Back
उधम सिंह नगर में पुलिस मुठभेड़: तीन अपराधी गिरफ्तार!
VAVijay Ahuja
FollowJul 13, 2025 06:04:54
Gauri Kala, Uttarakhand
स्लग– पुलिस मुठभेड़
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई है।इस मुठभेड़ में एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया है। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
वॉइस 1– पिछले दिनों रात्रि गश्त के दौरान रुद्रपुरr पुलिस ने इंद्रा चौराहे के पास जब एक क्रेटा कार को रोकने का प्रयास किया था तो कार में सवार युवकों ने पुलिस से गाली गलौज की और तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी फिर यह युवक पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद से पुलिस टीम इन अभियुक्तों को तलाश कर रही थी।
शनिवार की रात को पुलिस को तीनों आरोपियों के कार से रुद्रपुर आने की जानकारी मिली।जब पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की तो आरोपी कार छोड़कर एक खेत में घुस गए। और आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे आरोपी रिशु श्रीवास्तव के पैर में गोली लग गई।पुलिस ने आरोपी रिशु,खुशनूद और वीरेंद्र साहनी को गिरफ्तार कर लिया।
एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि तीनों अभियुक्तों ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि स्थानों पर लूट, छीनौती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है।
(इस खबर पर ssp की बाइट थोड़ी देर में आयेगी)
3
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DNDinesh Nagar
FollowJul 13, 2025 13:39:15Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
समर्थन मूल्य खरीदी से पहले भैरुंदा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 900 बोरी मूंग और ट्रक जब्त
सीहोर जिले के भैरुंदा क्षेत्र में राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरदा जिले से लाई गई 900 बोरी यानी लगभग 450 क्विंटल मूंग जब्त की है। यह मूंग समर्थन मूल्य पर किसानों के नाम से बेचने की तैयारी में रखी गई थी।
सूचना मिलते ही भैरुंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी के निर्देश पर नायब तहसीलदार अनीश कुरैशी और हल्का पटवारी के साथ एक टीम गठित की गई। टीम ने ग्राम श्यामपुर में कपिल जाट के घर के पास बने एक गोदाम पर छापा मारा, जहां ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 5521 में भरी मूंग unload की जा रही थी।
ट्रक चालक ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रक को पकड़ लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मूंग हरदा जिले से लाकर सीहोर जिले में समर्थन मूल्य पर बेचने की तैयारी की जा रही थी, जो नियमों के विरुद्ध है।
एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने बताया कि हमें सूचना प्राप्त हुई थी कि हरदा से अवैध रूप से मूंग लाकर श्यामपुर में समर्थन मूल्य पर किसानों के नाम से बेची जानी है। कार्रवाई के तहत ट्रक सहित 450 क्विंटल मूंग जब्त की गई है। आगे जांच की जा रही है कि यह मूंग किस व्यापारी की है और इसमें कौन-कौन शामिल है।
बाइट - मदन रघुवंशी एसडीएम
2
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 13, 2025 13:39:05Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित आजाद चौक में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की ससुराल में संदिग्ध मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। मृतक की पहचान उमेश कोल के रूप में हुई है, जो अपने गांव झिरिया से टीकर ग्राम स्थित ससुराल में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। लेकिन वहां ससुराल के घर के पीछे ही उसका शव संदिग्ध हालत में मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
VO 01 - परिजनों ने इस मौत को साजिशन हत्या बताते हुए मृतक के ससुर कंछेदी कोल पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि उमेश की मौत सामान्य नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश का नतीजा है। घटना की जानकारी मिलते ही विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव लेकर विजयराघवगढ़ के आजाद चौक पहुंचे और सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने जाम हटाने के लिए प्रयास शुरू किए और लोगों को समझाने का प्रयास किया। वहीं परिजन आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। स्थिति को देखते हुए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा कर जाम खुलवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एफएसएल व पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि मृतक के परिजनों के आक्रोश को शांत करते हुए चक्का जाम समाप्त कराया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट - संतोष डेहरिया, एडिशनल एसपी कटनी
