गाजीपुर में पूजा आयोजन में चार मौतों से राजनीतिक माहौल गरमाया
गाजीपुर में 21 मई को ट्रांसमिशन लाइन से काशीदास पूजा आयोजन के दौरान हुए चार लोगों की मौत के बाद जनपद में राजनीति का माहौल पूरी तरह से गर्म हो चुका है, जिसका नजारा आज नरवर गांव में देखने को मिला कि एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी का पूरा डेलिगेशन सांसद धर्मेंद्र यादव के अगुवाई में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए पहुंचा और पीड़ित परिवारों को एक करोड रुपए मुआवजा सरकार से देने की मांग उठाई. हालांकि इस दौरान समाजवादी पार्टी की तरफ से पीड़ित परिजनों को कोई आर्थिक सहायता दी गई या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं के जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से चारों मृतक के परिजनों को पांच ₹5 -5 लाख का चेक लेकर भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल पहुंचे और पीड़ित परिवारों को चेक सौपा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|