Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

हैदराबाद के मंदिरों पर हमले: भाजपा नेता रामचंद्रrao ने 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग

PKPushpender Kumar
Oct 18, 2025 08:52:06
Noida, Uttar Pradesh
Hyderabad Telangana BJP state president Ramachandra Rao alleged that attacks are taking place on Hindu temples in Hyderabad while the government is ignoring them. On Thursday night, miscreants vandalized the idol of Lord Hanuman located at the Rama temple in Rampally village under the Keesara Police Station limits of Medchal district. Following this incident, a large-scale protest was organized in front of the temple under the leadership of the local community. State president Ramachandra Rao attended and addressed the gathering. He alleged that attacks on idols of deities in Hindu temples across Hyderabad are increasing day by day. He demanded that the culprits be arrested within 24 hours, warning that otherwise, large-scale agitation programs would be undertaken. He accused certain elements of deliberately carrying out these attacks to disturb communal harmony. He demanded that the state government immediately take action, arrest those responsible for the idol desecration, and punish them severely.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 18, 2025 16:36:25
4
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 18, 2025 16:32:10
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली से है जहाँ बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गाँव में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है जिसमें दबंग जमीन मालिक ने एक दलित महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। हालांक ेहत्या के बाद जमीन मालिक मौके से भाग रहा था लेकिन ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव के हरिंदर राम की 50 वर्षीय पत्नी रजिया देवी अपने पोते के साथ सुबह Hari Chand सिह के केले के बगान में गई थी। इसी दौरान जमीन मालिक ने महिला को खेत में जाने से मना किया जिसको लेकर विवाद हो गया। इसी बीच हरि चरण सिंह ने महिला का गला दबा दिया जिसमें महिला की मौत हो गई। घटना के वक्त मौजूद मृतका के पोते ने भाग कर परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर भी आरोपी के साथ मृतका के परिवार का विवाद चल रहा था। बहरहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 18, 2025 16:31:52
Bhagalpur, Bihar:एंकर कहलगांव विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार शुभानंद मुकेश ने नामांकन किया. उन्होंने एसडीओ कार्यालय में नामांकन दाखिल किया, उसके बाद शारदा पाठशाला स्थित मैदान में नामांकन सभा में पहुंचे. नामांकन सभा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर पहुंचे. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी शुभानंद मुकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से सभी वर्गों का विकास किया है उनके विकास के मॉडल को लोगों के बीच लेकर जाएंगे. उन्होंने जो सभी वर्गों के लिए कार्य किया है उसे बताएंगे. साथियों ने कहा कि कहलगांव का विकास नालंदा के तर्ज पर करेंगे, नालंदा जैसे इस क्षेत्र को बनाएंगे. वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राजा थे कांग्रेस पर निशाना साधा जंगल राज को लेकर केशव प्रसाद मौर्य खूब गरजे।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 18, 2025 16:31:01
Jaipur, Rajasthan:जयपूर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में "सरदार@150 यूनिटी मार्च – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत" अभियान की शुरुआत हो चुकी है। राजस्थान में इसका भव्य आयोजन किया जाएगा— इस अभियान को लेकर आज खेल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भाजपा नेता जितेंद्र गोठवाल मीडिया से रूबरू हुए— सवाई मान सिंह स्टेडियम स्थित क्रिकेट अकादमी में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सरदार @ 150 जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि यह अभियान 6 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक चलेगा। जिला स्तर पर 31 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक पदयात्राएं होंगी, जबकि राष्ट्रीय स्तर की पदयात्रा 26 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक करमसाद से एकता नगर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) तक निकलेगी। इसमें राजस्थान के हर जिले से दो प्रतिनिधि शामिल होंगे। मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस सोच का प्रतीक है जो एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा है, अभियान के तहत खेल प्रतियोगिताएं, योग, निबंध लेखन, पॉडकास्ट, क्विज़ और राष्ट्रीय रील प्रतियोगिता जैसे आयोजन होंगे। 15 से 29 वर्ष के युवा माय भारत पोर्टल के माध्यम से इन गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। सरदार पटेल की जयंती पर यह यूनिटी मार्च अभियान न केवल राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनेगा, बल्कि युवाओं को देशभक्ति और नेतृत्व की प्रेरणा भी देगा, ऐसे मे सरदार वल्लभभाई की 150वीं जयंती के उपलक्ष में देश भर में विभिन्न तरह की पदयात्राओं के साथ-साथ विभिन्न आयोजन किए जाएंगे, ब्लॉक से लेकर जिला राज्य में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा जयपुर से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
0
comment0
Report
Oct 18, 2025 16:30:46
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Oct 18, 2025 16:30:44
0
comment0
Report
Oct 18, 2025 16:24:28
3
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 18, 2025 16:17:31
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:रोशनी के पर्व दीपावली के नजदीक आते ही शहर में चहल-पहल बढ़ गई है। भीड़भाड़ और बाजारों में रौनक देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को दुरस्त रखने और आम नागरिकों में विश्वास बनाए रखने के लिए शनिवार को पुलिस ने शहर के मुख्य बाजार क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों और व्यापारियों से अपील की कि वे यातायात के नियमों का पालन करें, अपने वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थान पर ही करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि दीपावली के दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ने के साथ-साथ उठाईगिरी जैसे अपराधों की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही सादी वर्दी में पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का अवसर देना है। शर्मा ने कहा, “दीपावली खुशी और उल्लास का पर्व है, ऐसे में सभी नागरिक कानून का पालन करते हुए सौहार्द और शांति बनाए रखें।” फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस के जवानों ने शहर के प्रमुख बाजार, गोल बाजार, बस स्टैंड क्षेत्र और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से होकर गुजरते हुए लोगों को सुरक्षा और सहयोग का संदेश दिया।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 18, 2025 16:17:19
Jaipur, Rajasthan:तकनीक के दौर में जब कारोबारियों की उंगलियां की-बोर्ड पर फिसलती हैं और कंप्यूटर की स्क्रीन पर आंकड़ों का संसार सजा होता है। तब भी शहर के बाजारों में स्याही और कागज की खुशबू अब भी बरकरार है। दीपावली फेस्टिवल में जहां ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और डिजिटल अकाउंटिंग का बोलबाला है। वहीं परंपरागत बही-खातों की चमक हर साल की तरह इस बार भी लौट आई है। कागज और स्याही की परंपरा। समय के साथ व्यापार के तौर-तरीके और अकाउंटिंग सिस्टम में बदलाव जरूर आया है। जीएसटी और डिजिटल पेमेंट के युग में ज्यादातर काम ऑनलाइन होते हैं, लेकिन कागजी बही-खाते अब भी उतने ही प्रासंगिक हैं। किराना, सराफा, कपड़ा और थोक व्यापारियों से लेकर छोटे दुकानदार तक आज भी अपनी वित्तीय शुरुआत लाल कपड़े में लिपटी बही से ही करते हैं। रोकड़ बही, नकल बही, कैशबुक, जनरल लेजर हर व्यापारी के लिए ये सिर्फ हिसाब की किताब नहीं, बल्कि आस्था का प्रतीक हैं। दवात-कलम की पूजा, आस्था की पहचान। व्यापारी मानते हैं कि यह सिर्फ परंपरा नहीं बल्कि शगुन है। दीपावली पर दवात, कलम, गज, कैंची और बही की पूजा की जाती है। कंप्यूटर पर आप स्वास्तिक नहीं बना सकते, लेकिन बही पर विधि-विधान से पूजा होती है। यही कारण है कि डिजिटल युग में भी हर व्यापारी कंप्यूटर के साथ बही-खातों की पूजा अवश्य करता है। मारवाड़ी व्यापारियों के लिए यह पुरखों से चली आ रही आस्था है—जिसने सदियों से उनके व्यापार को सफलता की ऊंचाई दी है। गुलाबी नगरी में फिर सजे लाल कपड़े के बही-खाते। त्रिपोलिया, जौहरी बाजार, बापू बाजार और चांदपोल की दुकानों में इन दिनों बही-खातों का बाजार फिर गुलजार है। लाल कपड़े में लिपटे ये खाते “श्री गणेशाय नमः” से शुरू होकर पूरे साल के लेन-देन का आधार बनते हैं। जयपुर में हर साल दीवाली सीजन में करीब एक करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार इन्हीं बही-खातों से जुड़ा होता है। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल के अनुसार लक्ष्मी पूजन के साथ बही-खातों की पूजा परंपरा आज भी कायम है। शुद्ध हिंदी में खतौनी करना विश्वास का प्रतीक है। ग्राहक भी इन पन्नों पर दर्ज लेखे पर पूरा भरोसा करते हैं। कंप्यूटर में डेटा गायब हो सकता है, लेकिन बही में लिखा हिसाब सालों तक सुरक्षित रहता है। आस्था, विश्वास और पहचान。 लेजर, रोकड़ बही, नकल बही या कैशबुक नाम चाहे जो भी हो, इनकी अहमियत आज भी बरकरार है। दीपावली पर पहले प्रविष्टि भगवान के नाम से की जाती है।।स्याही की लकीरें समय के साथ धुंधली जरूर पड़ती हैं, पर डिलीट नहीं होतीं। शायद यही वजह है कि तकनीक के शोर के बीच भी हर दुकान से अब भी गूंजता है...श्री गणेशाय नमः,नई बही का शुभारंभ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top