Back
Shyam Babu
Gonda271309blurImage

Gonda: ताला गंज का राजकीय इंटर कॉलेज बदहाल, छात्राएं परेशान

Shyam BabuShyam BabuFeb 17, 2025 07:49:53
Ghachabikapur, Uttar Pradesh:

छपिया ब्लॉक के ताला गंज में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज की हालत बेहद खराब है। केवल तीन शिक्षकों के सहारे स्कूल संचालित हो रहा है। 14 कमरों के बावजूद कक्षा 6, 7 और 8 की पढ़ाई एक ही कमरे में हो रही है। शौचालय होने के बावजूद छात्राओं को बाहर जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। प्रयोगशाला और पुस्तकालय में किताबें और अन्य सामान गायब हैं। कॉलेज की टाइल्स टूट चुकी हैं और सफाई व्यवस्था भी बदहाल है।

2
Report
Gonda271305blurImage

Gonda - मसकनवां रेलवे स्टेशन पर अंडरपास की जरूरत, यात्रियों को हो रही परेशानी

Shyam BabuShyam BabuFeb 10, 2025 07:18:35
Ghurahu Jot, Uttar Pradesh:

मसकनवां रेलवे स्टेशन पर आवागमन हेतु अधिकांश आबादी प्लेटफार्म नंबर दो की तरफ से ही आती जाती है. जाने का रास्ता सकरी दीवार से होकर जाता है. सभी यात्रियों को स्टेशन पर जाने के लिए यही सबसे आसान और नजदीक रास्ता है. आवागमन प्लेटफार्म नंबर दो से आसान पड़ता है. अगर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ से जाना हो तो डेढ़ किलोमीटर घूम कर चौराहे व रेलवे फाटक से होकर गुजरता पड़ता है. जहां अक्सर गेट बंद व जाम लग जाने से ट्रेनों के छूटने का खतरा रहता है. इसका निदान प्लेटफार्म पर अंडरपास बना कर किया जा सकता है. रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर इस पर नही जाती है।

3
Report
Gonda271305blurImage

गोंडाः मसकनवां में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत का आयोजन

Shyam BabuShyam BabuFeb 09, 2025 11:49:19
Khapri Para, Vishnoharpur, Uttar Pradesh:

मसकनवा कस्बे के खांले गांव में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। झांकी सजाई गई। इस दौरान नंद के आनंद भयों और जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के जयघोष से पूरा पंडाल गूंज उठा। मुख्य यजमान श्री राम गुप्त और माया देवी ने पंडित पंकज मिश्रा के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। कथा व्यास पीठाधीश्वर आचार्य विष्णु महराज ने कहा कि भगवान कृष्ण अनेक कलाओं के स्वामी थे। जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ता है, तो अपने भक्तों की रक्षा के लिए भगवान को धरा पर अवतार लेना पड़ता है।

2
Report
Gonda271305blurImage

Gonda: मसकनवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित

Shyam BabuShyam BabuFeb 05, 2025 04:35:39
Ghurahu Jot, Uttar Pradesh:

मसकनवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 7 और 8 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्रों के 5 और छात्राओं के 9 ग्रुप बनाए गए। छात्रों में सत्यम, शिवम और नितेश ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान सुमित, सत्यम, कन्हैया, अरुण और शिवा को मिला, जबकि सिराज ने मटके वाली चाय बनाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्राओं में पलक, बबीता और अंजली के ग्रुप ने मटर-पनीर बनाकर पहला स्थान पाया। दूसरा स्थान एक अन्य ग्रुप को मिला और तीसरा स्थान करिश्मा,प्रियदर्शिनी और महिमा को प्राप्त हुआ।

3
Report
Gonda271305blurImage

Gonda - मसकनवां रमाकांत शुक्ला एक्सनल डेवलपमेंट सोसायटी के हीरक जयंती पर हुआ खेल प्रतियोगिता

Shyam BabuShyam BabuFeb 03, 2025 12:42:30
Ranijot, Uttar Pradesh:

मसकनवा स्व.श्री रमाकांत शुक्ल हीरक जयंती के तत्वावधान में ग्राम पतिजिया महोत्सव व खेलो बच्चों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण परिवेश के बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया. कबड्डी में टीम प्रदीप पुनीसर व टीम अजय अटैकर के बीच खेला गया. जिसमें प्रदीप पुनीसर टीम 55अंक बनाकर विजयी रही. वहीं खो-खो प्रतियोगिता आरती एवेंजर व दिव्या ड्राइव टीम के बीच खेला गया. जिसमें आरती एवेंजर तीन अंकों से विजेता रही।

2
Report
Gonda271305blurImage

गोंडाः बसंत पंचमी के अवसर पर रॉयल सन पब्लिक स्कूल में पांच कुंडिय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

Shyam BabuShyam BabuFeb 02, 2025 15:03:52
Ghurahu Jot, Uttar Pradesh:

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर रॉयलसन पब्लिक इंटर कॉलेज भोपतपुर में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें यज्ञाचार्य सविता नंदन मिश्र ने यज्ञ की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि बसंत पंचमी पर्व गुरुदेव आध्यात्मिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण मानते थे। साथ ही शक्तिस्वरूपा माता की शताब्दी 2026 को पूर्ण हो रही है। इस दिन मां सरस्वती की कृपा बरसती है। विद्यालय के प्रबन्धक डॉ वी एन शर्मा ने कहा कि गुरुदेव मनुष्य में देवत्य का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण करने का उपक्रम है ।

2
Report
Gonda271305blurImage

गोंडाः मसकनवां में निर्मल नीर योजना के तहत बनी पानी टंकी का पांच साल सप्लाई बंद

Shyam BabuShyam BabuFeb 02, 2025 13:45:38
Ghurahu Jot, Uttar Pradesh:

मसकनवां कस्बे के रानी जोत में प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट निर्मल नीर योजना के तहत करोड़ों की लागत से बना पानी टंकी बिना किसी काम के होकर रह गई है। पानी की सप्लाई पांच साल से ठप है।

2
Report
Gonda271305blurImage

Gonda - सपा नेता के आवास पर वरिष्ठ नागरिक और पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित

Shyam BabuShyam BabuFeb 02, 2025 10:55:22
Ranijot, Uttar Pradesh:

मसकनवां गौरा चौकी के राघव बस्ती में खिचड़ी भोज के अयोजन के साथ वरिष्ठ नागरिक और पत्रकारों को किया गया सम्मानित . गौरा विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता अब्दुल हफीज मलिक ने खिचड़ी भोज का आयोजन किया, जिसमें वरिष्ठ नागरिक के साथ पत्रकारों को अंग वस्त्र और डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पत्रकार राहुल शुक्ला,रंजीत शुक्ला, रघु भूषण तिवारी,अकबर अली, असफाक आलम, रेहान रजा शाह, अनवारुद्दीन, सुनील कुमार गौड़,दुर्गा पटेल, संजय यादव,ज्योति वर्मा, महबूब अली,महफूज खां कुतुबुद्दीन, आदि लोग उपस्थित रहे।

3
Report
Gonda271305blurImage

गोंडाः खबर का असर- मसकनवां रेलवे स्टेशन के गेट पर लगी लाईट

Shyam BabuShyam BabuJan 31, 2025 15:19:17
Ghurahu Jot, Uttar Pradesh:

मसकनवां रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर जबरदस्त अंधेरा कायम रहता था। पिन्यूज पर खबर चलते ही दिखा असर, गेट के पास लाईट की व्यवस्था की गई। ऐसे में दिल्ली और बाम्बे जाने के लिए अहम ट्रेनों का शाम 6 बजे से देर रात एक बजे तक ठहराव है। ऐसी स्थिति में दूर दराज से यात्रियों को लेने और छोड़ने के लोगों का आवागमन होता।

3
Report
Gonda271305blurImage

गोंडाः मसकनवां रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव, स्टेशन पर बने शौचालय पर लगा है ताला

Shyam BabuShyam BabuJan 31, 2025 14:45:27
Ghurahu Jot, Uttar Pradesh:

मसकनवां रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के लिये सुविधाओं का अभाव है। प्लेटफार्म न. एक पर एकसेट शौचालय बना है। एक तरफ पुरुष और दूसरी तरफ महिलाओं के लिये शौचालय बनाया गया है जिसमें ताला लगा हुआ है। जानकारी करने पर बताया गया कि शौचालय में पानी की सप्लाई ही नहीं है और प्रकाश व्यवस्था के लिये लाइट का कनेक्शन भी नही है। उसके बगल में दिव्यांगों के लिए बने शौचालय में भी दरवाजे टूटें है। प्लेट फार्म नं. 2 पर कोई शौचालय नही है। ऐसी स्थिति में यात्रियों विशेष कर महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

2
Report
Gonda271305blurImage

GONDA-मसकनवां में पूर्व कृषि मंत्री कुंअर आनंद सिंह पहुंचे सांस्कृतिक कार्यक्रम में

Shyam BabuShyam BabuJan 29, 2025 16:18:13
Ghurahu Jot, Uttar Pradesh:

मसकनवा आर पी आदर्श इंटर कालेज मनकापुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियाँ मनमोहक और आकर्षक रहीं। कार्यक्रम का शुभांरम विद्यालय के प्रबंधक पूर्व क़ृषि मंत्री राजा आनंद सिंह ने माँ सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।मुख्य अतिथि का विद्यालय के प्रशासक सुधांशु गुप्ता और प्रधानाचार्य रवि शंकर ने फूल माला और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।विद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत और पर्यावरण पर नाटक प्रस्तुत किया।

4
Report
Gonda271305blurImage

गोंडाः मसकनवां रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर कायम रहता अंधेरा, यात्रियों में डर का माहौल

Shyam BabuShyam BabuJan 29, 2025 16:12:41
Ghurahu Jot, Uttar Pradesh:

मसकनवां रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर अंधेरा कायम रहता है और ए टी लाईन से केवल स्टेशन के कार्यालय में उजाला रहता। बाकी पूरा प्लेटफार्म स्टेट सप्लाई से उजाला रहता है और जब सप्लाई न होने पर पूरा प्लेटफार्म अंधेरे में डूबा रहता है। दिल्ली और बाम्बे जाने के लिए ट्रेनें शाम 6 बजे से देर रात एक बजे तक कई ट्रेनों का ठहराव है। ऐसी स्थिति में दूर दराज से यात्रियों को लेने और छोड़ने के लिए लोगों का आवागमन होता है और उसी अंधेरे में लोग अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं। ऐसे में उनको चोर उचक्कों का डर रहता है।

7
Report
Gonda271305blurImage

गोंडाः मौनी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे श्रवण धाम मंदिर

Shyam BabuShyam BabuJan 29, 2025 15:31:49
Maskanwa, Ranijot, Uttar Pradesh:

आज मौनी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने श्रवण धाम मंदिर में स्नान और दर्शन किया। सुबह लगभग आठ बजे से ही मेला शुरू हुआ और लगभग शाम आठ बजे तक मेला समाप्त हुआ। शाम को मौके को अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार और सीओ मनकापुर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। छपिया थाना प्रभारीा कृष्ण गोपाल राय ने पुलिस बल के साथ मेले को सकुशल संपन्न कराया।

3
Report
Gonda271305blurImage

Basti - प्रयागराज के लिए जाने वाली ट्रेन में अपने प्रारंभिक स्टेशन से ही रहती है भीड़, यात्री हुए परेशान

Shyam BabuShyam BabuJan 27, 2025 17:26:18
Maskanwa, Uttar Pradesh:

मसकनवां मौनी अमावस्या के पर्व पर प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए बस्ती से प्रयागराज को चल रही मनवर संगम एक्सप्रेस कई दिनों से श्रद्धालुओं से पूरी ट्रेन बस्ती से भर कर आ रही है. मसकनवां स्टेशन पर लगभग सैकड़ों यात्री ट्रेन पर चढ़ नहीं पाए और मायूस होकर रह गए. यात्री यहां से ऑटो से या निजी वाहन से अयोध्या फिर वहां से प्रयागराज जाने के लिए विवश है. यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

5
Report
Gonda271305blurImage

Gonda: मसकनवां में कंमोजिट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कालबेलिया नृत्य की धूम

Shyam BabuShyam BabuJan 27, 2025 06:41:48
Ghurahu Jot, Uttar Pradesh:

मसकनवां छपिया ब्लाक के उल्लहा ग्राम पंचायत के कंपोजिट विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें कालबेलिया नृत्य ने सबका ध्यान आकर्षित किया। इस नृत्य की प्रस्तुति छात्राओं सुवी, काजल, पिंकी, अंशिका, माधुरी और खुशबू ने मिलकर दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापक माधव पांडे और सहायक अध्यापक किरन तिवारी ने बच्चों की विशेष पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर बीईओ छपिया गीतांजलि तिवारी, राज मंगल पांडे, ऋषि तिवारी, जगन्नाथ तिवारी, मनोज कुमार, आनंद तिवारी और शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

9
Report
Gonda271305blurImage

गोंडाः गणतंत्र दिवस पर तिरंगे से सजा भगवान घनश्याम महराज का दरबार

Shyam BabuShyam BabuJan 26, 2025 14:17:29
Maskanwa, Uttar Pradesh:

गणतंत्र दिवस पर छपिया भगवान घनश्याम महराज की जन्मस्थली पर भगवान घनश्याम महराज को तिरंगा से सजाया गया। आज सुबह होते ही पहले भगवान घनश्याम को पवित्र जल से स्नान कराकर कर तिरंगा वस्त्र पहना कर फिर उनके दरबार को तिरंगा से सजाया गया। उसके बाद देव स्वामी ने भगवान घनश्याम महराज की भव्य और दिव्य आरती की और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर महंत देव स्वामी, विष्णु स्वामी, देव प्रकाश स्वामी , कोठरी स्वामी, सागर भगत और सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

6
Report
Gonda271305blurImage

Gonda: मसकनवां स्कूल मार्ग पर गंदे पानी की समस्या पर DM ने लिया संज्ञान

Shyam BabuShyam BabuJan 26, 2025 05:47:07
Maskanwa, Uttar Pradesh:

मसकनवां के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय और कस्तूरबा स्कूल के रास्ते पर गंदे पानी के जमाव से सैकड़ों छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पिन्यूज पर खबर चलने के बाद गोंडा डीएम ने तुरंत संज्ञान लिया। सुबह से ही सफाई कर्मी सफाई में जुट गए और मौके पर सचिव जय कुमार मौजूद रहे।

9
Report
Gonda271305blurImage

Gonda: मसकनवा रानी जोत में गणतंत्र दिवस पर स्कूलों के रास्ते में गंदे पानी की समस्या

Shyam BabuShyam BabuJan 25, 2025 11:51:06
Maskanwa, Uttar Pradesh:

मसकनवा रानी जोत में गणतंत्र दिवस पर प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय और कस्तूरबा के रास्ते में गंदे पानी का जमावड़ा होने के कारण सैकड़ों छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों को गंदे पानी में से गुजरकर स्कूल आना जाना पड़ रहा है जबकि जिम्मेदार इस समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर भी सफाई नहीं की गई, जिससे बच्चों के लिए प्रभातफेरी निकालना मुश्किल हो रहा है। एडियो पंचायत द्वारा इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

8
Report
Gonda271305blurImage

गोंडाः मसकनवां में दो दिवसीय राष्ट्रीय एकता कुश्ती का आयोजन

Shyam BabuShyam BabuJan 24, 2025 15:42:18
Ghurahu Jot, Uttar Pradesh:

दो दिवसीय राष्ट्रीय एकता कुश्ती का आयोजन मसकनवां कस्बे में रेलवे क्रासिंग के पास मैदान में किया गया। कुश्ती खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पटेल ने फीता काटकर किया। कुश्ती में नेपाल के पहलवान लक्की थापा, अयोध्या के पहलवान हैलीकॉप्टर बाबा ने हरियाणा कलियर शरीफ के फकीर बाबा, सोनीपत के अंकित, पंजाब के विक्की पहलवान, जम्मू कश्मीर के रिजवान गनी ने अपना मुकाबला जीता। मेरठ के शाकिर नूर पहलवान और सहारनपुर के वकार पहलवान, हस्तिनापुर के बबलू व गोरखपुर के पहलवान गोविंद, कानपुर के मान सिंह और गोविंद गोरखपुर के बीच बराबर का मुकाबला रहा।

5
Report
Gonda271305blurImage

Gonda: मसकनवां में युवक की संदिग्ध मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

Shyam BabuShyam BabuJan 23, 2025 13:21:12
Vishnoharpur, Uttar Pradesh:

मसकनवां के मुड़ाडीहा गांव में 19 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक के चाचा ने पुलिस को तहरीर दी कि गाली-गलौज और धमकियों के कारण युवक ने अपनी जान ले ली। SO कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि गयाप्रसाद, राज और मायावती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

5
Report
Gonda271305blurImage

Gonda: मसकनवा में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

Shyam BabuShyam BabuJan 23, 2025 12:54:02
Vishnoharpur, Uttar Pradesh:

मसकनवा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय की छात्राओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। विज्ञान अध्यापक विष्णुदेव शुक्ला ने नेताजी के आजाद हिंद फौज और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अनुदेशक कविता त्रिपाठी ने अपनी कविता के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति का उत्साह जगाया।

4
Report
Gonda271305blurImage

गोंडाः हथिनी गांव में सरयू नहर के माइनर कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

Shyam BabuShyam BabuJan 23, 2025 12:26:53
Vishnoharpur, Uttar Pradesh:

विकास खंड छपिया के हथिन ग्राम पंचायत में सरयू नहर खंड 4 के माइनर कटने से सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हो गया जिससे खेत में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। नहर विभाग का भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। फसल बर्बाद होने से किसान क्रोधित हैं।

5
Report
Gonda271305blurImage

गोंडाः अखिल क्षत्रिय महासभा ने मनाई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि

Shyam BabuShyam BabuJan 19, 2025 12:44:07
Khas, Uttar Pradesh:

अखिल क्षत्रिय महासभा ने मां गायत्री इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग पैरामेडिकल साइंसेस चांदनी चौक में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ. विजय बहादुर सिंह, प्रशासक सरोज सिंह, प्रबंधक अवधेश मिश्रा , जयसेन सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, हरिमंगल सिंह, आदर्श सिंह सहित छात्र-छात्राओं ने हिन्दू हृदय सम्राट शौर्य त्याग और बलिदान के प्रति मूर्ति महाराणा प्रताप के चित्र पर फूल माला अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

5
Report
Gonda271305blurImage

गोंडा-मसकनवां छपिया ब्लाक केे स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण

Shyam BabuShyam BabuJan 18, 2025 19:16:11
Maskanwa, Ranijot, Uttar Pradesh:

मसकनवां छपिया ब्लाक के प्रांगण में स्वामित्व योजना अंतर्गत पांच गांव जिसमें पटखौली, शाहनगर, हरखूपुर,शिकाहरा, और तेजपुर के कठौवा गांव के निवासियों को घरौनी वितरण किया गया । बीडीओ पूर्णेन्दु मिश्र, और नायब तहसीलदार चन्दन जायसवाल ने घरौनी वितरण करते हुए मेरी पंचायत ऐप के बारे में जानकारी दी और सभी को नशा मुक्त और स्वच्छता का शपथ दिलाया ।इस अवसर पर एडियो पंचायत हरी ओम पाल सचिव संजय जायसवाल , अमित मिश्रा, जय कुमार,राज्स्व विभाग से स्नेह लता, संजीव कुमार और ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।

5
Report
Gonda271305blurImage

Gonda - बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डम्फर पलटा

Shyam BabuShyam BabuJan 17, 2025 05:21:30
Maskanwa, Uttar Pradesh:

मसकनवां गौरा चौकी मार्ग पर आज सुबह गिट्टी से लदी डम्फर मसकनवां की तरफ से तेज गति से आ रही थी , जभी सामने से आ रहे बाईक चालक को बचाने के चक्कर में ट्रक की तेज गति होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया जिसके बाद डम्फर पलट गया। 

4
Report
Balrampur271307blurImage

गोण्डा : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में ,चाय पर चर्चा का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Shyam BabuShyam BabuJan 16, 2025 11:49:56
Dataloopur, Uttar Pradesh:

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गोंडा के राजा साहब फार्म हाउस मसकनवां में चाय पर चर्चा का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न .  जिसमें जिले से आए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा को माला और अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया. तथा तहसील मनकापुर के तहसील अध्यक्ष सोमनाथ नाथ पांडेय सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी पत्रकार साथियों से पत्रकारों के दुख - सुख से तथा पत्रकारिता करते समय हो रही परेशानीयों के बारे में चर्चा हुई . अंत में जिला अध्यक्ष ने पत्रकार साथियों के साथ हमेशा खड़े रहने का आश्वासन देते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न किया।

3
Report