कलेक्शन एजेंट से 10 लाख की लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा टू व स्वाट टीम बुधवार देर रात पीपल वाला गोल चक्कर ढकिया बाबा मंदिर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की i10 कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाशों की पहचान जिला महोबा निवासी रामकिशोर व जिला बुलंदशहर निवासी सचिन के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनको उपचार के लिए नजदीक अस्पताल भेजा गया।
नवरात्रों में 3608 घर खरीदारों को मिलेगा मालिकाना हक, यमुना प्राधिकरण करेगा रजिस्ट्री
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने घोषणा की है कि नवरात्रों के दौरान 3608 घर खरीदारों को मालिकाना हक दिया जाएगा। तीन बिल्डर परियोजनाओं, जिनमें सुपरटेक अपकंट्री शामिल है, को ऑक्यूपेशनल सर्टिफिकेट (ओसी) प्रदान किया गया है। नवरात्र के सप्तमी (9 अक्टूबर) और नवमी (11 अक्टूबर) को यमुना प्राधिकरण द्वारा कैंप लगाकर रजिस्ट्री की जाएगी, जिससे लगभग 3000 खरीदारों को भी मालिकाना हक मिलेगा।
ग्रेटर नोएडा में कलेक्शन एजेंट से 10 लाख की लूट, बदमाशों ने कार से मारी बाइक को टक्कर
ग्रेटर नोएडा में एडिशनल DCP अशोक कुमार ने बताया कि कलेक्शन एजेंट से कार सवार बदमाशों ने 10 लाख रुपये की लूट की। यह घटना रबूपुरा थाना क्षेत्र के भुनातांगा गांव निवासी संजय कुमार के साथ हुई जो वेनिस मॉल से पैसे लेकर जा रहा था। पी 3 गोल चक्कर के पास i10 कार में सवार बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गया। बदमाशों ने संजय कुमार से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रेटर नोएडा में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
ग्रेटर नोएडा में एक घटना में बुलंदशहर के एक प्रेमी युगल ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर खुद की जान ले ली। दोनों के शव रविवार को दादरी के मायचा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के निकट पाए गए। पुलिस के अनुसार, मौके पर कुछ निशान मिले, जो जहरीला पदार्थ खाने का संकेत देते हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
गौतम बुद्ध नगर में नवरात्रि पर खाद्य विभाग ने शुरू किया खाद्य सुरक्षा अभियान
गौतम बुद्ध नगर के खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार ने बताया कि नवरात्रि के चलते ज्यादातर लोग व्रत रखते हैं। इस अवसर पर विभाग विशेष रूप से व्रत के सामान जैसे कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, फल और दूध से बने उत्पादों की जांच के लिए अभियान चला रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने कल 6 स्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए हैं और उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
जेपी बिल्डर के खिलाफ निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में की शिकायत
ग्रेटर नोएडा के ग्रीन पार्क में जेपी बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ निवासियों ने सोमवार को प्राधिकरण का दौरा किया। उन्होंने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की और फ्लोर एरिया रेशियो में गड़बड़ी, नाजायज धन वसूली और मेंटेनेंस डिपॉजिट हड़पने की शिकायत की। निवासियों ने मुख्य कार्यपालिका अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें प्रदूषण नियंत्रक डिवाइस के खर्च को बिल्डर से वसूलने पर नाराजगी जताई। अधिकारियों ने जेपी बिल्डर को वसूले गए पैसे वापस करने की हिदायत दी।
ग्रेटर नोएडा में पति ने रॉड से ली पत्नी की जान, मौके से फरार
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक तीन थाना क्षेत्र में खेड़ा चौगानपुर गांव में किरायेदार सुरजन सिंह ने अपनी पत्नी की रॉड से पीटकर जान ले ली। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार को दंपति के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद सुरजन ने पत्नी के सिर पर रॉड से वार किया। रजनी की मौके पर ही जान चली गई। आरोपी लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
CM योगी के ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर सपा के नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
गौतमबुद्ध नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के द्वारा प्रेस वार्ता की गई जिसमें सपा के नेताओं ने गौतमबुद्ध नगर के किसानों एवं अन्य लोगों की 11 सूत्रीय समस्याओं को लेकर एक प्रितिनिधि मंडल के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की मांग की। मुलाकात न होने पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रेटर नोएडा पहुंचने से पहले ही पुलिस के द्वारा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी सहित अन्य नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया।
बीकेयू ने किसानों की मांगों को लेकर ग्रेनो प्राधिकरण की महापंचायत
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आज भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें भारी संख्या में किसानों के साथ महिलाएं भी शामिल हुई। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल वहां पर तैनात किया गया। जब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्थापना हुई थी तो ग्रेटर नोएडा में 1989 में ऐच्छर गांव की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। प्राधिकरण ने उस समय जो किसानों के लिए पॉलिसी बनाई गई थी उन लाभों से ग्रामीणों को वंचित रखा गया है।
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने खेतों से ट्यूबवेल मोटर और कॉपर तार चोरी करने वाले चार चोरों को पकड़ा
दनकौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो किसानों के खेतों में ट्यूबवेलों से विद्युत मोटर और कॉपर तार चुरा रहे थे। गिरफ्तार चोरों की पहचान शहजाद, वहीद फकीर उर्फ रैंचो, शाहनवाज और कपिल के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक मोटर, आठ कटी हुई मोटर के पुर्जे, भारी मात्रा में कॉपर वायर, एक अवैध देसी तमंचा और कारतूस सहित चोरी का सामान बरामद किया है।
गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के डीन पर छात्रा ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में PHD की एक छात्रा ने डीन पीएल मलकनिया पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा की बहन ने थाना ईकोटेक वन में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि डीन ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए छात्रा का यौन उत्पीड़न किया और विरोध करने पर करियर बर्बाद करने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। SDP अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
डिलीवरी हाउस में घुसकर ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय के साथ जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में ब्लिंकिट डिलिवरी बॉय के बीच पहले डिलीवरी करने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने डिलीवरी हाउस में घुसकर दूसरे पक्ष के डिलीवरी बॉय की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं डिलीवरी हाउस से उसे घसीटते हुए व पीटते हुए बाहर तक ले गया। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना बीटा 2 पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। Source- Viral Video
मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के बयान पर किया हमला
यूपी के मत्स्य पालन विभाग के मंत्री डॉ संजय निषाद ने ग्रेटर नोएडा में सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी और मंडल स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया। मंत्री ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एनकाउंटर बयान पर जवाबी टिप्पणी करते हुए कहा कि 2015 के गोरखपुर रेल आंदोलन के दौरान उनकी पुलिस ने निषाद समुदाय के लोगों पर गोली चलाई थी। मंत्री ने यह भी कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती और सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी गिनाया।
न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के बीच दूसरे दिन भी नहीं शुरू हुआ टेस्ट मैच, ग्रेटर प्राधिकरण की हुई फजीहत
ग्रेटर नोएडा में पहली बार आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में अव्यवस्थाओं की शिकायतें सामने आई हैं। शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में हो रहे मैच को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी थी लेकिन प्राधिकरण की तैयारियों में कमी ने फजीहत बढ़ा दी। मैच 1 माह पहले ही तय हो चुका था लेकिन प्राधिकरण ने पिच व ग्राउंड पर कोई काम नहीं किया। इस वजह से अफगानिस्तान टीम ने ग्राउंड को लेकर हैरानी जताई। टीम के पहुंचने के बाद प्राधिकरण ने कार्यवाही शुरू की, जिससे आयोजन की तैयारियों में देरी हो गई।
नोएडा एयरपोर्ट के विस्थापित गांव रनहेरा में बाढ़ जैसी स्थिति, प्रशासन मूकदर्शक
ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए विस्थापित किए गए गांव रनहेरा में गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। गांव में घरों में पानी भर गया है और स्थानीय लोग रास्तों के अभाव में परेशान हैं। सिंचाई विभाग द्वारा नाले को बंद किए जाने के कारण गांव चारों ओर से पानी से घिर गया है। प्रशासन और प्राधिकरण की ओर से कोई सहायता न मिलने से गांव की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। विस्थापन के बाद गांव वालों की दुर्दशा पर किसी का ध्यान नहीं है।
ग्रेटर नोएडा के ढाबे पर रोटी में थूकने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक मुस्लिम ढाबे पर काम करने वाले युवक का रोटी बनाते समय उस पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक तंदूर में रोटी लगाने से पहले उस पर थूक रहा है। ग्राहकों द्वारा बनाया गया यह वीडियो तेजी से फैल गया। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने घटना की पुष्टि की है। जांच जारी है।
ग्रेटर नोएडा में पत्नी से अवैध संबंधों के शक में ली गई पति द्वारा युवक की जान
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार आरोपी घायल हो गया। घायल आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक में एक युवक की जान ले ली थी। शव गुरुवार को 130 मीटर रोड पर मिला था। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने मुठभेड़ और जान लेने की पुष्टि की है।
