Back
निवालिया ढाणी में अतिक्रमियों का आतंक, स्थानीय लोग परेशान!
ASArvind Singh
FollowJul 13, 2025 06:07:08
Sawai Madhopur, Rajasthan
सवाई माधोपुर जिले की बरनाला तहसील में स्थित निवालिया ढाणी में अतिक्रमियों की दबंगई, तालाब में जाने वाले नाले को मिट्टी डाल किया अवरुद्ध, ढाणी में चारों तरफ हुआ जल- जमाव, स्थानीय वाशिंदो के घर गिरने की कगार पर, स्थानीय वाशिंदो ने तहसील प्रशासन से की पानी निकासी की मांग
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 13, 2025 12:02:26Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --जुबेदा मर्डर खुलासा
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर---जुबैदा हत्याकांड का सनसनीखेज का राजफाश हुआ है। हत्या महिला के सौतेले बेटे ने थी। पिता ने अपने मकान की वसीयत जुबैदा और उसके बेटे के नाम कर दी थी, जबकि पहली पत्नी के बेटों को कुछ नहीं मिला था। इस बात को लेकर सौतेले बेटा नाराज था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानेदही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद कर ली है। जांच में नामजदगी झूठी पाई गई है।
वीओ --थाना शहर कोतवाली के गांव काजीवाला निवासी 45 वर्षीय जुबैदा की बीते शुक्रवार की सुबह घर में घुसकर राड और ईंट मारकर हत्या कर दी थी। मृतका के पति ने पड़ोसी कलाम, उसकी मां हाजरा, बेटा अमन, समीर और चचेरा भाई भूरा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था । पति का आरोप था कि उसकी पत्नी घर के सामने बाइक खड़ी करने और पशुओं को नहलाने को लेकर पुलिस से शिकायत की थी। इस बात से आरोपित पक्ष खफा था। उसने एक दिन पहले हत्या की धमकी दी थी। जांच के बाद हत्याकांड में नया मोड़ आया है। पुलिस ने महिला के सौतेले बेटे आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि तबक्कल की पहली पत्नी की 17 साल पहले मौत हो गई थी। पहली पत्नी के मौत के दो साल बाद ही तबक्कल ने बिहार के जिला सिवान निवासी जुुबैदा से दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी के आठ बच्चे हुए। सबसे छोटा बेटा आसिफ है। जुबैदा के एक बेटी सबा और एक बेटा तौहीद हुआ। इस समय तबक्कल, अपनी पत्नी जुुबैदा, बेटी सबा, बेटे तौहीद और पहली पत्नी के बेटे आसिफ के साथ रह रहा था। कुछ समय पहले तबक्कल ने अपने घर और घेर की जमीन की वसीयत पत्नी जुुुबैदा और बेटे तौहीद के नाम कर दी थी। आसिफ अभी अविवाहित था। उसे लगा कि उसे पिता के हिस्से में कुुछ नहीं मिला। शुक्रवार सुबह जुबैदा नल पर बर्तन धो रही थी। इस दौरान उसने ईंट उठाकर कई वार उसके सिर में किए और उसे मौके पर ही मार डाला। हत्या के बाद वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के निशानदेही पर ईंट बरामद कर ली।
बाइट--संजीव वाजपेई एसपी सिटी
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 13, 2025 12:02:15Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचकुइयां इलाके में बस्ती के बीचों बीच बने पानी वाली धर्मशाला के तालाब में लाखों मछलियां पानी में ऑक्सीजन की कमी के चलते मर गईं। पानी में मरी पढ़ी मछलियां वाकई ऑक्सीजन की कमी से मरी या फिर किसी और वजह से इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है। लेकिन इस तालाब की देख करने वाले कंपनी के मैनेजर ने बताया कि जो लोग तालाब पर घूमने आते हैं बे बिस्कुट और ब्रेड वगैरा मछलियों को खिलाने के लिए डाल देते हैं हो सकता है उसे वजह से इन मछलियों की मौत हुई हो। अबतक 50 कुंटल से ज्यादा मरी हुई मछलियां निकाली जा चुकी है। और मछलियों को निकालने का काम लगातार चल रहा है ट्रैक्टर में भरकर मछली फेंकी जा रही है।
