कौड़िया गोण्डा आर्यनगर में सोमवार को दुकान के सामने लगा काउंटर को हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व कई राउंड फायरिंग व हथगोला चला। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेते हुए घायलों को चिकित्सा परीक्षण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह भेजा। चौकी प्रभारी आर्यनगर अविनाश शुक्ला ने बताया कि कौड़िया थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर कस्बा आर्यनगर में दुकान के सामने से पड़ोस के दुकानदार ने काउंटर लगाकर अतिक्रमण कर लिया था। जिसे हटाने को लेकर दोनों लोगों में कहां सुनी के साथ मारपीट हो गई। दुकान में बैठे कुछ लोगों ने विजय पाण्डेय को दुकान के अंदर खींच ले जाकर मारा पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/raylam
रतलाम में शनिवार रात हुई तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। जिले के बांगरोद में तो सड़कों पर मानो नदी बहती नजर आई। पानी का बहाव इतना तेज था कि कोई छोटा वाहन या राहगीर भी उसमें बह सकता था। वहीं, जावरा नगर में बारिश ने सबसे ज्यादा असर दिखाया।
देर शाम से रात तक हुई मूसलाधार बारिश का पानी जावरा नगर के बाजार की दुकानों तक जा घुसा। अचानक आई इस बाढ़ जैसी स्थिति से दुकानदारों का सामान भीग गया और भारी नुकसान हो गया। लोग पानी निकालने में जुटे रहे। कुल मिलाकर, बारिश ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ाते हुए जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
हरियाणा पुलिस अब नई तकनीक से बड़े से बड़े प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों से चंद मिनटों में कम से कम पुलिस बल का प्रयोग किये बिना निपटेगी, डीजीपी हरियाणा पुलिस शत्रुजीत कपूर के सामने ड्रोन डिल शो का मॉक ड्रिल किया गया,
एंकर- करनाल में हरियाणा पुलिस एकेडमी मधुबन में डीजीपी हरियाणा पुलिस शत्रुजीत कपूर की उपस्थित में ड्रोन ड्रिल शो किया गया, पुलिस अब नई तकनीक का प्रयोग करके बड़े से बड़े प्रदर्शन को कम से कम पुलिस बल का प्रयोग करके निपटा जा सकेगा, SOP तकनीक की आज ड्रोन डिल की गई, डेमो के दौरान देखने को मिला किसी भी बड़े से बड़े प्रदर्शन को कम से कम पुलिस बल का प्रयोग करके निपटा गया।
वीओ-1-
हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने जानकारी देते हुए बताया एक नई तकनीक स्टैंडर ऑपरेटिव प्रोसीडर बनाया है. जिसमे तकनीक का प्रयोग करके कैसे बड़े से बड़े प्रदर्शन को कम से कम पुलिस बल का प्रयोग करके निपटा जा सकता है.डीजीपी ने कहा पिछले वर्ष के बड़ा प्रदर्शन हुआ था, जिसको ड्रोन कि कामयाबी से उसको किया गया था, जिसका डेमो आज किया गया है, ये काफी प्रभावी है.काफी अच्छे तरीके से डेमो किया गया और इसे देखकर समझ मे आता है. किसी भी बड़े से बड़े प्रदर्शन को कम से कम पुलिस बल प्रयोग से निपटा जा सकता है.बिना प्रदर्शन करने वालो के नजदीक जाए टियर गैस के प्रयोग करके कैसे दूर से उनसे निपटा जा सकता है।
वीओ-2-
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा में बड़े प्रदर्शन होते रहते हैं। लेकिन उसमें तकनीक का प्रयोग करने से पुलिस के लिए काफी आसान हो जाता है.पहले होता ता पुलिस को लाठीचार्ज और अन्य चीजों का प्रयोग किया जाता था उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।उसको ध्यान में रखते हुए ये नई तकनीक sop बनाई गई है। उन्होंने कहा इसके अंदर ड्रोन सिस्टम में पिये सिस्टम लगा हुआ है.पहले प्रदर्शनकारियों को जगह छोड़ने की वार्निग देते हैं.उसके बाद ड्रोन से ही इंक का स्प्रे करके अलग प्रदर्शन करने वालो की पहचान बाद में करनी पड़े तो वो भी बाद में की जा सकती है। अगर उनकी पहचान को उजागर करना पड़े तो किया जा सकता है। अगर जरूरत पड़े तो ड्रोन से ही टेयर गैस और आँसू गैस के गोले दागे जा सके
