Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

Zee News की हेल्पलाइन ने 4 साल बाद राशन कार्ड दिलवाया!

Akash Sharma
Jul 05, 2025 08:03:50
Fazalpur, Uttar Pradesh
Note :- ये फाइनल स्क्रिप्ट और ऑफिशल बाइट है, बाकी Mbd Helpline के नाम से 1 तारीख मे ऑफिस की जो unit आयी थी उन्होंने feed पूरी लगा दी थी बिना ऑफिशल बाइट के। एंकर :- मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील के उस्मानपुर गांव के रहने वाले चेतराम का परिवार पिछले कई सालो से जो राशन कार्ड के लिए धक्के खा रहा था उसका मददगार बना Zee News का Helpline नंबर, जी हाँ Zee News के Helpline पर कॉल करने के बाद Zee News की टीम ने लगातार बातचीत कर ना सिर्फ उनका राशन कार्ड बनवाया बल्कि उनके चेहरे पर वो मुस्कान लायी जिसके लिए वो 4 सालो से भटक रहे था। राशन कार्ड मिलने के बाद अब पुरे परिवार के चेहरे खिल गए है और खुद शिकायतकर्ता चेतराम और राशन कार्ड धारक उनकी पत्नी रेखा रानी Zee News का धन्यवाद कर रहे है। तो वहीँ सप्लाई इंस्पेक्टर जयवीर ने भी स्वीकारा की Zee News की टीम के बात करने के बाद ही जब इनके पेपर पुरे हुए तब इनका राशन कार्ड बन सका। Vo :- मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील के उस्मानपुर गांव की रहने वाली रेखा रानी का परिवार कई सालो से राशन कार्ड से वंछित था, रेखा रानी के घर मे 4 सदस्य है जिसमे खुद रेखा रानी उनके पति चेतराम और एक बेटा और एक बेटी, जगह जगह ऑफिस के चक्कर काटे लेकिन करीब 4 साल मे उनका राशन कार्ड नहीं बन सका, जिसके बाद एक दिन अचानक टीवी पर Zee News देखते वक्त उनको Zee News का Helpline प्रोग्राम देखा तो परिवार मे आस उठ गई की क्यों ना यहाँ शिकायत करी जाए, जिसके बाद रेखारानी के पति चेतराम ने फ़ोन उठाया और सीधा Zee News के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल मिलाकर अपनी 4 साल से राशन कार्ड ना बनने की शिकायत की और बताया की उनके कागज ऑनलाइन अप्लाय के बाद भी कभी राशन डीलर तो कभी सप्लाई इंस्पेक्टर उसमे कुछ ना कुछ कमी निकाल कर वापस कर देते है, जिसके बाद Zee News की टीम ने शिकायतकर्ता चेतराम और उनकी पत्नी रेखा रानी की शिकायत पर उनसे संपर्क किया और उनकी आपबीती सुनने के बाद राशन डीलर से संपर्क किया तो राशन डीलर ने कहा की ये काम सप्लाई इंस्पेक्टर जयवीर सिंह के यहाँ से रुका हुआ है.... इसके बाद जब Zee News की टीम ने ठाकुरद्वारा तहसील के क्षेत्र के सप्लाई इंस्पेक्टर जयवीर सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने शिकायतकर्ता के पेपर मे कमी होने होने का हवाला दिया, लेकिन जब Zee News की टीम ने उनसे पूरी जानकारी मांगी तो सप्लाई इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने शिकायतकर्ता रेखा रानी का राशन कार्ड 1 हफ्ता के अंदर बना कर उनको उपलब्ध करा दिया। राशन कार्ड मिलने के बाद अब रेखा रानी और उनके परिवार के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई दे रही है और यही वजह है की उन्होंने Zee News की टीम का धन्यवाद भी किया.। P2C Reporter From Village. बाइट :- चेतराम, शिकायत के समय की बाइट। बाइट:- रेखा रानी, कार्ड धारक, फाइनल बाइट। बाइट :- चेतराम, शिकायतकर्ता, फाइनल बाइट। बाइट :- जयवीर सिंह, सप्लाई इंस्पेक्टर।।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement