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा,,,, मौलाना नाराज,बोले,हम इसी मिटटी के,हमें अपने ही भाईयों से बुरा बनाने की क्यों हो रही कोशिश सरकार के तर्क से न तो मुस्लिम धर्मगुरू इत्तफाक रख रहे हैं,,और न ही कानून के जानकार मौलाना सरकार के इस बिल के विरोध में उतर आये हैँ,,ऑल इंडिया सीरत बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना फज्ले हक ने कहा,, इससे गंगा जमुनी तहजीब और सदियों का भाईचारा प्रभावित होगा,,,,बीजेपी अपने सियासी मंसूबों की पूर्ति के लिए इस तरह के कानून बनाकर सूबे के अमन चैन को बिगाड़ने की बुनियाद रख रही है,,,जिसका हर जगह पर विरोध होगा हमारे पूर्वजों ने हिंदुस्तान के लिए कुर्बानियां दी हैं, समुदाय विशेष के इलाकों को अशांत घोषित कर सरकार अल्पसंख्यकों में डर की भावना पैदा कर रही है भारत विश्वगुरू तब बनेगा,जब हम सब मिलकर इस देश के विकास के लिए काम करेंगे वीओ बहरहाल, अशांत घोषित इलाकों में प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त में सरकारी दखल के बढने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता,,,न अफसरों की मर्जी के संपत्ति खरीदी जा सकेगी,,और न ही बेची जा सकेगी,,जाहिर संपति हड़पने की साजिशों में शामिल लोगों के मंसूबों पर इस बिल के बाद पानी फिरना तय है,,जाहिर है सरकार के इस मास्टर स्ट्रोक से कांग्रेसी खेमे में खलबली है,,,कहीं ज्यादा विरोध बहुसंख्यक समुदाय में कांग्रेस के प्रति ज्यादा आक्रोश न पैदा कर दे,,,इसका भी पार्टी खयाल रख रही है
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Jan 22, 2026 12:48:19
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- नर्मदापुरम से बड़ी और चौकाने वाली खबर सामने आई है। महिला एवं बाल विकास विभाग, जो महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की जिम्मेदारी संभालता है,अब वह खुद सवालों के घेरे में आ गया है।महिलाओं की सुरक्षा का दावा करने वाले इसी विभाग में एक महिला कर्मचारी के साथ शर्मनाक हरकत का आरोप लगा है। जिले में पदस्थ महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक संजय जैन पर एक महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़, अश्लील हरकतें करने और नौकरी से निकालने की धमकी देने जैसे बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप इतने गंभीर हैं कि पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ एससी- एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वीओ-01- महिला का आरोप है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी कुर्सी और सत्ता का खुलकर दुरुपयोग किया। बार-बार हाथ पकड़ना, अश्लील इशारे करना और विरोध करने पर नौकरी छीन लेने की धमकी देता रहा। पीड़िता के मुताबिक, 1 दिसंबर, दोपहर करीब 2:30 बजे, लंच के समय जब वह ऑफिस की छत पर टहल रही थी, तभी आरोपी अधिकारी वहां पहुंचा और उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। डर और नौकरी जाने का खौफ इन सब वजहों से महिला काफी समय तक चुप रही। लेकिन आरोपी लगातार मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करता रहा। आखिरकार जब पीड़िता पूरी तरह टूट गई, तब उसने हिम्मत जुटाकर परिजनों को पूरी सच्चाई बताई। गुरुवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई और इसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। वीओ- 02- शिकायत मिलते ही पुलिस ने सहायक संचालक संजय जैन के खिलाफ छेड़छाड़, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले के उजागर होते ही महिला एवं बाल विकास विभाग में खलबली मची हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वही इस पूरे मामले में जब महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक संजय जैन से उनका पक्ष जाने की कोशिश की, उनके मोबाइल पर कॉल किया तो उन्होंने पूरे मामले पर कहा कि यह जो आरोप लगाए गए हैं पूरी तरह मिथ्या और मनगढ़ंत है मेरी पोस्टिंग तो यहां 12 सितंबर को हुई है। उसके पूर्व लगातार 1 साल से इनके द्वारा कार्य नहीं करने पर, समय पर नहीं आने पर, बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर डीपीओ साहब ने नोटिस जारी किए गए हैं। फरवरी 25 में तो लगातार 11 दिन अनुपस्थित भी रही और सार्थक ऐप पर हाजिरी नहीं लगाई और इनको अंतिम अवसर दिया गया। लगातार अनुपस्थित रहने और कार्य मे लापरवाही बरतने पर होने वाली सजा से बचने के लिए महिला ने तरह झूठे आरोप लगाए हैं। बाइट(A1) - पीड़ित ( महिला ) बाइट(A2) - हेमलता कुशवाहा ( महिला थाना प्रभारी, नर्मदापुरम )
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 22, 2026 12:47:40
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर डूंगरपुर- पैसे लेने के बहाने साथ ले जाकर पिटा, 3 युवकों के साथ मिलकर लात घुसो ओर लट्ठ से मारा, भाई की मौत, दूसरे ने भागकर बचाई जान एंकर इंट्रो- बांसवाड़ा जिले के अरथूना थाना क्षेत्र में सारंगपुर के पास बाइक सवार 3 बदमाशो ने डूंगरपुर जिले के निवासी 2 भाइयों के साथ मारपीट की। लात घुसो ओर लट्ठ से मारपीट में गंभीर घायल एक भाई की डूंगरपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे ने भागकर जान बचाई। पैसे लेने के बहाने लेकर आए युवक ने ही बदमाश युवकों के साथ मिलकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। घटना पर अरथूना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बॉडी- अरथूना पुलिस के अनुसार रामसोर निवाई महेंद्र डेंडोर की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमें बताया की 21 जनवरी को शाम के समय वह ओर उसका भाई महिपाल डेंडोर दोनों ही बाइक लेकर गड़िया गए थे। जहां सुरेश निवासी गड़िया उन्हें मिला। सुरेश ने रुपए लेने के लिए बांसवाड़ा के सारंगपुर चलने की बात कही। जिस पर दोनों भाई बाइक लेकर सुरेश के साथ सारंगपुर के लिए निकल गए। रात करीब 7.30 बजे सारंगपुर बांसवाड़ा में देवगढ़ होटल के पास बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। जिस पर बाइक वही रुक गई। जिस पर तीनो ही पेट्रोल की तलाश में खड़े थे। उसी दौरान एक अपाची बाइक पर 3 युवक उनके पास आए। पीछे बैठे 2 युवकों के हाथ में लट्ठ थे। बाइक से उतरकर अल्पेश डिंडोर निवासी लिम्बडिया थाना चितरी ने लट्ठ मारा जो बाइक से टकराया। धनपाल हुवॉर निवासी गड़िया ने लट्ठ मारा तो नीचे झुककर बचाव किया। अल्पेश, धनपाल ओर लोकेश तीनो ने लातों मुक्कों ओर लट्ठ से महिपाल से ताबड़तोड़ मारपीट की। जिससे महिपाल नीचे गिर गया। महिपाल बचाव के लिए चिल्लाता रहा। वही उसने भागकर जान बचाई। मारपीट से महिपाल गंभीर घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में गलियाकोट अस्पताल लेकर आए। हालत गंभीर होने से सागवाड़ा से डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। लेकिन इलाज के दौरान महिपाल की मौत हो गई। सुरेश उसे ओर उसके भाई को पैसे लेने के बहाने साथ ले गया जहां सुरेश ओर अन्य तीनों से मारपीट की। जिससे भाई महिपाल की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वही डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बाईट- जयंतीलाल बामनिया रिश्तेदार अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Jan 22, 2026 12:47:15
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:गिरिडीह. देश की कई राज्यों की पुलिस और अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों को जिस मोस्टवांटेङ एक करोङ के इनामी नक्सली की तलाश कई वर्षो से थी, आखिरकार उस मोस्टवांटेङ नक्सली के साथ एक दर्जन से अधिक नक्सलियों को ढेर करने काम झारखंड की पुलिस ने आज कर दिया है. जिस एक करोङ के इनामी नक्सली को झारखंड पुलिस और अलग-अलग सुरक्षाबलों के जवानों ने ढेर किया है, उसका नाम अनल दा उर्फ ‘तूफान’ उर्फ पतिराम मांझी था, जिसे पतिराम मरांडी और रमेश के नाम से भी जाना जाता था. पतिराम मांझी गिरिडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के झरहाबेला गांव का रहने वाला था. इसकी तलाश लंबे समय से देश के अलग-अलग राज्यों की पुलिस के साथ-साथ देश की कई सुरक्षा ऐजेंसियां कर रही थी. बुधवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के बीहङ जंगल वाले सारंङा के क्षेत्र में एक करोङ के इनामी नक्सली अनल दा के दस्ते के साथ पहुँचने की सूचना के बाद पूरे झारखंड की पुलिस अलर्ट हो गयी और पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. रात भर जंगलों में पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों को ढूंढने में जुटे हुए थे. इसी बीच नक्सलियों की ओर से ताबङतोङ गोलीबारी शुरू कर दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर कर पूरे क्षेत्र کو सील कर दिया और जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को जवाब देना शुरू कर दिया. इसी मूङभेङ में सुरक्षाबलों को सबसे बङी कामयाबी मिली और जवानों ने एक करोङ के इनामी नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल दा को ढेर कर दिया. इसके अलावे अनल दा के दस्ते में शामिल करीब एक दर्जन से अधिक नक्सलियों को भी जवानों ने मार गिराया है जिनमें कुछ इनामी और बङे नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है. हालांकि अभी पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है और मारे गये नक्सलियों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. Naxalites के रणनीतिकार माने जाते थे पतिराम मांझी उर्फ अनल दा. अनल दा उर्फ पतिराम मांझी उर्फ तूफान उर्फ रमेश नक्सलियो का रणनीतिकार माना जाता था. नक्सली घटनाओं को अंजाम देने के पीछे पूरी कहानी इसी के द्वारा लिखी जाती थी. इसके आतांक को देख कर पुलिस ने इसके ऊपर एक करोड़ का इनाम रखा था. लेकिन इसने जंगल में ही अपनी मौजूदगी रखी. अनल दा मूल रूप से गिरिडीह जिले के पीरटांङ थाना क्षेत्र के झरहाबाला गांव का रहने वाला था और लंबे समय से जंगल ही इसका ठिकाना है. अनल दा उर्फ ‘तूफान’? अनल दा उर्फ तूफान का असली नाम पतिराम मांझी था, जिसे पतिराम मरांडी और रमेश के नाम से भी जाना जाता था. वह गिरिडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के झरहाबाले गांव का रहने वाला था. उसके पिता का नाम टोटो मरांडी उर्फ तारू मांझी है. अनल दा भाकपा (माओवादी) का सेंट्रल कमेटी मेंबर (सीसीएम) था और संगठन के सबसे ताकतवर रणनीतिकारों में गिना जाता था. सुरक्षाबलों के मुताबिक, वह झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में बड़े हमलों की योजना, हथियारों की सप्लाई और कैडर मूवमेंट का जिम्मा संभालता था. कई बड़े नक्सली हमलों में उसकी भूमिका मानी जाती रही है. सुरक्षाबलों के हिट लिस्ट में था अनल दा अनल दा लंबे समय से सुरक्षाबलों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था. उस पर झारखंड सरकार और केंद्रीय की ओर से एक करोड़ रुपये का इनाम रखा गया था. दो वर्ष पूर्व जब नक्सलियों के थिंक टैंक माने जाने वाले एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था, तब नक्सली संगठन पूरी तरह से टूट गया था और कमजोर पङ गया था. जिसके बाद पतिराम मांझी उर्फ अनल दा ने संगठन को संभाला ओर एक बार फिर से गिरिडीह के पारसनाथ, सारंडा, बूढ़ा पहाड़ और कोल्हान क्षेत्र में नक्सली संगठन को दोबारा मजबूत करने की कोशिश में जुटा हुआ था. यही वजह थी कि सुरक्षा एजेंसियां लगातार उसकी तलाश में थीं. अनल दा की मौत के बाद नक्सली संगठन की कमर पूरी तरह टूटी. अनल दा की मौत से माओवादी संगठन की कमर टूट गई है. वह संगठन की रीढ़ माना जाता था और उसके मारे जाने से नक्सलियों की रणनीति और नेतृत्व पर गहरा असर पड़ेगा. सुरक्षा बलों ने जिस प्रकार से मुठभेड़ स्थल से आधुनिक हथियार, गोला-बारूद और नक्सली दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि कुछ नक्सलियों के जंगल में भागने की आशंका जताई जा रही है. सुरक्षाबलों का कहना है कि देशभर में माओवादी गतिविधियों के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान के तहत आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. Anl da उर्फ तूफान का खात्मा यह संकेत देता है कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है और सुरक्षाबल किसी भी कीमत पर शीर्ष नेतृत्व को बख्शने के मूड में नहीं हैं. गिरिडीह जिले में अनल दा उर्फ पतिराम मांझी के खिलाफ दर्ज है 100 से अधिक मामले. एक दौर था जब गिरिडीह के पारसनाथ पर्वत पर नक्सलियों का खौफ रहता था. उस वक्त् अनल दा पारसनाथ पर्वत को ही अपना सेफ जोन बनाया हुआ था. इतना ही नहीं पारसनाथ पर्वत पर कई बङे और इनामी नक्सलियों की बैठक भी होती थी और पूरे देश भर में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने की रणनीति تیار की जाती थी. पिछले दो वर्ष पूर्व जब नक्सलियों के थिंक टैंक माने जाने वाले एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस पारसनाथ पर्वत आयें थे, तब यहां कई बङे और इनामी नक्सलियों का भी जुटान हुआ था. हालांकि प्रशांत बोस के पारसनाथ में आने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा ऐजेंसियों की टीम एक्टिव हो गयी थी और आखिरकार रणनीति तैयार कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद से लगातार पतिराम मांझी उर्फ अनल दा नक्सली संगठन की कमान संभाले हुए था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनल दा वैसे तो पीरटांङ का रहने वाला था, लेकिन बचपन से ही वह जंगलों में रहना पसंद करता था. यही कारण है कि जब वह मात्र 16 वर्ष की आयु में नक्सली संगठन में शामिल हो गया, इसके बाद फिर वह देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर बङे-बङे नक्सलियों के साथ रहने लगा और आज वह नक्सली संगठन का मुख्य रणनीतिकार बन गया था. बस्तर के माङवी हिङमा की जगह पतिराम मांझी को मिली थी कमान. देश के सबसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाने वाले छतीशगढ के बस्तर में नक्सलियों की मिलिट्री बटालियन के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर जिस प्रकार से लगातार हाल के दिनों में बस्तर के इलाके में सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और उसमें कई बङे-बङे इनामी नक्सलियों को मार गिराया जा रहा है. इसके बाद बस्तर के इलाके में भी नक्सलियों का मिलिट्री बटालियन धीरे-धीरे कमजोर पङने लगा था. जिसके बाद बस्तर की मिलिट्री बटालियन नंबर एक के चीफ माङवी हिङमा की जगह झारखंड के खूंखार और एक करोङ के इनामी नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल दा को शामिल किया गया था. सेंटल कमिटी के द्वारा यह निर्णय इस लिये गया था, क्योंकि सेंट्रल कमिटी के टॉप टेन नक्सलियों में पतिराम मांझी उर्फ अनल दा सबसे यंग था.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top