ग्रेटर नोएडा में पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश घायल
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो इलाके में गुरुवार को पुलिस की लुटेरों और चेन स्नेचरों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बदमाशों के पास से पिस्टल, अवैध तमंचा, कारतूस, लूटी गई चेन और घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। एक बदमाश सुमित, जो मुजफ्फरनगर का निवासी है, को पैर में गोली लगी और दूसरे बदमाश को सेक्टर जू के एक बंद मकान से गिरफ्तार किया गया।
ग्रेटर नोएडा में सर्विस रोड के पास मिला अज्ञात युवक का शव
ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को सूरजपुर थाना क्षेत्र की 130 मीटर रोड के सर्विस रोड के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला। जिसके गले पर चोट के निशान है। वहां से गुजरने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची सूरजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में पानी के कारण बच्चों सहित 200 से ज्यादा लोग बीमार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज दो सोसाइटी में पिछले दो दिनों से कई लोग बीमार हो रहे हैं। खासकर बच्चों में तेज बुखार, उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायतें आई हैं। डॉक्टरों का कहना है कि पानी के प्रदूषण की वजह से ये बीमारी फैल रही है। मामला तब और गंभीर हो गया जब सोसाइटी में करीब 200 लोग बीमार हो गए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार रात को इस बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद देर रात ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
नोएडा के बिसरख में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि बिसरख पुलिस की देर रात दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ के बाद बदमाशों की पहचान हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के हौजदार गढ़ी निवासी सचिन और मेरठ के सरधना निवासी गौरव के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक अपाचे मोटरसाइकिल और दो सोने की चेन बरामद की हैं।
ग्रेटर नोएडा के द्रोण मेले में हुड़दंग मचाने वाले दो युवकों पर पुलिस ने की लाठीचार्ज
ग्रेटर नोएडा के दनकौर में आयोजित द्रोण मेले में दो युवकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि हुड़दंग मचाने वाले युवक मनीष और ऋतिक हैं। पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो लाठीचार्ज करना पड़ा। दोनों पर सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने और पुलिस कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।
ग्रेटर नोएडा के जेवर में मुआवजे के बंटवारे को लेकर हुई झड़प
ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के रनहेरा गांव में मुआवजे के बंटवारे को लेकर चाचा-भतीजे के बीच लाठी-डंडे और फावड़े से मारपीट हुई। इस झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अवधेश को गंभीर चोटें दिख रही हैं। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि घायलों में से एक को नोएडा रेफर किया गया है।
स्पेशल ओलंपिक्स भारत के स्पोर्ट्स सेंटर का ग्रेटर नोएडा में हुआ शुभारंभ
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में नए स्पोर्ट्स सेंटर की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि यह केंद्र उत्तर प्रदेश में समावेशी खेलों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा और विशेष जरूरत वाले बच्चों को सशक्त बनाने में मदद करेगा। स्पेशल ओलंपिक्स भारत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला ने भी सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर देते हुए इसे समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
ग्रेटर नोएडा में ATM कार्ड चुराकर रुपये निकालने वाले गिरोह से पुलिस की हुई मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा में बिसरख पुलिस की चेकिंग के दौरान ATM कार्ड चुराकर रुपये निकलने वाले गिरोह के साथ मुठभेड़ हो गयी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसको इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज गया है जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध हथियार, नगदी, दो कार, डेबिट कार्ड और ATM मशीन में चोरी के लिए प्रयोग किये जाने वाले उपकरण बरामद किए। एडिशनल DCP सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि गोली लगने से जिला बिजनौर निवासी घायल हो गया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर अटकी लिफ्ट, 20 मिनट बाद निकाला गया सुरक्षित बाहर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौन्दर्यम सोसायटी के 20वे फ्लोर पर लॉफ्ट अटक गई। इस लिफ्ट में एक महिला सहित 4 लोग फ़ंस गए। लिफ्ट में फंसे लोगों ने इमरजेंसी अलार्म सहित मोबाइल से लोगों से संपर्क कर मदद की गुहार लागई। जिसके बाद लगभग 20 मिनट के बाद मेनेटेन्स विभाग की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गौर सौन्दर्यम सोसायटी के निवासियों ने इस दौरान कहा कि लिफ्ट में फंसने की घटनाएं बार-बार होने से अब लोगों मे लिफ्ट का प्रयोग करते समय डर बना रहता है।