
Gonda -मंत्री आशीष पटेल ने इंजीनियरिंग कॉलेज का किया स्थलीय निरीक्षण
प्रावोधिक शिक्षा और उपभोक्ता मामले के मंत्री आशीष पटेल ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा का स्थलीय निरीक्षण किया और जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए. उनके साथ अपना दल के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
गोंडाः मंत्री आशीष पटेल ने राजकीय इंजीनियरिंग कालेज का किया निरीक्षण
प्राविधिक शिक्षा और उपभोक्ता मामले के मंत्री आशीष पटेल ने नवनिर्मित राजकीय इंजीनियरिंग कालेज गोण्डा का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आपको बता दें कि इंजीयनरिंग कालेज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही कालेज में शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा।
Gonda - विभिन्न मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन का 11 वें दिन भी धरना जारी
विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का 11वें दिन भी धरना जारी रहा. पंचायत सभागार के सामने टीन शेड में भारतीय किसान यूनियन के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 11 दिन से धरना जारी है. बताते चले की 3 फरवरी से धरना शुरू हुआ है. 15 फरवरी को धरना स्थल पर पंचायत बुलाई गई है।
गोंडाः अखिल भारतीय बरवार समाज ने की बैठक, कई मुद्दों पर की चर्चा
गांधी पार्क गोंडा में अखिल भारतीय बरवार समाज के लोगों ने एक बैठक किया जिसमें संगठन के विस्तार पर चर्चा किया गया। साथ ही अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया।
Gonda - नो हेलमेट नो पेट्रोल फॉर्मूला हुआ फ्लॉप,बिना हेलमेट भी मिल रहा है पेट्रोल
पिछले दिनों डी आई जी देवीपाटन मंडल ने आदेश दिया था की बिना हेलमेट के पेट्रोल नही मिलेगा, लेकिन बाइक सवार बेखौफ हो कर पेट्रोल ले रहे है। यद्यपि कैमरा देखने पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तेल देने से मना किया।
Gonda: मकर संक्रांति पर हनुमान मंदिर में भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन
इमामबाड़ा क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर बड़ी संगत उदासीन आश्रम में मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य खिचड़ी भोज और भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब है कि हाल ही में जिलाधिकारी ने इस मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराया था। इसके बाद इस विशेष भंडारे और खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिससे भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया।
Gonda - फूलों और फलों के नए पौधो से गुलजार हुआ उद्यान विभाग
फोरबिश गंज में स्थित उद्यान विभाग में मौसम के अनुकूल नए पौधो को रोपित किया गया है ,जो की आम लोगो को आसानी से उपलब्ध हो सकता है।बताते चलें कि फूलो के साथ साथ फलों के पौधे भी यंहा उपलब्ध है।
Gonda: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक संपन्न
गोंडा में सिंचाई विभाग के डाक बंगला में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की एक बैठक जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा के निर्देशन में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब 50 पत्रकार शामिल हुए।
Gonda - गृह कर और जल कर का कैंप लगेगा आपके वार्ड में,देखिये वीडियो में अपनी वार्ड का दिन
नगर पालिका के द्वारा गृह कर और जल कर कैंप शहर के सभी वार्ड में लगाया जायेगा।आप अपने वार्ड में लगने वाले कैंप की तारीख देख सकते है,वीडियो में लगे इस पोस्टर में ।
Gonda - इंटर कॉलेज में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
गोंडा ,टॉमसन इंटर कॉलेज में खादी ग्रामोद्योग कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है, जिसमें भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Gonda: खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन
मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ बाहर के दुकानदार भी अपने उत्पादों की बिक्री के लिए पहुंचे हैं। यह प्रदर्शनी 4 जनवरी 2025 तक चलेगी जहां विभिन्न हस्तशिल्प और खादी के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। स्थानीय और बाहरी दुकानदारों की भागीदारी से यह आयोजन खास बना हुआ है।
गोंडाः खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में दुकानदारों से मिले कैसरगंज सांसद
आज टॉमसन इंटर कालेज गोंडा के परिसर में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया जिसमें कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह दूर-दराज से आए हुए दुकानदारों से मिले।
Gonda: मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन
आज टॉमसन इंटर कॉलेज के ग्राउंड में मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कैसरगंज सांसद करन भूषण सिंह करेंगे।
Gonda - किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन
किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत सभागार के सामने तीन शेड के नीचे शुरू किया धरना प्रदर्शन।ग्रामीणों का कहना है कि उनकी फसलें छुट्टा जानवर खा लेते है,जिससे उन्हें कुछ नही मिल पाता है।इसके अलावा बिजली का बिल भी किसान अदा कर पाने में समर्थ नहीं है।
Gonda - बलिदान दिवस पर मंडलायुक्त ने स्वतंत्रता सेनानियों से की मुलाकात
गोंडा,राजेंद्र नाथ लाहिड़ी के बलिदान दिवस पर जिला कारागार में आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त ने स्वत्रंता सेनानियों और उनके संबंधियों से मुलाकात की और अंगवस्त्र भेट किये ।
Gonda - राजेंद्र नाथ लाहड़ी बलिदान दिवस पर जिला कारागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
जिला कारागार गोण्डा में राजेंद्र नाथ लाहिड़ी के बलिदान दिवस पर जिला कारागार गोंडा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला जज,मंडलायुक्त,जिला अधिकारी,पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी गण शामिल रहे।
महिला आयोग की सदस्य ने गोण्डा में महिलाओं की सुनी फरियाद
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही ने आज गोण्डा सर्किट हाउस में महिलाओं की समस्याओं को सुनने और उनके तत्काल समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने मौके पर ही कई महिलाओं की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
Gonda - आधार कार्ड के लिए लगती भीड़,प्रतिदिन बनते है 400 आधार कार्ड
मंडे नाला के पास स्थित आधार सेवा केंद्र पर प्रतिदिन आधार कार्ड बनाया और संशोधन किया जाता है।जिले भर से बड़ी संख्या में महिला,पुरुष और बच्चे आधार कार्ड के लिए आते है। यहाँ 20 काउंटर पर 400 आधार कार्ड लगभग प्रतिदिन बनाया जाता है।
Gonda - शहर में बैटरी रिक्शा की भरमार,जाम लगने से परेशान हुए लोग
शहर में बड़ी संख्या में बैटरी रिक्शा होने के कारण जाम लगता है क्योंकि बैटरी रिक्शा चालक कही भी रिक्शा रोक देते है,सवारी बैठाने या उतारने लगते है,जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Gonda - टॉमसन चौराहा के सामने सड़क पर दिखाई दिया हिरण,वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
शहर में टॉमसन चौराहा के सामने अचानक हिरण दिखाई दिया,लोग इसे देखकर आश्चर्यचकित हो गए। हिरण डी एम बंगला की ओर लगातार बढ़ता जा रहा था। ट्रैफिक के बीच में हिरण अपनी जान बचाता हुआ दिखाई दिया। वन विभाग को सूचना दी गई,मौके पर टीम पंहुची और सुरक्षित हिरण को बचाया।
Gonda- साजिश के तहत झूठा मुकदमा लिखाए जाने से आहत होकर पीड़िता बैठी धरने पर
हेमा सिंहपुरवा थाना परसपुर गोण्डा की मूल निवासिनी है,विपक्षी गणों द्वारा उसके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया। जिससे आहत हो कर पीड़िता पंचायत सभागार के सामने परिवार के साथ धरने पर बैठी।
Gonda-एफआईआर दर्ज न होने पर पीड़ित बैठा अनिश्चित कालीन धरने पर
गोण्डा-पीड़ित निर्मल उर्फ निरहू परसपुर का निवासी है।विपक्षी गणों के द्वारा लगातार पीड़ित का उत्पीड़न किया जा रहा है,शिकायत करने पर उचित कारवाई न होने पर पंचायत सभागार गोंडा के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा है।
गोण्डाः बचपन प्ले स्कूल में मौज-मस्ती के साथ पढ़ाई, ढाई साल की उम्र के बच्चे आते हैं पढ़ने
शहर के सर्कुलर रोड पर स्थित बचपन प्ले स्कूल में बच्चे मौज-मस्ती के साथ पढ़ते है। इस स्कूल में ढाई साल के उम्र में बच्चो को पढ़ने के लिए भेजा जाता है। यहां बच्चों को खेल के साथ-साथ पढ़ाया जाता है।
गोण्डा में खेल महाकुंभ का शुभारंभ
एस सी पी एम संस्थान के चेयरमैन डॉ. ओ एन पाण्डेय और अध्यक्ष अल्का पाण्डेय ने मंगलवार को खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं कई टीमों के बीच आयोजित की गईं। खेल महाकुंभ का आयोजन 6 दिसंबर 2024 तक चलेगा। इस कार्यक्रम में संस्थान का पूरा स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना के 528 आवास का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण
गोण्डा-शहर मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक आवास के पास प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत 528 आवास का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है,इसका निर्माण कार्य आवास विकास परिषद के द्वारा कराया जा रहा है,बताते दे कि 2019 से प्रधान मंत्री आवास की प्रक्रिया शुरू किया गया था,ऐसी उम्मीद की जाती है कि शीघ्र ही आवंटन प्रमाण पत्र का वितरण किया जा सकता है।
यातायात माह के अवसर पर प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को किया गया जागरूक
पुलिस लाइन गोंडा में यातायात माह के अवसर पर बच्चों का निबंध और चित्र कला की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सिटी मांटेसरी स्कूल गोण्डा और पुलिस मॉडर्न स्कूल गोंडा के कक्षा 6 से 8 तक के छात्र शामिल हुए। इस प्रतियोगिता का आयोजन यातायात पुलिस गोण्डा के द्वारा किया गया।