गोंडाः सामान लेने जा रहे युवक को पालतू कुत्ता ने काटा, शिकायत करने पर की मारपीट
घर से सामान लेने जा रहे एक युवक को गांव के पालतू कुत्ता ने काटा लिया। युवक ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर लोगों ने मारापीटा और जान से मार डालने की धमकी भी दी। बसरिया गांव निवासी पीड़ित युवक अमर सिंह ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि बीते शाम वह सामान लेने के लिए जा रहा था और अजय के घर के पास पहुंचा ही था कि उनका पालतू कुत्ता काट लिया। प्रभारी निरीक्षक कौड़िया दुर्विजय सिंह ने बताया कि अमर सिंह के शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|