Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozabad283203

फिरोजाबाद में 12वीं की छात्रा बनी एक दिन की इंस्पेक्टर रसूलपुर थाने का चार्ज संभाला

Oct 02, 2025 19:14:32
Firozabad, Uttar Pradesh
फिरोजाबाद थाना रसूलपुर में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने क उद्देश्य से चलाए जा रहै मिशन शक्ति अभियान के तहत रसूलपुर थाने में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 12वीं की छात्रा आस्था सिंह को एक दिन का इंस्पेक्टर बनाया गया आस्था सिंह ने इस अनुभव के दौरान एक महिला कांस्टेबल के द्वारा प्रस्तुत छुट्टी के आवेदन को देखा और उसे पर निर्णय लिया उन्होंने थाने में बैठकर कई मामलों की भी सुनवाई की आस्था सिंह ने एक दिन के इंस्पेक्टर बनने पर अपने लिए गर्व और आत्मविश्वास का क्षण बताया है
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMustak Dal
Oct 02, 2025 23:30:36
Jamnagar, Gujarat:જામનગરમાં દર વર્ષની પરંપરા મુજબ આ વર્ષે પણ દશેરાના પાવન પર્વ નિમિત્તે અસત્ય પર સત્યના વિજય સ્વરૂપ સમાન રાવણ દહન કાર્યક્રમનું ભવ્ય આયોજન કરવામાં આવ્યું હતું. જેમાં રાજકીય આગેવાનો, સંતો મહંતો અને નગરજનો ખૂબ મોટી સંખ્યામાં ઉપસ્થિત રહ્યા હતા. જામનગર શહેરના પ્રદર્શન ગ્રાઉન્ડ ખાતે ગઈકાલે મોડી સાંજે રાવણ દહનનો કાર્યક્રમ યોજવામાં આવ્યો તે પૂર્વે વિવિધ વેશભૂષાઓ સાથેના પાત્રો સાથેની ભવ્ય રામ સવારી જામનગરના રાજમાર્ગો પર નીકળી હતી અને મોડી સાંજના આ રામ સવારી પ્રદર્શન ગ્રાઉન્ડ ખાતે આવી પહોંચતા રામ અને રાવણનું યુદ્ધ થયા બાદ રાવણ દહનનો ભવ્ય કાર્યક્રમ યોજવામાં આવ્યો હતો. પ્રદર્શન ગ્રાઉન્ડમાં આશરે 40 ફૂટના ઊંચાઈ ધરાવતા ઊભા કરવામાં આવેલા રાવણ, મેઘનાદ અને કુંભકર્ણના પૂતળાઓનું દહન કરવામાં આવ્યું હતું. દર વર્ષની પરંપરા મુજબ આ વર્ષે પણ સિંધી સમાજ દ્વારા સમગ્ર કાર્યક્રમનું આયોજન વહીવટી તંત્ર સાથે રહીને કરવામાં આવ્યું હતું. આ કાર્યક્રમમાં jamnagar અને દેવભૂમિ દ્વારકા જિલ્લોના સાસદ પૂનમબેન માડમ તથા મેયર વિનોદભાઈ ખીમસુરીયા, ધારાસભ્ય દિવ્યેશેભાઈ અકબરી અને રિવાબા જાડેજા તથા શહેર જિલ્લા ભાજપ અધ્યક્ષ અને મનપાના પદાધિકારીઓ, અધિકારીઓ તેમજ સંતો મહંતો અને શહેરિજનો ખૂબ મોટી સંખ્યામાં ઉપસ્થિત રહ્યા હતા. જયારે પોલીસનો પણ બંદોબસ્ત રાખવામાં આવ્યો હતો અને કોઈ આગની ઘટના ન થાય તે માટે ફાયરની ટીમ પણ ખડે પગે રહી હતી. બાઈટ : પૂનમબેન માડમ ( સાંસદ - જામનગર અને દેવભૂમિ દ્વારકા જિલ્લો )
4
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 02, 2025 23:30:24
