गाजीपुर में लूट का मामला: पुलिस अधीक्षक से मिले पीड़ितों ने उठाई आवाज
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक से अपनी समस्या की गुहार लगाने वाले यह लोग गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव के लोग हैं जहां के रहने वाले जफर खान के ग्राहक सेवा केंद्र से बीते 30 अप्रैल को दिनदहाड़े 9 लाख रुपए की लूट हो गई थी. इसके बाद इन लोगों ने इसकी शिकायत गहमर पुलिस में किया और बाद में मुकदमा दर्ज किया. लेकिन घटना के बीते करीब एक महीने होने को है. लेकिन इस मामले में अब तक क्या हुआ इन लोगों को कुछ पता नहीं चल पाया. इन्हीं सब बातों को जानने के लिए यह लोग आज गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हैं, जहां पर इन लोगों ने अपना एक पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंप कर लूट के मामले में करवाई के संबंध में बातचीत किया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|