
Gonda - प्रतिबंधित पशु वध पर हिन्दू संगठनों का आक्रोश
मसकनवां छपिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गाँव में मंगलवार को प्रतिबंधित पशु वध और मांस मिलने पर हिन्दू संगठनों में आक्रोश है, कल विहिप के पदाधिकारियों ने गांव का दौरा किया था, जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार हुआ. दो का हाफ एनकाउंटर किया. जिसमें आज उपजिलाअधिकारी मनकापुर और सीओ मनकापुर की देखरेख में अपराधियों के घर पर बुलडोजर गरज रहा है. मौके पर छपिया और बभनजोत यसयचओ मय फोर्स सहित मौजूद है।
Gonda - श्री स्वामिनारायण छपिया में प्राथमिक विद्यालय का भव्य उद्घाटन
Gonda - पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार बरामद
मसकनवां थाना छपिया के अन्तर्गत मल्हीपुर मंगलवार को प्रतिबंधित पशु वध और मांस मिलन की घटना को लेकर पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हुए. आरोपी थाना छपिया पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.घायल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा है. आरोपियों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुई है।
Gonda - गोकशी की घटना से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई
मसकनवां मल्हीपुर में गोकशी का घटना सामने आते ही मौके पर पहुंची दो थाने की पुलिस ग्रामीण ने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. मौके पर पहुंचे गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा पहुंचे और कहा कि गौकशी बर्दाश्त नहीं दोषियों पर होगी बड़ी से बड़ी कार्यवाही. वहीं पुलिस गांव में सतर्कता बरत रही है. पुलिस चौकी हथियागढ़ के ग्राम सभा मल्हीपुर में रविवार देर रात गोकशी की घटना सामने आई है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध गोकशी में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए। ।