Katihar, Bihar:कटिहार जिला के कुरसेला प्रखंड में मां दुर्गा को दी गई देर रात भावभीनी विदाई मां दुर्गा के शोभा यात्रा महिलाओं की उमड़ी भीड़, प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद निर्विघ्न होकर प्रतिमाओं व कलश का विसर्जन संपन्न सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से भक्तों ने प्रतिमाओं शोभा कलश का पूजन-अर्चन व क्षमा प्रार्थना के बाद शोभायात्रा निकाली प्रतिमा विसर्जन यात्रा में पुरुषों के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं। महिलाएं नाचते-गाते हुए शोभायात्रा में सम्मिलित रहीं श्रद्धालुओं ने कहा कि मां दुर्गा की पूजा तभी सार्थक होती है, जब हम अपने घर और समाज में स्त्री स्वरूप का सम्मान करें। मां-बेटी, बहन और पत्नी का आदर किए बिना भगवती प्रसन्न नहीं होतीं। यही सच्चा संदेश दुर्गा पूजा का है विसर्जन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता व्यवस्था की गई थी। डीएसपी, थाना अध्यक्ष, एडिशनल एसएचओ दलबल के साथ मौजूद थे। मार्ग पर पुलिस बल तैनात था भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना के निर्विघ्न संपन्न होने पर खुशी जताई और अगले वर्ष पुनः और भव्य आयोजन की आशा व्यक्त की विजयादशमी के अवसर पर कटिहार ग्रामीण क्षेत्रों में कुरसेला प्रखंड के अयोध्यागंज बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से भक्तों ने प्रतिमाओं शोभा कलश का पूजन-अर्चन व क्षमा प्रार्थना के बाद शोभायात्रा निकाली। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजे की गूंज के बीच श्रद्धालुओं ने मां को भावभीनी विदाई दी। प्रतिमा विसर्जन यात्रा में पुरुषों के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं। महिलाएं नाचते-गाते हुए शोभायात्रा में सम्मिलित रहीं। विसर्जन जुलूस अयोध्यागंज बाजार से शुरू होकर अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, कुरसेला चौक होते हुए रामपुर स्थित कोसी नदी घाट पहुंचा, जहां प्रतिमाओं कलश का विसर्जन किया गया। मौके पर श्रद्धालुओं ने कहा कि मां दुर्गा की पूजा तभी सार्थक होती है, जब हम अपने घर और समाज में स्त्री स्वरूप का सम्मान करें। मां-बेटी, बहन और पत्नी का आदर किए बिना भगवती प्रसन्न नहीं होतीं। यही सच्चा संदेश दुर्गा पूजा का है। वहीं, विसर्जन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता व्यवस्था की गई थी। डीएसपी, थाना अध्यक्ष, एडिशनल एसएचओ दलबल के साथ मौजूद थे। मार्ग पर पुलिस बल तैनात था, जिससे विसर्जन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्य और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना के निर्विघ्न संपन्न होने पर खुशी जताई और अगले वर्ष पुनः और भव्य आयोजन की आशा व्यक्त की।
3
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Oct 02, 2025 23:30:10
Forbesganj, Bihar:एंकर- फारबिसगंज में शारदीय नवरात्र के बाद दशमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं को कंधे पर रखकर नम आंखों से विदाई देने और पोखर,नदी में विसर्जन करने की एक अनोखी परंपरा है। भक्त ढोल-नगाड़ों और 'जय दुर्गे' के नारों के साथ प्रतिमाओं को अपने कंधों पर लेकर जुलूस निकालते हैं, जिससे विसर्जन के समय एक खास और भावुक माहौल बनता है। हिंदू मान्यता पुराने सभ्यता के परंपरा के अनुसार बेटी की विदाई डोली में बैठाकर कंधो पर उठाकर कर दी जाती है इसी तरह फारबिसगंज मां भगवती वैष्णो देवी मंदिर के कार्यकर्ताओ के द्वारा कई वर्षों से मां भगवती की विदाई कंधों पर उठाकर दी जाती है,नम आंखों से सभी ने माँ दुर्गा को विदाई दी
