Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

पंजाब पुलिस ने नशा-आतंक के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया; FIR 20,414, गिरफ्तार 31,177

SSSanjay Sharma
Oct 01, 2025 15:35:48
Noida, Uttar Pradesh
Safeguarding #Punjab’s peace & security, Punjab Police has intensified its crackdown on drugs, organised crime & anti-national elements: -20,414 FIRs registered | 31,177 arrests made - 1,342 kg heroin seized – 60% of India’s total recovery - 87% conviction rate – highest in the country - 26 terror modules busted | 88 terrorists arrested - 18 of 20 recent murder cases solved Ahead of the festive season, strict security reviews have been undertaken to foil any attempts by Pakistan’s ISI to disturb peace. - Citizens can confidentially report organised crime & gangster activities on the Anti-Organised Crime Helpline – 1800-330-1100.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 01, 2025 20:39:27
2
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 01, 2025 19:02:29
Barmer, Rajasthan:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर विजयादशमी से शुरू हो रहे संघ शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों का आगाज बुधवार शाम बाड़मेर शहर में कौमुदी घोष संचलन के साथ हुआ। संचलन प्रारंभ होने से पहले संघ के विभाग प्रचारक जगदीश कुमार ने कहा कि आज से 100 वर्ष पूर्व नागपुर में पौध रूप में बोया गया संघ रूपी पौधा आज वट वृक्ष बन गया है। उन्होंने कहा कि सन् 1925 को विजयादशमी को प्रारंभ हुआ संघ आज अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है। अपने 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने यह सिद्ध किया कि संघ का कार्य किसी व्यक्ति की जय-जयकार नहीं, बल्कि सम्पूर्ण हिन्दू समाज का है, सत्य और धर्म का कार्य है। संघ का अंतिम लक्ष्य है – भारत माता की जय और राष्ट्र का परम वैभव है। उन्होंने संघ के “पंच परिवर्तन” – समरसता, स्व का आग्रह, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण और नागरिक शिष्टाचार का उल्लेख करते हुए कहा कि यही समाज परिवर्तन का आगे का लक्ष्य लेकर संघ बढ़ रहा। पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत : कौमुदी घोष संचलन रात 8 बजे गढ़ माताजी मंदिर के नीचे स्थित चारभुजा मंदिर से रवाना हुआ, जो पुरानी सब्जी मंडी, हनुमानजी मंदिर, गांधी चौक, स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल, सेवा सदन धर्मशाला, विवेकानंद सर्किल से रॉय कॉलोनी रोड होते हुए मधुकर भवन पहुंच संपन्न हुआ। इस कौमुदी घोष संचलन में केवल घोष वादन करने वाले स्वयंसेवकों ने ही भाग लिया। संचलन का नगर में आमजन ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बस्ती अनुसार संचलन आज से : नगर कार्यवाह देवेंद्र सैन ने बताया कि संघ शताब्दी वर्ष निमित्त कार्यक्रमों के तहत बाड़मेर जिले के समस्त मंडलों एवं नगरों की समस्त बस्तियों में पथ संचलन के आयोजन होंगे। इसके तहत बाड़मेर नगर में विजयादशमी के दिन गुरुवार को लीलरिया धोरा, गौशाला, ढाणी और बलदेव नगर बस्ती के पथ संचलन निकलेंगे। इसके बाद 5 अक्टूबर को कल्याणपुरा, आजाद, सरदारपुरा, इंदिरा नगर, महावीर नगर, इंदिरा कॉलोनी, राम नगर तथा गांधी नगर बस्तियों में पथ संचलन का आयोजन होगा। इसी क्रम में 7 अक्टूबर को दानजी की होदी बस्ती में पथ संचलन निकाला जाएगा। वहीं 10 अक्टूबर को शास्त्री नगर, शिव नगर और गादान बस्ती में तथा 12 अक्टूबर को रॉय नगर और नेहरू नगर बस्ती में पथ संचलन निकलेंगे।
14
comment0
Report
Oct 01, 2025 18:46:49
2
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 01, 2025 18:46:31
Etawah, Uttar Pradesh:एंकरइंट्रो:--इटावा में समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने सोशल मीडिया के द्वारा सफाई दी। नगरपालिका के वरिष्ठ लिपिक द्वारा यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या की मामले में सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा था। जिसमें सपा नेता कुलदीप उर्फ संटू गुप्ता,पत्नी और वर्तमान चेयरमैन ज्योति गुप्ता, ईओ समेत 5 लोगों को दोषी ठहराया था। इस मामले में पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता पर इटावा पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। वहीं इस मामले में सफाई देते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने एक वीडियो जारी करते हुए सफाई दी और कहा कि कुछ राजनीतिक लोगों के द्वारा हम लोगों को द्वेष और झूठ केस में फसाया जा रहा है और इटावा के जिला अधिकारी से निवेदन है कि इस पूरे मामले की किसी भी एजेंसी से जांच निष्पक्ष करा ली जाए इसमें उनके द्वारा मौत के बाद बेटे को नौकरी मिल जाएगी और जो रिकवरी निकल रही है वो माफ हो जाएगी।
