Back
जाति-गोत्र पर नित्यानंद राय के बयान से मची सियासी हलचल!
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- 126वें स्थापना दिवस पर मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह महाविद्यालय पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, जाति-गोत्र पर दिए बयान से मचा सियासी घमासान
Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के ऐतिहासिक लंगट सिंह महाविद्यालय के 126वें स्थापना दिवस समारोह में मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने जहां कॉलेज के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित किया, वहीं उनके द्वारा जाति और गोत्र से पूछे गए सवालों से जुड़े बयानों ने नई राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया.
नित्यानंद राय, जो स्वयं भी भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके हैं,ने अपने संबोधन में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, आचार्य कृपलानी और रामधारी सिंह दिनकर जैसी महान विभूतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि लंगट सिंह महाविद्यालय इन महामानवों की कर्मभूमि रही है.हालांकि कार्यक्रम के दौरान उस वक्त सब चौंक गए जब केंद्रीय मंत्री मंच से ही नीचे बैठे लोगों की जाति और गोत्र पूछने लगे.उन्होंने कहा— "एक ही गोत्र के लोग कई जातियों में हो सकते हैं.भारत की सनातन संस्कृति में गोत्र की परंपरा पुरातन है, जबकि जाति-पांति की अवधारणा बाद में आई है.
पत्रकारों द्वारा जब जातिगत जनगणना के संदर्भ में सवाल किया गया कि क्या भाजपा अब गोत्र की भी गणना कराएगी, तो नित्यानंद राय ने कहा— "सनातन के संस्कारों, संस्कृति और भारत के राष्ट्रवाद में जातीयता का कोई स्थान नहीं है.हमारी भारतीय पहचान जात-पात से ऊपर है."जाति-पाति भारतीय राष्ट्रवाद में कहीं नहीं है.हमारी संस्कृति में गोत्र की वैज्ञानिक परंपरा रही है, लेकिन जातीयता समाज को बांटने का काम करती है.सनातन इस तरह की सीमाओं को नहीं मानता है.
बाइट: नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
ध्यानार्थ सर गोत्र बाला 1 मिनट 25 सेकेंड मंच से बोलने वाले बिजुअल में है
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement