Back
Gonda: झंझरी के बड़गांव में नई नालियों का निर्माण, ग्रामीणों को मिली राहत
Gonda, Uttar Pradesh
गोंडा जिले के झंझरी विकासखंड की ग्राम पंचायत बड़गांव में नाली निर्माण से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। पहले सड़क पर नाली का गंदा पानी और कीचड़ फैला रहता था जिससे लोगों को परेशानी होती थी। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 15 साल पहले बनी नालियां जाम हो चुकी थीं या टूट गई थीं। प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना पांडेय ने इस समस्या का संज्ञान लिया और नई नालियों का निर्माण कराया। अब गंदा पानी सड़कों पर नहीं बह रहा जिससे गांव के लोग संतुष्ट हैं।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Babugarh, Uttar Pradesh:
Hapur Breaking
हापुड़। प्रशासन ने जिलाधिकारी ने बच्चों को एक पौधा देकर रोपण करने के लिए व वन विभाग हापुड़ ने भीचलाया पौधरोपण अभियान। नीम, आंवला,पिलखन,पीतल, बरगद,गुलमोहर, महोगनी का पौधरोपण किया गया। जिला जज सहित कई जज पौधरोपण अभियान मे रहे शामिल । नगर के मोदीनगर रोड़ स्थित विधालय मे किया गया पौधारोपण। 500 विद्यार्थियों को एक-एक पौधा भेट किया गया।
0
Share
Report
Powayan, Uttar Pradesh:
थाना कटरा पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से स्मैक बरामद हुई है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हुलास नगला ओवरब्रिज के नीचे से तस्कर मन्नान और इमरान को गिरफ्तार किया। जिनके पास से लगभग 75 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सात लाख रुपए बताई गई है।
दोनों ही तस्कर बरेली जनपद के रहने वाले हैं। जिनके खिलाफ और पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
0
Share
Report
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
info - बांदा में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर के एक युवक और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। एक ही थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर यह आकाशीय बिजली गिरी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
घटना कबीर कोतवाली क्षेत्र की है जहां पर भदेहदू गांव के निवासी युवक में कबीर कोटार्य उम्र 25 वर्ष खेत में काम कर रहा था तभी गलत चमक के साथ उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई है।वही दूसरी घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ही कुचेन्दू गांव की रहने वाली महिला माया उम्र लगभग 32 वर्ष की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है बताया जा रहा है कि महिला बाइक में पीछे बैठी थी अचानक तेज गरज चमक के साथ आकाशी बिजली गिरी और महिला उचित होकर बाइक से गिर गई परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया। वाही सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है।
बाइट -मृतका महिला का पति
बाइट -अरूण पटेल(मृतक युवक का साथी)
0
Share
Report
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c (0507ZUP_FZB_karyvahi_R )
Date--05/07/2025
कार्यवाही
Anc - सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एक सिपाही की अभद्र टिप्पणी पर भड़की सपा सपा कार्यकर्ताओ का गुस्सा सातवे आसमान पर
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर एसपी ग्रामीण के हमराह प्रदीप ठाकुर ने शोशल मीडिया फोटो डाल कर अभद्र टिप्पणी कर दी जिससे सपा में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह पूर्व विधायक अजीम भाई प्रतिनिधि मंडल के साथ एसएसपी फ़िरोज़ाबाद सौरभ दीक्षित से मिले और ज्ञापन दिया
समाजवादी पार्टी में भारी आक्रोश दिखाई दिया और सिपाही प्रदीप ठाकुर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैँ वही सपा को एक और बैठे विठाये मुद्दा मिल गया हैँ
Byte-- शिवराज सिंह जिलाध्यक्ष सपा फ़िरोज़ाबाद
Byte-- अजीम भाई पूर्व विधायक सपा
हालांकि सपा के इस विरोध के बाद अब पुलिस एक्शन में आई है और इस पूरे प्रकरण में सम्मिलित 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है हालांकि पुलिस से इस मामले पर कमरे में अभी कुछ भी नहीं कह रही है जब जी मीडिया के संवाददाता ने एसपी ग्रामीण त्रिगुण विषय से इस मामले में बात की तो उन्होंने बोलने से इनकार किया लेकिन बातों बातों में यह जरूर कहा कि एसपी साहब ने सस्पेंड किया है वही बोलेंगे
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
झालावाड़ नगर परिषद के सभागार में राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन की जिला कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुई। जिसमें राजस्व अधिकारी पुखराज मीणा को जिलाध्यक्ष तथा भानुप्रताप सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया।
@maheshparihar77
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
Powayan, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना अध्यक्षों और क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह समस्त यात्रा के मार्गों का स्थलीय भ्रमण कर उन्हें उपयुक्त जोनों और सेक्टर में विभाजित करें ताकि त्वरित और प्रभावी पुलिस व्यवस्था लागू हो सके।
सथी उन्होंने यात्रा मार्गों पर ड्रोन कैमरो के माध्यम से निगरानी के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था के लिए प्रमुख स्थानों पर शिविर स्थापित किए गए हैं। साथ ही प्राथमिक चिकित्सा और जलपान की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
सभी कावड़िया जत्थों को उनके थाना क्षेत्र से पुलिस एस्कॉर्ट कर सुरक्षित मार्ग प्रदान भी किया जाएगा
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनीता भदेल ने आज धोलाभाटा क्षेत्र के हजारों नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए 60 लाख कीमत की 11 सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.. यह सड़के पिछले बजट में स्वीकृत हुई थी लेकिन किन्हीं तकनीकी कर्म के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था इस बार के बजट में विधायक भदेल ने रिस्क एंड कॉस्ट पर इन सड़कों को वापस से स्वीकृत कराया और आज इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया है.. इस मौके पर आयोजित का कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भदेल ने कहा की मूलभूत सुविधाओं की अलावा विकास की रफ्तार ने भी भजनलाल सरकार में तेजी पाई है और क्षेत्र की जनता को हर सुविधा महिया कारण उनकी जिम्मेदारी है.. 60 लाख की लागत से 11 सड़के सीमेंटेड बनाई जाएगी जिससे उनकी गुणवत्ता पर भी किसी तरह का समझौता नहीं होगा और क्षेत्र वासियों को सुविधा मिलेगी
बाइट - अनीता भदेल, विधायक
0
Share
Report
Fazalpur, Uttar Pradesh:
Note :- ये फाइनल स्क्रिप्ट और ऑफिशल बाइट है, बाकी Mbd Helpline के नाम से 1 तारीख मे ऑफिस की जो unit आयी थी उन्होंने feed पूरी लगा दी थी बिना ऑफिशल बाइट के।
एंकर :- मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील के उस्मानपुर गांव के रहने वाले चेतराम का परिवार पिछले कई सालो से जो राशन कार्ड के लिए धक्के खा रहा था उसका मददगार बना Zee News का Helpline नंबर, जी हाँ Zee News के Helpline पर कॉल करने के बाद Zee News की टीम ने लगातार बातचीत कर ना सिर्फ उनका राशन कार्ड बनवाया बल्कि उनके चेहरे पर वो मुस्कान लायी जिसके लिए वो 4 सालो से भटक रहे था। राशन कार्ड मिलने के बाद अब पुरे परिवार के चेहरे खिल गए है और खुद शिकायतकर्ता चेतराम और राशन कार्ड धारक उनकी पत्नी रेखा रानी Zee News का धन्यवाद कर रहे है। तो वहीँ सप्लाई इंस्पेक्टर जयवीर ने भी स्वीकारा की Zee News की टीम के बात करने के बाद ही जब इनके पेपर पुरे हुए तब इनका राशन कार्ड बन सका।
Vo :- मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील के उस्मानपुर गांव की रहने वाली रेखा रानी का परिवार कई सालो से राशन कार्ड से वंछित था, रेखा रानी के घर मे 4 सदस्य है जिसमे खुद रेखा रानी उनके पति चेतराम और एक बेटा और एक बेटी, जगह जगह ऑफिस के चक्कर काटे लेकिन करीब 4 साल मे उनका राशन कार्ड नहीं बन सका, जिसके बाद एक दिन अचानक टीवी पर Zee News देखते वक्त उनको Zee News का Helpline प्रोग्राम देखा तो परिवार मे आस उठ गई की क्यों ना यहाँ शिकायत करी जाए, जिसके बाद रेखारानी के पति चेतराम ने फ़ोन उठाया और सीधा Zee News के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल मिलाकर अपनी 4 साल से राशन कार्ड ना बनने की शिकायत की और बताया की उनके कागज ऑनलाइन अप्लाय के बाद भी कभी राशन डीलर तो कभी सप्लाई इंस्पेक्टर उसमे कुछ ना कुछ कमी निकाल कर वापस कर देते है,
जिसके बाद Zee News की टीम ने शिकायतकर्ता चेतराम और उनकी पत्नी रेखा रानी की शिकायत पर उनसे संपर्क किया और उनकी आपबीती सुनने के बाद राशन डीलर से संपर्क किया तो राशन डीलर ने कहा की ये काम सप्लाई इंस्पेक्टर जयवीर सिंह के यहाँ से रुका हुआ है.... इसके बाद जब Zee News की टीम ने ठाकुरद्वारा तहसील के क्षेत्र के सप्लाई इंस्पेक्टर जयवीर सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने शिकायतकर्ता के पेपर मे कमी होने होने का हवाला दिया, लेकिन जब Zee News की टीम ने उनसे पूरी जानकारी मांगी तो सप्लाई इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने शिकायतकर्ता रेखा रानी का राशन कार्ड 1 हफ्ता के अंदर बना कर उनको उपलब्ध करा दिया।
राशन कार्ड मिलने के बाद अब रेखा रानी और उनके परिवार के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई दे रही है और यही वजह है की उन्होंने Zee News की टीम का धन्यवाद भी किया.।
P2C Reporter From Village.
बाइट :- चेतराम, शिकायत के समय की बाइट।
बाइट:- रेखा रानी, कार्ड धारक, फाइनल बाइट।
बाइट :- चेतराम, शिकायतकर्ता, फाइनल बाइट।
बाइट :- जयवीर सिंह, सप्लाई इंस्पेक्टर।।
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर :-- जिले के व्यवसायिक जगत में शनिवार सुबह शोक की लहर दौड़ गई। राजगंज के डोमनपुर के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में धनबाद के दो प्रमुख व्यवसायियों के इकलौते पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान साहिल कृष्णानी और अनमोल सिंह के रूप में हुई है। साहिल कृष्णानी धनबाद में प्रतिष्ठित रेमेंड्स शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी का इकलौता पुत्र था, जबकि अनमोल सिंह, मोटर पार्ट्स व्यवसाय से जुड़े हर्दियाल सिंह का बेटा था। दोनों युवक कोलकाता में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे थे और शुक्रवार को ही धनबाद लौटे थे। वही समाजसेवी शांतनु चंद्रा ने बताया कि सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे राजगंज के पास उनकी कार पलट गई. बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. इधर दोनों के डेथ होने की सुचना पाकर आनन फानन में परिजन snmmch पहुंचे. Snmmch में शुभचिंतको का ताँता लगा रहा. धनबाद के कई व्यवसायी भी सुचना पाकर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रों - रों कर बुरा हाल रहा. फिलहाल दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
बाइट --- शांतनु चंद्रा, समाजसेवी
0
Share
Report
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग: मंत्री का विपक्ष पर हमला न्यूज
लोकेशन: नालंदा
मोबाइल: 9304231471 ,7903260682
डेस्क: बिहार
एंकर: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के विरोध में 9 जुलाई को प्रस्तावित बिहार बंद पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष पर करारा हमला बोला। बिहार शरीफ के सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से काम कर रहा है।उन्होंने बिहार बंद को विपक्ष की सोची-समझी साजिश बताया और कहा कि आयोग का उद्देश्य गरीब वंचित मतदाताओं का नाम जोड़ना और फर्जी व मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाना है, जो सराहनीय पहल है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जब विपक्ष चुनाव जीतता है तो निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर भरोसा करता है, लेकिन हारने पर उसी आयोग पर सवाल खड़े किए जाते है।
बाइट: श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report