1
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 02, 2025 23:17:44
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur के अहियापुर थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा मेले में घूमने वालों का मोबाइल छिनतई करने के आरोप में एक दर्जन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. उनके पास से स्कॉर्पियो गाड़ी भी जप्त की गई है और तलाशी के दौरान छिनतई के सात मोबाइल बरामद हुए. गिरफ्तार मुख्य आरोपी किशन कुमार उर्फ माफिया कृष्णा का आपराधिक इतिहास पूर्व में अहियापुर थाना में दर्ज है. SDPO टू टाउन विनिता सिन्हा के नेतृत्व में देर रात टीम ने जीरोमाइल से अखाड़ा घाट पुल तक शराब के नशे में शरारती तत्व उत्पात मचा रहे थे, इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए 12 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. स्कॉर्पियो भी जप्त की गई है. किशन के पास से सात मोबाइल बरामद हुए हैं. अन्य बदमाशों के अपराधिक इतिहास की खंगाल चल रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.
4
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Oct 02, 2025 23:17:35
5
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Oct 02, 2025 23:17:24
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:स्लग - भरवस्तीत रिव्हॉल्वरची धाक दाखवत लुटण्याचा प्रयत्न,थरारक पाठलाग करत पळून जाणाऱ्या चोरट्यांना पकडून नागरिकांनी दिला बेदम चोप.. अँकर - सांगलीमध्ये एका बंगल्यामध्ये धाडसी दरोड्याचा प्रयत्न झाला आहे. रिव्हॉल्वरची धाक दाखवत लुटण्याचा प्रकार करण्यात आला,पण आरडाओरडा झाल्याने चोरट्यांनी पळ काढला,मात्र नागरिकांनी थरारक पाठलाग करत चोरट्यांना पकडून बेदम चोप देत पोलिसांच्या स्वाधीन केले आहे.शहरातल्या कॉलेज कॉर्नर जवळ असणाऱ्या रतनशीनगर नजीक हा प्रकार घडला आहे.दसऱ्याच्या दिवशी रात्रीच्या सुमारास दोघा चोरट्यांनी दिवेश शहा यांच्या बंगल्यामध्ये प्रवेश करत शहा यांना रिव्हॉल्वरची धाक दाखवत दागिने व पैश्याची मागणी केली,हा प्रकार सुरू असताना शहांच्या पत्नीकडून घराच्या मागील दरवाज्यातून आरडा-ओरडा करण्यात आल्यानंतर चोरट्यांनी बंगल्यातून पळ काढला,दरम्यान आवाजाने जमा झालेल्या नागरिकांनी चोरट्यांचा पाठलाग सुरू केला, यावेळी चोरट्यांकडुन नागरिकांवर रिव्हॉलवर रोखण्यात आली,पण नागरिकांनी दगडफेक करत पाठलाग सुरूच ठेवला,यानंतर लपलेल्या चोरट्यांना नागरिकांनी पकडून बेदम चोप देत त्यांना पोलिसांच्या स्वाधीन केला आहे.शहर पोलिसांनी दोघां चोरट्यांवर गुन्हा दाखल करत अटक केली आहे.या घटनेमुळे परिसरामध्ये मोठी खळबळ उडाली होती..
