Back
Narendra Kr. Bhati
Gautam Buddh Nagar201310

फर्जी तरीके से लोन व क्रेडिट कार्ड बनाने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा

NKNarendra Kr. BhatiOct 16, 2024 14:44:53
Greater Noida, Uttar Pradesh:

डीसीपी ग्रेटर नोएङा ने बताया कि अमित कुमार सिंह की हत्या की साजिश व उसके साथ फर्जी लोन दिलाने के मामले में दादरी पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी गोविंद सिंह और बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत इको विलेज वन सोसायटी निवासी विशाल चंद्र सुमन के रूप में हुई है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक अमित कुमार सिंह व उनका यह गिरोह आधार कार्ड व रेंट एग्रीमेंट के आधार पर फर्जी तरीके से नाम, पता व मोबाइल नंबर बदलकर फर्जी दस्तावेज बनाते थे

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

कमेटी की सिफारिश को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट पर किया हल्ला बोल प्रदर्शन

NKNarendra Kr. BhatiOct 14, 2024 11:03:41
Greater Noida, Uttar Pradesh:

गौतमबुध नगर के किसानों ने सोमवार को पूर्व तय कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में किसान इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसानों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। किसान नेता मोहित भाटी ने बताया कि सरकार के नीयत ठीक नहीं है। मुद्दों को हल करना तो दूर सिफारिश को भी दबाए बैठी है। सिफारिशें सरकार को दाखिल होकर सार्वजनिक दस्तावेज बन चुकी हैं। 

0
Report
Gautam Buddh NagarGautam Buddh Nagar

ट्रायल लेने के दौरान कार चोरी करने वाले तीन छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार बरामद

NKNarendra Kr. BhatiOct 11, 2024 12:46:18
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क पुलिस ने ऐसे तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है जो गाड़ी को ट्रायल पर लेने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों के द्वारा भी बीते 26 सितंबर को गाड़ी का ट्रायल लेने के बहाने कार को चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चोरी की गई हुंडई वेन्यू कर को बरामद कर लिया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

कलेक्शन एजेंट से 10 लाख की लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़

NKNarendra Kr. BhatiOct 10, 2024 07:09:26
Greater Noida, Uttar Pradesh:

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा टू व स्वाट टीम बुधवार देर रात पीपल वाला गोल चक्कर ढकिया बाबा मंदिर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की i10 कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाशों की पहचान जिला महोबा निवासी रामकिशोर व जिला बुलंदशहर निवासी सचिन के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनको उपचार के लिए नजदीक अस्पताल भेजा गया। 

0
Report
Advertisement
Gautam Buddh Nagar201310

नवरात्रों में 3608 घर खरीदारों को मिलेगा मालिकाना हक, यमुना प्राधिकरण करेगा रजिस्ट्री

NKNarendra Kr. BhatiOct 09, 2024 04:38:44
Greater Noida, Uttar Pradesh:

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने घोषणा की है कि नवरात्रों के दौरान 3608 घर खरीदारों को मालिकाना हक दिया जाएगा। तीन बिल्डर परियोजनाओं, जिनमें सुपरटेक अपकंट्री शामिल है, को ऑक्यूपेशनल सर्टिफिकेट (ओसी) प्रदान किया गया है। नवरात्र के सप्तमी (9 अक्टूबर) और नवमी (11 अक्टूबर) को यमुना प्राधिकरण द्वारा कैंप लगाकर रजिस्ट्री की जाएगी, जिससे लगभग 3000 खरीदारों को भी मालिकाना हक मिलेगा।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

ग्रेटर नोएडा में कलेक्शन एजेंट से 10 लाख की लूट, बदमाशों ने कार से मारी बाइक को टक्कर

NKNarendra Kr. BhatiOct 08, 2024 02:13:02
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा में एडिशनल DCP अशोक कुमार ने बताया कि कलेक्शन एजेंट से कार सवार बदमाशों ने 10 लाख रुपये की लूट की। यह घटना रबूपुरा थाना क्षेत्र के भुनातांगा गांव निवासी संजय कुमार के साथ हुई जो वेनिस मॉल से पैसे लेकर जा रहा था। पी 3 गोल चक्कर के पास i10 कार में सवार बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गया। बदमाशों ने संजय कुमार से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

ग्रेटर नोएडा में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

NKNarendra Kr. BhatiOct 06, 2024 12:26:34
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा में एक घटना में बुलंदशहर के एक प्रेमी युगल ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर खुद की जान ले ली। दोनों के शव रविवार को दादरी के मायचा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के निकट पाए गए। पुलिस के अनुसार, मौके पर कुछ  निशान मिले, जो जहरीला पदार्थ खाने का संकेत देते हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

गौतम बुद्ध नगर में नवरात्रि पर खाद्य विभाग ने शुरू किया खाद्य सुरक्षा अभियान

NKNarendra Kr. BhatiOct 05, 2024 04:11:18
Greater Noida, Uttar Pradesh:

गौतम बुद्ध नगर के खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार ने बताया कि नवरात्रि के चलते ज्यादातर लोग व्रत रखते हैं। इस अवसर पर विभाग विशेष रूप से व्रत के सामान जैसे कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, फल और दूध से बने उत्पादों की जांच के लिए अभियान चला रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने कल 6 स्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए हैं और उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

जेपी बिल्डर के खिलाफ निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में की शिकायत

NKNarendra Kr. BhatiOct 01, 2024 02:02:43
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा के ग्रीन पार्क में जेपी बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ निवासियों ने सोमवार को प्राधिकरण का दौरा किया। उन्होंने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की और फ्लोर एरिया रेशियो में गड़बड़ी, नाजायज धन वसूली और मेंटेनेंस डिपॉजिट हड़पने की शिकायत की। निवासियों ने मुख्य कार्यपालिका अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें प्रदूषण नियंत्रक डिवाइस के खर्च को बिल्डर से वसूलने पर नाराजगी जताई। अधिकारियों ने जेपी बिल्डर को वसूले गए पैसे वापस करने की हिदायत दी।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

ग्रेटर नोएडा में पति ने रॉड से ली पत्नी की जान, मौके से फरार

NKNarendra Kr. BhatiSept 28, 2024 06:08:08
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक तीन थाना क्षेत्र में खेड़ा चौगानपुर गांव में किरायेदार सुरजन सिंह ने अपनी पत्नी की रॉड से पीटकर जान ले ली। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार को दंपति के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद सुरजन ने पत्नी के सिर पर रॉड से वार किया। रजनी की मौके पर ही जान चली गई। आरोपी लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

CM योगी के ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर सपा के नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

NKNarendra Kr. BhatiSept 26, 2024 10:48:58
Greater Noida, Uttar Pradesh:

गौतमबुद्ध नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के द्वारा प्रेस वार्ता की गई जिसमें सपा के नेताओं ने गौतमबुद्ध नगर के किसानों एवं अन्य लोगों की 11 सूत्रीय समस्याओं को लेकर एक प्रितिनिधि मंडल के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की मांग की। मुलाकात न होने पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रेटर नोएडा पहुंचने से पहले ही पुलिस के द्वारा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी सहित अन्य नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

बीकेयू ने किसानों की मांगों को लेकर ग्रेनो प्राधिकरण की महापंचायत

NKNarendra Kr. BhatiSept 23, 2024 14:13:56
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आज भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें भारी संख्या में किसानों के साथ महिलाएं भी शामिल हुई। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल वहां पर तैनात किया गया। जब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्थापना हुई थी तो ग्रेटर नोएडा में 1989 में ऐच्छर गांव की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। प्राधिकरण ने उस समय जो किसानों के लिए पॉलिसी बनाई गई थी उन लाभों से ग्रामीणों को वंचित रखा गया है।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने खेतों से ट्यूबवेल मोटर और कॉपर तार चोरी करने वाले चार चोरों को पकड़ा

NKNarendra Kr. BhatiSept 19, 2024 20:16:37
Greater Noida, Uttar Pradesh:

दनकौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो किसानों के खेतों में ट्यूबवेलों से विद्युत मोटर और कॉपर तार चुरा रहे थे। गिरफ्तार चोरों की पहचान शहजाद, वहीद फकीर उर्फ रैंचो, शाहनवाज और कपिल के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक मोटर, आठ कटी हुई मोटर के पुर्जे, भारी मात्रा में कॉपर वायर, एक अवैध देसी तमंचा और कारतूस सहित चोरी का सामान बरामद किया है।

2
Report
Gautam Buddh Nagar201310

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के डीन पर छात्रा ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

NKNarendra Kr. BhatiSept 19, 2024 06:04:12
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में PHD की एक छात्रा ने डीन पीएल मलकनिया पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा की बहन ने थाना ईकोटेक वन में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि डीन ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए छात्रा का यौन उत्पीड़न किया और विरोध करने पर करियर बर्बाद करने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। SDP अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

0
Report
Gautam Buddh NagarGautam Buddh Nagar

डिलीवरी हाउस में घुसकर ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय के साथ जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

NKNarendra Kr. BhatiSept 17, 2024 06:00:10
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में ब्लिंकिट डिलिवरी बॉय के बीच पहले डिलीवरी करने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने डिलीवरी हाउस में घुसकर दूसरे पक्ष के डिलीवरी बॉय की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं डिलीवरी हाउस से उसे घसीटते हुए व पीटते हुए बाहर तक ले गया। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना बीटा 2 पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। Source- Viral Video

0
Report
Gautam Buddh NagarGautam Buddh Nagar

मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के बयान पर किया हमला

NKNarendra Kr. BhatiSept 13, 2024 09:40:11
Greater Noida, Uttar Pradesh:

यूपी के मत्स्य पालन विभाग के मंत्री डॉ संजय निषाद ने ग्रेटर नोएडा में सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी और मंडल स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया। मंत्री ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एनकाउंटर बयान पर जवाबी टिप्पणी करते हुए कहा कि 2015 के गोरखपुर रेल आंदोलन के दौरान उनकी पुलिस ने निषाद समुदाय के लोगों पर गोली चलाई थी। मंत्री ने यह भी कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती और सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी गिनाया।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के बीच दूसरे दिन भी नहीं शुरू हुआ टेस्ट मैच, ग्रेटर प्राधिकरण की हुई फजीहत

NKNarendra Kr. BhatiSept 10, 2024 11:04:14
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा में पहली बार आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में अव्यवस्थाओं की शिकायतें सामने आई हैं। शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में हो रहे मैच को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी थी लेकिन प्राधिकरण की तैयारियों में कमी ने फजीहत बढ़ा दी। मैच 1 माह पहले ही तय हो चुका था लेकिन प्राधिकरण ने पिच व ग्राउंड पर कोई काम नहीं किया। इस वजह से अफगानिस्तान टीम ने ग्राउंड को लेकर हैरानी जताई। टीम के पहुंचने के बाद प्राधिकरण ने कार्यवाही शुरू की, जिससे आयोजन की तैयारियों में देरी हो गई।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

नोएडा एयरपोर्ट के विस्थापित गांव रनहेरा में बाढ़ जैसी स्थिति, प्रशासन मूकदर्शक

NKNarendra Kr. BhatiSept 08, 2024 03:41:51
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए विस्थापित किए गए गांव रनहेरा में गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। गांव में घरों में पानी भर गया है और स्थानीय लोग रास्तों के अभाव में परेशान हैं। सिंचाई विभाग द्वारा नाले को बंद किए जाने के कारण गांव चारों ओर से पानी से घिर गया है। प्रशासन और प्राधिकरण की ओर से कोई सहायता न मिलने से गांव की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। विस्थापन के बाद गांव वालों की दुर्दशा पर किसी का ध्यान नहीं है।

0
Report
Gautam Buddh NagarGautam Buddh Nagar

ग्रेटर नोएडा के ढाबे पर रोटी में थूकने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

