Gonda - दुकान के सामने लगा काउंटर को हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
कौड़िया गोण्डा आर्यनगर में सोमवार को दुकान के सामने लगा काउंटर को हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व कई राउंड फायरिंग व हथगोला चला। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेते हुए घायलों को चिकित्सा परीक्षण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह भेजा। चौकी प्रभारी आर्यनगर अविनाश शुक्ला ने बताया कि कौड़िया थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर कस्बा आर्यनगर में दुकान के सामने से पड़ोस के दुकानदार ने काउंटर लगाकर अतिक्रमण कर लिया था। जिसे हटाने को लेकर दोनों लोगों में कहां सुनी के साथ मारपीट हो गई। दुकान में बैठे कुछ लोगों ने विजय पाण्डेय को दुकान के अंदर खींच ले जाकर मारा पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|