जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ खुद ही मोर्चा संभाल लिया है, तड़के सात बजे की गई इस कारवाई मे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ अवैध बालू भंडारण जब्त, जांच जारी. कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया कि जिले में अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कहा कि आगे भी इस तरह के औचक निरीक्षण और छापेमारी अभियान जारी रहेंगे, ताकि खनन माफियाओं पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके. जांच से जुड़ी संपूर्ण रिपोर्ट खनन विभाग को भेज दी गई है।

Gonda - जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा संभाला
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गोरखपुर के कठैचा बिंदन गांव में ग्राम प्रधान विजय कुमार यादव उर्फ पिंटू के साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। होली के दिन प्रधान गांव में मंजू देवी के घर बैठे थे, तभी बदमाश शैलेष यादव और गौरव उर्फ गामा यादव वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। मारपीट के बाद उन्होंने एक हफ्ते के भीतर हत्या की धमकी दी। घबराए प्रधान ने बाद में थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों को जिम्मेदार ठहराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीलीभीत के रौतापुर गांव में एक विधवा महिला की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। गुड्डी देवी जिनके पति की 24 साल पहले मौत हो गई थी, को सरकार ने आवासीय पट्टा दिया था। लेकिन गांव के राममूर्ति ने उस जमीन पर कब्जा कर कमरा बना लिया। पीड़िता ने थाने, तहसील और जिला अधिकारियों से शिकायत की, यहां तक कि स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से भी न्याय की गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब गुड्डी देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की अपील की है।
थाना आरसी मिशन पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिलावरपुर भटकर गांव के एक स्कूल के पास से हुई। आरोपी का नाम आलोक है, जो इसी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के ददउ गांव निवासी श्याम का शव रेलवे लाइन के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों मिला। परिजनों के अनुसार, श्याम अक्सर खेत की रखवाली करने जाता था। बीती रात वह खाना खाने के बाद बिना बताए घर से निकल गया था। सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
सुपौल सांसद और संसदीय जनता दल (यू) लोकसभा नेता दिलेश्वर कामैत ने आज, 17 मार्च 2025 को संसद भवन में वर्ष 2025-26 के लिए रेल मंत्रालय के अनुदानों पर चर्चा के दौरान सुपौल संसदीय क्षेत्र के लिए विभिन्न रेल सुविधाओं की मांग रखी। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया।
नगर पंचायत नगर में नवजवानों द्वारा इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन। हाफिज नसीरूद्दीन ने कहा कि रोजेदार को इफ्तार कराने से उतना ही सवाब मिलेगा जितना सवाब रोजेदार के लिए होगा। जिसने भी किसी रोजेदार का रोजा इफ्तार कराया या किसी मुजाहिद को समान दिया तो उसको उसके बराबर सवाब मिलता है। रोजेदार को इफ्तार कराना, गरीब और बेसहारा की मदद करने से अल्लाह तआला बहुत खुश होकर अपने बंदों को इसका इनाम देता है।
लार थाना क्षेत्र के मेहरौना बिहार बॉर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बाइक सवार युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बताया जा रहा है कि बिहार नंबर प्लेट लगी दोपहिया वाहन पर तीन युवक सवार होकर मेहरौना कस्बे की ओर आ रहे थे, तभी चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका। पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
हरदोई के सवायजपुर स्थित अपने आवास पर ब्लॉक प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने जनता को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि यह पर्व प्रेम और एकता को मजबूत करता है। सभी से होली को हर्षोल्लास और शांति से मनाने की अपील की गई। इस अवसर पर मदनपाल सिंह, श्याम सिंह, केपी सिंह, मनोज द्विवेदी, सत्यवीर सिंह, आशीष शुक्ला, गामा सिंह, नत्थू लाल राठौर और हरिओम समेत कई लोग मौजूद रहे।