वीओ-3-
डीजीपी ने कहा बदमाशों को पकड़ने के लिए भी काफी कारगर तकनीक साबित होगी, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी हमारी एयर फोर्स ने 100 किलोमीटर दूर रहकर बिना बॉर्डर क्रॉस किये दुश्मन के ठिकाने ध्वस्त किये।अब टेक्नोलॉजी का जमाना आ गया, उन्होंने कहा बहुत सारे काम जो पहले पुलिस फोर्स के दौरान किए जाते थे अब तकनीक के दौरान वह काम काफी आसान हो जाएंगे।
बाइट- 1- शत्रुजीत कपूर, डीजीपी हरियाणा,
date/-30.08.25
report/- ara bihar
anchor/- आरा में आज राहुल गांधी तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव अपने वोटर न्याय यात्रा के दौरान एक आम सभा किया जिसमें केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा।राहुल गांधी ने आते ही नारा दिया वोट चोर गद्दी छोड़ और उसके बाद केंद्र सरकार को जमकर कोसा।इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार हमारे देश के नागरिकों के साथ अन्याय करने का काम कर रही है जिसे हम होने नहीं देंगे।इस दौरान सभा के बाद रोड शो करते राहुल।गांधी को आरा के रमना मैदान के पास भाजयुमो के नेताओं ने काला झंडा भी दिखलाया जिसके बाद राहुल गांधी ने भाजयुमो के नेताओं को बुलाकर समझाया और अपनी यात्रा बढ़ा दी।वही तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार चाहे लाख प्रयास कर के सरकार बिहार में इंडी गठबंधन का ही बनेगा।वही अखिलेश यादव ने भी इस यात्रा को सफल यात्रा माना है और इसका असर भी दिखने लगा है जनता का पूरा सहयोग हमलोगों को मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।
गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल के घर में लगी आग
लाखों का हुआ नुकसान
दतिया के भजन जीत कॉलोनी में रात्रि के समय अचानक दतिया गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता भटनागर के घर में आग लग गई। घर में लगी भीषण आग से घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया बताया गया है गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती संगीता भटनागर और उनके पति अक्षय दरबारी मार्केट में खरीदारी करने के लिए गए थे तभी उनको पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी।तत्काल ही मौके पर पहुंचकर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को फोन से सूचना दी गई लेकिन देर से पहुंची फायर ब्रिगेड के कारण भीषण आज से जलकर पूरे घर का सामान ज्वेलरी नगदी जलकर खाक हो गई। आगजनी में लाखों का नुकसान होने की संभावना जताई गई है फिलहाल अभी नुकसान का पूर्ण आकलन नहीं हो सका है।
बाइट-डॉ अक्षय दरबारी
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
कारगिल युद्ध के शहीद रामसमुझ यादव की याद में आयोजित हुआ शहीद मेला, 30 वीर परिवारों को किया गया सम्मान, पूर्व कमांडर ने दी श्रद्धांजलि।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र के अंजान शहीद नत्थूपुर गांव स्थित शहीद पार्क में आज कारगिल युद्ध के वीर शहीद रामसमुझ यादव की पुण्यतिथि पर शहीद मेले का आयोजित किया गया। यह आयोजन देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भरपूर रहा और ग्रामीणों के लिए गर्व और प्रेरणा का केंद्र बना। इस मेले में मुख्य आकर्षण कारगिल युद्ध के नायक ब्रिगेडियर के.एस. मेहरा, सेना मेडल जो शहीद रामसमुझ यादव के तत्कालीन कमांडर रहे और परमवीर चक्र विजेता शहीद विक्रम बत्रा के पिता गिरधारी लाल बत्रा की उपस्थिति रही। वहीं इस कार्यक्रम में पूर्वांचल के 30 शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया।
V.O. :- बता दें की शहीद रामसमुझ यादव का जन्म 30 अगस्त 1977 को आजमगढ़ जिले के सगड़ी क्षेत्र के अंजान शहीद नथ्थूपुर गांव में हुआ था। वर्ष 1997 में उन्होंने सेना की 13 कुमाऊँ रेजीमेंट में भर्ती होकर पहली तैनाती सियाचिन ग्लेशियर पर की। कारगिल युद्ध 1999 में तुरतुक सेक्टर की 5685 ऊँची पहाड़ी पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए 30 अगस्त को वीरगति को प्राप्त हुए थे। कारगिल युद्ध के वीर शहीद रामसमुझ यादव की याद में प्रतिवर्ष की भांति उनकी पुण्यतिथि पर 26वां शहीद मेले का आज आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, भाजपा के कई जनप्रतिनिधि, पूर्व विधायक वंदना सिंह तथा बड़ी संख्या में समाजसेवी और ग्रामीण शामिल हुए। जहां देशभक्ति और वीररस से ओतप्रोत कार्यक्रम में भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी और गायक दुष्यंत शुक्ला ने गीत प्रस्तुत किये। इसके अलावा पारंपरिक धोबिया नृत्य, कहरवा नृत्य और जांघिया नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शहीद पार्क को इस वर्ष भी भव्य रूप से सजाया गया जहां दूर-दराज़ से आये लोगों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित कर शहीद को नमन किया। शहीद के छोटे भाई प्रमोद यादव ने बताया कि हर वर्ष शहादत दिवस पर यह मेला आयोजित किया जाता है। ब्रिगेडियर के.एस. मेहरा ने कहा कि हमारी सेना हमेशा तत्पर रहती है बॉर्डर की सुरक्षा के लिये। इसके अलावा देश में कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो उसके लिए भी सेना तत्पर रहती हैं, शासन प्रशासन के साथ मिलकर काम करते हैं।
Bite :- 1. प्रमोद यादव, शहीद रामसमुझ यादव का भाई
2. के.एस. मेहरा, ब्रिगेडियर
एंकर... अलीगढ अतरौली थाना क्षेत्र में फौजी भाइयों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। चौकी पर हुए इस विवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीओ....मामला अतरौली कस्बा चौकी का है, जहां किसी बात को लेकर दो फौजी भाइयों ने चौकी में मौजूद दारोगा संदीप और एक सिपाही के साथ हाथापाई कर दी। आरोप है कि फौजी ने डंडे से हमला किया, जिसमें दारोगा संदीप और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फौजी युवक को बाजार से पकड़कर सड़कों पर पीटा और थाने ले गई। इस दौरान का वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें पुलिस फौजी को सड़क पर पटक-पटक कर मारते हुए नजर आ रही है।
फिलहाल दोनों फौजी भाइयों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूरा मामला जांच के दायरे में है।
विकास कुमार सोनभद्र: जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। एक तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का जघन्य अपराध हुआ है। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
टॉफी के बहाने हैवानियत
जानकारी के मुताबिक, एक युवक ने बच्ची को टॉफी देने का लालच देकर अपने पास बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना तब सामने आई जब बच्ची के परिजनों को उसकी हालत देखकर संदेह हुआ। उन्होंने तत्काल 1090 (महिला हेल्पलाइन) पर सूचना दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन कार्रवाई शुरू की।
बरेली मे लगातार हो रही बरसात ने शहर की कमजोर निर्माण व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। हरुनगला स्थित बीसलपुर रोड पर नाले की दीवार अचानक गिर गई। दीवार टूटने के साथ ही ऊपर बनी तीन दुकानों का सामान नाले में जा गिरा। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।स्थानीय लोगों के अनुसार बीसलपुर रोड पर इस समय फोर लेन निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान की गई खुदाई और लगातार हो रही बारिश से नाला कमजोर हो गया था। नाले के ऊपर दुकानदारों ने पटान डालकर दुकानें बना ली थीं।
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
पुरानी रंजिश में युवक पर प्राणघातक हमला,,,
लोहे का लेग गार्ड, डंडा, चाकू से की गई मारपीट,,,
तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद,,,
