Back
LalJi Gaud
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - भाई और पिता की हत्या, प्रॉपर्टी विवाद ने मचाई सनसनी

LalJi GaudLalJi GaudApr 14, 2025 05:04:24
Sultanpur, Uttar Pradesh:
यूपी के सुल्तानपुर में आज प्रॉपर्टी के चक्कर में एक युवक ने अपने ही सगे भाई और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वही डबल मर्डर की सूचना लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ओनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारे युवक की तलाश में जुट गई है। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दरअसल यह मामला कूरेभार थानाक्षेत्र के शहरी गांव जुड़ा पट्टी का है।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - पत्नी ने पति को छत से धक्का देकर निचे गिराया

LalJi GaudLalJi GaudApr 13, 2025 06:35:04
Sultanpur, Uttar Pradesh:

यूपी के सुल्तानपुर में पारिवारिक कलह के चलते एक पत्नी ने अपने पति को छत से धक्का दे दिया,जिससे उसकी जमीन पर गिरने से मौत हो गई, ये घटना बीती देर रात की अमहट कांशीराम कॉलोनी की है। इस घटना से पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मृतक के शव को मर्चरी में रखवा दिया है, पत्नी के खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्यवाही करने में जुटी पुलिस।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - शिक्षा का मंदिर बना व्यवसाय

LalJi GaudLalJi GaudApr 13, 2025 03:41:05
Sultanpur, Uttar Pradesh:

 सुल्तानपुर में गुरुनानक विद्यालय एक बार फिर अपनी करतूतों के कारण चर्चाओ में है। आरोप है कि यहां के प्रबंध तंत्र ने फीस न जमा करने पर बच्चों को न सिर्फ प्रताड़ित किया, बल्कि गंदगी वाले स्थान पर बैठाकर उनसे साफ सफाई भी करवाई, विद्यालय की करतूत से नाराज अभिभावक और छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - बेमौसम बारिश में किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं,किसान परेशान ईश्वर को बताया दोषी

LalJi GaudLalJi GaudApr 10, 2025 14:14:28
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में हुई बेमौसम बारिश से मौसम भले ही सुहाना हो गया हो लेकिन इसका सबसे ज्यादा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. हाल यह है कि गेहूं की फसल लगभग पक चुकी है अधिकतर तो कट भी चुके है. कुछ तो दाएं भी जा चुके है लेकिन बारिश के चलते फसल खराब हो गई. अब वही किसान ईश्वर को दोषी मान रहे है. दरअसल आज सुबह से ही जिले में मौसम सुहावना बना हुआ था लेकिन इसी के साथ तेज हवाएं के साथ आंधी पानी आने लगी. करीब एक घंटे हुई बारिश से मौसम खुशदिल हो गया लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - साले ने जीजा की हत्या की, गांव में मचा हड़कंप

LalJi GaudLalJi GaudApr 06, 2025 06:02:08
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में साले द्वारा जीजा की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी साले को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी साले के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वो जेल भी जा चुका है। दरअसल ये मामला है कूरेभार थानाक्षेत्र के धर्मदासपुर गांव का। इसी गांव का रहने वाला राजनू बीती रात किसी बात से बौखलाया हुआ था।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - चैत्र नवरात्र में माता काली के दर्शन से पूरी होती हैं मनोकामनाएं

LalJi GaudLalJi GaudApr 06, 2025 04:04:47
Sultanpur, Uttar Pradesh:

 सुल्तानपुर, शाहगंज चौराहा स्थित माता शीतला काली माता की मंदिर पर चैत्र नवरात्र में हर वर्षों की तरह यहां लंबी कतारे लगती हैं, कहा जाता है दर्शन मात्र से ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मां काली माता मंदिर में भारी संख्या में भक्त लोग यहां आते हैं और अपनी इच्छानुसार मन्नतें मागते हैं,जो वह पूर्ण होती है। माता जी की मान्यता केवल दर्शनमात्र से सभी मुरादे पूर्ण हो जाती हैं, मां के दर्शन के लिए जिले से ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से भी लोग दर्शन करने के लिए हर वर्ष यहां आते हैं।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - जिले वासियों को पूर्व मंत्री एवं सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह ने दी बड़ी सौगात

LalJi GaudLalJi GaudApr 04, 2025 10:40:44
Sultanpur, Uttar Pradesh:

पूर्व मंत्री एवं सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह ने जिलेवासियों की एक सौगात दिलाई है। अपने प्रयास के जरिए उन्होंने अयोध्या प्रयागराज के बीच द्वारिकागंज से टेढ़ुई तक मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य पास करवा दिया है। करीब 3.6 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण में करीब 10 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत लगेगी और इस मार्ग के बन जाने अयोध्या की ओर जाने जाने राहगीरों को जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगी। इसी का उद्घाटन का कार्यक्रम है।आज लोक निर्माण विभाग ने द्वारिकागंज के पास शिलान्यास किया।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur -दो दोस्तों के विवाद के बाद चला चाकू ,एक ने दूसरे पर किया हमला

