Back
Hapur Breaking हापुड़। प्रशासन ने जिलाधिकारी ने बच्चों को एक पौधा देकर रोपण करने के लिए व वन विभाग हापुड़ ने भीचलाया पौधरोपण अभियान
Babugarh, Uttar Pradesh
Hapur Breaking
हापुड़। प्रशासन ने जिलाधिकारी ने बच्चों को एक पौधा देकर रोपण करने के लिए व वन विभाग हापुड़ ने भीचलाया पौधरोपण अभियान। नीम, आंवला,पिलखन,पीतल, बरगद,गुलमोहर, महोगनी का पौधरोपण किया गया। जिला जज सहित कई जज पौधरोपण अभियान मे रहे शामिल । नगर के मोदीनगर रोड़ स्थित विधालय मे किया गया पौधारोपण। 500 विद्यार्थियों को एक-एक पौधा भेट किया गया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AOAjay Ojha
FollowJul 20, 2025 10:02:27Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र के डोरिया रेल गांव में 40 वर्षीय रायचंद्र मजदूरी करके अपने घर पैदल जा रहा था तभी बाइक ने उसे टक्कर मार दी, घायल अवस्था में राय चंद्र को 108 एंबुलेंस की मदद से शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय लाए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया,इस घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस चिकित्सालय पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीओ - परिजन और पुलिस
बाइट - जांच अधिकारी - अंबापुरा थाना
0
Share
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 20, 2025 10:02:16Pali, Rajasthan:
Pali
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
पाली की बेटियों ने केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में लहराया परचम,
जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल
पंजाब के जालंधर में आयोजित 54वीं राष्ट्रीय स्तरीय केंद्रीय विद्यालय खेलकूद हैंडबॉल प्रतियोगिता में पाली की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल पाली का, बल्कि पूरे राजस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। 14 वर्ष छात्रा वर्ग में जहां टीम ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं 17 वर्ष छात्रा वर्ग में भी रजत पदक हासिल कर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस बेहतरीन प्रदर्शन पर केंद्रीय विद्यालय पाली के प्राचार्य एच.एल. मीणा ने खिलाड़ियों और खेल प्रभारी एल.आर. मीणा को बधाई दी। 14 वर्ष की छात्रा टीम ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई को हराते हुए फ़ाइनल में हैदराबाद को पराजित कर पहली बार हैंडबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पाली के लिए पहला स्थान है, टीम के पाली पहुंचने पर अभिभावकों द्वारा रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। इस दौरान टीम के साथ एल.आर. मीणा, श्याम सिंह भाटी, पूजा और कोमल मौजूद रहे। यह जीत पाली के लिए एक गर्व का क्षण है और इसने युवा खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 20, 2025 10:01:26Fatehpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - फतेहपुर
बकरी चोरी के शक में युवक की पीट- पीट हत्या,आरोपी फरार
बिजली के खंभे में बांधकर लाठी डंडो से युवक की गई पिटाई
पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में कराया भर्ती
इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, जांच पड़ताल में जुटी
मलवा थाना क्षेत्र के मोहन खेड़ा गांव की घटना
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 20, 2025 10:01:17Fatehpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - फतेहपुर
हत्या के मामले में शामिल महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
18 मई को पनी मोहल्ला में बंद मकान में मिला था ई-रिक्शा चालक का हत्यायुक्त शव
घटना के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर पुलिस पहले भेज चुकी है जेल
सदर कोतवाली पुलिस ने महिला को पीडब्ल्यूडी कॉलोनी गेट के पास से किया गिरफ्तार
बाइट - गौरव शर्मा, सीओ सिटी फतेहपुर
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 20, 2025 10:00:34Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
चंबल एक बार फिर उफान पर ,लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा है चंबल नदी का जलस्तर ,
उप जिलाधिकारी बाह हेमंत ने चंबल नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर का लिया जायजा
अपने अधीनस्थो के साथ बाढ़ प्रभावित गांव उमरैठा पुरा व पिनाहट घाट चंबल नदी पर पहुंचे एसडीएम बाह ,
प्रभारी निरीक्षक पिनाहट मनोज कुमार भी रहे मौजूद
,
चंबल के तत्त्वर्टी गांव के ग्रामीणों को किया अलर्ट,नदी किनारे न जाने की दी हिदायत,
चंबल में तेज बहाव व उफान के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टीमर का संचालन कराया बंद,
उप जिलाधिकारी बाह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में आठ बाढ़ चौकी बनाई,कानूनगो और लेखपाल को तत्त्वर्टी गांव में किया तैनात
123 मीटर पर बह रही चंबल नदी,खतरे के निशान से महज 7 मीटर दूर बह रही चंबल
127 मीटर पर है चेतावनी स्थल और 130 मीटर पर है खतरे का निशान
सन 2022 में 137.6 मीटर पर पहुंच चुका है चंबल नदी का जलस्तर
चंबल नदी में पार्वती नदी व कोटा बैराज छोड़ा गया है पानी
पिनाहट घाट चंबल नदी का है पूरा मामला
बाईट -एसडीएम बाह हेमंत कुमार
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट की वीडियो बनाने के मामले में पुलिस कार्यवाही में फंसने के बाद अश्लील कंटेंट की वीडियो बनाने की आरोपी मेहरूल निशा उर्फ परी के सुर पूरी तरह बदले हुए नजर आ रहे है ।
पुलिस के कानूनी शिकंजा कसे जाने के बाद आरोपी युवती परी उर्फ मेहरुल निशा अब खुद अश्लील कंटेंट की वीडियो बनाने वाली युवतियों से अश्लील /अमर्यादित वीडियो न बनाने की अपील कर रही है , यही नहीं ,अश्लील कंटेंट की वीडियो बनाने के मामले में सफाई भी पेश की जा रही है । मेहरुल निशा उर्फ परी का कहना है कि हम यू ट्यूब पर इस्लामिक चैनल के वीडियो बनाते थे ..लोगों ने नाचने गाने वाली वीडियो बनाने के लिए फोर्स किया था , मेहरुल निशा उर्फ परी का दावा है कि पुलिस कार्यवाही से चर्चा में आने उनके 5 लाख फॉलोअर बढ़ गए है।
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 20, 2025 10:00:27Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में निकली कांवड़ यात्रा में बुलडोजर झांकी बनी आकर्षण का केंद्र,सीएम योगी की वेष भूषा पहनकर निकाली गई झांकी
श्रावण मास के महीने में शिवभक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ भरकर जलाभिषेक करते हैं।हरदोई में शिवभक्त कांवड़ लेकर राजघाट के लिए निकले जिसमें भगवान भोलेनाथ की तमाम झांकियां सजाई गईं और पूरे शहर में कांवड़ यात्रा निकाली गई जगह जगह शिवभक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।इस दौरान बुलडोजर से निकली झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही,बुलडोजर पर खड़े होकर भगवा वस्त्र पहन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह वेशभूषा बनाकर झांकी निकाली गई शिवभक्तों का जगह जगह स्वागत किया गया।
0
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 20, 2025 10:00:17Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह का महिलाओं के प्रति जागरूकता अभियान
महिलाओं को नहीं मालूम उनके मूलभूत अधिकार आज भी गांव की महिला नहीं चलती व्हाट्सएप
किन जगहों पर शिकायत करनी चाहिए नहीं मालूम महिलाओं को
पुलिस पंचायत लगाकर महिलाओं को किया जागरूक
हर गांव की महिला को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर उनकी समस्याओं को सुनने का काम करेगी मैं पुलिस अधीक्षक
ग्राम निनुआ में पुलिस पंचायत लगाई