NKNarendra Kr. BhatiSept 08, 2024 03:20:52
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक मुस्लिम ढाबे पर काम करने वाले युवक का रोटी बनाते समय उस पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक तंदूर में रोटी लगाने से पहले उस पर थूक रहा है। ग्राहकों द्वारा बनाया गया यह वीडियो तेजी से फैल गया। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने घटना की पुष्टि की है। जांच जारी है।

0
Report
Gautam Buddh NagarGautam Buddh Nagar

ग्रेटर नोएडा में पत्नी से अवैध संबंधों के शक में ली गई पति द्वारा युवक की जान

NKNarendra Kr. BhatiSept 06, 2024 05:25:24
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार आरोपी घायल हो गया। घायल आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक में एक युवक की जान ले ली थी। शव गुरुवार को 130 मीटर रोड पर मिला था। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने मुठभेड़ और जान लेने की पुष्टि की है।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

ग्रेटर नोएडा में पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश घायल

NKNarendra Kr. BhatiSept 06, 2024 05:19:30
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो इलाके में गुरुवार को पुलिस की लुटेरों और चेन स्नेचरों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बदमाशों के पास से पिस्टल, अवैध तमंचा, कारतूस, लूटी गई चेन और घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। एक बदमाश सुमित, जो मुजफ्फरनगर का निवासी है, को पैर में गोली लगी और दूसरे बदमाश को सेक्टर जू के एक बंद मकान से गिरफ्तार किया गया।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

ग्रेटर नोएडा में सर्विस रोड के पास मिला अज्ञात युवक का शव

NKNarendra Kr. BhatiSept 05, 2024 05:59:55
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को सूरजपुर थाना क्षेत्र की 130 मीटर रोड के सर्विस रोड के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला। जिसके गले पर चोट के निशान है। वहां से गुजरने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची सूरजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में पानी के कारण बच्चों सहित 200 से ज्यादा लोग बीमार

NKNarendra Kr. BhatiSept 03, 2024 09:28:20
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज दो सोसाइटी में पिछले दो दिनों से कई लोग बीमार हो रहे हैं। खासकर बच्चों में तेज बुखार, उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायतें आई हैं। डॉक्टरों का कहना है कि पानी के प्रदूषण की वजह से ये बीमारी फैल रही है। मामला तब और गंभीर हो गया जब सोसाइटी में करीब 200 लोग बीमार हो गए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार रात को इस बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद देर रात ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। 

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

नोएडा के बिसरख में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

NKNarendra Kr. BhatiSept 01, 2024 04:39:56
Greater Noida, Uttar Pradesh:

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि बिसरख पुलिस की देर रात दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ के बाद बदमाशों की पहचान हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के हौजदार गढ़ी निवासी सचिन और मेरठ के सरधना निवासी गौरव के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक अपाचे मोटरसाइकिल और दो सोने की चेन बरामद की हैं।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

ग्रेटर नोएडा के द्रोण मेले में हुड़दंग मचाने वाले दो युवकों पर पुलिस ने की लाठीचार्ज

NKNarendra Kr. BhatiAug 31, 2024 16:43:07
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा के दनकौर में आयोजित द्रोण मेले में दो युवकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि हुड़दंग मचाने वाले युवक मनीष और ऋतिक हैं। पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो लाठीचार्ज करना पड़ा। दोनों पर सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने और पुलिस कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। 

0
Report
Gautam Buddh Nagar201310

ग्रेटर नोएडा के जेवर में मुआवजे के बंटवारे को लेकर हुई झड़प

NKNarendra Kr. BhatiAug 31, 2024 15:19:09
Greater Noida, Uttar Pradesh:

ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के रनहेरा गांव में मुआवजे के बंटवारे को लेकर चाचा-भतीजे के बीच लाठी-डंडे और फावड़े से मारपीट हुई। इस झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अवधेश को गंभीर चोटें दिख रही हैं। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि घायलों में से एक को नोएडा रेफर किया गया है।

0
Report