LalJi GaudLalJi GaudApr 03, 2025 08:14:43
Sultanpur, Uttar Pradesh:
सुल्तानपुर में मामूली विवाद में आपसी मित्रों में इस कदर विवाद हुआ कि दूसरे पक्ष के युवकों ने एक युवक पर चाकुओं से हमला बोल दिया। इस घटना में पेट में और गुप्तांग में चाकू लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया और परिजनों को आज सुबह सूचना दी गई।फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली क्षेत्र का। जहां नगर के एमजीएस फील्ड के पास किराए पर रहने वाला किशोर इंटर का छात्र था।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया गया।

LalJi GaudLalJi GaudApr 01, 2025 16:17:47
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर स्कूल चलो अभियान सत्र 2025-26 कार्यक्रम का शुभारम्भ उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहट में सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,अध्यक्ष जिला पंचायत ऊषा सिंह,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन अग्रवाल,जिलाधिकारी कुमार हर्ष की उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया. इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता द्वारा अतिथिगणों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। 

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur: ईद की नमाज अदा कर देश की अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई

LalJi GaudLalJi GaudMar 31, 2025 05:43:58
Sultanpur, Uttar Pradesh:
आज पूरे देश में जहां सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। वही ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। वहीं चौक की जामा मस्जिद और ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए लोग एकत्रित हुए। लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। जिला प्रशासन ने हर मस्जिदों और ईदगाहों पर भारी पुलिस बल तैनात की है। वही मुसलमान भाइयों ने देश के अमन चैन के लिए दुआ मांगी। आज ईद का त्योहार मनाने के लिए पूरे देश के मुसलमान भाइयों ने अपने-अपने इलाकों की मस्जिदों और ईदगाहों में एकत्र होकर ईद की नमाज अदा की।
1
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur- हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

LalJi GaudLalJi GaudMar 11, 2025 03:47:46
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश सिराज अहमद की करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली गई। न्यायालय के आदेश पर हुई इस कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या का मुख्य आरोपी सिराज है जिसपर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है। दरअसल ये मामला है देहात कोतवाली थानाक्षेत्र लोलेपुर गांव का। जहां इसी गांव का रहने वाला सिराज एक अपराधी  है और करीब डेढ़ वर्ष पूर्व 6 अगस्त 2023 को हुए अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।

0
Report
Sultanpur228121blurImage

Sultanpur - पुलिस लाइन में संदिग्ध परिस्थितियों में दरोगा की मृत्यु

LalJi GaudLalJi GaudMar 10, 2025 13:45:52
Avadha, Uttar Pradesh:
सुल्तानपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस विभाग में तैनात एक सब इंस्पेक्टर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे से मिला। सूचना लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सब इंस्पेक्टर के शव को भेज दिया है साथ ही मामले की पड़ताल में जुड़ गई है। दरअसल मऊ जिले के घोषी थानाक्षेत्र के रहने वाले अजीत कुमार सिंह पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। वर्तमान में इनकी तैनाती सुल्तानपुर के पुलिस लाइन में थी।
0
Report
Sultanpur228142blurImage

Sultanpur - राहुल गाँधी के बुलाने पर रामचेत मोची पहुंचे मुंबई

LalJi GaudLalJi GaudMar 10, 2025 07:38:28
Baharpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के रहने वाले रामचित एक बार फिर सुर्खियों में है. काँग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलकर चर्चा में आया यूपी के सुलतानपुर का रहने वाला रामचेत मोची. राहुल गांधी के बुलावे पर सुल्तानपुर का रामचेत मोची अपने बेटे को लेकर मुम्बई पहुंच गया और वहां के चमड़ा व्यापारी सुधीर राजभर से आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली मशीनों पर काम करने का गुण सीखा. इस दौरान जोश से भरे मुम्बई से लौटे रामचेत मोची ने अपना ब्रांड रामचेत मोची बनाने का संकल्प लिया है. बीते दिनों राहुल गांधी ने मुम्बई के धारावी चमड़ा व्यवसाई से मुलाकात की ।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Amethi- राष्ट्रीय लोक अदालत में डेढ़ सौ मामले का निस्तारण किया

LalJi GaudLalJi GaudMar 08, 2025 11:34:29
Sultanpur, Uttar Pradesh:

परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मो.अशरफ अंसारी ने बताया कि आज विश्व महिला दिवस है उसके अवसर पर तकरीबन डेढ़ सौ मामले का निस्तारण कराया गया। नगर के गभरिया आदर्श नगर के विजय का प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय में आज सुलह हुआ। आज राष्ट्रीय  लोक अदालत में शिखा और विजय (पति पत्नी) एक साथ रहने को राजी हुए।राष्ट्रीय  लोक अदालत के सचिव ने कहा राष्ट्रीय लोक अदलत मे सुलह समझौते के आधार पर ही वादों का शीघ्र निस्तारण कराना ही मुख्य उद्देश्य होता है। 

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur- छात्रा ने दूसरे विद्यालय की तीसरे फ्लोर से छलांग लगाई

LalJi GaudLalJi GaudMar 08, 2025 10:24:50
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में आज एक दूसरे विद्यालय की छात्रा ने कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान की  बिल्डिंग के तीसरे माले से कूद गई। सूचना मिलते ही पूरे कॉलेज कैंपस में हड़कंप मच गया। आनन आनंद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया है,साथ ही घायल छात्रा के परिजनों को सूचना दे दि गई । 
 

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur: श्रद्धालुओं के लिए समाजसेवियों ने संभाली जिम्मेदारी, मुफ्त भोजन और पानी का वितरण

LalJi GaudLalJi GaudJan 31, 2025 12:07:31
Sultanpur, Uttar Pradesh:

प्रयागराज महाकुंभ और अयोध्या से लौट रहे श्रद्धालु सुलतानपुर के पयागीपुर चौराहे पर भारी जाम में फंस गए। ऐसे में समाजसेवी पप्पू सिंह सोनवर्षा और प्रभात सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने मदद के लिए कमान संभाल ली। युवाओं की यह टीम श्रद्धालुओं को नि:शुल्क तहरी, चाय, पानी और बिस्कुट बांट रही है। यह सेवा कल से लगातार जारी है और पूरी टीम पूरी मेहनत से लोगों को भोजन करा रही है। श्रद्धालुओं की मदद के लिए युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

1
Report
Sultanpur228001blurImage

Prayagraj -संगम अमृत स्नान में सुल्तानपुर की महिला की हुई मृत्यु

LalJi GaudLalJi GaudJan 31, 2025 11:12:20
Sultanpur, Uttar Pradesh:

प्रयागराज में बुधवार को दूसरी बार हुई भगदड़ में जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला की मौत हुई है. गुरुवार को मृतक महिला का शव जब लेकर उसके गांव रामनगर रायपुर पहुँचे तो हड़कम्प मच गया. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नम आंखों से घरवालों ने मृतक महिला का अंतिम संस्कार कर दिया. दरअसल ये मामला अखंडनगर थाना क्षेत्र के रामनगर रायपुर का है. जहां के राजेश पाण्डेय की पत्नी मीना देवी मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान करने प्रयागराज गई थी.  जहां भगदड़ में मीना देवी उस हादसे का शिकार हो गयी।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur: प्रशासन के दावे फेल, अयोध्या-कुंभ रूट पर भीषण जाम

LalJi GaudLalJi GaudJan 31, 2025 05:52:56
Sultanpur, Uttar Pradesh:

अयोध्या से कुंभ और कुंभ से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन और बेहतर व्यवस्था के दावे किए थे लेकिन आज हकीकत कुछ और ही दिखी। गोमती नदी के पुल से टांटिया नगर चौराहा और द्वारिकागंज तक भीषण जाम लगने से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को प्रयागराज में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान भगदड़ के बाद पूरे प्रदेश में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है लेकिन सुल्तानपुर में ट्रैफिक प्रबंधन पूरी तरह विफल साबित हुआ।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - संगम स्नान और रामलला के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन के सख्त इंतज़ाम

LalJi GaudLalJi GaudJan 31, 2025 02:28:26
Sultanpur, Uttar Pradesh:
प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए सुल्तानपुर प्रशासन भी बेहद सतर्क है। प्रयागराज में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यहां भी भीड़ को डायवर्ट किया जा रहा है। बढ़ती भीड़ के मद्देनजर प्रयागराज और अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं पर रोक तो लगा दी गई है साथ ही रूट भी डायवर्ट किया जा रहा है ताकि इन दोनों स्थानों पर भीड़ और न बढ़ सके। बीते मौनी अमावस्या को प्रयागराज में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान करने पहुंचे हुए थे, जिसके बाद वहां भगदड़ के चलते कई श्रद्धालुओं को अपनी जान तक गंवानी पड़ी।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया एवं शपथ दिलाई

LalJi GaudLalJi GaudJan 31, 2025 01:45:41
Sultanpur, Uttar Pradesh:

