गोण्डा में खेल महाकुंभ का शुभारंभ
एस सी पी एम संस्थान के चेयरमैन डॉ. ओ एन पाण्डेय और अध्यक्ष अल्का पाण्डेय ने मंगलवार को खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं कई टीमों के बीच आयोजित की गईं। खेल महाकुंभ का आयोजन 6 दिसंबर 2024 तक चलेगा। इस कार्यक्रम में संस्थान का पूरा स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना के 528 आवास का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण
गोण्डा-शहर मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक आवास के पास प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत 528 आवास का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है,इसका निर्माण कार्य आवास विकास परिषद के द्वारा कराया जा रहा है,बताते दे कि 2019 से प्रधान मंत्री आवास की प्रक्रिया शुरू किया गया था,ऐसी उम्मीद की जाती है कि शीघ्र ही आवंटन प्रमाण पत्र का वितरण किया जा सकता है।
यातायात माह के अवसर पर प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को किया गया जागरूक
पुलिस लाइन गोंडा में यातायात माह के अवसर पर बच्चों का निबंध और चित्र कला की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सिटी मांटेसरी स्कूल गोण्डा और पुलिस मॉडर्न स्कूल गोंडा के कक्षा 6 से 8 तक के छात्र शामिल हुए। इस प्रतियोगिता का आयोजन यातायात पुलिस गोण्डा के द्वारा किया गया।