Back

देवरिया: हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार, रुद्रपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में हुए एक हत्या के मामले में फरार चल रहे दो वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को थाना रुद्रपुर पुलिस ने फतेहपुर गांव के रहने वाले रामजीत निषाद और रामप्रकाश निषाद को दबोच लिया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या से जुड़े मु0अ0सं0 279/2025 में बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज था।
14
Report
देवरिया में भैंस चोरी कांड का पर्दाफाश, वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार, 10 भैंसें बरामद
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई भैंस चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरा असंतोष था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने स्वयं इस पर कड़ी नजर रखने का निर्देश जारी किया था। बुधवार को इस मामले में बड़ी सफलता मिली जब थाना मईल पुलिस ने चोरी की वारदात में वांछित आरोपी हरिश्चन्द्र साहनी को नरियांव गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गईं कुल 10 भैंसों को भी सकुशल बरामद कर लिया है, जिससे पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली है।
14
Report