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 02, 2025 23:17:12
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर के बसघट्टा चचरी पुल पर हुआ हादसा, चचरी पुल क्रॉस करने के दौरान बाइक सहित युवक गहरे पानी में गिर गया; ग्रामीणों ने जान बचाई. मुजफ्फरपुर जिले के ओराई प्रखंड के बसघट्टा में चचरी पुल पर बड़ा जानलेवा हादसा होते-होते बच गया. बारिश से उत्पन्न फिसलन की वजह से चचरी पुल पार करने के दौरान एक युवक बाइक सहित गहरे पानी में गिर गया. इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए जान जोखिम में डालकर काफी मशक्कत के बाद गहरे पानी से युवक और बाइक को सुरक्षित बाहर निकाला. ग्रामीणों का कहना है कि बसघट्टा समेत ओराई प्रखंड के दर्जनों गांव की हजारों की आबादी आज भी इसी अस्थायी चचरी पुल के सहारे आवागमन करती है. यह चचरी पुल ओराई को कटरा प्रखंड से जोड़ता है. सालों से स्थायी पुल की मांग उठती रही है, लेकिन नेताओं के आश्वासनों के बावजूद अब तक पुल का निर्माण नहीं हो Sका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक इस अस्थायी पुल पर कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी क्षेत्र को स्थायी समाधान नहीं मिल पाया है. लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि नेताओं के वादे महज कागजों तक सीमित रह जाते हैं और जनजीवन हर साल जोखिम में पड़ता है.
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Oct 02, 2025 23:16:57
Ambernath, Maharashtra:माळशेज घाटातील स्कायवॉक मार्गी लागणार. लवकरच सुधारित आराखड्यासह प्रशासकीय मान्यता दिली जाणार. उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांचं आश्वासन. माळशेज घाटातील काचेच्या स्कायवॉक लवकरच मार्गी लागेल असं आश्वासन उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी दिलंय. स्कायवॉकचा सुधारित आराखडा तयार करून त्याला प्रशासकीय मान्यता घेण्यासोबत तातडीने निविदा प्रक्रिया घेतली जाईल अशी माहिती अजितदादांनी दिलीय. माळशेज घाट हा पर्यटकांच्या आकर्षणाचा केंद्रबिंदू राहिलाय. या ठिकाणच्या पर्यटनात वाढ व्हावी यासाठी आमदार किसन कथोरे यांच्या प्रयत्नातून इथं काचेचा स्कायवॉक उभारण्यात येणार आहे. निधी अभावी हा प्रकल्प रखडला होता. मात्र अजित पवारांनी हिरवा कंदील दाखवल्यामुळे या प्रकल्पाचा मार्ग मोकळा झालाय.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 02, 2025 23:16:45
Dhanbad, Jharkhand:एंकर -- धनबाद में विजयादशमी धूमधाम से मनाया जा रहा है।धनबाद क्लब में रावण दहन कार्यक्रम किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में डीसी आदित्य रंजन उपस्थित हुए।डीसी द्वारा रावण,मेधनाथ व कुम्भकर्ण का दहन किया गया।इस दौरान सेकड़ो की संख्या में क्लब के सदस्यों के साथ अन्य उपस्थित रहे। डीसी ने सभी को विजयादशमी की बधाई दिया। वही महिलाओं ने कहा कि धनबाद में महिलाएं अन्य स्थानों की अपेक्षा सुरक्षित है।लोगो को अपने अंदर के बुराई को खत्म करना चाहिए। वही क्लब के सेकेट्री ने कहा कि रावण दहन कार्यक्रम हर साल की तरह इस साल भी आयोजित किया गया। रावण का 35 फिट, मेधनाथ व कुम्भकर्ण का 30-30 फिट का पुतला बनाया गया था। बाइट -- आदित्य रंजन(डीसी,धनबाद)ग्रीन शर्ट बंडी में बाइट -- ऋचा(क्लब महिला)खुला बाल आगे बाइट -- ईशा(क्लब महिला)खुला बाल पीछे बाइट -- रवि भुवानिया(क्लब जॉइंट सेकेट्री)रेड शर्ट में
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Oct 02, 2025 23:16:27
