Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212201

कौशाम्बी में VHP के जिलाध्यक्ष अवधेश को VHP के राजेन्द्र जिला मंत्री ने तत्काल प्रभाव से पद से हटाया

Oct 01, 2025 19:56:33
Kasiya, Uttar Pradesh
#उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में VHP के #जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण को VHP के राजेन्द्र #जिला मंत्री ने तत्काल प्रभाव से पद से हटाया। #VHP #SPKaushambi #kaushambinews #upheadline #haighlight
6
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
UJUmesh Jadhav
Oct 01, 2025 23:18:32
Thane, Maharashtra:अवैधरित्या अग्निशस्त्र बाळगणाऱ्या गुन्हेगारांना अटक... एका कारमध्ये काही इसम हे बनावट नोटा बदली करण्यासाठी अग्निशस्त्रासह मिल्लतनगर, भिवंडी येथे येणार आहेत" अशी माहिती विश्वसनीय सूत्रांकडून वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे यांना मिळाली त्याअनुषंगाने जनार्दन सोनवणे यांनी अधिकारी व अंमलदार यांचे पथक तयार करून सापळा कारवाईबाबत मार्गदर्शन केल्याप्रमाणे पोलीस पथकाने भिवंडी फरहान हॉलकडे जाणाऱ्या रोडवर, मिल्लतनगर, ममता हॉस्पीटलच्या बाजुला, चाविंद्रा रोड, या ठिकाणी सापळा रचुन आरोपी १) शिवानंद ज्ञानेश्वर कोळी वय २४ वर्षे, व २) राहुल रामदास शेजवळ, वय २४ वर्षे, दोघे यांना पंचासमक्ष ताब्यात घेतले. आरोपी व त्याच्या ताब्यातील कारची झडती घेतली असता कारमध्ये लहान मुलांच्या खेळण्यातील ५०० रू. दराच्या नोटांचे ४८ बंडल, एका आरोपीच्या ताब्यात ०१ माऊज़र/पिस्टल व ०१ जिवंत काडतुस असे मिळुन आले. सदर पिस्टल, काडतुस, नोटांचे ४८ बंडल व इको स्पोर्ट कार असा एकुण ६,३३,४५०/- रू. किमतीच्या मुद्देमाल जप्त करण्यात आला आहे. सदर आरोपी यांच्याविरुद्ध निजामपुरा पोलीस ठाणे, येथे गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे. सदर गुन्हयाचा तपास पोउनि / रविंद्र बी. पाटील, गुन्हे शाखा, घटक - २ भिवंडी हे करीत आहेत. गुन्हयाच्या प्राथमिक तपासात आरोपी हे जप्त नोटा या खऱ्या भासवुन बदली करण्याच्या प्रयत्नात होते, त्यामुळे याद्वारे आवाहन करण्यात येते की, कोणीही अशा प्रकारच्या बनावट नोटा बदली करण्याच्या आमिषाला बळी पडु नये, याबाबत माहिती मिळाल्यास तात्काळ संबंधीत पोलीस ठाण्यास किंवा गुन्हे शाखेस माहिती द्यावी.
11
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 01, 2025 23:18:16
Thane, Maharashtra:भिवंडीत इमारतीला आग. चित्र कला कंंपनीच्या गोडाऊनला आग. भिवंडी तालुक्यातील माणकोली येथील हरिहर कंपाउंड मधील ई-१५ ए इमारतीच्या पहिल्या मजल्यावर भीषण आग लागली. सदरची आग ही चित्र कला नावाची कंपनी लागली आहे. या ठिकाणी मोठ्या प्रमाणात नोटबुक बनविण्याच केलं जातं होतं. या आगी मध्ये गोडाऊनच्या आत साठवलेला लाखो रुपयांचा कागद आणि नोटबुक जळून खाक झाले आहे. या घटनेची माहिती मिळताच अग्निशमन दलाची गाडी घटनास्थळी पोहोचली, परंतु माणकोली रोडवर मोठ्या प्रमाणात वाहतूक कोंडी झाल्यामुळे सुमारे दोन तास उशिरा अग्निशमन दलाच्या गाडीला पोहचायला वेळ लागला. आगीचे कारण समजले नाही. या घटनेत कोणतीही जीवितहानी झालेली नसून आगीवर नियंत्रण मिळवण्याचे अग्निशमन दलाचे शर्थिचे प्रयत्न सुरू आहेत.
4
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 01, 2025 23:18:02
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर मे दुर्गा पूजा की धूम देखते ही बन रही है, वंही अगर भुइन्याडीह पटेल नगर दुर्गा पूजा पंडाल की बात करें तो यंहा पूरा पूजा का कमान महिलाओं के हाथ मे होता है, वंही दुर्गा माँ की आराधना के साथ ही यंहा पुरे नव दिनों तक हर रोज गरबा और डांडिया का कार्यक्रम होता है, वंही आज अंतिम दिन महिला समिति की ओर से डांडिया का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमे जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू भी शामिल हुई, विधायक ने कहा कि आज वें एक विधायक के नाते नही बल्कि यंहा की बेटी के रूप मे आई हूं, जो माँ दुर्गा की आराधना मे गरबा और डांडिया कर रही है, विधायक पूर्णिमा दास साहू ने खूब जम कर डांडिया खेली, सभी महिलाओं के साथ ऐसी घुली की लग नहीं रहा था, एक विधायक डांडिया खेल रही है, उन्होंने ने माँ दुर्गा से सभी की सुख शांति और समृद्धि की कामना की, यह डांडिया का कार्यक्रम देर रात तक चला और विधायक भी देर रात तक पटेल नगर पूजा पंडाल मे डटी रही, साथ ही महिला समिति का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ ख़डी रही और डांडिया खेलती नजर आई। बाईट.... पूर्णिमा दास साहू, विधायक, जमशेदपुर पूर्वी। वंही महिला समिति के महिलाओं ने कहा कि माँ दुर्गा के आगमन को लेकर पुरे एक शाल इंतजार करना पड़ता है, कि कब माँ आए और उनके आगमन पर गरबा और डांडिया खेका जाए, सभी महिलाओं ने माता रानी के जयकारे से पूरा माहौक को भक्ति मय बना दिया। बाईट.... चैताली सिंह, महिला समिति。 बाईट..... शिल्पा यादव, महिला समिति。
2
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 01, 2025 23:17:50
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर में दुर्गा पूजा की धूम देखते ही बन रही है, वहीं भुइन्याडीह पटेल नगर दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा कमान महिलाओं के हाथ में है। यहाँ पूर्ण नौ दिनों तक हर रोज गरबा और डांडिया का कार्यक्रम होता है। आज अंतिम दिन महिला समिति की ओर से डांडिया का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू भी शामिल हुईं। विधायक ने कहा कि वह आज एक विधायक के नाते नहीं बल्कि यहाँ की बेटी के रूप में आई हैं, जो माता दुर्गा की आराधना में गरबा और डांडिया कर रही हैं। विधायक पूर्णिमा दास साहू ने खूब डांडिया खेली, सभी महिलाओं के साथ पूरी तरह घुली मिलीं। उन्होंने मां दुर्गा से सभी की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। डांडिया कार्यक्रम देर रात तक चला और विधायक भी देर रात तक पंडाल में डटी रहीं, साथ ही महिला समिति का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ खड़ी रहीं और डांडिया खेलती रहीं।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 01, 2025 23:17:39
CHANDI, Harnaut, Bihar:नालंदा नाट्य संघ जो 1955 से लगातार सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में समर्पित है, इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के अवसर पर दो दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन किया गया। जहां आजकल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर फूहड़ नृत्यों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। वहीं नालंदा नाट्य संघ अपने मंच के माध्यम से वर्षों से विलुप्त होती नाट्यकला को जीवित रखने का प्रयास करता आ रहा है। इस बार आयोजित सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा ने किया। नाट्य संघ के कलाकारों ने अपने प्रदर्शन के जरिए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया। संस्थान के कलाकारों ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य कर रही है लेकिन नालंदा जिले में आज तक एक भी थिएटर या नाट्यकला केंद्र की स्थापना नहीं हो सकी है। उनका मानना है कि यदि जिले में नाट्यकला केंद्र खोला जाए तो स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और नाटक की इस पारंपरिक कला को नई ऊर्जा के साथ जीवित रखा जा सकेगा।
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 01, 2025 23:17:22
Thane, Maharashtra:कल्याण तालुक्यात गेली दोन-चार दिवसापासून मुसळधार कोसळणाऱ्या पावसाचा फटका कल्याण ग्रामीण भागातील भात शेतीला मोठ्या प्रमाणात बसला असून शेकडो हेक्टर भात शेती यात बाधीत झाली आहे. यावर्षी अतिशय समाधानकारक पाऊस झाला असून भात पिक उत्तम प्रकारे आले होते; भरणीचा काळ सुरू झाला आहे. भात पिकाचे दाणे भरणी सुरू असतानाच पावसाचा तडाखा बसल्याने अनेक शेतकऱ्यांची भात शेती भुईसपाट झाली असून त्यावरून पाणी जात असल्याने पिक कुजून शेतकऱ्यांचं अतोनात नुकसान होण्याची दाट शक्यता वर्तवण्यात येत आहे. याबाबत शासनाने तातडीने पंचनामे करून अहवाल देण्याची गरज असल्याचं शेतकरी वर्गातून बोलले जाते. याचा आढावा घेतलाय आमचे प्रतिनिधी उमेश जाधव यांनी.
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 01, 2025 23:17:01
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज के समीप उस समय अफरा तफरी मच गई, जब कुछ लोगों ने एक युवक को बच्चे को गायब करने के आरोप में पकड़ कर जमकर पिटाई शुरू कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने अभिरक्षा में ले कर भिड़ से मुक्त करा लिया है. दरअसल पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की अघोरिया बाजार रोड में स्थित आरपीएस स्कूल के समीप का है, जहां से 10 वर्षीय जीतू कुमार कई दिनों से लापता था परिजनों की ओर से काफी खोजबीन की गई, लेकिन जब जीतू का कुछ पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने सदर थाना की पुलिस से मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस भी बच्चे की तलाश में जुटी हुई थी, इसी बीच लापता जीतू कुमार को लोगों ने आरडीएस कॉलेज के समीप एक युवक के साथ देखा, फिर क्या था स्थानीय लोग ने उस युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई,हालांकि स्थानीय लोगों को आरोपी युवक पर संदेह और तब गहराता गया जब पकड़ा गया आरोपी युवक लगातार अपनी पहचान और अपने गांव का नाम छुपाता हुआ नजर आ रहा था इसी बीच पूरे मामले की सूचना सदर थाने की पुलिस को दिया गया वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच चुकी सदर थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को अपने अभिरक्षा में ले लिया. बताया जा रहा है कि लापता 10 वर्षीय जीतू कुमार मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव का रहने वाला है और फिलहाल वह सदर थाना क्षेत्र के आरपीएस स्कूल के समीप अपने पूरे परिवार के साथ रहता है इसी बीच वह अचानक तीन दिन पूर्व अपने घर से लापता हो गया था परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब लापता जीतू कुमार का कुछ पता नहीं चला तो फिर जीतू कुमार के परिजनों ने पूरे मामले की सूचना सदर थाने की पुलिस को दिया मामले की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस लापता जीतू कुमार की तलाश में जुटी हुई थी इसी बीच आज जीतू कुमार एक युवक के साथ आरडीएस कॉलेज के समीप देखा गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और फिर जम कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. हालांकि मामले में सदर थाना की पुलिस ने बताया है कि स्थानीय लोगों के द्वारा एक युवक को बच्चा गायब करने के आरोप में पकड़ा गया है जिसे पुलिस ने अपने अभिक्रया में ले लिया है फिलहाल अभीरक्षा में लिये गए आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Oct 01, 2025 23:16:17
