Back

डीएम ने किया नगर भ्रमण, कावड़ यात्रा के मद्देनजर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
Chhachhena, Uttar Pradesh:
एटा। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के साथ मिलकर शहर में भ्रमण किया और कावड़ यात्रा को देखते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
0
Report
आगामी श्रावण मास को देखते हुए एसएसपी ने दिए दिशा निर्देश
Mubarikpur Chhachhana, Uttar Pradesh:
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बृहस्पतिवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया। इसके बाद आगामी श्रावण मास के मद्देनजर कांवड़ यात्रा रूट की तैयारी का जायजा लिया।
0
Report
बरात में हुआ बवाल, पुलिस ने डलवाए फेरे, एसडीएम और सीओ रहे शादी में मौजूद
Chhachhena, Uttar Pradesh:
एटा थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव ढकपुरा में शनिवार की शाम को दलित समाज की एक लड़की की बरात पहुंची। जिसे दूसरे रास्ते से गुजरना था मगर, बराती दूसरे रास्ते से होकर के बरात चढ़ाने लगे। इसी बात के चलते ठाकुर समाज के कुछ लोगों ने विरोध किया तो विवाद शुरू हो गया। इसके बाद हुए पथराव में एक सिपाही के भी काफी चोट आई है। सूचना मिलते ही एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एएसपी राजकुमार सिंह, एसडीएम जलेसर भावना विमल और सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
0
Report
भागवत कथा में रायफल से फायरिंग कर कलश फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Chhachhena, Uttar Pradesh:
एटा। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो मिरहची थाना क्षेत्र के गांव फालर का बताया जा रहा है। इस गांव में हाल में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ था। एक युवक रायफल से फायर कर बल्ली पर बंधे कंस रूपी कलश को फोड़ते हुए दिख रहा है। इसकी पहचान मैनपुरी निवासी युवक के रूप में हुई है। जो गर्मी की छुट्टियों में यहां अपनी बुआ के घर आया हुआ था। थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि भागवत कथा में रायफल से फायर कर कलश फोड़ने वाले युवक की तलाश की जा रही है।
0
Report
Advertisement
बरात में हुआ बवाल, पुलिस ने डलवाए फेरे, एसडीएम और सीओ रहे शादी में मौजूद
Chhachhena, Uttar Pradesh:
एटा। गांव ढकपुरा में एसडीएम जलेसर भावना विमल और सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पड़े फेरे।
0
Report