Back

*विधायक सुरेंद्र सिंह और नीलांशु ने की पिंडरा से बरौंधा सड़क की उपेक्षा* ,*अब गड्ढों में तब्दील हुई
Padari, Madhya Pradesh:
*विधायक सुरेंद्र सिंह और नीलांशु ने की पिंडरा से बरौंधा सड़क की उपेक्षा* ,*अब गड्ढों में तब्दील हुई सड़क*
*प्रेम सिंह के विधायकी काल में बनी थी रोड*
*वही लोकनिर्माण विभाग के द्वारा लगातार 8 वर्षों से गिट्टी और मिट्टी डलवाई जा रही है, जहां करोड़ों रूपये अधिकारियों और उनके शागिर्दों के डकार लेने की बात आ रही है सामने।*
गिट्टी और मिट्टी के नाम पर मझगवा पीडब्ल्यूडी एसडीओ और जिले में बैठे अधिकारियों ने जमकर खेला है भ्रष्टाचार का खेल ।
0
Report
बठिया मे खुली खदान मे डूबने से दो माशूम की मौत ग्रामीणों मे आक्रोश, ग्रामीण व सरपंच का आरोप की इस खद
Satna, Madhya Pradesh:
मैहर मध्यप्रदेश। बठिया मे खुली खदान मे डूबने से दो माशूम की मौत ग्रामीणों मे आक्रोश, ग्रामीण व सरपंच का आरोप की इस खदान मे बच्चों के डूबने की कई घटनाये हो चुकी है जिसमे प्रशासन ने कभी भी खुली खदान की ओर कोई कार्यवाही नही की जिसकी भुगतान दो सगी बहने की मौत के गाल मे समा गई स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की यह खदान रमा लाइम स्टोन कम्पनी की है। मौके पर नादान थाना प्रभारी के एन बंजारे सहित अपनी टीम के साथ मौजूद
7
Report
*'होटल "हेलो विन" में खुलेआम चल रहा हुक्का बार, पुलिस अभियान को ठेंगा! नवयुवकों को परोसा जा रहा नशा
Satna, Madhya Pradesh:
*मैहर!* जहां एक ओर प्रदेशभर में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस नशा के दुष्परिणाम बता कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर मैहर में इस अभियान की होटल के संचालक द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। स्थानीय होटल "हेलो विन" में धड़ल्ले से हुक्का बार संचालित किया जा रहा है, जिसमें दिन-रात नवयुवकों को नशे की लत में धकेला जा रहा है।
2
Report
ग्राम बठिया में खुली खदान में डूबने से दो बच्चों की मौत
Bandhi Mohar, Madhya Pradesh:
*मैहर जिले के ग्राम बठिया में हुई घटना पर खेद प्रकट करते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया । जारी वीडियो में पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मैहर जिला अवैध उत्खनन का गढ़ बन चुका है यह सब अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है ।जिसकी जहां मर्जी खोद रहा है। क्या क्या कहा पूर्व विधायक ने सुने वीडियो👆*
2
Report
Advertisement
नशे से दूरी है जरुरी के प्रति जागरुकता
Padari, Madhya Pradesh:
मैहर। जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर आज *"नशे से दूरी है जरुरी"* जागरुकता अभियान अंर्तगत अमरपाटन थाना क्षेत्र में मानव श्रृंखला निर्मित कर लोगों को दिया नशे से दूरी बनाए रखने का संदेश, ऑटो /बसों एवम पब्लिक वाहनों पर चस्पा किए पंपलेट, सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम। और आमजन को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया एवम नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
14
Report