Surajpur, Chhattisgarh:कल देर शाम SECL के विश्रामपुर क्षेत्र का अमेरा ओपन कास्ट कोयला खदान रणभूमि में तब्दील हो गया, खदान संचालन का विरोध कर रहे सैकड़ों ग्रामीण, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं, अचानक खदान परिसर में घुस गए और उत्पात मचाया; ग्रामीणों ने खदान में लगे भारी वाहनों और कोयला उत्खनन में उपयोग होने वाले पोकलेन मशीनों पर कहर बरपाया, भीड़ ने पोकलेन ऑपरेटर को बेरहमी से पीटकर लहुलुहान कर दिया, साथ ही खदान में मौजूद अधिकारियों पर भी हमला किया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसमें कई कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए; हालात इतने बिगड़ गए कि आक्रोशित लोग मशीनें अपने साथ ले जाने लगे; त्रिपुरा राइफल्स के जवान मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभालते हुए ग्रामीणों से छीनी गई मशीनें वापस खदान में लाए; जवानों की सख्ती के बाद स्थिति काबू में आई; ग्रामीणों का आरोप है कि खदान से प्रदूषण फैल रहा है, जिससे खेत, जलस्रोत और आम जीवन प्रभावित हो रहा है; खदान से आ रही शिकायतों के बावजूद SECL प्रबंधन ने उनकी आपत्तियों को अनदेखा किया, जिससे यह स्थिति बनी; घटना के बाद खदान प्रबंधन ने उदयपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है; पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 01, 2025 23:15:50
Morena, Madhya Pradesh:मुरैना के बहुचर्चित ऑनर किलिंग मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मृतिका दिव्या के पिता बंटू सिकरवार उसकी मां सहित 11 नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, दरअसल 27 सितंबर को सिविल लाइन थाना इलाके के शिवनगर में रहने वाली दिव्या सिकरवार की उसके पिता द्वारा किसी अन्य समाज के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग के चलते घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी थी, हत्या करने के बाद उसके पिता ने अपने परिजनों और ग्रामीणों के साथ मिलकर दिव्या के शव को पत्थरों से बांधकर बोरे में पैक करने के बाद कुंवारी नदी में फेंक दिया था, हत्या के 5 दिन बाद आरोपी पिता की निशानदेही पर दिव्या का सब नदी से बरामद किया गया, जिसका ग्वालियर मेडिकल कॉलेज से पीएम रिपोर्ट आने के बाद सिविल लाइन पुलिस द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता बंटू और मां गुड़िया को गिरफ्तार किया है अन्य फरार आरोपियों को पुलिस अब जल्दी के गिरफ्तारी करेगी।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 01, 2025 23:15:32
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच. सड़क हादसों में गई दो युवकों की जान, दो थानों के अलग अलग स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में तीन घायल मेडिकल कालेज लाए जाने पर एक लखनऊ रिफर, बहराइच, जिले में दो थाना क्षेत्रों में अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो युवको की जान चली गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने एक को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। एक मृतक का शव तालाब में मिला है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रामगांव थाने कठाईघाट रोड के गोविंदापुर गांव के निकट तालाब में मुद्धापुर निवासी कज्जन (35) पुत्र सिराजुल का चोटहिल शव सुबह बुधवार सुबह छह बजे पड़ा मिला। उनकी साइकिल टूटी पड़ी थी। किसी अज्ञात वाहन के टूटे हुए काँच के टुकड़े पड़े थे। जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते पहुंचे। उन्होंने बताया कि कज्जन मंगलवार शाम चार बजे घर से साईकिल से निकले थे। उधर मंगलवार देर रात सीतापुर थाने के थानगांव के एक बाइक पर रेढ़ीकोडर निवासी दिलीप कुमार (22) पुत्र रामजी, संजय (22) पुत्र राम कुमार, दूसरी बाइक पर शुभम (18) पुत्र जयप्रकाश , गोलू (17) पुत्र रामजी नवरात्र मूर्ति विसर्जन के बाद होने वाले भंडारा के लिए थोक में सब्जी लेने रामगांव के तमाचपुर सब्जी मंडी आए थे। देहात कोतवाली के मानपुरवा के पास ट्रक ने दिलीप की बाइक में टक्कर मार दी। दिलीप की बाइक शुभम की बाइक से टकराई। दोनों बाइक पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। चिकित्सकों ने परीक्षण कर दिलीप को मृत घोषित कर दिया। जबकि संजय को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। अन्य दो घायलों का मेडिकल कालेज में भर्ती कर इलाज चल रहा है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top