Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katni483501
कटनी के कैमोर में 101 फुट रावण दहन, दशहरा उल्लास से भरा
NCNITIN CHAWRE
Oct 02, 2025 23:15:56
Katni, Madhya Pradesh
कटनी जिले के कैमोर में आज हर्ष और उल्लास के साथ दशहरा पर्व मनाया गया। परंपरा के अनुसार here हर साल विशालकाय रावण का पुतला तैयार किया जाता है। एक माह पहले से ही रावण बनाने की तैयारियों शुरू हो जाती है और आज विजयादशमी के अवसर पर 101 फुट ऊँचे रावण का दहन किया गया। उसके बाद बहुत आतिश बाजी की गई हजारों की संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग इस भव्य आयोजन में शामिल हुए। रावण दहन के समय पूरे मैदान में जय श्रीराम के उद्घोष गूंज उठे और लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। कैमोर का दशहरा हर साल विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है और इस बार भी लोगों ने मिलकर पर्व को यादगार बनाया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 03, 2025 02:07:54
4
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 03, 2025 02:02:06
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर के अस्थायी चचरी पुल पर बाइक सहित युवक गिरा, ग्रामीणों ने जान बचाई मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के बसघट्टा में चचरी पुल पर बड़ा जानलेवा हादसा होते-होती बच गया. बारिश से उत्पन्न फिसलन की वजह से चचरी पुल पार करने के दौरान एक युवक बाइक सहित गहरे पानी में गिर गया. इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए जान जोखिम में डालकर काफी मशक्कत के बाद गहरे पानी से युवक और बाइक को सुरक्षित बाहर निकाला. ग्रामीणों का कहना है कि बसघट्टा समेत औराई प्रखंड के दर्जनों गांव की हजारों की आबादी आज भी इसी अस्थायी चचरी पुल के सहारे आवागमन करती है. यह चचरी पुल औराई को कटरा प्रखंड से जोड़ता है. सालों से स्थायी पुल की मांग उठती रही है, लेकिन नेताओं के आश्वासनों के बावजूद अब तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक इस अस्थायी पुल पर कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी क्षेत्र को स्थायी समाधान नहीं मिल पाया है. लोगां का गुस्सा इस बात को लेकर है कि नेताओं के वादे महज कागजों तक सीमित रह जाते हैं और जनजीवन हर साल जोखिम में पड़ता है.
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 03, 2025 02:01:09
Katni, Madhya Pradesh:दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के खमरिया मोड़ पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को कटनी जिला अस्पताल लाया गया है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान राकेश पटेल और पुरूषोत्तम पटेल के रूप में हुई है। दोनों को कटनी जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं। इनमें से 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी का इलाज कटनी जिला अस्पताल में जारी है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह घटना विसर्जन की खुशी को मातम में बदल गई। क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है。
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Oct 03, 2025 02:00:58
Surajpur, Chhattisgarh:सूरजपुर के ओडगी ब्लॉक स्थित भाड़ी गांव में अज्ञात बीमारी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, कुछ दिनों के अंदर तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है और कल एक ही दिन में दो महिलाओं ने अपनी जान गंवा दी है, वहीं एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज जिले के अलग अलग अस्पताल में जारी है, बीमार ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए भाड़ी स्वास्थ्य केंद्र और भैयाथन अस्पताल भेजा गया है, जबकि कुछ गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है, अचानक बीमारी फैलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, जानकारी मिलने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डॉक्टरों की टीम बीमार ग्रामीणों की जांच कर रही है, साथ ही बीमारी के कारणों की पड़ताल की जा रही है, विभाग ने गांव में सभी घरों में जाकर अन्य लोगों की भी जांच शुरू कर दी है, ग्रामीणों के अनुसार उन्हें अचानक उल्टी और दस्त जैसी शिकायते हो रही है, जिसके बाद हालात बिगड़ने लगती है, फिलहाल स्वास्थ्य विभाग पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है, स्वास्थ विभाग के अनुसार वह अभी दस्त और उलटि की दवाइयां दे रहे हैं, अभी अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है साथ ही बीमारी के कारणों का पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 03, 2025 02:00:21
