Back
LalJi Gaud
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - बेटे ने बूढ़े पिता को निकाला घर से बाहर ,कोर्ट के आदेश के बावजूद दर-दर की ठोकरें खाने को पिता मजबूर

LalJi GaudLalJi GaudJan 18, 2025 02:17:16
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक करोड़पति बेटे ने अपने बूढ़े पिता को घर से निकाल दिया और कोर्ट के आदेश के बावजूद गुजारा भत्ता देने से इनकार कर रहा है.दरअसल मामला कोतवाली नगर के नबीपुर निवासी अमरनाथ बरनवाल के दो बेटे हैं,नीरज और संजय बरनवाल,दोनों के नाम संपत्ति का बैनामा है. संजय ने न तो पिता को उनका हिस्सा दिया और न ही गुजारा भत्ता दे रहा है. इतना ही नहीं,उसने अपने पिता को धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुरः साइबर पुलिस टीम ने खोये 11 मोबाइल को बरामद कर मालिकों को सौंपा

LalJi GaudLalJi GaudJan 17, 2025 17:39:19
Sultanpur, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के कुशल निर्देशन में साइबर पुलिस टीम ने खोये हुए कुल 11 मोबाइल फोन बरामद किया है।  बरामद फोन की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये है। फोन बरामद होने के बाद मोबाइल धारकों उनका फोन वापस किया गया। 

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर-शिकायत करना ग्रामीण को पड़ा महंगा ,जांच टीम के सामने ही विपक्षियों ने शिकायतकर्ता को जमकर पीटा

LalJi GaudLalJi GaudJan 16, 2025 16:09:12
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में आज शिकायत पर विकास कार्यों की हकीकत देखने पहुंची टीम के सामने ही पक्ष विपक्ष में विवाद हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि विपक्षियों ने शिकायत करने वालों की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल दो घायलों को इलाज  के लिए अस्पताल लाया गया है। वहीं बवाल बढ़ता देख गांव में पहुंची जांच टीम भी मौके से नौ दो ग्यारह हो गई और अब बाद में जांच करवाने की बात कही जा रही है।मामला पुलिस तक पहुंचा,पुलिस की माने तो मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है,आरोपी समेत सभी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा।

3
Report
Sultanpur228001blurImage

SULTANPUR-जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य बैठक हुई संपन्न।

LalJi GaudLalJi GaudJan 16, 2025 15:22:44
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर जिला पंचायत की सामान्य बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में जिला पंचायत सभागार में बैठक सम्पन्न हुई,जिसमें बैठक का कोरम पूरा रहा। उक्त बैठक में सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,कादीपुर विधायक राजेश गौतम,ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह सहित जिला पंचायत सदस्यगण मौजूद रहे। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, हरिओम नारायन चन्द द्वारा बैठक की कार्यवाही सदन में पढ़कर सुनाया गया,जिसकी सदन द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी।

2
Report