Back
नाबालिग के साथ बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
Fatehpur, Uttar Pradesh
फतेहपुर की चांदपुर थाने की पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, आरोपी प्रमोद की पुलिस काफी वक्त से तलाश कर रही थी, आरोपी कानपुर देहात जिले का रहने वाला था, और नाबालिग को बहला-फुसलाकर कर वारदात घिनौना वारदात को अंजाम दिया था।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में हुए एक हत्या के मामले में फरार चल रहे दो वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को थाना रुद्रपुर पुलिस ने फतेहपुर गांव के रहने वाले रामजीत निषाद और रामप्रकाश निषाद को दबोच लिया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या से जुड़े मु0अ0सं0 279/2025 में बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज था।
0
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर जनपद में प्रशासनिक आवश्यकताओं के कारण तीन पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
निरीक्षक पंकज राय को थाना अनूपशहर के प्रभारी निरीक्षक पद से स्थानांतरित करके थाना खुर्जा नगर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार शर्मा को साइबर सेल के प्रभारी पद से स्थानांतरित करके थाना अनूपशहर का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
निरीक्षक राजपाल सिंह को थाना खुर्जा नगर के प्रभारी निरीक्षक पद से स्थानांतरित करके सोशल मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है।
एसएसपी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इन आदेशों का तत्काल अनुपालन करें और अनुपालन आख्या कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
3
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 30, 2025 15:33:40Jodhpur, Rajasthan:
नोट-- पहले श्रीमान अंजनी सर के निर्देश पर तत्काल छोटी खबर भेज दी गई थी। अब यह पूरी खबर भेज रहा हूं।
FEED BY TVU 79
3007ZRJ_JDP_AI_SPL_R
जोधपुर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की माइनिंग इंडस्ट्री में चुनौती और भूमिका पर दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार के आयोजन में मंथन के बाद निश्चित रूप से खनन क्षेत्र में इसका लाभ मिलेगा। सेमिनार का आयोजन माइनिंग इंजीनियरिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया और एम बी एम कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी एल्युमीनि एसोसिएशनस के तत्वाधान में हुआ। इस सेमिनार में देश भर के माइनिंग से जुड़े सरकारी उपक्रम के अधिकारी और उद्योग से जुड़े लोग शामिल हुए इस दो दिवसीय सेमिनार में माइनिंग क्षेत्र में ए आई की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। समापन समारोह में खान विभाग राजस्थान के निदेशक (माइनिंग) दीपक तंवर मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो. अखिल रंजन गर्ग-कुलगुरू, बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी और डॉ. पुखराज नेनिवाल - खान नियंत्रक, पूर्वी क्षेत्र, आईबीएम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-।।. एमईएआई मौजूद रहे। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन देश विदेश से 300 डेलिकेट्स जिसमें यूके, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, अमेरिका, कांगो से ऑन लाइन से जुडे। इस सेमिनार में 40 शोध पत्र भी रखे गए। दीपक तंवर निदेशक DMG ने कहा कि जोधपुर को इस संगोष्ठी का आयोजन करने का अवसर मिला है यह बहुत सौभाग्य की बात है। राजस्थान पहला ऐसा प्रदेश है जिसने क्रिटिकल मीनिंग के लिए भी प्रस्ताव भेजा है ऐसे में यह भारत का पहला राज्य होगा तो क्षेत्र में कार्य करेगा राजस्थान मिनिरल्स का म्यूजियम है और यहां पर 87 तरह के मेजर मिनरल्स, 57 प्रकार के माइनर मिनरल्स,16 प्रकार प्रिंसियस जेम्स एंड स्टोन्स पाए जाते हैं राजस्थान के 3 लाख 42 हजार किलोमीटर एरिया पर मीनिंग होती है 5000 किलोमीटर की नदियों में मीनिंग इलीगल ना हो इसके लिए राजस्थान सरकार प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि माइनिंग के क्षेत्र में ऐसे सेमीनार का आयोजन समय समय पर होना चाहिए। जोधपुर में पहली बार हुआ है लेकिन आगामी दिनों में उदयपुर में हो रहा है इसके साथ जी राजस्थान भी जयपुर में आयोजन करने जा रहा है।
