Back
श्रेया कुमावत को मिला सम्मान, जानें क्यों हैं 'ग्रीन लिटिल बेबी'!
MKMohammad Khan
FollowJul 13, 2025 06:05:49
Bhilwara, Rajasthan
खबर
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@ Bherulalluxkar
गांधीपुरी स्थित निजी स्कूल में में आयोजित वृक्षारोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ''''ग्रीन लिटिल बेबी'''' के नाम से विख्यात श्रेया कुमावत को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर विद्यालय परिवार द्वारा उपरणा ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने श्रेया की प्रशंसा करते हुए कहा, "आज की युवा पीढ़ी को श्रेया कुमावत से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका कार्य न केवल विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए, बल्कि संपूर्ण देश की नव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAJEET SINGH
FollowJul 13, 2025 13:33:59Jaunpur, Uttar Pradesh:
महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर विवाद पर जौनपुर में शिवसेना का विरोध प्रदर्शन
राज ठाकरे के खिलाफ फूंका गया पुतला, लगाए गए नारे
जौनपुर। महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर उपजे विवाद के खिलाफ जौनपुर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने लाइन बाजार में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे का विरोध करते हुए उनका पुतला फूंका और नारेबाजी की।
शिवसेना जौनपुर के जिलाध्यक्ष नागेश दुबे ने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदी भाषा बोलने वालों पर जिस प्रकार अत्याचार हो रहे हैं, वह उत्तर भारतीयों के लिए अपमानजनक है। उन्होंने कहा, "अगर किसी उत्तर भारतीय को मराठी नहीं आती, तो क्या उसे महाराष्ट्र में रहने का अधिकार नहीं है? क्या यह लोकतांत्रिक भारत में स्वीकार्य है?"
वहीं, शिवसेना सदर प्रभारी संदीप चौहान ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, और इसे बोलने से किसी को रोका नहीं जा सकता। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि "यदि ऐसे अराजक तत्वों की हरकतें बंद नहीं हुईं, तो हम देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। मुंबई किसी एक भाषा या समुदाय की जागीर नहीं है, यह पूरे देश का हिस्सा है। हर व्यक्ति को अपनी भाषा में बात करने का अधिकार है।"
बाईट। नागेश दुबे
0
Share
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 13, 2025 13:33:38Rudraprayag, Uttarakhand:
पापा की डांट से 14 साल की कामक्षी रावत घर से लापता हुई
हरेन्द्र नेगी
स्लग- लड़की लापता
एबीबी रूद्रप्रयाग
एंकर- रूद्रप्रयाग जनपद तिलणी निवासी बालिका कु0 कामाक्षी रावत अपने पिता की एक डांट से 9 जुलाई सांय 3 बजे घर से लापता चल रही है।
बीओेेे -महेन्द्र सिहं रावत ग्राम तिलणी निवासी की पुत्री कामाक्षी रावत जो 14 वर्ष की थी और गुरूराम राय स्कूल में 10वी की होनहार छात्रा थी पापा ने किसी बात पर डाटा था और इसी बात को लेकर कामाक्षी ने एैसा कदम उठाया कि वह 9 जुलाई 3 बजे घर से निकल पड़ी घर वालो का कहना है कि उसने एक टीसर्ट अैर हाफ निकर और चप्पल पहन रखी हैं घर में किसी को नहीं बताया सांय 4 बजे जब उसकी मॉ और उसकी दीदी और भाई ने उसको ढूढ खोज की तो उसका कहीं पता नहीं चला । उन्होने काफी ढूढ खोल की लेकिन कहीं पता नहीं पाया है। पुलिस ने उसी दिन रात को एफआईआर दर्ज कर दी और सीसीटीबी कैमरे खेंगाल रही है। लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया हैं और 5 दिन हो गये है। कामाक्षी कक्षा दस की छात्रा है। और गुरू राम राय में पढ़ती थी। उसकी बहिन 12वी में पढती है तो वहीं एक छोटा भाई भी है। उसके पापा का कहना है कि सच बोलने के लिए उससे डाटा था बस इसी बात पर वह घर छोड़कर कहां चली गयी कुछ पता नहीं पुलिस वाले भी कोई ज्यादा ढूढ खोज नहीं कर रहे है। घर वाले सब परेशान है। सब जगह अपने रिस्तेदारों के पास भी बता दिया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है। नदी किनारे भी सर्च कर रहे है स्कूल में पूछ लिया है। उसकी सहेलियें को भी पूछ लिया है।
