
फर्जी तरीके से लोन व क्रेडिट कार्ड बनाने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा
डीसीपी ग्रेटर नोएङा ने बताया कि अमित कुमार सिंह की हत्या की साजिश व उसके साथ फर्जी लोन दिलाने के मामले में दादरी पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी गोविंद सिंह और बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत इको विलेज वन सोसायटी निवासी विशाल चंद्र सुमन के रूप में हुई है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक अमित कुमार सिंह व उनका यह गिरोह आधार कार्ड व रेंट एग्रीमेंट के आधार पर फर्जी तरीके से नाम, पता व मोबाइल नंबर बदलकर फर्जी दस्तावेज बनाते थे
कमेटी की सिफारिश को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट पर किया हल्ला बोल प्रदर्शन
गौतमबुध नगर के किसानों ने सोमवार को पूर्व तय कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में किसान इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसानों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। किसान नेता मोहित भाटी ने बताया कि सरकार के नीयत ठीक नहीं है। मुद्दों को हल करना तो दूर सिफारिश को भी दबाए बैठी है। सिफारिशें सरकार को दाखिल होकर सार्वजनिक दस्तावेज बन चुकी हैं।
ट्रायल लेने के दौरान कार चोरी करने वाले तीन छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार बरामद
ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क पुलिस ने ऐसे तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है जो गाड़ी को ट्रायल पर लेने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों के द्वारा भी बीते 26 सितंबर को गाड़ी का ट्रायल लेने के बहाने कार को चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चोरी की गई हुंडई वेन्यू कर को बरामद कर लिया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कलेक्शन एजेंट से 10 लाख की लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा टू व स्वाट टीम बुधवार देर रात पीपल वाला गोल चक्कर ढकिया बाबा मंदिर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की i10 कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाशों की पहचान जिला महोबा निवासी रामकिशोर व जिला बुलंदशहर निवासी सचिन के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनको उपचार के लिए नजदीक अस्पताल भेजा गया।
नवरात्रों में 3608 घर खरीदारों को मिलेगा मालिकाना हक, यमुना प्राधिकरण करेगा रजिस्ट्री
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने घोषणा की है कि नवरात्रों के दौरान 3608 घर खरीदारों को मालिकाना हक दिया जाएगा। तीन बिल्डर परियोजनाओं, जिनमें सुपरटेक अपकंट्री शामिल है, को ऑक्यूपेशनल सर्टिफिकेट (ओसी) प्रदान किया गया है। नवरात्र के सप्तमी (9 अक्टूबर) और नवमी (11 अक्टूबर) को यमुना प्राधिकरण द्वारा कैंप लगाकर रजिस्ट्री की जाएगी, जिससे लगभग 3000 खरीदारों को भी मालिकाना हक मिलेगा।