मोटर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा सड़क सुरक्षा माह जागरूकता कार्यक्रम मोती महल परिसर में आयोजित किया गया. इस दौरान मोटर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक किया गया. इसके साथ-साथ सड़क सुरक्षा नियमों  का पालन करने की शपथ दिलाई गई और मौजूदा लोगों को हेलमेट वितरण किया गया. एआरटीओ नंद कुमार ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि हम महाकुंभ में हुए जो दर्दनाक हादसा है. उन लोगों के प्रति अपने श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं और ईश्वर से यही कामना करता हूं कि उन परिवार को शांति प्रदान करें।

0
Report
Sultanpur227805blurImage

Sultanpur - दरोगा और सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

LalJi GaudLalJi GaudJan 30, 2025 16:46:06
Tikariya, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में सोमवार की रात पुलिस और सिपाही पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बीती रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया, वहीं पैर में गोली लगने से घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। साथ ही पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है, दरअसल बीते सोमवार कुड़वार थाने में तैनात दरोगा राम बाबू और अनुज तिवारी पर प्रतापपुर गांव के पास बदमाशों ने हमला कर दिया था। 

0
Report
Sultanpur228145blurImage

SULTANPUR-सड़कों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब,हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

LalJi GaudLalJi GaudJan 29, 2025 10:44:40
Budhana, Uttar Pradesh:

पहले संगम प्रयागराज फिर अयोध्या घाट और अब सीताकुंड घाट पर डुबकी से पहले आस्था का ज्वार हिलोरें मारने लगा। चाहे संगम मार्ग हो या अयोध्या मार्ग या फिर दीवानी सीताकुंड घाट मार्ग, हर तरफ से भक्ति की लहरें उठतीं नजर आईं है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों से लेकर सीताकुंड प्रवेश द्वार तक सिर्फ श्रद्धालुओं का तांता  लगा रहा। कोई 10 किमी से कोई 25 किमी से पैदल ही चलकर घाट पहुंच रहे है। भीड़ इस कदर बेतहाशा बढ़ गई है,पुलों और चौराहों पर यातायात रोकना पड़ गया और कई जगह रूट डायवर्जन कर दिया गया।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - मौनी अमावस्या एवं महाकुंभ महापर्व स्नान को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद

LalJi GaudLalJi GaudJan 29, 2025 04:43:30
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर,मौनी अमावस्या को मद्देनजर रखते हुए प्रयागराज महाकुंभ में होने वाले स्नान को लेकर जिलों में भी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है, एक अनुमान के मुताबिक करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है, इसी को लेकर सुल्तानपुर में भी जिला प्रशासन ने कमर कस ली है, डीएम एसपी स्वयं प्रमुख चौराहों पर जायजा ले रहे हैं, जगह-जगह चौराहों पर जाम से निपटने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, वहीं श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई बाधा न हो लिहाजा प्रशासन ने रहने खाने पीने की व्यवस्था कर रखी है।

0
Report
Sultanpur228161blurImage

SULTANPUR-दो शिक्षक में चले जमकर लात-घूंसे,वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल*

LalJi GaudLalJi GaudJan 28, 2025 06:18:23
Khalispur Gopalpur, Uttar Pradesh:

योगी सरकार ने जिन शिक्षकों पर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ संस्कारवान बनाने की जिम्मेदारी दी है वे ही बच्चों के सामने भिड़ गए और जमकर मारपीट करने लगे। कोतवाली लंभुआ के एक विद्यालय में बाइक खड़ी करने को लेकर हुई थी दो शिक्षकों में कहासुनी। फिर इसके बाद क्या रहा कि जमकर मारपीट के साथ साथ जमकर लात-घूंसे चले। एक-दूसरे को जमीन पर गिराकर पीटा। बच्चों के सामने हुई इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फजीहत के बाद बीएसए ने कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों का वेतन रोका और स्पष्टीकरण रिपोर्ट मांगा है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur: योगी सरकार की सराहना करते हुए सुल्तानपुर पहुंचे मंत्री ओपी राजभर

LalJi GaudLalJi GaudJan 24, 2025 12:27:00
Sultanpur, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश दिवस पर प्रभारी मंत्री ओपी राजभर सुल्तानपुर पहुंचे और कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। मीडिया से बातचीत में राजभर ने योगी सरकार की जमकर सराहना की। मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में किसकी जीत होगी, इस पर राजभर ने कहा कि पिछले चुनाव में लोगों से गलती हुई थी जिसे जनता सुधार करेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि NDA का प्रत्याशी इस बार जीत दर्ज करेगा और दोपहर बाद सभी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर का सुल्तानपुर में स्वागत, महंत राजू दास को दी नसीहत

LalJi GaudLalJi GaudJan 24, 2025 11:48:21
Sultanpur, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर सुल्तानपुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे जहां अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने अयोध्या महंत राजू दास को नसीहत देते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव पुराने समाजवादी नेता हैं, उन पर टिप्पणी करना उचित नहीं है।

0
Report