ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में गंदगी के लगे ढेर, शिकायत पर भी प्राधिकरण ने नहीं किया कोई समाधान
ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण के स्वास्थ्य और उद्यान विभाग की लापरवाही से सेक्टरों में गंदगी फैल गई है, जिससे निवासियों को परेशानी हो रही है। सेक्टर बीटा वन में पत्तों, पेड़ों की टहनियों, गार्बेज और मलवा की ढेरों से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। निवासियों ने कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र भाटी ने भी इसी स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया और कहा कि ग्रेटर नोएडा के अन्य सेक्टरों में भी यही समस्या है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|