Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoria274806

देवरिया: हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार, रुद्रपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी

Jul 30, 2025 15:41:50
Deoria, Uttar Pradesh
देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में हुए एक हत्या के मामले में फरार चल रहे दो वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को थाना रुद्रपुर पुलिस ने फतेहपुर गांव के रहने वाले रामजीत निषाद और रामप्रकाश निषाद को दबोच लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या से जुड़े मु0अ0सं0 279/2025 में बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज था।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DBDEBASHISH BHARATI
Jul 31, 2025 13:34:32
Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा के करमाटांड थाना क्षेत्र के रतनोडीह स्थित एसबीआई सीएसपी में 28 जुलाई की सुबह हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, अपाचे बाइक और 7000 नकद बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुब्दीडीह निवासी अजमुल अंसारी और मानपुर निवासी बिनोद रवानी के रूप में हुई है। दोनों को कठबरारी गांव के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने लूट की बात स्वीकार की और अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। पुलिस की छापेमारी जारी है। जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
0
Report
MSManish Sharma
Jul 31, 2025 13:32:56
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, थाना सिविल लाइन से केला नगर चौराहे तक चलाया गया अतिक्रमण हटा हुआ अभियान, सड़क पर अवैध रूप से कच्चा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही, नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण करने वाले एक दर्जन से अधिक दुकानदारों किए चालान, सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखे गए सामान को नगर निगम की टीम ने किया जप्त, नगर निगम की टीम ने सड़क पर दुकानदारों को अतिक्रमण करने पर की सख्त चेतावनी। बाइट, सर्वम सिंह,सीओ तृतीय,
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Jul 31, 2025 13:32:47
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग: प्रधानाध्यापक पर कार्यवाही/इटावा/अन्नू चौरसिया/31/07/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा-प्रिंसिपल ने छात्र के साथ दिखाई बर्बरता, छात्राओं को बंद कमरे में डांस करवाने का आरोप,कक्षा 4 के छात्र ने पानी पीने की अनुमति मांगी, प्रिंसिपल ने पीटा,जलती बीड़ी मुंह में ठूसने का आरोप शिकायत करने पहुंचे परिजन, बेल्ट दिखा धमकाने का वीडियो, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर की कार्रवाई,बीएसए ने आरोपी सुनील कुमार को किया निलंबित, वी. ओ.:-इटावा जनपद के ताखा ब्लॉक क्षेत्र के नगला गंगे प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है आरोप है कि छात्रों के द्वारा जब पानी पीने के लिए परमिशन मांगी तो इसी दौरान मारपीट कर दी और छात्रों को मुर्गा बना दिया यहां तक कि बच्चों के मुंह में बीड़ी का रैपर और तंबाकू भी जबरन डाल दिया जिसे छात्र बेहोश हो गए,जब परिजन को शिकायत की तो परिजन स्कूल में पहुंचे जहां पर प्रधानाध्यापक सुनील हाथ में बेल्ट लेकर लहराता तो कभी सिगरेट का कश लगाते हुए नजर आया है। वहीं बच्चों ने भी गंभीर आरोप लगाए मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया वही इस पूरे मामले का जब बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लिया और जांच कराई तो प्रथम दृश्यता प्रधानाध्यापक की गलती पाई गई जिन्हें तत्काल रूप से निलंबित कर दिया गया है। बाइट:- लक्ष्मी छात्रा बाइट:- राजेश कुमार - बेसिक शिक्षा अधिकारी
0
Report
ASAJEET SINGH
Jul 31, 2025 13:32:34
Jaunpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जौनपुर में बिजली कनेक्शन काटने पर स्थानीय लोगों ने प्राइवेट लाइनमैन को तालिबानी सजा दी CLOSE PTC- वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस मारपीट करने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 31, 2025 13:32:25
Jalaun, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जालौन से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है.. जहां ईंट ढोने वाले माफियाओं ने सरेआम ARTO के हमराही से मारपीट की CLOSE PTC- वीडियो के आधार पर ARTO ने ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है..
0
Report
ASAMIT SONI
Jul 31, 2025 13:32:17
Lalitpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- ललितपुर में शराब के नशे में एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया और जमकर हंगामा काटा CLOSE PTC- बिजली के खंभे पर चढ़कर हंगामा करते हुए युवक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है
0
Report
ASAkash Sharma
Jul 31, 2025 13:32:08
Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग..... धान के पानी भरे खेत मे 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप, सूचना पर पहुंची ने युवक की शिनाख्त कराकर परिजनों कों दी सूचना, मृतक थाना कुल फतेहगढ क्षेत्र का है रहने वाला, सूचना पर मुरादाबाद पहुंचे परिजनों ने करी शव की पहचान, पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कों भेजा, पुलिस और फॉरेनसिक टीमें जाँच मे जुटी, दरसल आज गांव मे धान के खेत मे ग्रामीणों ने शव देख पुलिस कों सूचना दीऔर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच मे जुट उसकी पहचान कुल फतेहगढ क्षेत्र मे की..... जिसके बाद अब मुरादाबाद पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर उसकी पुष्टि की है, मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के ढकिया नरु गांव का मामला। Byte :- कुंवर आकाश सिंह, एसपी ग्रामीण, मुरादाबाद।
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 31, 2025 13:31:55
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में यमुना नदी ने खतरे का निशान किया पार, खतरे के निशान 108 मी से करीब 2 मीटर ऊपर 110.60 पर बह रही नदी, जिले के तहसीलों के दर्जनों गांव आए यमुना नदी की बाढ़ की चपेट में, जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित गांवों तक नावों की मदद से पहुँचा रहा राहत सामग्री, बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए प्रशासन ने 21 बाढ़ राहत के केंद्रों के साथ कम्युनिटी किचिन की शुरू, प्रशासनिक अधिकारी हालातों का कर रहे है निरीक्षण, बाइट:- संजय कुमार--ADM जालौन
0
Report
NJNEENA JAIN
Jul 31, 2025 13:31:43
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....31.7.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor.....सहारनपुर जनपद की गंगोह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो महिलाओं समेत 40 वारंटी भेजे गए जेल सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत गैर-जमानती वारंटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान दो महिलाओं सहित कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गोवध, लूटपाट, मारपीट, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस जैसे गंभीर मामलों में वांछित थे और न्यायालय में बार-बार समन जारी होने के बावजूद हाजिर नहीं हो रहे थे।गिरफ्तार किए गए लोगों में वे व्यापारी भी शामिल हैं, जो नापतोल विभाग के चालान के मामले में अदालत में पेश नहीं हुए थे। नगर और देहात क्षेत्र के कई फरार आरोपियों को इस अभियान के तहत पकड़ा गया। एसपी देहात ने बताया कि थाना गंगोह पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर-जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके तहत हत्या के प्रयास, बलवा, चोरी, गौकशी, एनडीपीएस आदि मामलों में वांछित कुल 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।पुलिस ने बताया कि ऐसे ही लगभग 200 अन्य लोगों के खिलाफ भी गैर-जमानती वारंट जारी हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेजी से जारी हैं। बाईट:-सागर जैन एसपी देहात
0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Jul 31, 2025 13:31:35
Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- अजब मध्य प्रदेश की गजब कहानी, अभी तक तो प्रदेश में आपने चाय नाश्ते के ही भ्रष्टाचार रूपी लाखों के फर्जी बिल देखे थे, लेकिन आज हम आपको सरकारी सिस्टम के ऐसे फर्जी बिल दिखाते है जिसमे पंचायत भवन के दो कमरों की पुताई के लिए ग्राम पंचायत सरपंच सचिव रोजगार सहायक ने दो कमरों की पुताई पर 1 लाख 62 हजार रुपये की धनराशि ना केवल खर्च कर दी गई बल्कि संबंधित एजेंसी को इसका पूर्ण भुगतान भी विभाग द्वारा कर दिया गया, जी हां यह पूरा मामला निवाड़ी जिले के ग्राम पंचायत ढिमरपुरा का है, जहां पंचायत भवन की पुटीन प्राप्त बिल में लगभग 80 बोरी बताया गया है, जोकि पंचायत भवन की यथा स्थिति को देखते हुए अधिक बताई जा रही है, ग्राम पंचायत भवन के पुताई व डिस्टेंपर में अनावश्यक खर्च दिखाकर बिल बनाया गया है, जो की सीधा भ्रष्टाचार को दर्शाता है, वही इस संबध में जिला पंचायत सीईओ ने बताया की मामले की टेक्निकल टीम से जांच कराई जाएगी और जांच में जो भी पाया जाएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वाईट-1- रोहन सक्सेना (जिला पंचायत सीईओ निवाड़ी)
0
Report
HGHarish Gupta
Jul 31, 2025 13:31:04
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज छतरपुर। टृक की टक्कर से गाय की मौत ,गाय की मौत पर गुस्साए राहगीरों से टृक चालक के साथ की मारपीट ,मारपीट के दौरान सड़क पर लगा जाम ,बस स्टैड से डेढ किलोमीटर तक लंबा लगा जाम ,यातायात पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खुलवाया जाम ,टृक को किया जप्त ,कोतवाली थाना के जवाहर रोड़ की घटना। बाईट -अरविंद सिंह दांगी -टीआई
0
Report
RKRaj Kishore Soni
Jul 31, 2025 13:30:55
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर रायसेन जिले में बारिश थमने के बाद बाढ़ से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन नदी-नाले अभी भी उफान पर हैं। सांची रोड स्थित बेतवा नदी का जलस्तर इतना बढ़ा कि छोटा पुल और आसपास के मंदिर पूरी तरह डूब गए हैं। नदी का पानी निकटवर्ती खेतों में भी फैल गया है।ड्रोन से देखिए बाढ़ का नजारा ड्रोन से लिए गए वीडियो में दूर-दूर तक केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। इस वर्ष रायसेन में बारिश ने पिछले दस वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।जुलाई माह में ही 32 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जबकि मानसून सीजन में अभी ढाई महीने शेष हैं। PTC
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Jul 31, 2025 13:30:42
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA भरोसे का कत्ल दोस्त निकला हैवान दे गया जिंदगी भर का दर्द दोस्ती का घिनौना अंत और एक वायरल सच पानीपत चांदनी बाग थाने में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां सातवीं क्लास की छात्रा ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती भरोसे का कत्ल हुआ जहां इंस्टाग्राम दोस्त ने छात्रा को जिंदगी भर का दर्द दे दिया इंस्टाग्राम दोस्त ने छात्रा को सहारनपुर ले जाकर दुष्कर्म किया । बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़िता की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल भी कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाप दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हेडक्वार्टर 30 वर्ष ने बताया कि चांदनी बाग थाना क्षेत्र का मामला है जहां 7 वी क्लास की छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर पानीपत आकर सहारनपुर ले गया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने सहारनपुर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि छात्रा का वीडियो वायरल होने की बात भी सामने आ रही है लेकिन अभी तक कुछ सामने नहीं आया है जांच के बाद अगर ऐसा कुछ हुआ है तो सबूत के तौर पर वीडियो को भी कब्जे में लिया जाएगा । पानीपत में 1 महीने में लगातार इस प्रकार में 3 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हर माता-पिता को जागरूक होना पड़ेगा व अपनी बेटियों को भी सोशल मीडिया से दूर रखकर ध्यान देना चाहिए । बताया जा रहा है कि आरोपित बाइक से उसे सहारनपुर लेकर पहुंचे, वहां एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपित ने बच्ची की अश्लील वीडियो बनाई और फोटो भी खींचे। आरोपित ने ब्लैकमेल कर तीन बार उसका अपहरण कर सहारनपुर ले जा चुका था। अब आरोपित सहारनपुर बुला रहा था। जब लड़की ने जाने से मना किया तो आरोपित ने इंस्टाग्राम पर उसकी अश्लील फोटो अपलोड कर दी। छात्रा ने इस बारे में अपनी मां को बताया और इसकी शिकायत चांदनी बाग थाना पुलिस को दी। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया और आरोपित पर केस दर्ज कर उसकी धरपकड़ शुरू कर दी है। यह भी ज्ञात हुआ है कि आरोपी (सोभान) सात मार्च को उससे मिलने के लिए पानीपत आया था। वह सुबह लगभग 10 बजे स्कूल के गेट पर आई तो सोभान ने यह कहकर उसे बाइक पर बैठा लिया कि पानीपत में कहीं कुछ खाने-पीने के लिए चलेंगे। वह बाइक पर बैठ गई आरोपित सोभान उसे जबरदस्ती सहारनपुर ले गया। वह मना करती रही वह उसे एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाइट सतीश वत्स डीएसपी हेडक्वार्टर