कमलेश देवांगन, अखिलेश देवांगन, पंचराम पटेल चढ़े पुलिस के हत्थे,,,
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा वारदात टला,,,
SP विजय कुमार पांडे के निर्देशन में सख़्त कदम,,,
सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,सिटी कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला,,,
पटना फुलवारी शरीफ जानीपुर थाना के पसही में देर रात एक भयावह घटना घटी, जब मोटरसाइकिल सवार दो युवकों पर अचानक गोली चला दी गई। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग सड़कों पर उतरकर विरोध करने लगे। बोधगांवा पसही और फरीदपुर के लोगों ने शिवाला-नौबतपुर मार्ग को जाम कर दिया और आगजनी भी की। लोग आरोप लगा रहे थे कि यह गोलीबारी नशे के कारोबार को लेकर चल रहे विवाद के चलते हुई है और पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।स्थानीय लोगों ने बताया कि बोधगांवा के सन्नी कुमार अपने दोस्त प्रमोद के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पसही बाजार के पास अचानक अज्ञात अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली प्रमोद को लगी, जबकि सन्नी किसी प्रकार बच कर बोधगांवा पहुँचा और वहां से उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि गोलीबारी करने वाले एक व्यक्ति के इशारे पर की गई और इसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से अपील की कि न केवल गोलीबारी करने वाले बल्कि नशे के कारोबार में शामिल सभी लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की वही संबंध में भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आज जानीपुर थानांतर्गत एक फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है।
घायल व्यक्ति को इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजा गया, जहां वे इलाजरत है, एवं खतरे से बाहर हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा यातायात अवरुद्ध किया गया था स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर यातायात सुचारू करा लिया गया है।
घटना की जांच एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
BYTE भानु प्रताप सिंह सिटी सपी वेस्ट
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो के चन्दनक्यारी में आज पहुंचा वीर शहीद सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर। जिसके बाद पूरा गांव गमगीन हो गया। लोगो की भारी भीड़ वीर शाहिद जवान को देखने के लिए जुटे। जम्मू कश्मीर के उधमपुर में 7 अगस्त को बस खाई में गिर गई थी। 22 दिनों से चला जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष। चन्दनक्यारी प्रखंड के भोजूडीह दामोदर निवासी है। 2021 में सीआरपीएफ में हुए थे शामिल। 2022 में हुई थी शादी। उनका एक वर्षीय पुत्री है। पूरे परिवार के साथ गांव के लोग भी है गमगीन।
बताते चले कि बोकारो जिला के चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले उस शख्स का नाम था मिलन सिंह राजपूत।उसने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाला यह वीर सपूत केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के साथ जुड़ कर जम्मू-कश्मीर में पदस्थापित था। सेवा की वर्दी धारण करते वक्त उसने यह शपथ लिया था कि उसकी जिंदगी देश सेवा को समर्पित रहेगी और जरूरत होगी तो अपना सर्वोच्च बलिदान कर भी देश की रक्षा करेगा। और उसने अपने शपथ को पूरा किया। खाकी वर्दी पहनकर देश सेवा में गया यह वीर सपूत आया तो तिरंगा पर लपेटकर। ताबूत में बंद। लेकिन ताबूत के अंदर से जैसे वह कह रहा हो भारत माता की जय मुझे गर्व है मैं देश के काम आया। देश को मैंने अपनी कुर्बानी दी और अपने सर्वोच्च बलिदान पर जो देश की रक्षा के लिए मैंने दिया है उसे पर मुझे गुमान है। चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र के भोजूडीह दामोदरपुर का रहने वाला मिलन सिंह राजपूत पर आज भोजूडीह को भी गर्व है। उसकी माटी का बेटा देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत दे गया, उसके बलिदान ने इस माटी को गर्व करने का अवसर दे दिया है। चंदनकयारी की माटी के इस लाल मिलन सिंह राजपूत जम्मू कश्मीर में पदस्थापित थे और अपने सहयोगियों के साथ एक ऑपरेशन में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तभी दिन की बख्तरबंद गाड़ी असंतुलित होकर गहरे गड्ढे में गिर गई और फिर कई लोगों की शहादत हो गई इलाज के दौरान देश के सपूत में भी अपनी शहादत दे दी। देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करके उन्होंने देश के आन बान शान पर आंच नहीं आने दी। सीआरपीएफ के इस जवान ने देश सेवा में खुद को उत्सर्ग कर जहां शहीदों की सूची में अपने को शुमार किया। वही अपने राज्य एवं गांव और परिवार का नाम भी गौरवान्वित किया है। उनकी शहादत ने साहस और बलिदान की जो इबादत लिखी है उस पर सीआरपीएफ और देश को गर्व है। आखिर एक जवान जब पारण परेड के बाद बल का हिस्सा बनता है तो ,एक शपथ लेता है ,देश की रक्षा और सुरक्षा का और जरूरत पड़ने पर अपने को बलिदान करने का संकल्प भी लेता है। मिलन सिंह ने उस शपथ को पूरा किया। देश की सुरक्षा के लिए जो त्याग किया है उससे बड़ा त्याग कुछ नहीं हो सकता। अपने देश और राज्य का नाम रोशन किया है उसकी शहादत पर उसके गांव के लोग भी गर्व कर रहे हैं और उनका सीना चौड़ा हुआ है कि उनके गांव का, उनकी मिट्टी का लाल देश की जरूरत पड़ी तो अपनी शहादत देने से पीछे नहीं हटा। परिवार के लोग अपने लाडले के शहादत पर गर्व तो महसूस कर रहे हैं , लेकिन महिलाएं गुमसुम बनी हुई है। तिरंगे में लपेटकर जब मिलन सिंह राजपूत का शव उसके गांव पहुंचा तिरंगा लिए सैकड़ो की संख्या में मोटरसाइकिल जुलूस भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए आगे आगे चल रहा था। मिटी के लाल की देश सेवा में शहादत की जानकारी के बाद से ही शहिद के घर पर लोगों के आने का सिलसिला जारी था।
सीआरपीएफ की गाड़ी पर लदकर और तिरंगे में लिपटकर जब शहीद भोजूडीह से होते हुए अपने गांव पहुंचा, माहौल गमगीन हो गया भारत माता की जय का उद्घोष हुआ, सैकड़ो हाथों में तिरंगा लहराता रहा। लेकिन परिजनों ने जब पूरे सैनिक सम्मान के साथ अपने लाडले को तिरंगा में लिपटा देखा तो फिर उनका धैर्य जवाब दे गया। परिजनों की आंखें गमगीन हो गई, जिन आंखों ने खुद को रोक कर लोगों का सीना गर्व ऊंचा किया था, वे और नहीं रूक सकीं। आंखों ने आंसू की धारा को रोकने से मना कर दिया और फिर लोगों की आंखों से असुर धारा बहने लगी। माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया। सीआरपीएफ के डीआईजी समेत कई वरीय अधिकारी इस सपूत की अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। विभाग की ओर से मिलन सिंह को सैनय सम्मान के साथ विदाई दी गई। जांबाज को सलामी दी गई। उनका अंतिम संस्कार भोजूडीह में दामोदर नदी के तट पर किया गया।
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/raylam
रतलाम में शनिवार रात हुई तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। जिले के बांगरोद में तो सड़कों पर मानो नदी बहती नजर आई। पानी का बहाव इतना तेज था कि कोई छोटा वाहन या राहगीर भी उसमें बह सकता था। वहीं, जावरा नगर में बारिश ने सबसे ज्यादा असर दिखाया।
देर शाम से रात तक हुई मूसलाधार बारिश का पानी जावरा नगर के बाजार की दुकानों तक जा घुसा। अचानक आई इस बाढ़ जैसी स्थिति से दुकानदारों का सामान भीग गया और भारी नुकसान हो गया। लोग पानी निकालने में जुटे रहे। कुल मिलाकर, बारिश ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ाते हुए जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511