Back
गाजीपुर पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह, ओमप्रकाश राजभर ने ध्वजारोहण किया
ATALOK TRIPATHI
Jan 26, 2026 07:07:19
Ghazipur, Uttar Pradesh
गाजीपुर
77वें गणतंत्र दिवस पर गाजीपुर पुलिस लाइन में भव्य समारोह आयोजित
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने संविधान के मूल्यों को बताया सर्वोपरि
शिक्षा को बताया तरक्की की सबसे मजबूत नींव
विपक्ष के विरोध पर बोले—सरकार अपना काम करती रहेगी
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
मंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
डीएम अविनाश कुमार और जिला जज धर्मेंद्र पाण्डेय ने की सहभागिता
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी और अभियोजन अधिकारी सम्मानित
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गाजीपुर पुलिस लाइन में भव्य और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर रहे। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, जिला जज धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, अभियोजन अधिकारियों एवं लोक अभियोजकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
वहीं कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है और इसी क्रम में वे गाजीपुर पहुंचे हैं। उन्होंने गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकरी, जिला जज समेत कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पुलिस लाइन की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में अब इतनी मजबूत फोर्स उपलब्ध है कि संविधान की मूल भावना—स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय—को लागू करने में सरकार सक्षम हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि सरकार के पास पर्याप्त साधन और संसाधन मौजूद हैं। कैबिनेट मंत्री ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को याद करते हुए कहा कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अवश्य शिक्षित करें। उन्होंने कहा कि जो शिक्षा रूपी दूध को पीता है, वही शेर की तरह दहाड़ता है, और जो शिक्षा से वंचित रहता रहता है, वह जीवन में ठोकरें खाता है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार मजदूरों, कमजोर वर्गों, वंचितों और पिछड़ों के बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए हर संभव सुविधा दे रही है। लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले 78वें गणतंत्र दिवस को और भी उत्साह के साथ मनाया जाएगा। वहीं मीडिया द्वारा पद्मश्री पुरस्कारों की घोषणा और वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पी. चिदंबरम के बयान पर सवाल पूछे जाने पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है और सरकार का काम काम करना। उन्होंने कहा कि विपक्ष विरोध करता रहेगा और सरकार अपना काम करती रहेगी। इसके अलावा मंत्री ओमप्रकाश राजभर से उनके विधानसभा क्षेत्र जहूराबाद के पातर गांव में 38 लोगों के आवासीय पट्टे को खेल का मैदान बताकर निरस्त किए जाने के मामले पर भी सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि हर चीज की आवश्यकता होती है। यदि किसी कारणवश पट्टे निरस्त हो रहे हैं, तो संबंधित लोगों को दूसरी जगह पट्टा उपलब्ध कराया जाएगा। जब मीडिया ने यह सवाल उठाया कि तीन साल पहले वह भूमि बंजर थी और अब उसे खेल का मैदान बताया जा रहा है, तो मंत्री ने कहा कि कभी-कभी जानकारी के अभाव में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
बाइट- ओमप्रकाश राजभर- कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJan 26, 2026 08:46:540
Report
AAABHISHEK ADEPPA
FollowJan 26, 2026 08:46:340
Report
SKSantosh Kumar
FollowJan 26, 2026 08:46:160
Report
AAASHISH AMBADE
FollowJan 26, 2026 08:46:070
Report
MKMukesh Kumar
FollowJan 26, 2026 08:45:300
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
RSRahul shukla
FollowJan 26, 2026 08:37:000
Report
RSRahul shukla
FollowJan 26, 2026 08:36:490
Report
MPManish Purohit
FollowJan 26, 2026 08:36:390
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowJan 26, 2026 08:36:250
Report
ANAJAY NATH
FollowJan 26, 2026 08:36:140
Report