बाइट दीपक तंवर, निदेशक, माइनिंग विभाग एसोसिशन राजस्थान
4
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 30, 2025 15:33:29Chittorgarh, Rajasthan:
#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई ईदगाह चौराहा से सांकरिया रोड स्थित टीवीएस शोरूम के पीछे की गई, जहां आरोपी रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 63,430 रुपये नकद व ताश की गड्डी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में चित्तौड़गढ़ व निम्बाहेड़ा के कई मोहल्लों के निवासी शामिल हैं। कुछ आरोपियों पर पूर्व में भी जुआ, मारपीट और राज्यकर्मी पर हमले जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध व जुआ अधिनियम में मामला दर्ज किया है।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 30, 2025 15:33:22Chittorgarh, Rajasthan:
#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने के आरोपी सोहेल अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साकरिया निवासी 24 वर्षीय आरोपी को कोतवाली पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पकड़ा और न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है। पीड़िता ने 25 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि आरोपी इंस्टाग्राम के जरिए जान पहचान कर पिछले दो सालों से उसे धमका रहा था। हाल ही में मेले में उसकी मां के साथ गई बालिका को जबरन पकड़कर बाहर ले जाने की कोशिश की गई और फोन तोड़कर धमकी दी गई। आरोपी पूर्व में भी मारपीट के मामलों में लिप्त रहा है। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
0
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 30, 2025 15:33:14Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिला अपना 32 वां स्थापना 31 जुलाई को मनाएगा।इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय के खेल मैदान में आयोजित होगा।जिसको लेकर भव्य पंडाल के साथ स्टॉल सहित अन्य जरूरी उपकरणों को लगाया जा रहा है।कल यानी गुरुवार को सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभातफेरी और विकास दौड़ से शुरू होकर रात्रि में समापन सांस्कृतिक संध्या के साथ होगा।जबकि भव्य जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम में जिला के प्रभारी मंत्री तथा राज्य पर्यटन मंत्री राजु कुमार सिंह के साथ राज्य के गृह सचिव भी शामिल होंगे। स्थापन दिवस के सरकारी कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने जिला के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। कार्यक्रम परेड ग्राउंड पर होगा।जबकि जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग विभागों के 24 स्टाल लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर हाट बाजार भी लगाया गया है,जिसमें जिला के स्थानीय उत्पादों का बाजार लगाया गया है। यह हाट बाजार सात दिनों तक चलेगा।इस मौके पर डीएम ने जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जबकि डीएम ने आम लोगो से जिला स्थापना दिवस के अवसर पर लोगो को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की ताकि जिला प्रशासन द्वारा जिला के विकास के लिए कौन कौन सी योजनाएं चला रही है।उसकी जानकारी पा सकते है साथ ही जिला के विकास के लिए और क्या किया जा सकता है।इसका सुझाव देने की बात कही है।आपको बता दे कि 31 वर्ष पहले 31 जुलाई 1994 को मुंगेर जिला के अनुमंडल शेखपुरा को जिला का दर्जा दिया गया था। तब तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शेखपुरा आकर जिला का उदघाटन किया था।
वाईट - आरिफ अहसन - डीएम शेखपुरा
0
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 30, 2025 15:33:02Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर वन विभाग नै 17 कोबरा सांपो का रेश्क्यू करके जंगल मे छोड दिया ,सावन के महीने मे सपेरे सांपो को कैद करके लोगो को दिया कर रूपये लेते थे ,जिस पर वन विभाग ने कारवाई करते हुये इन सभी कोबरा सांपो को पकडकर जंगल मे सुरक्षित जगह पर छोड दिया ।
0
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 30, 2025 15:32:48Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग:- ससुराल में दामाद की तालाब में डूबने से मौत, घटना के बाद गांव में मचा हड़कंप,बरसात की वजह से तलाव पानी से था फूल, जहां बघवार निवासी राजकुमार कोल की डूबने से हुई है मौत, आज दूसरे दिन एनडीआरएफ टीम ने बरामद किया है तलाव से युवक का शव, घटना के बाद आक्रोश में थे ग्रामवासी तालाब को फोड़ने की बना रखे थे तैयारी, लेकिन एनडीआरफ टीम ने कड़ी मशक्कत कर तालाब से बरामद कर लिया है मृतक दामाद का शव, परिवार जनों का रो रो के बुरा हाल, मृतक कल मंगलवार के दिन अपने गांव से आया था ससुराल चोहरा दिग्विजय सिंह गांव,रामपुर नैकिन थाना पुलिस मार्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी, रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के चोहरा दिग्विजय सिंह गांव की घटना।।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 30, 2025 15:32:39Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
कलेक्टर ने किया आदेश जारी
राजधानी में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पंप पर पेट्रोल
राजधानी के सभी पेट्रोल पंप को करना होगा भोपाल कलेक्टर के आदेश का पालन
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 30, 2025 15:32:35Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के पुरवा गांव की उसरहाई आदिवासी बस्ती से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहाँ एक नाबालिग युवक की कुएँ में डूबने से मौत हो गई, लेकिन बस्ती तक सड़क न होने के कारण परिजनों को शव को चारपाई पर रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए करीब 1 किलोमीटर तक पैदल ले जाना पड़ा। इस शर्मनाक स्थिति में थाना प्रभारी गिरजा शंकर बाजपेई, जनपद सदस्य प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह और सरपंच पवन सिंह मोनू के सहयोग से डायल 100 की मदद से शव को कोठी अस्पताल पहुंचाया गया। आजादी के 77 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित इस बस्ती की यह घटना व्यवस्था पर सवाल उठाती है।
0
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 30, 2025 15:32:25Hapur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- हापुड़ में सास-बहू को बंधक बनाकर बदमाशों ने दिनदहाड़े ही लूट की वारदात को अंजाम दिया
CLOSE PTC- पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है...वहीं लूट से गांव में दहशत का माहौल है
0
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 30, 2025 15:32:16Noida, Uttar Pradesh:
*भोपाल की D गैंग 300 करोड़ की,100 करोड़ के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर,150 एकड़ सरकारी भूमि प्रशासन ने मुक्त कराई*
- राजधानी भोपाल में ड्रग्स धर्मांतरण और हथियारों सप्लाई वाली गैंग ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर 100 करोड़ के अवैध निर्माण को तोड़ा...हैरत की बात तो यह है की शरीक मछली ने 150 एकड़ जमीन पर कब्जा जमा रखा था जिसको प्रशासन ने मुक्त कराई...जिस शासकीय भूमि पर शरीक खेती कर रहा रहा उसकी कीमत 200 करोड़ है....
वॉक थ्रू - SDM विनोद सोनकिया और तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी से बातचीत सरकारी भूमि दिखाते लग्जरी फार्महाउस से)
*आज D कंपनी के इन अवैध निर्माण को तोड़ा गया*
1. शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस खसरा नंबर 55 शासकीय भूमि में स्थित वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता ...
2. शारिक अहमद उर्फ शरीक मछली पिता शरीफ अहमद का वेयर हाउस 40000 वर्ग फिट पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
3. शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
4. इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान द्वारा कारखाना शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
5. अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
[6. शारिक अहमद उर्फ मछली ,सोहेल अहमद ,शफीक अहमद तीनों के पिता शरीफ अहमद तीन मंजिल कोठी शासकीय भूमि पर निवासी वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता
- मोहन सरकार बुलडोजर ने आज माफिया को मिट्टी में मिला दिया...मध्यप्रदेश की सरकार ने आज दिनांक ३०/०७/२०२५ को ड्रग तस्करी/ हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्मांतरण करने के आरोपियों से जुड़े लोगों के अवैध साम्राज्य को ध्वस्त कर दिया...
मछली परिवार के शासकीय जमीन पर अवैध कमाई से २२००० वर्गफीट पर लगभग १२ करोड़ की लागत से बनायी गई हवेली को तोड़ने का निर्णय लेने के बाद भी आज दिनांक ३०/०७/२०२५ को नहीं तोड़ी गई है ।
१. किस के दबाव में हवेली को तोड़ने के काम को रोका गया है ?
२. भोपाल कलेक्टर को किसने फ़ोन कर हवेली को नहीं तोड़ने का दबाव बनाया है ?
३. भोपाल कलेक्टर ने एसडीएम को फ़ोन कर हवेली को नहीं तोड़ने के लिए फ़ोन कर किसके दबाव में रुकवाया है ?
४. जब प्रशासन को हवेली नहीं तोड़ना था तो क्यो सभी आज हवेली को तोड़ने की जानकारी दी गई है ?
- राजधानी भोपाल के अनंतपुरा में सरकारी जमीन कब्जा कर D कंपनी ने साम्राज्य खड़ा कर रखा है...फाइव स्टार जैसे फार्म हाउस जंहा कोई पर भी परिंदा न मार पाए...आलीशान हवेली को देखकर आंखे चौक गयी...माफिया की हवेली सेवन स्टार चार मंजिला दर्जनों AC, स्विमिंग पूल,D कंपनी के साम्राज्य के चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे... कोई आना चाहे तो झांक भी नही सकता था... आज जब मोहन सरकार का बुलडोजर गरजा तो मिट्टी में मिला दिया...
हैरत की बात तो यह है कि इस माफिया के साम्राज्य में एक ऐसा मदरसा चल रहा था जिसमे एक भी बच्चा रजिस्टर्ड नही था... ये मदरसा लग्जरी सुमन फार्महाउस से कनेक्ट था..इसमें अवैध गतिविधि होती थी ...
(वॉक थ्रू- बुलडोजर कार्रवाई दिखाते हुए SDM विनोद सोनकिया से बातचीत)
(वॉक थ्रू - मदरसा टूटते दिखाते हुए)
(वॉक थ्रू - सुमन फार्म हाउस दिखाते हुए अंदर से (तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी से बातचीत)
- राजधानी भोपाल के अनंतपुरा में तीन खसरा पर शरीक मछली और उसके परिजनों में 150 एकड़ सरकारी जमीन कब्जा कर खेती कर रहे थे...जिसको प्रशासन ने मुक्त कराई जिसका सरकारी दाम लगभग 150-200 करोड़ जबकि मार्केट दाम डबल है....अनंतपुरा से डेड किलोमीटर दूर पेड़ो की आड़ में लग्जरी फार्म हाउस बनाकर रखा था जिसमे दर्जनों लड़कियों के कपड़े मील है...फार्म हाउस के बेड रूप बल्क में होने के बनाये थे...बाहर दो मंजिला फार्म हाउस के स्विमिंग पूल बनाया था...
वॉक थ्रू - SDM विनोद सोनकिया ने पूरी बुलडोजर कार्रवाई की जानकारी दी,तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी के साथ प्रमोद शर्मा सरकारी भूमि जिसको कब्जा मुक्त कराया उसको दिखाते हुए)
(बुलडोजर कार्रवाई के ड्रोन शॉट्स 2C अटैच है
(आज दिन भर की फीड की यही कॉम्प्रोहेंसिव स्क्रिप्ट है सभी फीड चेक करके जरूरी विसुअल बाइट उठाये)
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 30, 2025 15:32:06Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत के थाना करेली क्षेत्र के गांव मीरपुर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एक युवक को लाठी डंडों, बांके व कुल्हाड़ी से बुरी तरह मारा पीटा है खून से लथपथ युवक गिडगिड़ाता रहा लेकिन किसी भी ग्रामीण का दिल नहीं पसीजा, इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें चोर चोर की आवाज आ रही है। घटना 28 जुलाई की रात की बताई जा रही है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर चार नामजद ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। ग्रामीणों ने यह तब किया जब पहले ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एडवाइजरी जारी कर कह दिया था कि किसी भी हाल में लोग कानून हाथ में ना लें अगर कोई घटना गांव में घट रही है तो पुलिस को सूचना दे पुलिस जांच करेगी बावजूद इसके ग्रामीणों ने चोर चोर कहकर कानून हाथ में लेकर युवक को अधमरा कर दिया है।
वी/ओ 01 दरअसल पीड़ित युवक के पिता सोहनलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उसका सुशील नाम का बेटा मीरपुर गांव से आ रहा था तभी ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और बुरी तरह पीटा है तस्वीरों में भी देखा जा सकता है की सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा है जिसमें किशोर से लेकर बुजुर्ग भी युवक को मार रहे हैं। युवक के शरीर से खून बह रहा है। इतना ही नहीं किसी के हाथ में कुल्हाड़ी किसी के हाथ में बनका का तो किसी के हाथ में लाठी डंडे हैं। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है मामले में पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक इतने बड़े मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
बाइट- अभिषेक यादव। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत
0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowJul 30, 2025 15:31:51Noida, Uttar Pradesh:
स्लग ID- नीरज Ecnomicst बाइट
1 अगस्त से ट्रंप ने जो भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ का एलान किया है उसका भारत पर क्या इंपैक्ट होगा...
बाइट- विजय सरदाना, इक्नॉमकिस्ट
( अगर टेरिफ लगाएंगे तो हमे ज्यादा असर नहीं पड़ेगा... हमारे पास मौका है हम अपनी क्वालिटी को इम्प्रूव करें... अमेरिका को इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा.. वो भारत से नहीं किसी और से खरीदेगा...भारत के एक्सपोर्टर पर दवाब बन सकता है..बारगेनिंग कर सकते हैं..))
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 30, 2025 15:31:41Panipat, Haryana:
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
पानीपत में गुंडागर्दी का नंगा नाच
दर्जनों बेखौफ बदमाशों ने मिठाई की दुकान और घर में घुसकर की तेजधार हथियारों और लाठी डंडों से मारपीट
पानीपत के राकसेड़ा गांव का है मामला
बदमाशों ने महिलाओं के साथ भी की मारपीट,महिलाओ के कपड़े तक फाड़े
मारपीट की पूरी वारदात CCTV कैमरों में हुई कैद
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ नामजद और 30 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ किया मामला
शिकायतकर्ता ने शिकायत में जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया है
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे सभी आरोपियों ने मुंह पर नकाब बांध रखा था
बाइक पर आए बदमाशों की बाइकों पर नहीं थी कोई भी नंबर प्लेट
मामले में पुलिस ने किया 7आरोपियों को गिरफ्तार
डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने गांव राक्सेहडा में मिठाई की दुकान व घर में घुसकर जांनलेवा हमला करने के सात आरोपियों को सोमवार शाम को हथवाला रोड से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान राक्सेहडा निवासी रोहित, चुलकाना निवासी गौरव व अनुज, समालखा कृष्णा कॉलोनी निवासी शक्ति व समीर, शास्त्री कॉलोनी निवासी अनिल व मनाना निवासी राहुल के रूप में हुई है।
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार उक्त 7 आरोपियों को मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों के वारदात में प्रयुक्त लाठी, डंडे व डंडासी बरामद करने का प्रयास करेगी।
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
बाइट--सतीश वत्स , डीएसपी हेडक्वार्टर
0
Report