यूपी के सुल्तानपुर में पारिवारिक कलह के चलते एक पत्नी ने अपने पति को छत से धक्का दे दिया,जिससे उसकी जमीन पर गिरने से मौत हो गई, ये घटना बीती देर रात की अमहट कांशीराम कॉलोनी की है। इस घटना से पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मृतक के शव को मर्चरी में रखवा दिया है, पत्नी के खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्यवाही करने में जुटी पुलिस।