मसकनवां छपिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गाँव में मंगलवार को प्रतिबंधित पशु वध और मांस मिलने पर हिन्दू संगठनों में आक्रोश है, कल विहिप के पदाधिकारियों ने गांव का दौरा किया था, जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार हुआ. दो का हाफ एनकाउंटर किया. जिसमें आज उपजिलाअधिकारी मनकापुर और सीओ मनकापुर की देखरेख में अपराधियों के घर पर बुलडोजर गरज रहा है. मौके पर छपिया और बभनजोत यसयचओ मय फोर्स सहित मौजूद है।