0
Report
ARAlkesh Rao
Jul 31, 2025 13:30:28
Vaghrol, Gujarat:
नोट-फीड एफ़टीपीड. एफ़टीपी -3107 ज़ेडके बीएनके खातर टांगी पीकेजी स्लग-उर्वरक की कमी पिछले 15 दिनों से बनासकांठा जिले में उर्वरक की कमी के कारण किसान परेशानी में हैं। लाखनी, कांकरेज, वाव और थराद के बाद अब धानेरा तालुका में यूरिया उर्वरक की भारी कमी के कारण किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है। भले ही किसान सुबह से ही यूरिया उर्वरक खरीदने के लिए लंबी कतारों में खड़े होने को मजबूर हों, लेकिन पर्याप्त उर्वरक नहीं मिलने से किसानों में काफी गुस्सा है। दूसरी ओर, कृषि मंत्री राघवजी पटेल द्वारा यह कहने के बाद कि राज्य में कहीं भी उर्वरक की कमी नहीं है, किसान नाराज हैं और उन्होंने मांग की है कि कृषि मंत्री आकर उर्वरक के लिए लगी लाइनों को देखें और किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराएं। बनासकांठा जिले के अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर हैं हालांकि, मानसून के मौसम के कारण, पानी की कमी दूर हो गई है, लेकिन किसान उर्वरक की कमी से जूझ रहे हैं। पहले, किसान डीएपी उर्वरक की कमी के कारण परेशान थे, लेकिन अब यूरिया उर्वरक की कमी के कारण किसानों की हालत दयनीय हो गई है। अधिकांश किसानों ने बाजरा और मूंगफली बोई है, जिसमें उन्हें यूरिया उर्वरक की आवश्यकता है। किसान यूरिया उर्वरक खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लखानी, कांकरेज, देवदार, वाव और थराद के बाद, अब धनेरा तालुका में यूरिया उर्वरक की भारी कमी है, और किसान सुबह से ही उर्वरक खरीदने के लिए लंबी लाइनों में खड़े होने के लिए मजबूर हैं। अन्य तालुकों की तरह, अब धनेरा में यूरिया उर्वरक के स्टॉक की कमी के कारण किसान पीड़ित हैं। हालांकि, भले ही किसानों को इसकी आवश्यकता नहीं है, वे यूरिया उर्वरक के बजाय नैनो का उपयोग कर रहे हैं। यूरिया खाद उपलब्ध कराई जा रही है, क्योंकि किसानों को इस समय खाद की सख्त जरूरत है, जो किसान अपना सारा काम छोड़कर सुबह-सुबह खाद खरीदने के लिए लाइन में खड़े हो गए हैं, वे नाराज हैं क्योंकि उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल रही है, बाइट-1-देवाभाई पटेल- किसान (पिछले 10 दिनों से खाद की बहुत समस्या है, मैं सुबह जल्दी आकर कतार में लग जाता हूं, फिर भी मुझे खाद नहीं मिलती है।) बाइट-2-प्रकाशभाई- किसान (मैं सुबह 7 बजे से खाद खरीदने के लिए लाइन में खड़ा हूं, लेकिन अब वे कहते हैं कि खाद नहीं है, घर जाओ..बहुत परेशानी होती है) बाइट-3-सुरेशभाई- किसान (मैं 20 किलोमीटर दूर से खाद खरीदने के लिए सुबह 7 बजे से लाइन में खड़ा हूं, लेकिन मुझे खाद नहीं मिली..हमें कठिनाई और खर्च का सामना करना पड़ रहा है।) बनासकांठा जिले के हर तालुका में किसान यूरिया खाद की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। खाद खरीदने के लिए किसान सुबह से ही लाइनों में खड़े होने के बावजूद, पर्याप्त खाद नहीं मिलने से किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, न केवल उन्हें खाद नहीं मिल रही है, बल्कि लागत भी बढ़ रही है, जिससे किसानों में भारी गुस्सा है। दूसरी ओर, जब कृषि मंत्री ने बयान दिया कि राज्य में कहीं भी खाद की कमी नहीं है, तो कृषि मंत्री के खिलाफ किसानों में भारी गुस्सा है। किसानों का कहना है कि हम कृषि मंत्री के बयान पर हंस रहे हैं। अगर गुजरात में खाद का पर्याप्त भंडार है, तो किसान खाद खरीदने के लिए लाइन में क्यों लग रहे हैं? किसान लाइनों में खड़े होने के लिए मजबूर हैं, उन्हें कोई शौक नहीं है। अगर राघवजी गांधीनगर एसी कार्यालय में बैठकर देखेंगे, तो उन्हें किसानों की समस्याएं नहीं दिखाई देंगी। उन्हें यहां बनासकांठा आकर देखना होगा, तब उन्हें पता चलेगा कि किसानों की कितनी लंबी कतारें लगी हैं। किसान खाद के लिए दुकान-दुकान भटक रहे हैं बाइट-4-डोलाभाई खगड़ा - किसान नेता (कृषि मंत्री जी झूठे बयान दे रहे हैं, आप यहां आकर देखें तो पता चलेगा कि किसान खाद के लिए कितना परेशान हैं
0
Report
SPShivam Pratap Singh
Jul 31, 2025 13:30:09
Delhi, Delhi:
इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स की सुबह 10 बजे संसद में बैठक!! पहलगाम पर डिस्कशन के बाद विपक्ष आगे की योजना बनाएगा, SIR पर हंगामा जारी रहेगा!SIR को लेकर 10:30 बजे संसद के मकर द्वार पर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन होगा!!
0
Report
Advertisement
Back to top