
Hamirpur: ढाबे में खुलेआम बिक रहा अवैध गांजा, पुलिस पर सवाल
हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर अवैध गांजा बेचा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इंगोहटा चौकी इंचार्ज शिवशंकर पांडेय की भूमिका इस मामले में संदिग्ध है। जेके सीमेंट फैक्ट्री के पास स्थित प्राची ढाबे का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला बेखौफ होकर गांजा बेचती दिख रही है। पुलिस की लापरवाही को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
हमीरपुरः राठ कस्बे में संत शिरोमणि रविदास जी की बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा
राठ कस्बे में संत शिरोमणि रविदास जी की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ राठ विधायक मनीषा अनुरागी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती राजपूत ने फीता काट कर किया। जगह-जगह महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। शोभा यात्रा में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी और झलकारी बाई, स्वामी ब्रह्मानंद महाराज, डॉ. भीमराव आंबेडकर आदि झांकियां प्रस्तुत की गई। शोभा यात्रा में विशाल जन समूह का देखने को मिला।
Hamirpur - मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीतम सिंह पर शासन ने दिये जाँच के आदेश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीतम सिंह पर शासन जाँच के आदेश दिए है. दायित्व कर्तव्यों का प्रति लापरवाही बरतने पर अब जाँच होगी. निदेशक (पैरामेडिकल ) चिकित्सा सेवाएं जाँच अधिकारी नामित हुए है. कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर सदर विधायक मनोज प्रजापति ने भी गीतम सिंह पर आरोप लगाए है. जांच अधिकारी एक माह में जांच कर शासन को रिपोर्ट सौपेंगे. गीतम सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में हमीरपुर जनपद में तैनात है।
Hamirpur: दंपति ने ली खुदकी जान, दो मासूम बच्चे हुए अनाथ
हमीरपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर में पारिवारिक विवाद के चलते पति-पत्नी ने अपनी जान ले ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे सीओ सदर ने जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना के बाद दंपति के पीछे उनके दो मासूम बच्चे अनाथ रह गए हैं।
Hamirpur: शराब के ठेके से परेशान महिलाओं का हंगामा, लाठी डंडों से बोतलें तोड़ी
हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढ़ौरी गांव में शराब के ठेके से परेशान महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने शराब की बोतलें सड़क पर फेंककर लाठी-डंडों से नष्ट कर दीं। गुस्साई महिलाओं ने ठेके में तोड़फोड़ करते हुए वहां मौजूद सेल्समैन की भी पिटाई कर दी, जो जान बचाकर मौके से भाग निकला। महिलाओं का आरोप है कि गांव के बच्चे और युवा शराब की लत में बर्बाद हो रहे हैं। हाल ही में शराब के नशे में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी, जिससे गांव में आक्रोश बढ़ गया। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझा-बुझाकर घर भेजा।
Hamirpur: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 2 की गई जान, 11 घायल
हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज कुंभ से हिमाचल लौट रही ट्रैवलर बस खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। बस में 3 पुरुष और 10 महिलाओं सहित कुल 13 यात्री सवार थे। हादसे में 1 महिला सहित 2 लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा टीम और एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ पहुंचाया, जहां से 2 की हालत गंभीर होने पर उरई रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों का इलाज राठ में जारी है।
Hamirpur: दुकान के बाहर खड़ी बाइक में अचानक लगी आग, जलकर हुई राख
हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बस स्टॉप के पास एक दुकान के बाहर खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक आग के गोले में बदल गई। अज्ञात कारणों से लगी इस भीषण आग को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई।