Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
LalJi Gaud
Sultanpur228001

Sultanpur - भाई और पिता की हत्या, प्रॉपर्टी विवाद ने मचाई सनसनी

LalJi GaudLalJi GaudApr 14, 2025 05:04:24
Sultanpur, Uttar Pradesh:
यूपी के सुल्तानपुर में आज प्रॉपर्टी के चक्कर में एक युवक ने अपने ही सगे भाई और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वही डबल मर्डर की सूचना लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ओनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारे युवक की तलाश में जुट गई है। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दरअसल यह मामला कूरेभार थानाक्षेत्र के शहरी गांव जुड़ा पट्टी का है।
1
comment0
Report
Sultanpur228001

Sultanpur - पत्नी ने पति को छत से धक्का देकर निचे गिराया

LalJi GaudLalJi GaudApr 13, 2025 06:35:04
Sultanpur, Uttar Pradesh:

यूपी के सुल्तानपुर में पारिवारिक कलह के चलते एक पत्नी ने अपने पति को छत से धक्का दे दिया,जिससे उसकी जमीन पर गिरने से मौत हो गई, ये घटना बीती देर रात की अमहट कांशीराम कॉलोनी की है। इस घटना से पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मृतक के शव को मर्चरी में रखवा दिया है, पत्नी के खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्यवाही करने में जुटी पुलिस।

0
comment0
Report
Sultanpur228001

Sultanpur - शिक्षा का मंदिर बना व्यवसाय

LalJi GaudLalJi GaudApr 13, 2025 03:41:05
Sultanpur, Uttar Pradesh:

 सुल्तानपुर में गुरुनानक विद्यालय एक बार फिर अपनी करतूतों के कारण चर्चाओ में है। आरोप है कि यहां के प्रबंध तंत्र ने फीस न जमा करने पर बच्चों को न सिर्फ प्रताड़ित किया, बल्कि गंदगी वाले स्थान पर बैठाकर उनसे साफ सफाई भी करवाई, विद्यालय की करतूत से नाराज अभिभावक और छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।

0
comment0
Report
Sultanpur228001

Sultanpur - बेमौसम बारिश में किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं,किसान परेशान ईश्वर को बताया दोषी

LalJi GaudLalJi GaudApr 10, 2025 14:14:28
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में हुई बेमौसम बारिश से मौसम भले ही सुहाना हो गया हो लेकिन इसका सबसे ज्यादा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. हाल यह है कि गेहूं की फसल लगभग पक चुकी है अधिकतर तो कट भी चुके है. कुछ तो दाएं भी जा चुके है लेकिन बारिश के चलते फसल खराब हो गई. अब वही किसान ईश्वर को दोषी मान रहे है. दरअसल आज सुबह से ही जिले में मौसम सुहावना बना हुआ था लेकिन इसी के साथ तेज हवाएं के साथ आंधी पानी आने लगी. करीब एक घंटे हुई बारिश से मौसम खुशदिल हो गया लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी।

0
comment0
Report
Advertisement
Sultanpur228001

Sultanpur - साले ने जीजा की हत्या की, गांव में मचा हड़कंप

LalJi GaudLalJi GaudApr 06, 2025 06:02:08
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में साले द्वारा जीजा की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी साले को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी साले के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वो जेल भी जा चुका है। दरअसल ये मामला है कूरेभार थानाक्षेत्र के धर्मदासपुर गांव का। इसी गांव का रहने वाला राजनू बीती रात किसी बात से बौखलाया हुआ था।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top