Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

सुपरइंटेलिजेंस पर रोक की मांग: मानवता के लिए नियंत्रण आवश्यक

RSRAhul Sisodia
Nov 02, 2025 17:33:07
Noida, Uttar Pradesh
viral factory - Amazing factory work that’s oddly satisfying to watch! Pure ASMR engineering vibes from USA & Europe viral Minibike- racing is peak entertainment viral Halloween- Macnas theater troupe brings Galway to life on Halloween viral Alien"- The Xenomorph from the movie "Alien" - exists viral future dog robot- When the future meets reality: a robot walks a real dog viral monkey AI- An AI-generated video of a monkey flying into the jungle on a tiny umbrella has gone viral online Meanwhile, more than 800 people — from scientists to celebrities and business leaders — have called for a halt to the development of superintelligence. They demand a pause until humanity learns to control what it creates.The open letter was published at the end of October by the Future of Life Institute.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Nov 02, 2025 19:00:19
Noida, Uttar Pradesh:अलवर अलवर की आस्था ने रचा इतिहास: वुमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में कराया टॉस, शहर में खुशी की लहर अलवर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है। यह मैच अलवर और राजस्थान के लोगों के लिए और भी खास हो गया, क्योंकि इस ऐतिहासिक मुकाबले में टॉस कराने का गौरव अलवर की बेटी आस्था अग्रवाल को मिला। आस्था गूगल-पे में मार्केटिंग मैनेजर हैं और अलवर स्कीम नंबर-2 निवासी बिजनेसमैन रवि अग्रवाल की बेटी हैं। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की स्पॉन्सर कंपनी गूगल ने आस्था को टूर्नामेंट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी। टिकट मैनेजमेंट से लेकर अन्य पैकेज तय करने तक, इस बड़े आयोजन की कई प्रमुख जिम्मेदारियां आस्था ने सफलतापूर्वक निभाईं। मैच से एक दिन पहले गूगल के वाइस प्रेसिडेंट ने उन्हें मैसेज कर फाइनल में टॉस कराने की सूचना दी थी। जैसे ही आस्था मैदान में पहुंचीं और उनकी मौजूदगी में टॉस हुआ, यह क्षण अलवर के लिए गर्व का पल बन गया। उनके परिवार ने टीवी स्क्रीन पर यह दृश्य देखकर भावुक होकर खुशी जताई। घर पर पिता रवि अग्रवाल, मां ऊषा, भाई मधुर, भाभी वेनू और भतीजे मनन ने उनका यह ऐतिहासिक पल देखा। पिता रवि अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा— “आस्था को बचपन से मेहनत करते देखा है। छोटी शुरूआत के बाद उसने आईआईटी रुड़की, आईएसबी हैदराबाद में पढ़ाई कर सफलता पाई। मैकेंजी में काम करने के बाद गूगल में बड़ी जिम्मेदारी मिली और अब वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस कराकर उसने अलवर का नाम रोशन किया। पूरी फैमिली को गर्व है। आज आस्था ने पूरे देश को संदेश दिया है कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं。” आस्था पढ़ाई में हमेशा मेरिट रही हैं और बास्केटबॉल की उत्कृष्ट खिलाड़ी रह चुकी हैं। उनकी भाभी वेनू अग्रवाल ने भी उनकी लगन और मेहनत की सराहना की। आस्था के पति राहुल शाह सिंगापुर बेस्ड फाइनेंस एवं टेक्नोलॉजी कंपनी Aspire में सीनियर मैनेजर—स्टेटजी एंड ऑपरेशन के पद पर कार्यरत हैं। दोनों फिलहाल चेन्नई में रहते हैं। आस्था का एक बेटा है। आस्था अग्रवाल के पिता रवि अग्रवाल काफी खुश थे । बाइट:रवि अग्रवाल “अलवर की बेटी आस्था ने वर्ल्ड कप में टॉस कराकर पूरे शहर और देश को गौरवान्वित किया है। उसकी मेहनत और dedication आज रंग लाई है।”
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 02, 2025 18:45:43
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर। फलोदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में भारत माला एक्सप्रेस वे पर रविवार देर शाम को एक भीषण सड़क दुर्घटना में 15 लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है। 2 घायलों को ओसियां के अस्पताल में भेजा गया है। फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि मौके पर पुलिस बचाव राहत का काम रही है। अभी तक 15 की मौत हुई है। डिप्टी एसपी अचलसिंह देवड़ा ने बताया कि देर शाम को भारतमाला एक्सप्रेसवे पर तेज गति से चलती हुई टेंपो ट्रैवलर्स खड़े ट्रक में घुस गई इस भीषण हादसे में 15 लोगों के मौत हुई है। जबकि 2 लोग घायल हो गए उन्हें ओसियां भेजा गया है। जहां से उन्हें ग्रीन कोरिडोर से जोधपुर लाया जा रहा है। इसके अलावा मौके पर बचाव राहत का काम चल रहा है। फलौदी थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि मतोड़ा के हनुमान सागर चौराहा के पास हादसा हुआ है। टेंपो ट्रैवलर में जोधपुर के सूरसागर के रहने वाले परिवार थे जो कोलायत दर्शन के लिए गए थे। वापस लौटते समय यह दुर्घटना हुई है। परिजनों को सूचित किया गया है。 शव फंस गए गाड़ी में टेंपो ट्रैवलर की गति इतनी तेज थी कि जब खड़े ट्रक से बड़ा तो चकनाचूर हो गया। इससे उसमें बैठे लोग बुरी तरह से सीटों में फंस गए। पुलिस को शव निकालने में बहुत परेशानी हो रही है। एक्सप्रेस वे पर वाहन चालकों की मदद से शवों को निकाला गया हैं। ओसियां पहुंचे घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे उन्होंने अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित के साथ घायलों के उपचार के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्रीन कोरिडोर से लाए जा रहे घायल पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि फलोदी जिले में दुर्घटना हुई है। ओसियां से ग्रीन कोरिडोर से घायलों को लाया जा रहा है। एमडीएम में उपचार की व्यवस्थाएं की गईहै। घायलों में चांदपोल निवासी निवासी दर्शनी पुत्री उम्मेद , गुलवंती पत्नी उमेद और तारा देवी को जोधपुर लाया जा रहा है। इधर फलोदी पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों के शव जोधपुर भेजे जा रहे हैं。 बाइट ओमप्रकाश पासवान, पुलिस कमिश्नर जोधपुर बाईट डॉ विकास राजपुरोहित अधीक्षक एमडीएम अस्पताल बाईट गौरव अग्रवाल जिला कलेक्टर
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Nov 02, 2025 18:45:35
Lakhimpur, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली इलाके में सेमरा जानीपुर मोड़ के पास दो बाइकों के आमने-सामने से टकरा जाने से साले बहनोई सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक सक्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात हुए NH 730 पर हुए इस हादसे में शाहपुर जागीर गांव के रहने वाले विजय कुमार अपनी बाइक पर पीछे जितेंद्र कुमार को पीछे बैठा कर कस्बा बरवर से जरूरी सामान खरीद कर वापस लौट रहे थे तभी सिमरा जानीपुर निवासी रोहित अपनी बाइक पर गांव के रितिक को पीछे बैठाकर मोहम्मदी से घर वापस लौट रहा था दोनों बाइकें सेमरा मोड़ पर पहुंचते ही आपस में टकरा गई जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर एंबुलेंस से सभी घायलों को मोहम्मदी सी एच सी पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान विजय, जितेंद्र, और रोहित को मृत घोषित कर दिया है। पीछे बैठे रितिक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 02, 2025 18:45:07
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर। फलोदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में भारत माला एक्सप्रेस वे पर रविवार देर शाम को एक भीषण सड़क दुर्घटना में 15 लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है। 2 घायलों को ओसियां के अस्पताल में भेजा गया है। फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि मौके पर पुलिस बचाव राहत का काम रही है। अभी तक 15 की मौत हुई है। डिप्टी एसपी अचलसिंह देवड़ा ने बताया कि देर शाम को भारतमाला एक्सप्रेसवे पर तेज गति से चलती हुई टेंपो ट्रैवलर्स खड़े ट्रक में घुस गई इस भीषण हादसे में 15 लोगों के मौत हुई है। जबकि 2 लोग घायल हो गए उन्हें ओसियां भेजा गया है। जहां से उन्हें ग्रीन कोरिडोर से जोधपुर लाया जा रहा है। इसके अलावा मौके पर बचाव राहत का काम चल रहा है। फलौदी थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि मतोड़ा के हनुमान सागर चौराहा के पास हादसा हुआ है। टेंपो ट्रैवलर में जोधपुर के सूरसागर के रहने वाले परिवार थे जो कोलायत दर्शन के लिए गए थे। वापस लौटते समय यह दुर्घटना हुई है। परिजनों को सूचित किया गया है। शव फंस गए गाड़ी में टेंपो ट्रैवलर की गति इतनी तेज थी कि जब खड़े ट्रक से बड़ा तो चकनाचूर हो गया। इससे उसमें बैठे लोग बुरी तरह से सीटों में फंस गए। पुलिस को शव निकालने में बहुत परेशानी हो रही है। एक्सप्रेस वे पर वाहन चालकों की मदद से शवों को निकाला गया हैं। ओसियां पहुंचे घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे उन्होंने अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित के साथ घायलों के उपचार के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्रीन कोरिडोर से लाए जा रहे घायल पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि फलोदी जिले में दुर्घटना हुई है। ओसियां से ग्रीन कोरिडोर से घायलों को लाया जा रहा है। एमडीएम में उपचार की व्यवस्थाएं की गईहै। घायलों में चांदपोल निवासी दर्शनी पुत्री उम्मेद , गुलवंती पत्नी उमेद और तारा देवी को जोधपुर लाया जा रहा है। इधर फलोदी पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों के शव जोधपुर भेजे जा रहे हैं। बाइट ओमप्रकाश पासवान, पुलिस कमिश्नर जोधपुर बाईट डॉ विकास राजपुरोहित अधीक्षक एमडीएम अस्पताल बाईट गौरव अग्रवाल जिला कलेक्टर
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Nov 02, 2025 18:30:56
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट जिला मुख्यालय के खोह में सड़क हादसा तीन की मौत 5 गम्भीर रूप से घायल रोडवेज बस और बुलेरो गाड़ी की भीषड़ टक्कर से बोलेरो सवार 3 लोगो की मौत हो गयी और 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलॉज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गम्भीर होने पर प्रयागराज रिफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुचकर रेस्क्यू कराया और जिला अस्पताल में जाकर इलॉज कराने का प्रयास किया गया किंतु हालत नाजुक होने पर तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से प्रयागराज रिफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना लगभग 9.30 बजे के आसपास की है जब एक बोलेरो गाड़ी ऐचवारा से आ रही थी और रोडवेज बस प्रयागराज की तरफ जा रही थी। सभी लोग चित्रकूट सदर कोतवाली क्षेत्र के कैम्प के पुरवा के रहने वाले है। ऐचवारा गांव में एक बर्थड़े कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और वहां से वापस लौटते समय खोह पुलिस लाइन के पास एनएच35 में सड़क हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और 5 लोग घायल है जिनको इलॉज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। सदर विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि यह हादसा दुखद है। सभी अनुसूचित जाति के लोग है। हादसे में तीन की मौत दुखद है। 5 लोगो को यहां से रिफर किया गया है। विधायक ने हादसे को लेकर दुख जताया है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 02, 2025 18:30:32
Noida, Uttar Pradesh:अलवर अलवर की आस्था ने रचा इतिहास: वुमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में कराया टॉस, शहर में खुशी की लहर अलवर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है। यह मैच अलवर और राजस्थान के लोगों के लिए और भी खास हो गया, क्योंकि इस ऐतिहासिक मुकाबले में टॉस कराने का गौरव अलवर की बेटी आस्था अग्रवाल को मिला。 आस्था गूगल-पे में मार्केटिंग मैनेजर हैं और अलवर स्कीम नंबर-2 निवासी बिजनेसमैन रवि अग्रवाल की बेटी हैं। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की स्पॉन्सर कंपनी गूगल ने आस्था को टूर्नामेंट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी। टिकट मैनेजमेंट से लेकर अन्य पैकेज तय करने तक, इस बड़े आयोजन की कई प्रमुख जिम्मेदारियां आस्था ने सफलतापूर्वक निभाईं। मैच से एक दिन पहले गूगल के वाइस प्रेसिडेंट ने उन्हें मैसेज कर फाइनल में टॉस कराने की सूचना दी थी। जैसे ही आस्था मैदान में पहुंचीं और उनकी मौजूदगी में टॉस हुआ, यह क्षण अलवर के लिए गर्व का पल बन गया। उनके परिवार ने टीवी स्क्रीन पर यह दृश्य देखकर भावुक होकर खुशी जताई। घर पर पिता रवि अग्रवाल, मां ऊषा, भाई मधुर, भाभी वेनू और भतीजे मनन ने उनका यह ऐतिहासिक पल देखा。 पिता रवि अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा— “आस्था को बचपन से मेहनत करते देखा है। छोटी शुरूआत के बाद उसने आईआईटी रुड़की, आईएसबी हैदराबाद में पढ़ाई कर सफलता पाई। मैकेंजी में काम करने के बाद गूगल में बड़ी जिम्मेदारी मिली और अब वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस कराकर उसने अलवर का नाम रोशन किया। पूरी फैमिली को गर्व है। आज आस्था ने पूरे देश को संदेश दिया है कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।” आस्था पढ़ाई में हमेशा मेरिट रही हैं और बास्केटबॉल की उत्कृष्ट खिलाड़ी रह चुकी हैं। उनकी भाभी वेनू अग्रवाल ने भी उनकी लगन और मेहनत की सराहना की。 आस्था के पति राहुल शाह सिंगापुर बेस्ड फाइनेंस एवं टेक्नोलॉजी कंपनी Aspire में सीनियर मैनेजर—स्टेटजी एंड ऑपरेशन के पद पर कार्यरत हैं। दोनों फिलहाल चेन्नई में रहते हैं। आस्था का एक बेटा है。 अलवर की बेटी आस्था ने वर्ल्ड कप में टॉस कराकर पूरे शहर और देश को गौरवान्वित किया है। उसकी मेहनत और dedication today रंग लाई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top