वाइट- महेन्द्र सिहं रावत कामाक्षी के पापा
उम्र 14 वर्ष पुत्री महेन्द्र सिहं रावत
2
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 13, 2025 13:33:31Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-- झांसी थाना बबीना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 कि.ग्रा. गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 4 लाख रुपये से ज्यादा की है। पुलिस ने गांजा लाने के आरोप में लक्ष्मी नारायण और भाव सिंह को गिरफ्तार किया हैं, ये दोनों तस्कर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। झांसी-ललितपुर रोड पर बबीना टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार आती दिखाई दी, जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो पुलिस को देख कर चालक कार को लेकर भागने लगा। घेराबंदी करके पुलिस ने कार को रोक लिया और कार की तलाशी लेने पर 20 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। जो अलग अलग पैकेट बनाकर सीट के नीचे छिपाकर लेजा रहे थे। पुलिस के मुताबिक पकडे गए गांजे की कीमत 4 लाख 18 हजार 600 रुपये है। ये गांजा तस्कर उडीसा से अवैध गांजा मध्यप्रदेश के बिदिशा मंगाया करते थे, फिर यहां से कार में छिपाकर आगरा खपाने ले जा रहे थे, पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज करके तस्करों को जेल भेज कर और अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है।
बाइट- लक्ष्मीकांत गौतम ....... सी ओ सदर, झांसी
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 13, 2025 13:33:17Agra, Uttar Pradesh:
13 जुलाई आगरा
स्लग
अवैध हथियार
अवैध हथियारों के दम पर रंगबाजी युवाओं का क्रेज बनती जा रही है,भौकाल दिखाने को युवा कानून से भी खिलबाड़ करने में पीछे नहीं है,ऐसे ही रंगबाज तीन युवकों को आगरा पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है जो किसी मामले में भौकाल और रंगबाजी को जा रहे थे
लोकेशन आगरा
रिपोर्टर कपिल अग्रवाल
एंकर/वियो
सोशल मीडिया पर युवाओं में लाइक और फॉलोवर पाने को अवैध हथियारों को बड़ा हथियार बना लिया है,जिसके बाद युवाओं में अवैध हथियारों को रखना एक शौक बन गया है,ऐसे ही तीन युवकों को आगरा की थाना निबोहरा पुलिस ने चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है जो किसी झगड़े के मामले में भौकाल और रंगबाजी में दबंगई करने जा रहे थे,चैकिंग के दौरान जब पुलिस ने कार को रोका तो युवक घबरा गए और दो युवक पुलिस को देख मौका पाकर फरार हो गए जबकि तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
एसीपी शमशाबाद गिरीश कुमार ने बताया कि दशरथ,विजय और प्रमोद के साथ दो अन्य साथी भी थे जो मौका पाकर फरार हो गए है ये सभी लोग जमीन के किसी विवाद में रंगबाजी दिखाने जा रहे थे उसी दौरान इन्हें पकड़ा गया है इनके पास से तीन अवैध असलाह और जिन्दा कारतूस के साथ एक कार भी बरामद हुई है जबकि फरार अन्य दो की तलाश की जा रही है,फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजा जा रहा है साथ ही सभी का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
बाइट गिरीश कुमार/एसीपी शमशाबाद
0
Share
Report
RSR.B. Singh
FollowJul 13, 2025 13:33:08Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिस के कारण राजशाही समय के बड़े पुल की बंधान हुई धराशाही, वो तो गनीमत यह रही की इस बंधान से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, बंधान गिरने की सूचना मिलते ही टीकमगढ़ कलेक्टर सहित नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा और पुल के आसपास आवागमन पर रोक लगाते हुए जल्द ही पुल के निर्माण कार्य कराये जाने की बात कही है, अभी ऐतिहात के तौर पर पपौरा चौराहा से सागर रोड और पुल के ऊपर से ललितपुर रोड बंद कर दिया गया और अन्य मार्गों से आवागमन चालू किया गया है।
बी.ओ.-1- वही स्थानीय निवासी प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया की टीकमगढ़ में कई दिनों से लगातार बारिस हो रही है, जिससे राजशाही जमाने के बडे पुल की बंधान धराशाई हो गई, जिस समय पुल की बंधान गिरी थी, उस समय आवागमन नहीं था, जिससे किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, पुल के निर्माण के लिए कईबार आन्दोलन किये गये, लेकिन अभी तक न तो पुल का निर्माण हुआ और न ही पुल की बंधान बनाई गई।
वाईट-1- प्रफुल्ल द्विवेदी (स्थानीय निवासी)
0
Share
Report
Brijmanganj, Uttar Pradesh:
महाराजगंज जिले की बृजमनगंज नगर पंचायत में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। तीन वार्डों में कुल 1.35 करोड़ रुपए के कार्य प्रारंभ हो गए हैं।
वार्ड नंबर 14 के राजकीय बाग में 44 लाख रुपए से पार्क का निर्माण किया जा रहा है।
वार्ड नंबर 3 रत्तुपुर के प्राथमिक विद्यालय में 31 लाख रुपए की डिजिटल लाइब्रेरी बन रही है।
वार्ड नंबर 9 स्वामी विवेकानंद नगर में ठाकुरद्वारा पोखरे का विकास 60 लाख रुपए से हो रहा है। यहा
नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने बताया कि सभी निर्माण कार्य चल रहे हैं। इन्हें सत्र
0
Share
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 13, 2025 13:32:59Sithmara, Uttar Pradesh:
छांगुर बाबा को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं...अब ATS यूपी कि ओर से गिरफ्तार किए गए छांगुर बाबा के गैंग ने औरैया की एक लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर एक युवक से निकाह कराया था...
>
फिलहाल छांगुर बाबा सलाखों के पीछे है । पुलिस उसके गुनाहों का हिसाब कर रही है ।
0
Share
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 13, 2025 13:32:52Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-AKROSH
DATE:-13.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। शहर में मॉनसून की हल्की बारिश ने ही नगर परिषद की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है। बारिश के बाद शहर की कई प्रमुख सड़कों पर जलजमाव, कीचड़ और गंदगी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासकर पुरानी बाजार स्थित वार्ड नंबर 09 की हालत नारकीय हो गई है। यहां नालों की उड़ाही अब तक पूरी नहीं हो सकी है, जिससे गंदा पानी सड़कों से होते हुए घरों में घुस रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर परिषद को शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। नालियों से उठती दुर्गंध के कारण रहना मुश्किल हो गया है और संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है। स्थिति ऐसी है कि बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। स्कूली बच्चों ने बताया कि जलजमाव के कारण उनका पढाई भी बाधित हो रहा है। नगर परिषद की आधी-अधूरी योजनाएं जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रही हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बारिश ने नगर परिषद की तैयारियों की असलियत उजागर कर दी है, जिससे लोग अब प्रशासन से तत्काल ठोस कदम की मांग कर रहे हैं।
बाइट- चंदन कुमार, स्थानीय।
बाइट- गणेश शर्मा, स्थानीय।
बाइट- स्कूली छात्र।
बाइट- लक्की, छात्र।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 13, 2025 13:32:47Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - बारिश बढ़ने और गंदा पानी पीने से खूँटी में मरीजों की संख्या बढ़ी।
एंकर - खूँटी में लगातार बारीक है रही है। जिसके कारण खूँटी जिले को मौसम विभाग येलो जॉन घोषित किया गया है। वहीं हो रही लगातार बारिश का असर खूँटी के स्वास्थ्य पर सीधा असर दिखाई दे रहा है। वहीं खूंटी में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। जिसमें मौसमी बिमारी के अलावे मलेरिया टायफाइड मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
ग्रामीण सुरेश जायसवाल ने बताया कि साफ सफाई की कमी और भारती बारिश के कारण से लोग बीमार पड़ रहे हैं।
दुर्गा समस ने बताइए की साफ सफाई की कमी है और इस कारण से मच्छर भी पनप रहे हैं।
पार्वती देवी ने बताया कि दाढ़ी का पानी पीने को हम लोग मजबूर हैं गंदा पानी पीकर के ही जीवन यापन करते हैं इस कारण से हम लोग बीमार पड़ जाते हैं।
खूँटी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर आनंद किशोर पुराने बताया कि अभी भारी बारिश के कारण से मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ गई है। ज्यादातर मौसमी बीमारी और मलेरिया टाइफाइड के मरीज बढ़ रहे हैं इसके कारण से समस्या हो रही है। ज्यादातर लोग अड़की और मूल क्षेत्र के लोगों पर मलेरिया के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में लोगों को गंदा पानी नहीं बल्कि साफ पानी पीना चाहिए। ग्रामीण लोग खेत में बने डाड़ी का गंदा पानी पी जाते हैं। वह भी एक बीमार पड़ने का बहुत बड़ा कारण है। लोगों को चाहिए कि गंदा पानी में ना रहें। पानी पीना है तो पानी उबाल कर पीयें।
बाईट - सुरेश जायसवाल पूर्व पार्षद खूँटी।
बाईट - दुर्गा स्वांसी , खूँटी।
बाईट - पार्वती देवी, ग्रामीण, हेसाहातु।
बाईट - नन्दी देवी, ग्रामीण।
बाईट - करुणा हंस , ग्रामीण।
बाईट - डॉ आनन्द किशोर उराँव डीएस खूँटी।
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 13, 2025 13:32:41Kanpur, Uttar Pradesh:
गोंडा में एक ऐसी चोरी हुई है जिसे देखकर के आप दंग रह जाएंगे । यहां कार से आए शातिरों ने बकरी चोरी का वारदात को अंजाम दिया ।
अब सवाल गोंडा पुलिस की मुस्तैदी पर हैं । क्या अब शातिरों से इंसान के साथ साथ बेजुबान भी महफूज नहीं हैं ।
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 13, 2025 13:32:35Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR.....बरेली में हिन्दू महासभा ने कांवरियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर लगाया, शिविर रामगंगा के निकट महेशपुरा फाटक पर लगाया गया, शिविर में कांवरियों के लिए सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही थीं, इतना ही नहीं अगर किसी कांवरिये की तबियत बिगड़ जाती है तो उसको एडमिट करने की भी सुविधा शिविर में दी जा रही है, आपको बता दें कि बरेली के हजारों की तादाद में कांवरिये कछला घाट से गंगाजल लेकर आते हैं और बरेली नाथ नगरी में शिवालयों पर जलाभिषेक करते हैं,शिविर के आयोजक पंकज पाठक ने बताया कि शिविर 24 घंटे सातों दिन लगाया जाएगा,
बाइट पंकज पाठक, मंडल अध्यक्ष, हिन्दू महासभा
बाइट गौरव महाजन, क्रिटिकल केयर स्पेसिलिस्ट
0
Share
Report
Badshahpur, Bihar:
शेखपुरा के बाईपास स्थित लोजपा रा कार्यालय से प्रचार गाड़ी को रवाना किया गया।लोजपा रा युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित कुमार,लोजपा रा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने संयुक्त रूप से प्रचार गाड़ी को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।चार प्रचार शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव गांव जाकर मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित नव संकल्प महासभा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होकर मुंगेर चलने की अपील करेगा।लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित नव संकल्प महासभा की सफलता को लेकर प्रचार गाड़ी को रवाना किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बात चित करते हुए लोजपा रा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा कि 19 जुलाई को मुंगेर में आयोजित नव संकल्प महासभा ऐतिहासिक होगा।और यहां से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 13, 2025 13:32:24Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद से बड़ी खबर,
राजसमंद जिला मुख्यालय पर दिन दहाड़े हुई चाकूबाजी,
कांकरोली थाना क्षेत्र के आसोटिया के पास की घटना,
पैदल चल रहे तीन लोगों से स्कूटी सवार लोगों की हुई कहासुनी,
इसके बाद स्कूटी सवार व इनके साथियों ने किया चाकू से हमला,
चाकूबाजी की घटना में गोपाल नाम का एक व्यक्ति हुआ घायल,
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति का कमला नेहरू हॉस्पिटल में करवाया इलाज,
फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है कांकरोली थाना पुलिस,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 13, 2025 13:32:15Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA ROAD
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - अपराधिक तत्वों की पनाहगाह बन गए हैं कंडम रेलवे क्वार्टर
कंडम घोषित करने के पश्चात इन क्वार्टर्स की रेल अधिकारी नहीं ले रहे हैं सुध
रेलवे ट्राफिक, लोको और एईएन कॉलोनी में 100 से अधिक है कंडम क्वार्टर
BODY - उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के सबसे महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन मेड़ता रोड में 100 से अधिक कंडम रेलवे क्वार्टर रेल परिवारों के साथ-साथ आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। रेलवे के निर्माण विभाग द्वारा इन क्वार्टरों को कई वर्षों पूर्व कंडम घोषित कर इनकी देखरेख करना बंद कर दिया गया जिसके चलते अपराधी प्रवृत्ति के लोग इन क्वार्टर का उपयोग पनाहगाह के रूप में कर रहे हैं। नशे के आदी हुए युवक इन क्वार्टर में बैठकर नशा करते हैं तो वहीं दूसरी ओर चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देने के बाद चोरों ने छुपने के लिए सुरक्षित जगह बना ली है। कंडम हुए क्वार्टर की हालत यह है कि और सामाजिक तत्वों द्वारा उनके दरवाजे खिड़कियां तोड़कर अन्य समान चुरा लिया गया है। रेलवे कर्मचारी परिवारों को कहना है कि इन क्वार्टर के कारण उन्हें चोरी और लूट का डर हमेशा सताता रहता है। आपको बता दें कि इन कंडम क्वार्टर का उपयोग कुछ रेलवे ठेकेदार खुलेआम कर रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों द्वारा सभी नियम कायदों को ताक में रखकर उन्हें लाइट पानी की व्यवस्था भी दे रखी है । रेल अधिकारियों द्वारा इन कंडम क्वार्टरों के प्रति उदासीनता रेल परिवारों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।
बाइट - 1. उर्जा राम बिश्नोई थानाधिकारी मेड़ता रोड
2. रेल कर्मचारी की पत्नी
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 13, 2025 13:32:07Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां सासाराम के सदर अस्पताल के एसएनसीयू यानी स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में आज एक नवजात बच्ची की मौत के बाद परिजन ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर शोर सराबा शुरू कर दिया। सूचना पर सासाराम के सांसद मनोज कुमार भी अस्पताल पहुंच गए। बड़ी बात है कि इस दौरान डॉक्टर तथा सांसद के बीच बहस भी हो गई। देवरिया गांव के रहने वाले राहुल राम के नवजात बच्चे की सदर अस्पताल के एसएनसीयू में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक बच्चे के पिता का कहना है कि जब उनके नवजात बेटी की स्थिति बिगड़ने लगी, तब जाकर अंतिम समय डॉक्टर बोले कि आप अपने बच्चों को दूसरी जगह ले जाइए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। वही सासाराम के कांग्रेस सांसद सूचना पर जब अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर से इस संबंध में पूछताछ करने लगे। वही सांसद का आरोप है कि डॉक्टरों ने उनके साथ सही से बर्ताव नहीं किया। वही डॉ. इम्तियाज का कहना है कि सांसद महोदय ने जो भी जानकारी मांगी, उन्हें दे दी गई। डॉक्टर ने यह भी कहा कि सांसद के साथ कई लोग एसएनसीयू में आ गए थे और लोग जूता पहने हुए थे। इसलिए उन्होंने सिर्फ जूता पहन कर नवजात बच्चों के वार्ड में आने पर आपत्ति जताई थी। जिस पर सांसद नाराज हो गए। उन्होंने माननीय सांसद के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं तथा कहा है कि अस्पताल में बच्चों की जान जा रही है। गरीबों का इलाज सही तरीके से नहीं हो रहा है। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर नियमों का अवहेलना कर रहे हैं।
बाइट -- राहुल राम (मृतक बच्चे का पिता)
बाइट -- डॉ. इम्तियाज (ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक) सदर अस्पताल, सासाराम।
बाइट -- मनोज कुमार (सांसद) सासाराम।
0
Share
Report