Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamui811307

जमुई में प्रेम प्रसंग का खुलासा, सरेआम शादी का वीडियो वायरल!

Abhishek Nirla
Jul 03, 2025 17:01:50
Jamui, Bihar
जमुई: जिले को एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। इस बार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, जिसमें छह बच्चों की मां और एक बच्चे के पिता के बीच चल रहे अवैध संबंध का खुलासा होने के बाद ग्रामीणों ने दोनों की सरेआम पिटाई कर जबरन शादी करा दी। अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है। घटना बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव की है, जबकि महिला गिद्धौर थाना क्षेत्र के छेदलाही गांव निवासी प्रमिला देवी, पति रोहित तांती की पत्नी बताई जा रही है। वहीं युवक की पहचान ललन शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा के रूप में हुई है। रात में रंगरलियां, सुबह शादी! ग्रामीणों का कहना है कि राहुल शर्मा अक्सर रात में प्रमिला देवी के घर आता था और पूरी रात वहीं रुकता था। देर रात जब राहुल नशे की हालत में प्रमिला देवी के साथ घर में मौजूद था, तभी महिला के देवर ने आपत्ति जताई। इसके बाद विवाद हुआ, और शोरगुल सुनकर जुटे गांव वालों ने पहले तो दोनों की पिटाई की और फिर पंचायत लगाकर जबरन शादी करवा दी। बेटे ने किया बड़ा खुलासा प्रमिला देवी के बेटे लवकुश कुमार ने बताया:“राहुल शर्मा अक्सर रात में मां के पास आता था और सुबह चला जाता था। जब हमने पापा को यह बात बताई तो मां और राहुल दोनों ने हमें पीटा और धमकी दी कि किसी को कुछ न बताएं। घटना वाली रात भी राहुल शराब पीकर आया था और मां के साथ कमरे में था। चाचा ने जब विरोध किया तो उनसे भी मारपीट की गई।” प्रेमी और प्रेमिका का बयान राहुल शर्मा, जो फर्नीचर का काम करता है, ने बताया: “हमारी मुलाकात 2 फरवरी को सदर अस्पताल में हुई थी। वहीं से बातचीत शुरू हुई। कोई प्रेम संबंध नहीं था। ग्रामीणों ने जबरन शादी कर दी।” वहीं प्रमिला देवी ने भी कहा: “राहुल को हमने कोर्ट से जमीन संबंधी कागजात तैयार कराने को बुलाया था। कोई अफेयर नहीं है, हम बस एक-दूसरे को जानते हैं।” सूत्रों का दावा स्थानीय लोगों और विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि राहुल शर्मा पहले भी कई महिलाओं से प्रेम संबंध में रहा है। उसकी पहली शादी चकाई थाना क्षेत्र के एक गांव में दो साल पहले प्रेम प्रसंग के चलते ही हुई थी। अब प्रमिला देवी से उसका संबंध पूरे गांव में चर्चा का कारण बना हुआ था। पुलिस का पक्ष पूरे मामले पर जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा:“घटना की जानकारी मिली है। गिद्धौर थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।” बाइट: राहुल शर्मा, प्रेमी बाइट: प्रमिला देवी, प्रेमिका बाइट: लवकुश कुमार, प्रमिला देवी का पुत्र
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement