Back
सपा विधायक ने बीजेपी पर धर्म के नाम पर छलावे का आरोप लगाया
ATALOK TRIPATHI
Jan 02, 2026 17:31:25
Ghazipur, Uttar Pradesh
गाजीपुर
जिला पंचायत की बैठक में जंगीपुर से सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
कहा धर्म की राजनीति से विकास के मुद्दे भटका रही है बीजेपी
शाहरुख खान–बांग्लादेश खिलाड़ी विवाद पर बोले, सपा विधायक ने कहा बीजेपी कर रही है धर्म के नाम पर छलावा
असल मुद्दा विकास, रोजगार और आरक्षण का है- डॉ वीरेंद्र यादव
लेखपाल भर्ती में अनियमितता का आरोप, अखिलेश यादव के विरोध से बचा आरक्षण- डॉ वीरेंद्र यादव
कुलदीप सेंगर की जमानत और क्षत्रिय सम्मेलन पर सपा विधायक ने कहा– सरकार उनकी, जवाब भी वही दे
जिला पंचायत बजट पार्टी का नहीं, पूरे जनपद का – डॉ. वीरेंद्र यादव
अध्यक्ष और विधायक जीतने के बाद सबके होते हैं – सपा विधायक
गाजीपुर में आज जिला पंचायत की बैठक के दौरान सपा से जंगीपुर से विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ियों की खरीदारी को लेकर उठे विवाद से लेकर आरक्षण, रोजगार और जिला पंचायत बजट तक, कई अहम मुद्दों को लेकर उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। दरलसल गाजीपुर में आयोजित जिला पंचायत की बैठक के बाद सपा से जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव से जब शाहरुख खान और बांग्लादेशी खिलाड़ियों की खरीद को लेकर उठे विरोध पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे बीजेपी की धर्म आधारित राजनीति करार दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। जबकि प्रदेश की जनता विकास, रोजगार और आरक्षण जैसे बुनियादी सवालों से जूझ रही है।
डॉ. वीरेंद्र यादव ने लेखपाल भर्ती में कथित अनियमितताओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब इस मुद्दे को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा और विधान परिषद में मजबूती से उठाया, तब जाकर आरक्षण बचाने का काम हो सका। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार प्रदेश में जानबूझकर ऐसा माहौल बना रही है, जिससे जनता असली समस्याओं पर बात ही न करे। वहीं, रेप के मामले में दोषी कुलदीप सेंगर की जमानत और उनकी बेटी द्वारा क्षत्रिय महासम्मेलन में आवाज उठाने के सवाल पर विधायक ने कहा कि यह उनकी सरकार है और सरकार जिसे चाहे मंच दे।
उन्होंने साफ कहा कि कोई क्षत्रिय सम्मेलन करे या ब्राह्मण सम्मेलन — यह उनका निजी विषय है, इस पर समाजवादी पार्टी को टिप्पणी करने की कोई आवश्यकता नहीं है। बता दें कि जिला पंचायत की बैठक को लेकर डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी बातें रखीं, जिन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्वीकार किया।
पिछले बजट को सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया। इस दौरान उन आरोपों पर भी विधायक ने जवाब दिया, जिनमें कहा गया कि समाजवादी पार्टी के विधायक भाजपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष का बचाव कर रहे हैं। इस पूरे मुद्दे पर जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा, जिला पंचायत का बजट किसी पार्टी का नहीं, पूरे जनपद का होता है। अध्यक्ष भी और विधायक भी जीतने के बाद सबके हो जाते हैं।
बाइट- डॉ वीरेंद्र यादव- सपा विधायक जंगीपुर, गाजीपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
हत्या के बाद कार्यवाही करने से क्या मिलेगा इंसाफ,छः महीने पहले भी दबंगों ने पुलिस को दी थी चुनौती ??
1
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJan 02, 2026 18:45:200
Report
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJan 02, 2026 18:33:000
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJan 02, 2026 18:32:320
Report