4
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 01, 2025 18:46:04
Raebareli, Uttar Pradesh:रेयाबरेली में 36 वर्षीय विवाहिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई है। ग्रामीण हत्या के पीछे अवैध संबंधों का शक जता रहे हैं। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के टटियापुर गांव का है। यहाँ 36 वर्षीय प्रमिला अपनी माँ और चार बच्चों के साथ रहती है जबकि उसका पति बाबूलाल कश्मीर में नौकरी करता है। पुलिस के मुताबिक मृतका प्रमिला की माँ ने तहरीर देकर बताया कि आपसी रंजिश के चलते पडोसी अमर बहादुर, उसकी पत्नी गुड्डी और दो बेटे शिवम् व मनीष ने उसकी बेटी की उस समय कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी जब वह छत पर सोने के लिए गई थी। उधर ग्रामीणों के बीच दबी ज़बान चर्चा है कि प्रमिला और अमर बहादुर के बीच अवैध सम्बन्ध थे। इसे लेकर अमर बहादुर के घर में आये दिन क्लेश होता था। आज इसी बात को लेकर घर में लड़ाई हुई तो गुस्से में शिवम् ने छत पर चढ़ कर वहां मौजूद प्रमिला की हत्या कर दी। फिलहाल एसओ लालगंज प्रमोद सिंह और एडिशनल एसपी मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल में जुट गए है। एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है。
1
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Oct 01, 2025 18:45:54
Mahoba, Uttar Pradesh:दशहरा के अवसर पर पूरे देश में सत्य की जीत का प्रतीक मनाया जाता है और इस दिन रावण का दहन किया जाता है। बुंदेलखंड के महोबा जिले में भी 55 फिट के रावण को बनाया गया है। इस रावण को बनाने और सजाने का कार्य लंबे समय से एक ही महिला कर रही हैं। यह महिला पैसे के लिए नहीं बल्कि बच्चों में खुशियाँ देखने के लिए रावण बना रही हैं। महोबा मुख्यालय के डाक बंगला मैदान में बने 55 फ़ीट के रावण को सजाने-सवारने का काम शकुन्तला करती आ रही हैं। इस विशाल लोह पुरुष रावण को बनाने की ऊँचाई लगभग 55 फीट है और इसे तैयार कर रही शकुन्तला के अलावा उसका सहयोग नंदू उर्फ नंदकिशोर भी है, जिसे ऊँचाइयों से डर नहीं लगता। यह कार्य पैसे के लिए नहीं बल्कि बच्चों की खुशी के लिए किया जा रहा है। आठ दिन में यह रावण तैयार किया गया और शकुन्तला कहती हैं कि महिलाओं को किसी भी परिस्थिति में पीछे नहीं हटना चाहिए, बल्कि हिम्मत से आगे बढ़ना चाहिए。
2
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Oct 01, 2025 18:45:40
Naugarh, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ नगर जिले के शोहरतगढ़ कस्बे में पुलिस की लापरवाही आई सामने। जिले के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले इस कस्बे में स्थित एक दुकानदार और उसके पिता से कुछ मनबढ़ और दबंग युवकों ने की जमकर की मारपीट। मारपीट का वीडियो आया सामने। शोहरतगढ़ के गडाकुल निवासी विष्णु जायसवाल और उनके पिता मुरली जायसवाल के साथ मारपीट करते गणेश चौधरी और उसके दोस्त आ रहे हैं नजर। पीड़ित विष्णु जायसवाल ने स्थानीय थाने पर दी नामजद तहरीर। विष्णु जायसवाल का बयान उनके दुकान के सामने कुछ लोग आपस मे कर रहे थे मारपीट। उनके पिता ने झगड़े को छुड़ाने का किया प्रयास। जिससे गुस्साए गणेश चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके पिता और उन पर कर दिया हमला। पुलिस मामले के लिपापोती में जुटी। घटनास्थल पर पत्रकारों को भी जाने से रोक रही है पुलिस।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 01, 2025 18:45:31
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:जगदलपुर में बस्तर दशहरा की बेहद महत्वपूर्ण रस्म मावली परघाव बुधवार को संपन्न हुई, इस रस्म के तहत दंतेवाड़ा से जगदलपुर पहुंची मां दंतेश्वरी के छत्र और मावली माता की डोली का भव्य स्वागत कुटरू बाढ़ा में किया गया, भारी आतिशबाजी और भक्तों ने फूल बरसा कर माता का स्वागत किया, इस दौरान गीदम रोड स्थित जिया ढेरा से लेकर राज महल स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, इस रस्म को देखने बस्तर के स्थानीय लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे, 75 दिनों तक चलने वाले बस्तर दशहरा की हर रस्म अनोखी और अनूठी है लेकिन मावली परघाव रस्म के दौरान बस्तर की आराध्य देवी स्वयं अपने भक्तों को दर्शन देने दंतेवाड़ा से जगदलपुर पहुंचती है । दरअसल रियासतकाल के दौरान बस्तर रियासत के राजा माता को बस्तर दशहरा में शामिल होने का निमंत्रण देते थे जिसके बाद माता दंतेवाड़ा से बस्तर रियासत की राजधानी जगदलपुर पहुंचती थी यह रस्म आज भी इसी तरह निभाई जाती है बस्तर रियासत के प्रमुख सदस्य कमलचंद भंजदेव ने कुटरु बाढ़ा से लेकर राजमहल तक अपने कंधे पर माता की डोली को लेकर पहुंचे। बाइट कृष्ण कुमार पाढ़ी मुख्य पुजारी बाइट कमलचंद भंजदेव, राजपरिवार सदस्य。
0
comment0
Report
Oct 01, 2025 18:40:09
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top