Back
बगहा में प्रेमी युगल के साथ हुई मारपीट का वायरल वीडियो!
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVO VIRAL VIDEO OF BEATING
VISUAL
0307ZBJ_BAGA_VIRAL_R
ANCHOR- ख़बर बगहा से है जहाँ कोर्ट में गवाही देने के पहुंचे प्रेमी युगल के साथ उनके परिजनों ने बगहा अनुमंडल गेट के पास NH 727 पर जमकर मारपीट की । घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है ।
इस दौरान युवती के परिजनों ने प्रेमी युगल के साथ-साथ युवक के परिजनों के साथ भी मारपीट की । मारपीट की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों को अंचल गार्ड के सहयोग से मामले को शांत कराया गया। इसके बाद प्रेमी युग़ल पटखौली थाने पहुंचकर मामले में 12 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराया है।
मामला गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे का अनुमंडल कार्यालय के पास का बताया गया है जहाँ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के पास ऑटो सवार प्रेमी युगल की पिटाई पुलिस जवानों की मौजूदगी में किये जाने की बात कही जा रही है।
जानकारी के मुताबिक चौतरवा थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेमी युगल 6 अप्रैल 2025 को घर छोड़कर फरार हो गए थे। इस दौरान प्रेमी युगल सूरत पहुंचे जहां दोनों ने कोर्ट में 14 अप्रैल को शादी भी कर ली। इधर युवती के परिजनों ने चौतरवा थाने में युवती के अपहरण का केस दर्ज कराया । जिसमें पुलिस युवक की खोज कर रही थी। पुलिस की दबीश पर प्रेमी युगल गुरुवार की दोपहर व्यवहार न्यायालय बगहा में गवाही देने पहुंचे थे। जिसकी सूचना युवती के परिजनों को मिली। लिहाजा लोग अनुमंडल कार्यालय समीप पहुंचे जहां प्रेमी युगल को देख युवती के परिजनों ने युवती को अपने साथ जबरन घर ले जाने की कोशिश करने लगे। लेकिन युवती उनके साथ जाने से इंकार कर दी। जिससे नाराज परिजनों ने प्रेमी युगल के साथ साथ युवक के परिजनों की पिटाई करना शुरू कर दी। हालांकि स्थानीय लोगों व अंचल गार्डों के द्वारा मामले को शांत कराया गया। जिसके बाद प्रेमी युगल पटखौली थाना पहुंचे और पुलिस को अपनी फरियाद सुनाई। इसके पश्चात युवती ने थाना में आवेदन देकर अपने माता-पिता समेत कुल एक दर्जन लोगों को नामजद किया है।
इस मामले में पटखौली थानाध्यक्ष हृदयनंद सिंह ने बताया कि लिखित आवेदन पर थाना में एफआईआर किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement