Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
अलवर की बेटी आस्था अग्रवाल ने वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस कर इतिहास रचा
PCPranay Chakraborty
Nov 02, 2025 19:00:19
Noida, Uttar Pradesh
अलवर अलवर की आस्था ने रचा इतिहास: वुमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में कराया टॉस, शहर में खुशी की लहर अलवर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है। यह मैच अलवर और राजस्थान के लोगों के लिए और भी खास हो गया, क्योंकि इस ऐतिहासिक मुकाबले में टॉस कराने का गौरव अलवर की बेटी आस्था अग्रवाल को मिला। आस्था गूगल-पे में मार्केटिंग मैनेजर हैं और अलवर स्कीम नंबर-2 निवासी बिजनेसमैन रवि अग्रवाल की बेटी हैं। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की स्पॉन्सर कंपनी गूगल ने आस्था को टूर्नामेंट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी। टिकट मैनेजमेंट से लेकर अन्य पैकेज तय करने तक, इस बड़े आयोजन की कई प्रमुख जिम्मेदारियां आस्था ने सफलतापूर्वक निभाईं। मैच से एक दिन पहले गूगल के वाइस प्रेसिडेंट ने उन्हें मैसेज कर फाइनल में टॉस कराने की सूचना दी थी। जैसे ही आस्था मैदान में पहुंचीं और उनकी मौजूदगी में टॉस हुआ, यह क्षण अलवर के लिए गर्व का पल बन गया। उनके परिवार ने टीवी स्क्रीन पर यह दृश्य देखकर भावुक होकर खुशी जताई। घर पर पिता रवि अग्रवाल, मां ऊषा, भाई मधुर, भाभी वेनू और भतीजे मनन ने उनका यह ऐतिहासिक पल देखा। पिता रवि अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा— “आस्था को बचपन से मेहनत करते देखा है। छोटी शुरूआत के बाद उसने आईआईटी रुड़की, आईएसबी हैदराबाद में पढ़ाई कर सफलता पाई। मैकेंजी में काम करने के बाद गूगल में बड़ी जिम्मेदारी मिली और अब वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस कराकर उसने अलवर का नाम रोशन किया। पूरी फैमिली को गर्व है। आज आस्था ने पूरे देश को संदेश दिया है कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं。” आस्था पढ़ाई में हमेशा मेरिट रही हैं और बास्केटबॉल की उत्कृष्ट खिलाड़ी रह चुकी हैं। उनकी भाभी वेनू अग्रवाल ने भी उनकी लगन और मेहनत की सराहना की। आस्था के पति राहुल शाह सिंगापुर बेस्ड फाइनेंस एवं टेक्नोलॉजी कंपनी Aspire में सीनियर मैनेजर—स्टेटजी एंड ऑपरेशन के पद पर कार्यरत हैं। दोनों फिलहाल चेन्नई में रहते हैं। आस्था का एक बेटा है। आस्था अग्रवाल के पिता रवि अग्रवाल काफी खुश थे । बाइट:रवि अग्रवाल “अलवर की बेटी आस्था ने वर्ल्ड कप में टॉस कराकर पूरे शहर और देश को गौरवान्वित किया है। उसकी मेहनत और dedication आज रंग लाई है।”
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
LSLaxmi Sharma
Nov 03, 2025 01:32:33
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा \nखबर के वीडियो बाइट और किरोड़ी के साथ वन टू वन नोएडा वाट्सअप पर भेजा है वीडियो फाइल बड़ी होने के कारण 2c नहीं हो रही थी\nकैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा की महवा बड़ी छापेमारी\nआधी रात को मिल्क फूड प्रोसेसिंग फैक्टी पर मारा छापा\जहां बड़े पैमाने पर नकली उत्पाद बनाने की आशंका\देशी घी, बटर,मिल्क पाउडर बनाने का होता फैक्ट्री में काम\वही यूपी बिहार सहित अन्य जगहों से आता फैक्ट्री में दूध\हजारों लीटर नकली दूध भी किया गया नष्ट\मौके पर कई कंपनियों के मिले खाली घी भरने के डिब्बे\सीएमएचओ डॉ सीताराम मीणा और खाद्य निरीक्षक टीम भी पहुंची मौके पर\साथ ही किरोड़ी ने दौसा कलेक्टर और एसपी को भी दी कार्रवाई की सूचना\\दौसा के महवा में दौसा और भरतपुर बॉर्डर पर स्थित एक मिल्क फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री पर राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने आधी रात को छापेमारी की तो फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने दौसा सीएमएचओ डॉक्टर सीताराम मीणा और खाद्य निरीक्षक की मौजूदगी में पूरी फैक्ट्री का निरीक्षण किया तो वहां बड़े पैमाने पर नकली देसी घी , बटर और मिल्क पाउडर बनाने की आशंका जाहिर की साथ ही नकली दूध की आशंका के चलते हजारों लीटर दूध नष्ट भी किया गया दर्जनों केमिकल से भरे ड्रम तूड़ी के ढेर में दबे हुए मिले जिनको खोलकर देखा तो खतरनाक बदबू आ रही थी डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा यह एक तरीके से विषाक्त है और लोग इसको खाकर गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं कहीं ना कहीं यह मानव जीवन से सीधा खिलवाड़ है ऐसे में इस तरह के काम करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए किरोड़ी लाल मीणा ने सीएमएचओ को फैक्ट्री में मौजूद माल की सैंपलिंग के निर्देश दिए साथ ही पूरे प्रकरण को लेकर दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा को भी फोन पर सूचना दी ।\वही दौसा सीएमएचओ डॉक्टर सीताराम मीणा ने कहा सूचना पर फैक्ट्री पर पहुंचे हैं जहां कई तरह के ब्रांड के नाम से घी और बटर बनाने का काम किया जा रहा है कई तरह के केमिकल भी यहां मिले हैं साथ ही कई कंपनियों के रैपर भी यहां मिले हैं जिनमें यह पैकिंग किया जाता है पूर्व में भी इस फैक्टरी पर कार्रवाई की गई थी सैंपलिंग हुई थी और माल भी सीज किया गया था अब फिर से इस फैक्ट्री में मौजूद माल के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे जाएंगे और जांच में क्या कुछ निकाल कर आता है उसके मुताबिक कार्रवाई होगी साथ ही फैक्ट्री संचालक ने किस तरह का लाइसेंस लिया हुआ है उसकी भी जांच की जाएगी राज्य सरकार से अनुमति है या फिर केंद्र सरकार से फिलहाल खाद्य निरीक्षकों द्वारा फैक्ट्री में रखे माल के नमूने लिए जा रहे हैं ।\बाइट डॉ किरोड़ीलाल मीणा कृषि मंत्री राजस्थान सरकार\बाइट डॉ सीताराम मीणा CMHO दौसा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top