Back
Pramod KumarGonda - पीड़ित के साथ मारपीट ,कार्यवाही न होने पर बैठा धरने पर
Janki Nagar, Gonda, Uttar Pradesh:
थाना परसपुर ग्राम रघुपुरवा का है,राजू पुत्र झोथू के घर में घुस कर विपक्षियों ने 5 मार्च 2025 को मार पीट किया और गाली भी दिया,थाने में कोई सुनवाई नहीं हुआ। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से शिकायत भी किया,परंतु कार्यवाही न होने पर पंचायत सभागार के सामने अपने परिवार के साथ धरने पर बैठा।
0
Report
गोंडा में कुर्मी महाकुंभ का आगाज
Janki Nagar, Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा, पराग डेयरी के सामने कुर्मी महाकुंम्भ प्रारंभ हो चुका है. पूरे मंडल से लाखों कुर्मी समाज के लोगों के आने का अनुमान है, अभी तक हजारों लोग पंहुच चुके है. इस कार्यक्रम में समाज से जुड़े सभी दलों के नेताओं, विधायको और सांसदो को भी आमंत्रित किया गया है।
0
Report
Advertisement