Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pramod Kumar
Gonda271003

Gonda - अधिवक्ता पुत्र को दबंग छात्रों ने पीटा, एफआईआर दर्ज

PKPramod KumarApr 08, 2025 08:31:13
Janki Nagar, Gonda, Uttar Pradesh:

गोंडा, अशोक कुमार मिश्र निवासी खैराबाद बड़गांव जो पेशे से अधिवक्ता है. उनका पुत्र सागर कुमार मिश्रा जो कक्षा 12 का छात्र है,रवि चिल्ड्रेन एकेडमी में पढ़ता है,सोमवार को छात्रों की आपसी रंजिश में सागर कुमार मिश्रा को कुछ छात्रों ने दुखहरण नाथ मंदिर के पास घेर कर भद्दी-भद्दी गालियां दी और मारा पीटा, जिससे छात्र के गंभीर चोटे आई है. मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।

0
comment0
Report
Gonda271003

Gonda - पीड़ित के साथ मारपीट ,कार्यवाही न होने पर बैठा धरने पर

PKPramod KumarApr 05, 2025 15:41:32
Janki Nagar, Gonda, Uttar Pradesh:

थाना परसपुर ग्राम रघुपुरवा का है,राजू पुत्र झोथू के घर में घुस कर विपक्षियों ने 5 मार्च 2025 को मार पीट किया और गाली भी दिया,थाने में कोई सुनवाई नहीं हुआ। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से शिकायत भी किया,परंतु कार्यवाही न होने पर पंचायत सभागार के सामने अपने परिवार के साथ धरने पर बैठा।

0
comment0
Report
Gonda271003

Gonda - सिटी मांटेसरी स्कूल में परीक्षा फल वितरण समारोह,नए सत्र का आगाज

PKPramod KumarApr 02, 2025 09:16:21
Janki Nagar, Gonda, Uttar Pradesh:

बहराइच रोड पर स्थित सिटी मॉन्टेसरी इंटर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा में पोजीशन पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष राम बुझारत द्विवेदी और बार काउंसिल के सदस्य राम प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

0
comment0
Report
Gonda271003

गोंडा में कुर्मी महाकुंभ का आगाज

PKPramod KumarMar 23, 2025 06:49:35
Janki Nagar, Gonda, Uttar Pradesh:

गोंडा, पराग डेयरी के सामने कुर्मी महाकुंम्भ प्रारंभ हो चुका है. पूरे मंडल से लाखों कुर्मी समाज के लोगों के आने का अनुमान है, अभी तक हजारों लोग पंहुच चुके है. इस कार्यक्रम में समाज से जुड़े सभी दलों के नेताओं, विधायको और सांसदो को भी आमंत्रित किया गया है।

0
comment0
Report
Advertisement
Gonda271003

Gonda: जमीनी विवाद में पूरे परिवार को पीटा गया, पीड़ित परिवार सहित बैठा अनशन पर

PKPramod KumarMar 17, 2025 13:44:47
Janki Nagar, Gonda, Uttar Pradesh:

जमीनी विवाद में मार पीट का सिलसिला कम होता नही दिखाई दे रहा है। ताजा मामला गोकरन वर्मा पुत्र छेदी लाल निवासी बरडीहा पूरे आनंद पुरवा थाना इटिया थोक गोंडा का है जिसमें विपक्षी गण विवादित जमीन पर नीव खोद रहे थे, प्रार्थी की लड़की ने मना किया तो पूरे परिवार को लाठी डंडे और ईंट से पीटा गया और भद्दी गालियां भी दी गई जिसमें गोकरन वर्मा की पुत्री को गंभीर चोटे आई है।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top