Datia, Madhya Pradesh:दतिया के स्टेडियम ग्राउंड में दशहरा चल समारोह के रावण दहन का कार्यक्रम हुआ । आयोजन के संरक्षक डॉ नरोत्तम मिश्रा पूर्व गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन और आयोजन के मुख्य अतिथि रतन गढ़ माता मंदिर के महंत श्री राजेश कटारे और घुमेश्वर महादेव मंदिर के संत श्री अनिरुद्ध आचार्य थे। 65-60 फुट लंबे रावण और मेघनाथ के पुतले थे। इस मौके पर आयोजन स्थल पर लगभग आधा घंटे आईफा अवॉर्ड में लगने वाली आतिशबाज़ी की गई। उसके बाद रावण और मेघनाथ के पुत्रों का आतिशबाज़ी के साथ दहन किया गया। इस मौके पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दशहरा पर्व की सभी को बधाई दी और कहा दशहरा का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के संदेश वाला त्यौहार है इसलिए सभी भाईचारे के साथ रहे, देश-विदेश में हो रहे विकास कार्यों में सहयोगी भूमिका में रहे। उन्होंने कहा आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी दिवस है इसे पूरे देश में उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया गया है। दतिया में भी हमने आरएसएस के पद संचलन में हिस्सा लेकर शताब्दी वर्ष की सभी को बधाई दी।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 02, 2025 23:16:12
Katni, Madhya Pradesh:हादसा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के खमरिया मोड़ पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को कटनी जिला अस्पताल लाया गया है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान राकेश पटेल और पुरूषोत्तम पटेल के रूप में हुई है। दोनों को कटनी जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं। इनमें से 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी का इलाज कटनी जिला अस्पताल में जारी है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह घटना विसर्जन की खुशी को मातम में बदल गई। क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 02, 2025 23:15:56
Katni, Madhya Pradesh:कटनी जिले के कैमोर में आज हर्ष और उल्लास के साथ दशहरा पर्व मनाया गया। परंपरा के अनुसार here हर साल विशालकाय रावण का पुतला तैयार किया जाता है। एक माह पहले से ही रावण बनाने की तैयारियों शुरू हो जाती है और आज विजयादशमी के अवसर पर 101 फुट ऊँचे रावण का दहन किया गया। उसके बाद बहुत आतिश बाजी की गई हजारों की संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग इस भव्य आयोजन में शामिल हुए। रावण दहन के समय पूरे मैदान में जय श्रीराम के उद्घोष गूंज उठे और लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। कैमोर का दशहरा हर साल विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है और इस बार भी लोगों ने मिलकर पर्व को यादगार बनाया।
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Oct 02, 2025 23:15:46
Surajpur, Chhattisgarh:सूरजपुर के ओडगी ब्लॉक स्थित भाड़ी गांव में अज्ञात बीमारी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, कुछ दिनों के अंदर तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है और कल एक ही दिन में दो महिलाओं ने अपनी जान गंवा दी है, वहीं एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज जिले के अलग अलग अस्पताल में जारी है, बीमार ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए भाड़ी स्वास्थ्य केंद्र और भैयाथन अस्पताल भेजा गया है, जबकि कुछ गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है, अचानक बीमारी फैलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डॉक्टरों की टीम बीमार ग्रामीणों की जांच कर रही है, साथ ही बीमारी के कारणों की पड़ताल की जा रही है, विभाग ने गांव में सभी घरों में जाकर अन्य लोगों की भी जांच शुरू कर दी है, ग्रामीणों के अनुसार उन्हें अचानक उल्टी और दस्त जैसी शिकायते हो रही है, जिसके बाद हालात बिगड़ने लगते हैं, फिलहाल स्वास्थ्य विभाग पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है, स्वास्थ विभाग के अनुसार वह अभी दस्त और उलटि की दवाइयां दे रहे हैं, अभी अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है साथ ही बीमारी के कारणों का पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है,
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top