Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shyam Babu
Balrampur271312

Gonda - प्रतिबंधित पशु वध पर हिन्दू संगठनों का आक्रोश

SBShyam BabuApr 11, 2025 11:58:44
Bhirawa, Uttar Pradesh:

मसकनवां छपिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गाँव में मंगलवार को प्रतिबंधित पशु वध और मांस मिलने पर हिन्दू संगठनों में आक्रोश है, कल विहिप के पदाधिकारियों ने गांव का दौरा किया था, जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार हुआ. दो का हाफ एनकाउंटर किया. जिसमें आज उपजिलाअधिकारी मनकापुर और सीओ मनकापुर की देखरेख में अपराधियों के घर पर बुलडोजर गरज रहा है. मौके पर छपिया और बभनजोत यसयचओ मय फोर्स सहित मौजूद है।

2
comment0
Report
Gonda271305

Gonda - श्री स्वामिनारायण छपिया में प्राथमिक विद्यालय का भव्य उद्घाटन

SBShyam BabuApr 09, 2025 15:55:46
Naraicha, Uttar Pradesh:
मसकनवां छपिया श्री स्वामिनारायण की जन्मस्थली के रूप में विश्व प्रसिद्ध है। श्री स्वामीनारायण छपिया मंदिर के परिसर में प्राथमिक विद्यालय का विधायक गौरा प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया। विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय परिसर में विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों तथा छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनी लगाया। विज्ञान प्रदर्शनी का माननीय विधायक गौरा, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने अवलोकन किया।
3
comment0
Report
Gonda271305

Gonda - पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार बरामद

SBShyam BabuApr 09, 2025 14:56:48
Asnahara, Uttar Pradesh:

मसकनवां थाना छपिया के अन्तर्गत मल्हीपुर मंगलवार को प्रतिबंधित पशु वध और मांस मिलन की घटना को लेकर पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हुए. आरोपी थाना छपिया पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.घायल होने के बाद  पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा है. आरोपियों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुई है। 

3
comment0
Report
Gonda271305

Gonda - गोकशी की घटना से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई

SBShyam BabuApr 08, 2025 16:30:12
Maskanwa, Uttar Pradesh:

मसकनवां मल्हीपुर में गोकशी का घटना सामने आते ही मौके पर पहुंची दो थाने की पुलिस ग्रामीण ने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. मौके पर पहुंचे गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा पहुंचे और कहा कि गौकशी बर्दाश्त नहीं दोषियों पर होगी बड़ी से बड़ी कार्यवाही. वहीं पुलिस गांव में सतर्कता बरत रही है. पुलिस चौकी हथियागढ़ के ग्राम सभा मल्हीपुर में रविवार देर रात गोकशी की घटना सामने आई है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध गोकशी में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए। ।

4
comment0
Report
Advertisement
Gonda271305

Gonda- भगवान घनश्याम महराज जन्मस्थली पर जन्मोत्सव से पूर्व निकाली गई जलयात्रा

SBShyam BabuApr 05, 2025 20:20:17
Maskanwa, Uttar Pradesh:
मसकनवा भगवान घनश्याम की जन्मस्थली स्वामिनारायण मंदिर में अष्टमी को भक्ति चिंतामणि मंडल कांदिवली मुम्बई के महिला हरि भक्तों ने नारायण सरोवर से जलयात्रा निकाली गयी। इस मौके पर मंदिर में पूजन कथा परायण किया गया। महिलाओं ने गरबा नृत्य किया। गुजरात से आये संतो ने भगवान घनश्याम महराज की जन्मस्थली, निज मंदिर, पवित्र नारायण सरोवर का दर्शन किया।भगवान घनश्याम महराज की जन्मस्थली मंदिर में गुरु जगत प्रकाश स्वामी कोठरी विष्णु स्वामी ने सागर भगत के साथ पूजन कराया । मुख्य यजमान करसनभाई भुआ ने आये संतो का फूल माला से सम्मानित किया।धार्मिक अनुष्ठान किया गया।
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top