Hamirpur: शराब के ठेके से परेशान महिलाओं का हंगामा, लाठी डंडों से बोतलें तोड़ी
हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढ़ौरी गांव में शराब के ठेके से परेशान महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने शराब की बोतलें सड़क पर फेंककर लाठी-डंडों से नष्ट कर दीं। गुस्साई महिलाओं ने ठेके में तोड़फोड़ करते हुए वहां मौजूद सेल्समैन की भी पिटाई कर दी, जो जान बचाकर मौके से भाग निकला। महिलाओं का आरोप है कि गांव के बच्चे और युवा शराब की लत में बर्बाद हो रहे हैं। हाल ही में शराब के नशे में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी, जिससे गांव में आक्रोश बढ़ गया। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझा-बुझाकर घर भेजा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|