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 13, 2025 13:38:43Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली).....बानसूर उपखंड के मूंडली गांव में एक बघेरे ने ग्रामीण क्षेत्र में घुसकर पालतू बकरियों पर हमला बोल दिया। यह घटना सिद्ध बाबा मंदिर के पास हुई, जहां चर रही बकरियों के झुंड पर अचानक हमला कर बघेरे ने एक बकरी को अपना शिकार बना डाला, जबकि एक अन्य बकरी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं दो बकरियां लापता हैं, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पीड़ित पशुपालक कमल यादव ने बताया कि क्षेत्र में बघेरे का आतंक लगातार बढ़ रहा है और यह पहली बार नहीं है जब इस प्रकार का हमला हुआ हो। उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में बीते कुछ महीनों में बघेरे द्वारा कई बार पालतू पशुओं को निशाना बनाया गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द बघेरे की पकड़ की जाए या उसे सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया जाए, जिससे जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 13, 2025 13:38:38Udaipur, Rajasthan:
प्रवेंद्र शर्मा
लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर
कोड-411784
mob-9928157095
एक्स @ pravendras55618
सलूम्बर के झल्लारा से खबर,
बिजली पोल लगाने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
झल्लारा थाना क्षेत्र के साजनोत गांव के डामोर फला की घटना
परिवार का आरोप बहत्तर वर्षीय कालु मीणा की मौके पर बेरहमी से की गई पिटाई
जमीन विवाद में एक ही परिवार के 8 लोगों पर हमला करने का आरोप
बिजली विभाग पोल खड़ा कर रहा था, तभी दोनों पक्षों में शुरू हुआ विवाद
आरोप वृद्ध का गला दबाया, लात-घूंसे मारे इलाज के दौरान बुजुर्ग ने तोड़ा दम
अस्पताल ले जाते समय भी आरोपियों ने रास्ता रोकने की थी कोशिश
भबराना चौकी प्रभारी एएसआई पुंजीलाल पहुंचे मौके पर थाने में दर्ज हुआ हत्या का केस
0
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 13, 2025 13:38:29Katni, Madhya Pradesh:
कटनी : सरपंच ने आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई की, वीडियो वायरल—आरोपियों पर FIR दर्ज
एंकर - कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत जिर्री से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिर्री पंचायत के सरपंच महेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दो भाइयों के साथ मिलकर एक आदिवासी युवक और उसके पिता को बेरहमी से पिटाई करता नजर आ रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। यह वीडियो ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूडंहा मोड़ की है। वायरल वीडियो में सरपंच महेश यादव, उसके भाई चूड़ामणि यादव और योगेंद्र यादव मिलकर लाठी-डंडों से आदिवासी युवक अजय सिंह मार्को की सरेआम पिटाई कर रहे हैं। किसी राहगीर ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
Vo 01- एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि पीड़ित अजय सिंह मार्को, जो कि बिजौरी ग्राम थाना ढीमरखेडा का निवासी है,जिसने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी उन लोगों की आपसी रंजिश चल रही थी। जिसके चलते पीड़ित अजय सिंह मार्को जब अपने पिता राममिलन मार्को के साथ खमतरा बाजार जा रहा था, तभी महेश यादव और उसके दोनों भाई कार से पहुंचे और उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों से अजय और उसके पिता को बुरी तरह पीटा, जिससे अजय को गंभीर चोटें आई हैं। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों महेश यादव, चूड़ामणि यादव और योगेंद्र यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वही दो आरोपियों चूड़ामणि यादव और योगेंद्र यादव को अरेस्ट कर लिया गया है और सरपंच महेश यादव अब भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस घटना को लेकर आदिवासी समाज में भारी आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वायरल वीडियो ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि आदिवासी युवक को न्याय दिलाने में प्रशासन कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 13, 2025 13:38:24Jalaun, Uttar Pradesh:
भारी बारिश से बुंदेलखंड बेहाल है । जौलान और ललितपुर में सैलाब जमकर कहर बरपा रहा है ।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सैलाब से दूर रहने की अपील की है । साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड पर है ।
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 13, 2025 13:38:17Lucknow, Uttar Pradesh:
।सोनभद्र में तात्रिंक क्रिया के नाम पर आदिवासी लड़कियों के शोषण का मामला सामने आया है ।
अब पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रहा है कि आखिर इस पूरे मामले का मास्टर माइंड कौन है ?