वी/ओ.1- झांसी नगर निगम ने पंचकुइयां स्थित पानी वाली धर्मशाला के नाम से बने तालाब का सौंदर्याकरण कराया है। महारानी लक्ष्मीबाई के काल का ये तालाब चारो ओर से मंदिरों से घिरा है। तालाब के चारो ओर से ग्रिल लगाकर सुरक्षित किया गया है। वहीं तालाब के पानी में किसी प्रकार की उथल पुथल भी नहीं होती है। इसलिए आशंका लगाई जा रही है कि पानी में ऑक्सीजन की कमी होती रही। जब झांसी में लगातार हुई बारिश का पानी तालाब में भर गया, इसके बाद मछलियां मरने का सिलसिला शुरू हो गया। स्थानीय लोग जब पानी वाली धर्मशाला तालाब पर बने मंदिर में पूजा करने आए तो यहां लाखों की संख्या में मछलियां मरी पड़ी मिली। इसकी सूचना पर नगर निगम के कर्मी मौके पर पहुंचे और मछलियों को निकालने का काम शुरू किया, जिसमें 50 कुंतल मरी मछलियां निकाली जा चुकी है, और अभी भी मछलियां निकालने का काम जारी है।
बाइट- चंद्र प्रकाश..... कंपनी के मैनेजर
0
Share
Report
NZNaveen Zee
FollowJul 13, 2025 12:02:07Rewari, Haryana:
गांव भगवानपुर से रेवाड़ी मुख्यालय तक ग्रामीणों का पैदल मार्च......
50 गांवों से प्रतिनिधि शामिल, सरकारी अस्पताल बनवाने की मांग......
बारिश और जल भराव भी नहीं रोक पाया ग्रामीणों के कदम.....
करीब 10 से 12 किलोमीटर पैदल मार्च कर मुख्यालय पहुंच कर एसडीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन.....
एंकर - रेवाड़ी में सरकारी अस्पताल को लेकर चल रहा गतिरोध अब बढ़ने लगा है। ग्रामीणों ने 12 जुलाई तक प्रदेश सरकार व भाजपा नेताओं को समय दिया था। अल्टीमेटम खत्म होने तक कोई नेता भगवानपुर गांव में धरने पर नहीं पहुंचा। जिसके चलते ग्रामीणों ने आज 13 जुलाई को रेवाड़ी मुख्यालय तक पैदल मार्च कर एसडीम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
विओ - रेवाड़ी के भगवानपुर गांव में धरनास्थल से पैदल मार्च सुबह 10 बजे धरना स्थल से शुरू होकर प्रजापति चौक, अभय सिंह चौक, पायलट चौक, आईओसी चौक से होता हुआ सचिवालय पर पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। करीब 50 गांव के ग्रामीणों ने इस पैदल मार्च में हिस्सा लिया। आपको बता दे कि गांव भगवानपुर से सचिवालय करीब 10 से 12 किलोमीटर का रास्ता है। जिसमें महिलाओं और बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया।
रेवाड़ी में अस्पताल की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान बारिश और जगह -जगह जलभराव मिला। बड़ी संख्या में महिलाएं और आंदोलनकारी बारिश के बीच ही मुख्यालय पहुंचे। पैदल कूच कर रहे ग्रामीणों के पीछे ट्रैक्टर-ट्रालियां भी चलती हुई नजर आई। भगवानपुर गांव के सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार ने कहा कि भौगोलिक, आर्थिक तथा परिवहन की दृष्टि से भगवानपुर में अस्पताल बनाया जाना उचित है तथा ग्रामीणों की मांग जायज है। सरकार व उसके प्रतिनिधियों ने जो वादा किया है उसे बिना बिलंब पूरा किया जाना चाहिए।
बाइट -सभी आंदोलनकारी व सरपंच
बाइट -विजय कुमार, एसडीएम कोसली
0
Share
Report
ACAmit Chaudhary
FollowJul 13, 2025 12:01:45Palwal, Haryana:
पलवल
नवनियुक्त पदाधिकारी ने हरियाणा के खेल व कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम के निवास पर जाकर किया धन्यवाद
anchor:पलवल के हुड्डा सेक्टर 2 स्थित भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारी ने हरियाणा के खेल व कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम के निवास पर जाकर उनका धन्यवाद किया।
जहां नवनियुक्त कार्यकर्ताओं में भारतीय जनता पार्टी के प्रति उत्साह नजर आ रहा था वही खेल व कानून मंत्री गौरव गौतम ने आए हुए सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया और कहा जो जिम्मेदारी उन्हें भारतीय जनता पार्टी संगठन ने दी है उसे वह अच्छे से निभाएं और भाजपा की सरकार द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्य को लेकर लोगों के बीच जाकर उनकी उपलब्धि बताएं।
इस अवसर पर उनके साथ पलवल भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैसला नवयुक्त जिला महामंत्री भी मौजूद रहे।
हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा अनुशासन के साथ चलने वाली पार्टी है और जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है वह सभी मजबूती से भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति को निभाते हुए आम लोगों के हित के काम करेंगे।
वहीं उन्होंने कांग्रेस के ऊपर भी निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस नाकारा पार्टी बन चुकी है और उसके नेता भी अपनी घटिया मानसिकता के कारण और एक उम्र दराज होने के कारण कुछ भी बोलते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी बातों का किसी को भी बुरा नहीं मानना चाहिए।
वहीं उन्होंने पलवल में चल रहे अतिक्रमण कार्यवाही को लेकर भी कहा कि उनका उद्देश्य है कि स्वच्छ और स्मार्ट पलवल दिखे वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए वह प्रतिदिन काम कर रहे हैं
बाइट= गौरव गौतम, खेल मंत्री हरियाणा सरकार
2
Share
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 13, 2025 12:01:23Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में लगातार बारिश की वजह से आम जनता से लेकर खाकी तक परेशान नजर आ रही है , बारिश से जगह जगह जलभराव हो गया है । वहीं ललितपुर जीआरपी थाना भी तालाब में तब्दील हो गया है , जीआरपी थाने के अंदर घुटनो तक बारिश का पानी भरने के चलते थाने ने तालाब का रूप ले लिया है । थाने के कार्यालय सहित बैरक सभी पानी से भर गये हैं । वहीं कार्यालय के अंदर रखी हुई फाइलों और अन्य सामान भी पानी में तैरती हुये नजर आ रही हैं । जिसकी वजह से जीआरपी अधिकारी और कर्मचारी अपना सरकारी कार्य करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं । जीआरपी थाना प्रभारी का कहना है कि हालातों को देखतें हुये पहले भी पत्र लिखकर पुरानी बिल्डिंग की जगह नई बिल्डिंग बनाने के लिये बहुत बार पत्र लिखे हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नही हुई । जिसकी वजह से आज यह स्थिति बन गयी है ।
वॉक थ्रू - अमित सोनी (जिला संवाददाता)
0
Share
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 13, 2025 12:01:14Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रविवार की दोपहर को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां दिल्ली लखनऊ हाईवे एनएच 9 पर देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्राइवेट बस आगे चल रहे ट्रैक्टर से भिड़ गई. हादसे में एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हुई हैं. घटना के बाद मौके पर सवारियों में चीख पुकार मच गई. चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग राहत और बचाव के लिए मौके की ओर दौड़ पड़े. उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना देहात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल हुई सवारियों को बस से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए आनन-फानन में अस्पताल के लिए भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस गढ़मुक्तेश्वर से सवारियों को लेकर दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में हाईवे पर टैंकर लेकर जा रहे ट्रैक्टर से भिड़ गई.
0
Share
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 13, 2025 12:01:04Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - संदिग्ध हालात में जेल वार्डर की मौत।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले में भिनगा कोतवाली क्षेत्र स्थित जिला कारागार में तैनात जेल वार्डर अभिषेक बच्चन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अभिषेक अपने आवास की तीसरी मंज़िल की छत से नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जेल के अधिकारी और कर्मचारी उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने पंचनामा भराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक अभिषेक बच्चन गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था और वर्तमान में श्रावस्ती जिला जेल में वार्डर के पद पर तैनात था। फिलहाल पुलिस ने मृतक अभिषेक के परिजनों को सूचना दी है।
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 13, 2025 12:00:57Jaunpur, Uttar Pradesh:
श्रद्धालुओं को कतारबद्ध दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी
त्रिलोचन महादेव मंदिर में अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर जनपद के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने जलालपुर स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर में पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि श्रावण मास, कांवड़ यात्रा, जलाभिषेक तथा आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ और व्यवस्थित रूप से पूरी कर ली जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से दर्शन कराया जाए, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह सक्रिय रहें और मंदिर परिसर में साफ-सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में पौधरोपण किया और उपस्थित श्रद्धालुओं से “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रभावी पहल है, जिससे हर व्यक्ति को जुड़ना चाहिए। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं को पौधों का वितरण भी किया और सभी से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।
इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना भी की गई।
बाईट कौस्तुभ कुमार एसपी जौनपुर
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 13, 2025 12:00:08Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। तालापारा में घर कब्जाने की नीयत से युवक पर चाकू और ब्लेड से जानलेवा हमला, एक आरोपी गिरफ्तार। डेढ़ लाख लेकर घर छोड़ने की धमकी, मना करने पर चाकू-बल्ड से हमला, सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई। बिलासपुर के तालापारा इलाके में घर कब्जाने की नीयत से युवक धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार तालापारा निवासी मोहम्मद इशाक पर सोहेल, सरजू और सलमान ने मिलकर चाकू और ब्लेड से जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने पहले निसार से डेढ़ लाख रुपए लेकर घर खाली करने की धमकी दी थी। जब इशाक ने मना किया तो तीनों ने मिलकर उस पर पेट और पीठ पर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया।पीड़ित इशाक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपित उसे जानबूझकर प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करना चाहते हैं। सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है....
बाइट–पीड़ित
बाइट–एस आर साहू
टी आई सिविल लाइन
0
Share
Report
Lakaria Mau, Uttar Pradesh:
नैमिषारण्य में रविवार को देवदेवेश्वर घाट से गोला गोकर्णनाथ एवं श्यामनाथ इत्यादि मंदिरों को जाने वाले श्रद्धालुओं का मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव एवं उप जिलाधिकारी मिश्रित शैलेन्द्र मिश्रा ने माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इसके बाद उनको गंतव्य के लिए रवाना किया।
इस दौरान कई विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
श्रावण मास में कांवरिए दूर दूर से जल लेकर अलग अलग शिवालयों में जाकर चढ़ाते हैं जिसको लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा भी कांवर यात्रा को लेकर प्रत्येक वर्ष बेहतर व्यवस्थायें की जाती हैं। रविवार को देवदेवेश्वर घाट में भी ऐसा ही दृश्य देखने को मिला जहां संपूर्ण मंदिर परिसर बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
4
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 13, 2025 11:37:03Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -------
बोकारो में चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले।
बोकारो में किस तरह से चोर पकड़ा जा रहा आप तस्वीरों में देखिए। बोकारो की है जहाँ सेक्टर 2 सी के दर्जनों लोगों ने एक कथित चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. आक्रोशित भींड ने चोर की मामूली पिटाई भी की.
बताया जा रहा है दो ब्यक्ति कथित चोर एक बोरे मे कुछ समान लेकर जा रहे थे, तभी नर्मदेश्वर शिव मंदिर के सामने बैठे लोगों ने दोनों को रुकने का इशारा किया इसके बाद दोनों युवक भागने लगे, इसके बाद मुहल्ले के लोगों ने उसका पीछा करना शुरू किया, तभी दोनों युवक पास के जंगल मे छुप गए। तबतक जंगल को चारो तरफ से मुहल्ले के लोगों ने घेर लिया, तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत मे ले लिया जबकि दूसरा युवक भागने मे सफल हो गया। युवक के निशांदेही पर पुलिस ने एक बोरा भी बरामद किया है, उस बोरे मे क्या है पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
बाइट -- आनंद मोहन सिंह
सेक्टर 2 सी निवासी
0
Share
Report
DPDharmendra Pathak
FollowJul 13, 2025 11:36:55Chatra, Jharkhand:
Breaking chatra
चतरा : सदर प्रखंड के गोढाई पंचायत का मुखिया गिरफ्तार। एक दलित महिला के साथ बलात्कार का था आरोपी। विरोध में बीते 24 घण्टे पूर्व भुइयां समाज ने घेरा था समाहरणालय। गिरफ्तार आरोपी मुखिया को भेजा गया जेल।
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 13, 2025 11:36:48Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है। इस मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला बछवारा थाना क्षेत्र के विद्यापति स्थित रेलवे लाइन की है। बताया जा रहा है कि अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना की सूचना लोगों ने बछवाड़ा थाना पुलिस को दी। मौके पर बछवाड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाया है।
बाइट पुलिस पदाधिकारी
0
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 13, 2025 11:36:42Giridih, Jharkhand:
एभीबी : कलयुग के इस दौर में जंहा लोग मामूली बात पर किसी की जान लेने के लिए तैयार हो जाते, तो कोई किसी को बीच सड़क पर मरते हुए तक छोड़ देता है. लेकिन गिरिडीह शहर के आजाद नगर से आज एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने यह साबित कर दिया है की इंसानियत आज भी जिन्दा है ओर आज भी हमारे देश में ऐसे भी लोग हैं जो न सिर्फ किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए अपनी जान न्योछाचवर कर देते हैं, बल्कि किसी जानवर की जान को भी इंसान से कम नहीं समझते हैं. दरअसल गिरिडीह शहर के आजाद नगर में आज एक नाले में कुत्ते का बच्चा जा गिरा, कुत्ते का बच्चा जोर - जोर से चिल्ला रहा था ओर आस - पास कई लोग मौजूद थे, लेकिन उस कुत्ते के बच्चे की जान की कीमत का कोई मोल नहीं समझा, लेकिन इसी बीच एक बुजुर्ग व्यक्ति की नजर उस कुत्ते के बच्चे पर पड़ गयी, फिर क्या बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी जान की परवाह किये बगैर कुत्ते के बच्चे को बचाने के लिए नाले में घुस गया ओर किसी तरह कुत्ते के बच्चे को बाहर निकाल दिया. इस दौरान कई लोग मौक़े पर मौजूद थे, लेकिन जब कुत्ते के बच्चे को बचाने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति नाले से बाहर निकलने का प्रयास किया तो वह नाले में बने एक स्लेब में जा फंसा ओर बाहर नहीं निकल गया, बुजुर्ग व्यक्ति का आधा शरीर नाले में था तो आधा शरीर नाले से ऊपर. बुजुर्ग व्यक्ति आजाद नगर का रहने वाला रोहित तुरी है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों के बीच अफरा - तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, आस - पास के लोगों ने नगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी ओर सब्बल, अन्य औजार ओर ड्रील मशीन से स्लेब को तोड़कर बुजुर्ग व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला. इस दौरान बुजुर्ग व्यक्ति के शरीर पर चोट भी आई. लेकिन भगवान ने उसकी जान बचा ली. अब बुजुर्ग व्यक्ति को नगर थाना पुलिस की टीम सदर अस्पताल लेकर पहुंची ओर उसका इलाज करवाया. इधर बुजुर्ग व्यक्ति के इस कार्य की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं ओर कह रहे हैं की आज भी इंसानियत जिन्दा है.
बाईट : पवन कुमार, स्थानीय
बाईट : स्थानीय
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 13, 2025 11:36:36Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर जिले के गोगुंदा कस्बे में पारिवारिक तनाव से त्रस्त एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। घटना उस समय सामने आई जब हीरालाल प्रजापत नामक व्यक्ति ने अपनी दुकान पर सल्फास की गोलियां खा लीं। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान ही हीरालाल ने दम तोड़ दिया। मौत से पहले हीरालाल ने अस्पताल में चिल्लाते हुए अपने परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए। उसने बताया कि वह लंबे समय से पारिवारिक प्रताड़ना झेल रहा था, जिससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। हीरालाल ने बताया कि उसने एक सुसाइड नोट भी दुकान पर छोड़ा है। सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण मौके पर पहुंचे और दुकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक कॉपी में लिखा सुसाइड नोट मिला, जिसमें हीरालाल ने अपनी मां, भाई, बहन और अन्य परिजनों के नाम स्पष्ट रूप से लिखते हुए उन्हें आत्महत्या के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है।
जिला अस्पताल में हीरालाल के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं, मृतक के बड़े पुत्र विनोद प्रजापत ने गोगुंदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाईट- मृतक का पुत्र
0
Share
Report