Noida, Uttar Pradesh:CRIME BRANCH CENTRAL RANGE BUSTS ADULTERATED DESI GHEE RACKET IN MAJOR FESTIVE SEASON CRACKDOWN • TOTAL 1,625 KG DESI GHEE SEIZED • 3 ILLEGAL MANUFACTURING UNITS HAVE BEEN BUSTED • SIX PERSONS ARRESTED IN MAJOR FESTIVE SEASON CRACKDOWN In a major crackdown ahead of the festive season, the Central Range of Crime Branch, Delhi Police, has busted three illegal manufacturing units of adulterated desi ghee operating in North-East Delhi. Acting on specific intelligence inputs, the teams conducted coordinated raids at Shiv Vihar, Karawal Nagar, and Mustafabad, resulting in the seizure of 1,625 kg of adulterated desi ghee and the arrest of six accused persons involved in large-scale adulteration. The operation was launched in view of intelligence inputs regarding massive adulteration in desi ghee to exploit the increasing demand during Dussehra and Diwali season. The crackdown was carried out to safeguard public health, ensure compliance with food safety standards, and prevent spurious products from reaching unsuspecting consumers. DETAILS OF OPERATION: A dedicated team led by Inspector Veer Singh, comprising SI Abodh Sharma, SI Naveen Dahiya, ASI Deep Chand, HC Manish Kumar, HC Manoj, HC Vinod, HC Sanjay, HC Sukram Pal, Ct. Sumit, W/Ct. Monika, W/Ct. Neha Kaushik and W/Ct. Kalpana Saroj and carried out three successive raids: First Raid – At H.No. 101/1B, Gali No. 17, Shiv Vihar, Karawal Nagar, one accused Safiq (30 yrs) was arrested. Recovery: Total 33 tins containing total 520 kg duplicate desi ghee, chemicals/medicines used in manufacturing. Second Raid – At H.No. 420 G, Gali No. 21, Phase-7, Shiv Vihar, four accused were apprehended: Yusuf Malik (50 yrs), his son Mehboob (22 yrs), Shakir (Ghaziabad), and Sharukh (Ghaziabad). Recovery: Total 28 tins containing total 440 kg duplicate desi ghee, chemical substances, gas cylinders, stoves, and manufacturing equipment. Third Raid – At H.No. 852/12, Gali No. 9, Old Mustafabad, accused Zamaluddin (30 yrs) was arrested. Recovery: Total 44 tins containing 665 kg duplicate desi ghee, chemicals, gas cylinders, and other articles. The raids successfully dismantled three clandestine units engaged in large-scale production and distribution of fake desi ghee. TOTAL RECOVERY: 1,625 kg of adulterated desi ghee. Chemicals/medicines used in adulteration. Gas cylinders, stoves, and manufacturing equipment’s. PROFILE OF ACCUSED Safiq (30 years) Resident of Old Mustafabad, Delhi. Uneducated; learned the process of manufacturing adulterated desi ghee from his friend a few years ago. Later started his own illegal business of producing adulterated desi ghee using harmful chemicals to earn quick profits. Yusuf Malik (50 years) Resident of Old Mustafabad, Delhi. Studied up to 7th class. A habitual offender arrested 3–4 years ago in Sarai Rohilla for similar adulteration activities. After release, shifted base to Mustafabad and restarted the illegal business of producing duplicate desi ghee. His son, Mehboob, actively assisted him in this operation. Mehboob (22 years) Son of accused Yusuf Malik studied up to 10th class. Directly assisted his father in manufacturing and distribution of adulterated desi ghee. Shakir (Ghaziabad, UP, studied up to 4th class) Unemployed and in touch with Yusuf Malik for few months. Used to buy duplicate ghee at low prices from Yusuf Malik and sell it at higher prices to different milk dairies. Sharukh (Ghaziabad, UP, studied up to 12th class) Associate of Shakir, unemployed. Partnered with Shakir in resale and distribution of duplicate ghee to dairies and shops. Zamaluddin (40 years) Resident of Old Mustafabad, Delhi. Studied up to 2nd class. Unemployed came in contact with his friend Anish who trained him in the process of adulteration. Later started his own small-scale production unit with the help of associates. Involved in large-scale adulteration using unsafe chemicals. MODUS OPERANDI: During interrogation, the accused disclosed that they purchased Dalda (vanaspati ghee) and cheap refined oil in bulk, which were heated and mixed to imitate pure desi ghee. To mimic authentic flavor, chemical-based flavoring agents, synthetic color, and unsafe substances were added. The product was then packed in tins and packets resembling genuine brands and supplied to dairies, shops, and distributors, especially during the festive season. This crude and hazardous process not only deceived consumers but posed a serious health risk. LEGAL ACTION: A case has been registered under FIR No. 284/2025, dated 02.10.2025, U/s 271/272/274/275/318/61/3(5) BNS Act & Sec. 3(1)(ZZ)/59 of Food Safety and Standards Act, 2006 at PS Crime Branch, Delhi. Further investigation is underway to identify the wider supply chain and other conspirators involved. PROCESS OF MANUFACTURING ADULTERATED DESI GHEE AND PRODUCTION/SELLING COST: During interrogation, the accused persons revealed that the duplicate desi ghee was prepared by first purchasing Dalda (vanaspati ghee) and low-quality refined oil in bulk from the market at cheap rates. These materials were then heated and thoroughly mixed in large vessels to give them the texture and appearance of pure desi ghee. To further enhance the flavor, aroma, and color, chemical-based flavoring agents and other unsafe substances were added. Finally, the adulterated mixture was packed in tins and packets resembling genuine desi ghee brands and supplied to local dairies, shops, and small distributors, especially during the festive season. This crude process not only misleads consumers but also poses a serious threat to public health. Accused persons disclosed that the production cost of adulterated desi ghee is per tin approx 1300-1400 rupees and they are selling it in 3500-4000 rupees per tin in the market. “The seizure of 1,625 kg of duplicate desi ghee ahead of the festive season has prevented a major public health hazard. Delhi Police remain committed to cracking down on adulteration rackets that endanger the health and safety of citizens.” (VIKRAM SINGH), IPS Deputy Commissioner of Police Crime Branch, Delhi
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 03, 2025 01:45:59
Kanpur, Uttar Pradesh:बाजार में आ रही नकली सब्जी कानपुर मथुरा और गोरखपुर में आलू में कैमिकल मिलाए जाने के बाद ज़ी न्यूज ने कानपुर के कल्याणपुर स्थित बाजार में सब्जी की दुकान पर रियलिटी चेक किया और यह जाना क्या सब्जी में मिलावट है कि नहीं कल्याणपुर के बाजार में जब हरी सब्जियों को चेक किया गया तो उसमें कहीं मिलावट नहीं मिली फिलहाल लोगों की मानते हैं तो इस सीजन में सब्जियां सस्ती होती हैं इसलिए मिलावट करने वाले थोड़ा सुस्त हो जाते हैं कि जब सब्जियां महंगी होती है तो मिलावट करने वाले सक्रिय होकर सब्जियों में रंग केमिकल और कैल्शियम क्लोराइड जैसी चीज मिलते हैं ताकि सब्जियों को चमकदार बनाए जा सके।
1
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 03, 2025 01:45:40
Jaspur, Uttarakhand:खबर का बड़ा असर अबुल कलाम पार्क का होगा सौंदर्यकरण स्थान: जसपुर जसपुर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में बरसों से बदहाल पड़ा अबुल कलाम पार्क के अब भाग खुल गए हैं प्रमुखता से खबर चलने के बाद नगरपालिका प्रशासन ने पार्क की तरफ ध्यान दिया और डीपीआर भेजा गया था जिसके बाद सरकार ने उसे स्वीकृत कर दिया है अब नवंबर माह तक पार्क का केंद्रीयकरण कराया जाएगा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका जसपुर ने बताया कि पार्क को प्रगति पार्क बनाया जा रहा है जिसके लिए सरकार को 65 लाख की डीपीआर बनाकर भेजी गई थी जो स्वीकृत हो गई है और केंद्रीयकरण के लिए 65 लाख रुपए स्वीकृत हो गए हैं जिनमें से 39 लाख रुपए नगरपालिका के खाते में आ गए हैं जल्द ही पार्क का केंद्रीयकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा और नवम्बर माह तक इसे तैयार कर दिया जाएगा वहीं दूसरी ओर पार्क के शुद्धिकरण को लेकर आसपास की जनता को काफी राहत मिली है वही बुजुर्गों और बच्चों के चेहरे पर एक अलग खुशी है लगभग 15 साल से बदहाल के आंसू रो रहा था अब्दुल कलाम पार्क बाइट - उदयवीर सिंह
3
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 03, 2025 01:45:31
Jaspur, Uttarakhand:ख़बर का बड़ा असर अबुल कलाम पार्क का होगा सौंदर्यकरण. Jaspur नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में बरसों से बदहाल पड़ा अबुल कलाम पार्क के स्तर को सुधारा जाएगा। नगरपालिका प्रशासन ने डिपीआर बनाकर सरकार को भेजा था, जिसे स्वीकृत कर दिया गया है। नवंबर तक पार्क का केंद्रीयकरण कराया जाएगा। नगरपालिका जसपुर के अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि पार्क को प्रगति पार्क बनाने के लिए 65 लाख रुपए की डीपीआर भेजी गई थी, जो स्वीकृत भी हो गई है, साथ ही केंद्रीयकरण के लिए भी 65 लाख रुपए स्वीकृत हो गए हैं, जिनमें से 39 लाख रुपए नगरपालिका के खाते में आ गए हैं। जल्द ही केंद्रीयकरण का काम शुरू हो जाएगा और नवम्बर माह तक इसे तैयार कर लिया जाएगा। आसपास की जनता को पार्क के शुद्धिकरण को लेकर राहत मिली है और बुजुर्गों तथा बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है, क्योंकि लगभग 15 साल से बदहाल रहे अब्दुल कलाम पार्क में सुधार का माहौल बन रहा है।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 03, 2025 01:45:12
Baran, Rajasthan:बारां में धाकड़ महासभा व धाकड़ युवा संघ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मूंडली बालाजी धाम पर संपन्न रहा; ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता धाकड़ महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र नागर ने की. किशनगंज विधायक ललित मीणा और अटरू बारां विधायक राधेश्याम बैरवा भी उपस्थित थे. धाकड़ महासभा की ओर से कार्यक्रम में आए धाकड़ समाज के अधिकारियों कर्मचारियों एवं विभिन्न पदों पर आसीन समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर व महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र नागर समेत विभिन्न पदाधिकारियों ने महासभा की दोनों कार्यकारिणियों के पदाधिकारियों को अपने पद व कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई. इस दौरान मंचासीन धाकड़ समाज के सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी ने सामाजिक एकता व समाज में मौजूद कुरीतियों व रूढ़ीवादिता को खत्म करने पर जोर दिया. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि समाज में कुछ लोगों में काम करने का जुनून होता है; चाहे उनके पास कोई पद हो न हो, जिसमें काम करने की इच्छा होती है, वो पद की परवाह नहीं करता और निरंतर समाज हित में काम करता रहता है. मगर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो टां gutter?—(यहां अवांछित हिस्से को हटाकर) आप चाहे कितना भी अच्छा काम कर लो ऐसे लोग कोई न कोई कमी जरूर निकाल देंगे. चाहे आप सामाजिक संगठनों को बात ले लो या फिर राजनैतिक क्षेत्र की बात कर लोग हर जगह कमी निकालने व टांग खिंचाई वाले लोग होते हैं. कार्यक्रम के अंत में धाकड़ महासभा के जिलाध्यक्ष महावीर माथोडिया की ओर से युवा संघ के अध्यक्ष श्याम इकलेरा ने धन्यवाद दिया.
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 03, 2025 01:17:03
Kanpur, Uttar Pradesh:बाजार में आ रही नकली सब्जी कानपुर एंकर- मथुरा और गोरखपुर में आलू में कैमिकल मिलाए जाने के बाद ज़ी न्यूज ने कानपुर के कल्याणपुर स्थित बाजार में सब्जी की दुकान पर रियलिटी चेक किया और यह जाना कि सब्जी में मिलावट है कि नहीं. कल्याणपुर के बाजार में जब हरी सब्जियों को चेक किया गया तो उसमें मिलावट नहीं मिली. फिलहाल लोगों की मानें तो इस सीजन में सब्जियां सस्ती होती हैं इसलिए मिलावट करने वाले थोड़ा सुस्त हो जाते हैं कि जब सब्जियां महंगी होती हैं तो मिलावट करने वाले सक्रिय होकर सब्जियों में रंग केमिकल और कैल्शियम क्लोराइड जैसी चीज मिलते हैं ताकि सब्जियों को चमकदार बनाए जाएं। वाक थ्रू-1 वाक थ्रू-1
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Oct 03, 2025 01:16:43
Surajpur, Chhattisgarh:भाड़ी गाँव के ओडगी ब्लॉक में अज्ञात बीमारी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है; कुछ दिनों में तीन लोग मौत के घाट उतर चुके हैं और कल एक ही दिन में दो महिलाओं ने अपनी जान गंवा दी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार बताये जा रहे हैं जिनका इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में जारी है. बीमार ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए भाड़ी स्वास्थ्य केंद्र और भैयाथन अस्पताल भेजा गया है, वहीं कुछ गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनका इलाज हो रहा है. अचानक बीमारी फैलने से गांव में भय का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डॉक्टरों की टीम बीमार ग्रामीणों की जांच कर रही है, बीमारी के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. विभाग ने गांव के सभी घरों में जाकर अन्य लोगों की भी जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों के अनुसार उन्हें उल्टी और दस्त जैसी शिकायते हो रही हैं, जिसे देखते हुए स्थिति बिगड़ रही है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है और दस्त तथा उल्टी की दवाइयां दी जा रही हैं; अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 03, 2025 01:16:17
Katni, Madhya Pradesh:दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के खमरिया मोड़ पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को कटनी जिला अस्पताल लाया गया है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान राकेश पटेल और पुरूषोत्तम पटेल के रूप में हुई है। दोनों को कटनी जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं। इनमें से 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी का इलाज कटनी जिला अस्पताल में जारी है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह घटना विसर्जन की खुशी को मातम में बदल गई। क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top