wkt/PTC
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 13, 2025 13:38:04Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
सदर तहसील गौरीगंज में कावड़ियों ने बोल बम के साथ उठाई कावड़
पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन व जलाभिषेक के बाद निकलेंगे बिहार के सुल्तानगंज
सुल्तानगंज से जल लेने के बाद सभी कांवरिया निकलेंगे देवघर के लिए
बोल बम के साथ गूंजा पूरा अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज सदर
लोगो ने डीजे के साथ जमकर किया कावड़ियों का स्वागत
अमेठी के गौरीगंज सदर से निकला है पहला जत्था
बाइट प्रिंस साहू कांवड़ भक्त
बाइट हरीश कावड़ भक्त
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
DEATH,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR. मधुबनी में महिला की संदिग्ध मौत,घर मे फंदे से झूलता शव हुआ बरामद।घटना साहरघाट थाना क्षेत्र के केरवा गांव की है। मृतिका की पहचान केरवा गांव के नीतीश यादव की पत्नी इंद्र देवी (25) के तौर पर हुई है। मृतका का मायका बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के समदा गांव है। सूचना मिलते ही पहुँचे मृतका के पिता रामचंद्र यादव ने पुत्री की हत्या का आरोप उसके पति और सास पर लगाया और साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को लटका देने का आरोप लगाया है। साहरघाट थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका के परिजन ने बताया पति दहेज चार लाख रुपये डिमांड कर रहा था और लड़की को हमेशा प्रताड़ित करता था।
1
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 13, 2025 13:37:47Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR.....बरेली में हिन्दू महासभा ने कांवरियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर लगाया, शिविर रामगंगा के निकट महेशपुरा फाटक पर लगाया गया, शिविर में कांवरियों के लिए सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही थीं, इतना ही नहीं अगर किसी कांवरिये की तबियत बिगड़ जाती है तो उसको एडमिट करने की भी सुविधा शिविर में दी जा रही है, आपको बता दें कि बरेली के हजारों की तादाद में कांवरिये कछला घाट से गंगाजल लेकर आते हैं और बरेली नाथ नगरी में शिवालयों पर जलाभिषेक करते हैं,शिविर के आयोजक पंकज पाठक ने बताया कि शिविर 24 घंटे सातों दिन लगाया जाएगा,
बाइट पंकज पाठक, मंडल अध्यक्ष, हिन्दू महासभा
बाइट गौरव महाजन, क्रिटिकल केयर स्पेसिलिस्ट
3
Share
Report
PPPrakash Pandey
FollowJul 13, 2025 13:37:44Mau, Uttar Pradesh:
भीम आर्मी के आजाद रावण पहुंचे मऊ
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
त्रिस्तरीय चुनाव व आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी का लिया जायजा
पुलिस का मामला हो पीआरडी का मामला हो किसानों का मामला हो महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मामला हो सभी के विषयों को विधानसभा में उठाने का काम कर रही आजाद समाज पार्टी
कावड़ यात्रा को लेकर दिया बयान
पूरे 1 महीने कावड़ यात्री रहते हैं सड़कों पर
और 15 मिनट नहीं पढ़ने देते मुसलमान को सड़को पर नमाज
सरकार पर
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 13, 2025 13:37:38Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में गंगा और यमुना का रौद्र रूप,
लेटे हनुमान मंदिर की सीढ़ियों के नजदीक पहुंचा गंगा का जलस्तर,,
दोनों नदियों के बढ़ते जलस्तर से संगम क्षेत्र हुआ खाली,
संगम क्षेत्र से तीर्थ पुरोहित, घाटिए और नाविकों ने किया पलायन,
सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए मजबूर हुए पुरोहित और नाविक।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना उफान पर हैं। दोनों नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। संगम जाने का संपर्क मार्ग भी डूब गया है, गंगा का जलस्तर अब लेटे हनुमान मंदिर परिसर की तरफ बढ़ने लगा है, हनुमान मंदिर की सीढ़ियों तक गंगा का जलस्तर पहुंच गया है। गंगा और यमुना के बढ़ते जलस्तर ने संगम क्षेत्र में रहने वाले घाटिए, पुरोहित और नाविकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, संगम क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने सामान को समेट कर सुरक्षित स्थान की तरफ बढ़ रहे हैं। तमाम स्नानार्थी जो संगम स्नान के लिए पहुंचे हैं उन्हें भी बाढ़ के चलते दूर से ही संगम निहारने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। गंगा और यमुना के विकराल रूप धारण करने से कई घाट भी डूब गए हैं। जिस रफ्तार से दोनों नदियां बढ़ रहीं हैं, इससे तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
वॉक थ्रू... संगम क्षेत्र से
बाइट -- तीन श्रद्धालुओं की
0
Share
Report
SSsubhash saheb
FollowJul 13, 2025 13:37:32Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - तालाब में डूबा युवक
एंकर...... धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम अछोटा से एक युवक के तालाब में डूबने की खबर सामने आई है.... जानकारी के अनुसार किशोर देवांगन नामक युवक अपने एक साथी के साथ नहाने के लिए गांव के पास स्थित तालाब गया था..... काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों और ग्रामीणों को चिंता हुई.... वही तालाब किनारे युवक के कपड़े रखे मिले, जिससे आशंका और गहराने लगी.... तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.. रुद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.... घंटों की कोशिशों के बावजूद अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है.... पुलिस और गोताखोर टीम लगातार पानी के अंदर सर्च कर रहे हैं.... वहीं, तालाब किनारे परिजन और ग्रामीण बड़ी बेचैनी से खड़े हैं, हर गुजरते लम्हे के साथ उनकी उम्मीदें और बेचैनी बढ़ती जा रही है.... फिलहाल पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बाईट - अमित बघेल थाना प्रभारी रुद्री
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 13, 2025 13:37:25Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में गंगा और यमुना का रौद्र रूप,
लेटे हनुमान मंदिर की सीढ़ियों के नजदीक पहुंचा गंगा का जलस्तर,,
दोनों नदियों के बढ़ते जलस्तर से संगम क्षेत्र हुआ खाली,
संगम क्षेत्र से तीर्थ पुरोहित, घाटिए और नाविकों ने किया पलायन,
सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए मजबूर हुए पुरोहित और नाविक।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना उफान पर हैं। दोनों नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। संगम जाने का संपर्क मार्ग भी डूब गया है, गंगा का जलस्तर अब लेटे हनुमान मंदिर परिसर की तरफ बढ़ने लगा है, हनुमान मंदिर की सीढ़ियों तक गंगा का जलस्तर पहुंच गया है। गंगा और यमुना के बढ़ते जलस्तर ने संगम क्षेत्र में रहने वाले घाटिए, पुरोहित और नाविकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, संगम क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने सामान को समेट कर सुरक्षित स्थान की तरफ बढ़ रहे हैं। तमाम स्नानार्थी जो संगम स्नान के लिए पहुंचे हैं उन्हें भी बाढ़ के चलते दूर से ही संगम निहारने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। गंगा और यमुना के विकराल रूप धारण करने से कई घाट भी डूब गए हैं। जिस रफ्तार से दोनों नदियां बढ़ रहीं हैं, इससे तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
वॉक थ्रू... संगम क्षेत्र से
बाइट -- तीन श्रद्धालुओं की
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 13, 2025 13:36:16Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर जिले में लगातार बारिश होने से सेकड़ो किसानों की फसले तबाह हो गई, बन्ने नदी के आसपास लगे किसानो की फसले पानी के साथ बह गई,
किसानो की फसलों में लगाई गई लागत का नुकसान हुआ है अब किसानों ने सरकार से राहत राशि की मांग की,
ग्राम झमटुली,पूतरयान,हरपुरा,ओटा पुरवा,कटारा, चौका,कोडन, सलैया,रमपुरा कई गांव की किसानों की फसलों में नुकसान हुआ,कई गांव की आस्था का केंद्र धार्मिक स्थान श्री रामघाट धाम मंदिर झमटुली में बन्ने नदी उफान पर आने से तबाह हो गया ,तीनो तरफ से बाउंड्रीवाल बह गई तो अंदर पेङ व मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया,लाखो का नुकसान हो गया।
लगातार बारिश होने से बन्ने नदी का पुल भी दोनो तरफ क्षतिग्रस्त हो गया , देवगांव से देवरा मुख्य मार्ग से आवागमन बंद है ,ग्राम झमटुली सरपंच प्रतिनिधि ने धार्मिक स्थान तबाह होने पर सांसद विधायक से सहायता की मांग की है वही किसानो के लिए भी मदद की गुहार लगाई।
बाइट-राजू पटेल, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम झमटुली
बाइट-गंगा पटेल,किसान
0
Share
Report