Back

नशे से दूरी है जरुरी के प्रति जागरुकता
Padari, Madhya Pradesh:
मैहर। जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर आज *"नशे से दूरी है जरुरी"* जागरुकता अभियान अंर्तगत अमरपाटन थाना क्षेत्र में मानव श्रृंखला निर्मित कर लोगों को दिया नशे से दूरी बनाए रखने का संदेश, ऑटो /बसों एवम पब्लिक वाहनों पर चस्पा किए पंपलेट, सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम। और आमजन को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया एवम नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
6
Report
🐄 मैहर सिविल अस्पताल के पीछे खुले टैंक में गिरी गाय, नगर पालिका की टीम ने किया सफल रेस्क्यू
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर, 20 जुलाई
मैहर सिविल अस्पताल के पीछे स्थित खुले टैंक में एक गाय गिर गई। घटना शाम के वक्त की है। जिससे स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और सफाई दरोगा की निगरानी में तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और गाय की जान बचा ली गईं।
6
Report