Satna, Madhya Pradesh:
एंकर --
सतना के महादेवा मार्ग इलाके में बसपा नेता शुभम साहू की मौत के बाद चचेरे भाइयों ने बदला लेने की ठानी और आज गौतम परिवार पर कट्टे से किया फायर, मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया दोनों आरोपियों के पास से अवैध कट्टा और कारतूस बरामद किया गया, पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Vo --
सतना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवा इलाके में आज उसे वक्त हड़कंप मच गया जब दो युवक गौतम परिवार पर अचानक कट्टा लेकर हमला बोल दिया, गनीमत रही कि गौतम परिवार बाल बाल बच गया, दरअसल सिटी कोतवाली बीते हुए घटनाक्रम के मामले पर आरोपियों की तलाश में गई थी लेकिन उनके हाथ कट्टे से फायरिंग करने वाले आरोपी लग गए, जिसमें मौके से पुलिस ने जाबाजी दिखाते हुए कट्टे से फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी को धर दबोचा, जिनमें से शिवम साहू और उसका छोटा भाई आचार्य बालक मौके से पुलिस ने हिरासत में लेकर उसे थाने लाया गया, वहीं गौतम परिवार की शिकायत पर आरोपी शिवम साहू और अपचारी बालक के खिलाफ कट्टे से फायरिंग कर हत्या का प्रयास करना एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, आपको बता दे की बीते दो माह पहले 5 में को बसपा नेता शुभम साहू की गौतम परिवार के द्वारा पीट-पीट कर हत्या की गई थी, ऐसे में साहू परिवार में गौतम परिवार के प्रति बदले की भावना बनी हुई थी, और इसी बदले की भावना को लेकर शुभम साहू के चचेरे भाई शिवम साहू और उसका छोटा भाई जो की नाबालिक है दोनों आरोपी गौतम परिवार के घर अवैध कट्टा लेकर पहुंच गए, और फिर क्या था पहले हवाई फायरिंग की उसके बाद गौतम परिवार के घर पर गोली दाग दी, जैसे ही आरोपियों ने कट्टे से गोली दागी तभी गौतम परिवार के सदस्य अपनी जान बचाकर घर के अंदर घुस गए, लेकिन बड़ी बात यह रही की बीते दिन कोतवाली थाना क्षेत्र में एक किराना दुकानदार पर दबंगों ने हमला किया था, इस मामले पर पुलिस आरोपियों की तलाश में महादेवा मार्ग गई हुई थी, लेकिन इस दौरान पुलिस के सामने बसपा नेता हत्याकांड के भाइयों के द्वारा कट्टे से फायरिंग करने वाले दो युवक पकड़े गए, जिनमें से शिवम साहू जो कि जिलाबदर का अपराधी है, और एक अपचारी बालक पकड़ा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Byte
देवेंद्र सिंह चौहान सीएसपी सतना।