UP News - गाजीपुर में संघ की 100वीं वर्षगांठ पर विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
27 सितंबर 1925 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में काशी प्रांत के अंतर्गत आने वाले गाजीपुर जनपद में पहली बार वर्ग प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन सत्यदेव कॉलेज में 23 मई से 6 जून तक किया जा रहा है। इस शिविर में शिक्षा वर्ग और घोष वर्ग के स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रयागराज, प्रतापगढ़, चंदौली, जौनपुर, वाराणसी सहित कई जनपदों के स्वयंसेवक इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल हैं। इन स्वयंसेवकों द्वारा एक दिन पूर्व देर शाम एक पथ संचलन का आयोजन भी किया गया। इसके पूर्व, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ध्वजा तोलन करने के साथ ही अन्य कार्यक्रम सम्पन्न हुए और उसी के बाद पथ संचलन का कार्यक्रम आरंभ हुआ। इस पथ संचलन में एक 8 वर्षीय नन्हा बालक भी स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुआ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|