फर्रुखाबाद महिला जागरूकता को लेकर पुलिस की एक और पहल है पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत लगे वहां पर महिलाओं से जुड़े अधिकतर उनको बताएं साथ ही ग्रामीणों महिलाओं से जुड़ी समस्याएं अब व्हाट्सएप ग्रुप पर महिलाओं तक पहुंच पाएंगे हालांकि ग्रामीण क्षेत्र की 78% महिलाएं व्हाट्सएप ग्रुप नहीं चलती उनको उनके अधिकार नहीं पता लेकिन फिर भी पुलिस अधीक्षक का अभियान उन महिलाओं तक पहुंचाने का है जो महिलाएं अपनी आवाज नहीं पहुंच पाती शासन के हेल्पलाइन नंबर 112,1090,181, जैसे नंबरों की महिलाओं को जानकारी नहींआत्मरक्षा प्रशिक्षण (सेल्फ डिफेंस), साइबर सुरक्षा, और लैंगिक संवेदनशीलता पर जागरूकता अभियानों का आयोजन।संवाद और सामुदायिक भागीदारी
पुलिस अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों के साथ खुले संवाद सत्र आयोजित करना।
सामाजिक कुरीतियों (जैसे बाल विवाह, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न) के खिलाफ सामूहिक निर्णय लेना और स्थानीय स्तर पर रोकथाम के प्रयास करना।
बाइट--रमा देवी महिला
बाइट-रोशनीग्रामीद महिला
बाइट--आरती सिंह पुलिस अधीक्षक
0
Share
Report
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया थाना क्षेत्र के मवई कलां गांव निवासी सभाजीत का नौ वर्षीय पुत्र सुंदरम सुबह नौ बजे के करीब घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर दुकान पर सामान लेने के लिए गया था सुंदरम जैसे ही मवई कला चक रोड के पास पहुंचा कि रोड के किनारे लगे बिजली के खंभे मे लगे अर्थिंग तार के सपोर्ट तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट मे आने से तार में ही चिपक गया रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार सूर्यमन व वीरेन्द्र ने बालक को खंभे के तार में चिपका देख शोर मचाया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन लाठी डंडे की मदद से बालक को तार से अलग किया ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दीया घटना स्थल पर रोते-बिलखते हुए पहुंचे परिजन बालक को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए जहां पर मौजूद डा॰विवेक खरे ने बालक देखते ही मृत घोषित कर दिया
3
Share
Report
Parsada, Uttar Pradesh:
सीतापुर के रामकोट में प्रधान मंत्री किसान समृध्दि केन्द्र पेट्रोल टंकी रामकोट सीतापुर पर है इस केंद्र पर 565 बोरी यूरिया खाद दिनांक 19/7/25 को आई थी जब किसान दुकान पर खाद लेने के लिए गए तो दुकान दार काह गया कि खाद कल बाटेंगे लेकिन आज जब किसान वहां पर गए तो दुकान दार ने आपनं फोन बंद कर लिया है और दुकान भी नहीं खोली किसान परेसन हो रहा है किसानों में भारी आक्रोश है यदि समय रहते दुकान खुल कर यूरिया ना बटिई गई तो किसान रोड भी जाम कर सकते हैं जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
5
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 20, 2025 09:35:57Hanumangarh, Rajasthan:
हजारों लीटर पानी बह रहा सड़कों पर
हनुमानगढ़ जक्शन के तिलक सर्कल से लेकर करणी चौक तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य के चलते पानी कि पाईप लाईन टूटने से हजारों लीटर पानी सड़को पर बह रहा है।सोशल एक्टिविस्ट सुशील बहल ने कहा एक तरफ सरकार पानी बचाने के लिए लाखों रुपया खर्च कर हर जतन कर रही,दूसरी तरफ विभागों कि लापरवाही से हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है, और जलदाय विभाग को सूचना देने के बावजूद पाईप लाईन दुरुस्त नही हुईं,जिससे पानी तो व्यर्थ बह ही रहा है साथ ही इस दौरान पानी कि सप्लाई बाधित होती है और सप्लाई होती भी है तो दूषित पानी कि सप्लाई होती है,दो दिन पहले भी अबोहर-श्रीगंगानगर बाईपास पर NHAI के चल रहे काम के दौरान टूटने से हजारों लीटर पानी बह गया था सड़कों पर
3
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 20, 2025 09:35:19Harda, Madhya Pradesh:
एंकर हरदा में अब सड़क या नाली में कचरा फेंकना पड़ेगा महंगा, CCTV से होगी निगरानी – सीधे वसूला जाएगा जुर्माना"*हरदा नगर पालिका ने स्वच्छता को लेकर अब सख्त रुख अपना लिया है। अब अगर कोई व्यक्ति सड़क या नाली में कचरा फेंकते हुए पाया गया, तो उसे समझाइश नहीं दी जाएगी — सीधे मौके पर ही जुर्माना वसूला जाएगा।नगर पालिका ने सभी सफाई दरोगाओं को निर्देश दिए हैं कि वे फील्ड में नियमित रूप से निगरानी करें और कचरा फैलाने वालों को रंगे हाथों पकड़ें।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे CCTV कैमरों की मदद से भी कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को जिन स्थानों पर गंदगी पाई गई, वहां के फुटेज की जांच की गई। तीन लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ ₹2500 की चालानी कार्रवाई की गई।
नगर पालिका का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की सहायता से कचरा फैलाने वालों की पहचान की जाएगी और उनसे मौके पर ही ₹50 से ₹500 तक जुर्माना वसूला जाएगा।
4
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 20, 2025 09:35:11Jaipur, Rajasthan:
चौमूं
कांग्रेस के संविधान बचाओ जनसभा पर बीजेपी का पलटवार
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कॉंग्रेस के संविधान बचाओ अभियान को बताया ढकोसला
कांग्रेस से ही संविधान को रहा है सबसे बड़ा खतरा
और वही कांग्रेस संविधान बचाओ के लगा रही हैं नारे
यह वैसा ही है जैसे दूध पीने वाली बिल्ली यह कहे कि दूध को बचाओ
एंकर-पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने आज भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि संविधान को सबसे बड़ा खतरा उसी कांग्रेस पार्टी से रहा है, जो आज "संविधान बचाओ" के नारे लगा रही है।शर्मा ने कहा कि यह वैसा ही है जैसे दूध पीने वाली बिल्ली यह कहे कि दूध को बचाओ। कांग्रेस ने ही देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि 1975 में कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल में न केवल लोकतांत्रिक अधिकार छीने गए, बल्कि संविधान की मूल आत्मा को भी कुचला गया।प्रदेश प्रवक्ता ने कांग्रेस पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज जो नेता संविधान की दुहाई दे रहे हैं, उन्होंने ही अपने शासनकाल में संविधान के प्रावधानों का दुरुपयोग किया है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस वास्तव में संविधान को बचाने की नहीं, बल्कि खुद को बचाने की लड़ाई लड़ रही है।
बाइट रामलाल शर्मा प्रवक्ता भाजपा
0
Share
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 20, 2025 09:34:51Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
आमेर/जयपुर
एंकर— राजधानी जयपुर के चंदवाजी इलाके के अरनिया गांव में एक बार फिर जंगली जानवर का आतंक देखने को मिला है,,,,, बीती रात गांव के एक बाड़े में घुसे जंगली जानवर ने भेड़-बकरियों पर हमला बोल दिया,,,,,हमले में करीब दस भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं,,,,, ग्रामीण जब सुबह बाड़े में पहुंचे तो वहां खून से लथपथ मृत भेड़ें पड़ी थीं,सभी मृत भेड़ों के गले पर गहरे घाव के निशान थे,,,,, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हमला बघेरे द्वारा किया गया है,,,,, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए,,,,,, लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे,,,,, इससे ग्रामीणों में नाराजगी जताई,,,,, ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गांव और आसपास के खेतों में बघेरे का मूवमेंट देखा जा रहा है,,,,,,, लेकिन वन विभाग ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की,,,,,घटना के बाद पीड़ित पशुपालक ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की,,,,,,
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 20, 2025 09:34:42Udaipur, Rajasthan:
सलूंबर जिले के वन विभाग की टीम ने सागवान की लकड़ी के अवैध परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग की टीम ने गस्त के दौरान सागवान लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जप्त किया। बताया जा रहा है की टीम यह करवाई लसाडिया क्षेत्र के दाढ़ी तलाई-कालीभीत रोड पर की। वहीं विभाग की टीम ने मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है।
0
Share
Report