
Hamirpur- महिला की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या
एक महिला की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई है। कटहल के बगीचे में घर के बाहर महिला का शव मिला है। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी है। घटना की सूचना पर पहुंची एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर इलाके का है।
Hamirpur - नशे में धुत चालक ने ट्रक पलटा, वीडियो वायरल
चालक की नशे की स्थिति के कारण, ट्रक असंयमित हो गया और क्षणभर में पलट गया। इस घटना का वीडियो उस कार में बैठे एक यात्री ने विदेओ बनाया जो असंयमित ट्रक का पीछा कर रहा था। लोग पहले से ही सड़क पर असंयमित ट्रक को देखकर सतर्क हो गए थे और उनकी सतर्कता ने एक बड़े हादसे को टालने में मदद की। यह घटना वायरल वीडियो के अनुसार, हमीरपुर जिले में राठ - उरई सड़क पर होने की रिपोर्ट की गई है।
हमीरपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, कई घायल
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में स्थित नारायच गांव के पास NH-34 पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मुंडन कार्यक्रम से चित्रकूट से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते समय जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। सभी घायल बिवाँर थाना क्षेत्र के भुगैचा गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Hamirpur - सीसीटीवी में कैद हुआ मासूम बच्चे का दिल दहला देने वाला हादसा
हमीरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मासूम बच्चे की गर्दन के ऊपर तेज रफ्तार बाइक चढ़ गई है. बच्चा बाइक के बीच में फंसकर 20 कदम दूर तक फिसला,तेज रफ्तार बाइक के सामने घर के अंदर से दौड़ता हुआ मासूम बच्चा निकाला था,तभी यह हादसा हुआ. आनन-फानन में परिजनों ने मासूम को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. मासूम बच्चों के परिजनों ने बाइक सवार के खिलाफ राठ कोतवाली में तहरीर सौंपी है. यह मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के ओढेरा रोड का है।
Hamirpur - बेटी की शादी से पहले पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हमीरपुर, बेटी की शादी से पहले पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,बेटी की शादी के खर्चे को लेकर परेशान रहता था मृतक पिता,सुबह घर से निकालकर बुजुर्ग ने पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या,18 मई को मृतक की बेटी की आनी थी बारात,बुजुर्ग की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बिंवार थाना कस्बे का मामला।