3 लाख 44 हजार किलोग्राम के पटाखे के साथ गाजियाबाद में पकड़े गए 3 शख्स
गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। तीन लोगों को लगभग 3 लाख 44 हजार किलोग्राम अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान अभी की जा रही है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि यह पटाखे बिना किसी लाइसेंस के रखे जा रहे थे और इन्हें ताबड़तोड़ बिक्री के लिए तैयार किया गया था। यह कार्रवाई दिवाली जैसे त्योहारों से पहले सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से अवैध पटाखों की तस्करी पर बड़ी रोक लगेगी और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|